हजारीबाग के निर्दलीय उम्मीदवार हर्ष अजमेरा ने 'आधुनिक हजारीबाग' का संकल्प पत्र किया जारी


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग में निर्दलीय उम्मीदवार हर्ष अजमेरा ने सदर विधानसभा क्षेत्र से 'आधुनिक हजारीबाग' का संकल्प पत्र शुक्रवार को जारी किया। 

इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में, उन्होंने हजारीबाग के विकास के लिए10 प्रमुख मुद्दों को प्राथमिकता दी। अजमेरा का मानना है कि उनका राजनीति में प्रवेश समाजसेवा और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से है।संकल्प पत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, शिक्षा सुधार, पेयजल संकट का समाधान और24 घंटे बिजली की उपलब्धता जैसे मुद्दे शामिल हैं। 

उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन और मोबाइल ऐप की शुरुआत की योजना बताई। इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी निगरानी, सैल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप, और किसानों का सशक्तिकरण भी उनके एजेंडे में है।पर्यावरण संरक्षण के लिए जल स्रोतों का पुनरुद्धार और हर गांव में1000 पेड़ लगाने का अभियान चलाने की बात भी की गई। 

अजमेरा ने जनता से अपील की कि वे13 नवंबर को ईवीएम के क्रमांक संख्या23 पर बटन दबाकर उनका समर्थन करें। उन्होंने कहा, "मेरा उद्देश्य हजारीबाग को भयमुक्त और विकसित शहर बनाना है, जहां हर नागरिक का सम्मान हो।" उनके प्रयासों से हजारीबाग परिवर्तन की राह पर है।

हजारीबाग:सांसद मनीष जायसवाल एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने किया चुनावी घोषणा पत्र जारी।

रिपोर्टर पिंटू कुमार । 

हजारीबाग:- सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा के सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने जन कल्याण योजनाओं को लागू करने की घोषणा की और मतदाताओं से समर्थन मांगा। 

प्रदीप प्रसाद ने कहा कि यदि उन्हें आशीर्वाद मिला, तो वह सदर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर को बदलकर इसे झारखंड का सबसे विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे।

घोषणा पत्र में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख किया गया है।24×7 हेल्पलाइन के जरिए नागरिकों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल को राज्य का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल बनाने का वादा किया गया। इसके साथ, सदर और प्रखंड स्तर के अस्पतालों का आधुनिकीकरण कर सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल सेंटर में तब्दील किया जाएगा।

सड़क परिवहन के आधार पर, रिंग रोड का निर्माण प्राथमिकता के रूप में किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ा जा सके। पंचायत स्तर पर पुस्तकालय और ई-लर्निंग सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं को बेहतर अवसर मिल सके।प्रदीप प्रसाद ने पारदर्शिता के साथ विधायक मद का उपयोग करने का वचन दिया। 

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की निगरानी पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाएगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयभान नारायण सिंह, नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विवेक वरियार और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। सभी ने चुनावी घोषणा पत्र को सकारात्मक कदम बताया और मतदाताओं से सहयोग की अपील की।

हजारीबाग:चौपारण थाना में बड़ा नशा व्यापार मामला आया सामने


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग:- हज़ारीबाग़ के पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि 07 नवंबर 2024 को चौपारण थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर वाहन में भारी मात्रा में अवैध अफीम के मामले का खुलासा किया है। 

खुफिया सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश की अगुवाई में पुलिस टीम ने जीटी रोड पर वाहनों की सघन जांच शुरू की।जांच के दौरान, फॉर्च्यूनर गाड़ी संख्या PB-11DC-8302 के चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। 

वाहन की गहन जांच में पुलिस ने सीट के नीचे5 पैकेट और विशेष बॉक्स से16 पैकेट अफीम बरामद की, जिसका कुल वजन48.184 किलोग्राम है। अफीम की estimated कीमत लगभग2 करोड़40 लाख92 हजार रुपये है।पुलिस ने जब चालक से वैध कागजात मांगे, तो उसने उन्हें प्रस्तुत नहीं किया और पूछताछ में बताया कि वह खूँटी जिले से अफीम लाकर पंजाब और हरियाणा में सप्लाई करने का काम करता है। इसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके रांची स्थित आवास पर छापेमारी की, जहां से29 लाख03 हजार180 रुपये नकद, एक क्रेटा कार, एक बुलेट बाइक और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अंतर्राज्यीय गिरोह की तलाश कर रही है, और खूँटी, पंजाब एवं हरियाणा में छापेमारी की जा रही है। अपराधी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी है।

छठ महापर्व का आज तीसरा दिनश्रद्धालुओं ने दिया संध्या का अर्घ्य*

रिपोर्टर पिंटू कुमार। आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है, जिसमें डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। हजारों की संख्या में व्रती छठी मैया की पूजा अर्चना करने के लिए और सूर्यदेव को अर्ध्य देने हजारीबाग झील, छठ तालाब और आसपास के तालाब के पहुँचते हैं। आज सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पर साफ़-सफ़ाई की गई और महिलाओं के लिए विशेष चेंजिंग रूम का भी प्रबंध किया गया है। झील में डेकोरेशन किया गया है जो देखने में ख़ूबसूरत लग रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, NDRF की टीम और पुलिस भी तैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। हज़ारीबाग़ के चौक-चौराहों को आकर्षक लाइट्स और सजावट से सजाया गया है, जिससे शहर की रौनक और भी बढ़ गई है। कुछ स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क और का मत मूल्य मैं फ़ाल का भी वितरण किया जा रहा है। छठ पूजा के इस महत्वपूर्ण दिन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है, जो हज़ारीबाग़ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैनात है।
छठ महापर्व के मौके पर सद्भावना विकास मंच ने त्रिमूर्ति चौक, झील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

छठ महापर्व के मौके पर सद्भावना विकास मंच ने त्रिमूर्ति चौक, झील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। 

इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत, प्लास्टिक मुक्त भारत, और स्वस्थ भारत का संदेश फैलाना था। सदस्यों ने झील क्षेत्र से कचरा इकट्ठा कर नगर निगम कर्मियों को सौंपा और स्वच्छता का महत्व बताया। मंच के सदस्य वर्षों से इस महापर्व पर स्वच्छता अभियान चलाते आ रहे हैं।

 छठ पर्व के दौरान अगरबत्ती, माचिस, और नींबू-चीनी के पैकेट का वितरण भी किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में दीपक कुमार, मकसीर आलम, जेपी जैन, शिवली अहमद, महताब आलम, और परमेश्वर सोनी शामिल थे।

हजारीबाग में मनीष जायसवाल और प्रदीप प्रसाद ने किया सघन चुनाव प्रचार, भाजपा के पक्ष में मांगा समर्थन


रिपोर्टर पिंटू कुमार ।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने सदर प्रखंड के23 गांवों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर जनता से13 नवंबर को कमल निशान पर मतदान करने की अपील की।उनकी यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत ओरिया से हुई, जहां से उन्होंने बिरबीर, बेलामुण्डवार, सखिया, बहेरी, गुडवा सहित अन्य गांवों का दौरा किया। 

इस दौरान उन्होंने भाजपा के केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को हैट्रिक जीत दिलाने का महत्व है, और उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने का आग्रह किया।

 वहीं, प्रदीप प्रसाद ने जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि वह सम्मान और सेवा के साथ हमेशा उनके साथ रहेंगे।इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पाण्डेय, भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्थानीय नागरिकों ने सांसद मनीष जायसवाल और भाजपा प्रत्याशी का बाइक जत्थे और गाजा- बाजा के साथ जोरदार स्वागत किया।

योगी आदित्यनाथ ने हजारीबाग में जनसभा में भाजपा प्रत्याशियों को किया समर्थन


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़कागांव, हजारीबाग में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रत्याशियों, प्रदीप प्रसाद और रोशन लाल चौधरी, का समर्थन करने की अपील की और कहा, बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। 

जनसभा में सांसद मनीष जायसवाल ने भी उपस्थित लोगों से कमल चिन्ह पर बटन दबाकर प्रदीप प्रसाद और रोशन लाल चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। 

प्रदीप प्रसाद ने मंच पर कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने ठगबंधन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने झारखंडियों को ठगने का काम किया है और युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है। 

प्रदीप प्रसाद ने यह विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हजारीबाग में कमल का फूल जरूर खिलेगा। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा, जो कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है।

हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने प्रेस वार्ता में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने कई गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला।

चौपारण प्रखंड के चेय गांव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचार गाड़ी के साथ हुई तोड़फोड़ की घटना का उल्लेख करते हुए सांसद ने जानकारी दी कि कुछ असामाजिक तत्वों ने चालक को धमकी दी और प्रचार गाड़ी को उस क्षेत्र में आने से रोका। यह घटना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों का उल्लंघन करती है।सांसद जायसवाल ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की और चिंता व्यक्त की कि अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

इसके अलावा, उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं और व्यापारियों के कल्याण के लिए25 बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। प्रमुख योजनाओं में "गो गो दीदी योजना", किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ाने, और दो मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल हैं।

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में लाई तेजी


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को कटकमसांडी प्रखंड में अंतर जिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को वाहनों की सघनता से जांच करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने अधिकारियों को अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की हिदायत दी। सभी आने-जाने वाले वाहनों की जांच में नकद राशि, मादक पदार्थ, शराब और अन्य मुफ्त में बांटी जाने वाली सामग्रियों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया। साथ ही, चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों के नंबर, मालिकों के नाम और फोन नंबर भी इंट्री करने का आदेश दिया गया।

इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक बुनियादी सुविधाओं (एएमएफ) की स्थिति की जांच की। उन्होंने वर्नरेबल मतदान केंद्रों का भी दौरा किया।उपायुक्त ने बिरहोर टोला का भ्रमण करते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर, उन्होंने बिरहोर टोला के बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण भी किया, जिससे मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की गई।

हजारीबाग: नगर निगम की टीम ने छठ महापर्व की तैयारी के लिए घाटों का किया निरीक्षण


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: छठ महापर्व के अवसर पर नगर आयुक्त सह प्रशासक के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने विभिन्न छठ घाटों का निरंतर निरीक्षण किया। 

इस क्रम में हजारीबाग झील, छठ तालाब इन्द्रपुरी, बुढवा महादेव तालाब, मीठा तालाब, गांधी स्मारक के समीप, हुरहुरु तालाब, माशिपिरी एवं अन्य घाटों की सफाई और सुविधाओं का ध्यान रखा गया।नगर निगम ने दशहरा पूजा के बाद से ही छठ व्रतियों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु घाटों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया है। 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को बेहतर कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए।इस मौके पर श्री रमेश सिंह, कार्यपालक अभियंता, राजीव रंजन, नगर प्रबंधक एवं निरंजन सिंह, प्रधान सहायक भी उपस्थित थे। निरीक्षण का उद्देश्य छठ महापर्व के दौरान व्रतियों को सुरक्षित और सुगम वातावरण प्रदान करना है।