फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में दीपक सिंह पटेल का लगातार जनसंपर्क अभियान जारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिले के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है । दीपक पटेल लोगों से डोर टू डोर मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं । बता दें कि दीपक पटेल फूलपुर विधानसभा से उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी हैं । फूलपुर विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल ने कहा कि मेरा विधानसभा ही मेरा परिवार है , और अपने परिवार के लोगों की समस्याओं को हल करना मेरी पहली प्राथमिकता है ।

ज्ञात हो कि पूर्व विधायक दीपक पटेल लगातार कई दिनों से फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं । फूलपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दीपक सिंह पटेल ने कहा कि फूलपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरा परिवार है अगर परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई जरूरत या तकलीफ पड़ी तो मैं उसके साथ सदैव खड़ा रहूंगा । फूलपुर विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक सिंह पटेल लगातार फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के घर - घर जाकर मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं । साथ ही समस्याओं का यथासंभव समाधान भी करवा रहे हैं ।

भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल ने महीनों से फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और बहुत सारी समस्याओं से रूबरू हुए । जनसंपर्क कार्यक्रम में फूलपुर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दीपक सिंह पटेल सहित उनकी पूरी टीम मौजूद रही । बता दें कि पूर्व विधायक दीपक पटेल अपने उदार व्यक्तित्व के चलते पूरे फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

इलाज के लिए काट रहा चक्कर

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज। कोरांव तहसील क्षेत्र के गजरिया गांव के मुन्नी लाल केशरी एक बृद्ध आदमी है आर्थिक तंगी के चलते अपना इलाज सही ढंग सें नहीँ करा पा रहे है जबकि इनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है आज जब सीएचसी कोरांव पहुँचे तो वहाँ के डॉ न तो भर्ती कर रहे न ही रिफर कर रहे जब इस संदर्भ मे सीएमओ प्रयागराज को फोन किया गया तो उन्होंने कोई सहयोग करने की बात नहीँ कही न ही सीएचसी को फोन करने की बात कही सीएमओ प्रयागराज खुद कभी फोन नहीँ उठाते इलाज के लिए दर दर भटक रहा है।

कूटरचित विवाह प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज जिले के थाना कैण्ट पुलिस व एस०ओ०जी० नगर/यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 218/2024 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2) बी०एन०एस० से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 अभियुक्तों 1. राजा उर्फ शेषमणि दूबे पुत्र स्व० दिनेश कुमार दूबे निवासी 532/450 शोभनाथ गली पुराना कटरा थाना कर्नलगंज जनपद प्रयागराज, 2. अनिल कुमार प्रजापति पुत्र सीताराम प्रजापति निवासी पटेल नगर चौराहा, पटेल नगर थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता 205के/9आर आनन्दपुरम कसारी मसारी चकिया थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर दिनांक-04.11.2024 को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मन्दिर की सामने वाली गली में स्थित अजय इण्टरप्राइजेज फोटो स्टेट की दुकान से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 03 मॉनीटर, 03 सी.पी.यू., 03 की-बोर्ड, 03 माउस व 02 प्रिन्टर बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

छठ पूजा के अवसर पर 14 फिट संगम नोज पर स्थापित सूर्य की प्रतिमा के साथ सेल्फी लेने की मची होड़

प्रयागराज। पूर्वांचल विकास एवं छठ पूजा समिति के पंडाल संगम नोज प्रयागराज मे भजन संध्या के माध्यम से लोग झूमते नजर आये

समिति के अध्यक्ष अजय राय एवं पदाधिकारियों ने संध्या आरती किया। आज छठ पूजा प्रयागराज संगम नोज पर पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व मे भजन संध्या के माध्यम से कांच ही बांस के बहँगिया बहँगी लचकात जाय।

आवा हो गणेश बाबा हमरे आंगनवा रिद्धि सिद्ध साथे लाइह करब पूजनवा गीत पर लोग झूमते नजर आये । समिति के संरक्षक शेषनाथ सिंह, सुदामा सिंह, संस्थापक सदस्य कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, ओ पी सिंह, कृष्णानंद तिवारी, जगदेवानंद दूबे, अमन सिंह यादव, अभिषेक आर्या, शिवसेवक सिंह, कमलेश दादा, सुरेश सिंह आदि लोगों ने संध्या आरती किया ।

बरूआ बाबा घाट पर वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज

।छठी मैया का व्रत-पूजन के पूर्व अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली ने क्षेत्रीय पार्षद सतीश केसरवानी के साथ बरूआ बाबा घाट पर वृहद स्वच्छता एवं सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाया।

अनामिका चौधरी ने टीम लीडर नेहा केशरी, विजय केशरी के साथ स्नान कर रहे श्रृद्धालुओं को तट पर साफ़ सफाई के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि तट पर सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। नदियों के अंदर पालीथीन जाकर जलीय जीव जंतुओं को खत्म कर रही। नदियों को स्वच्छ, निर्मल बनाए रखने में इन्हीं जलीय जीव जंतुओं का बहुत बड़ा सहयोग है।

पार्षद सतीश केसरवानी ने छठ पूजा के पूर्व घाट पर सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।

प्रतिदिन घाटों पर स्वच्छता करने वाले वरिष्ठ व्यवसायी नितिन केसरवानी को सपत्नीक तथा अन्य समाजसेवी को अनामिका चौधरी एव पार्षद सतीश केसरवानी ने नमामि गंगे टी शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया।

जान्हवी निषाद, अरूण निषाद, सुधीर श्रीवास्तव अशोक, जायसवाल, पांडेय जी, दिलीप सेन,कविश अरोरा, पंकज राय, भीम सिंह पटेल, मेज़र सुनील निषाद, हवलदार राजीव कुमार एवं नगर निगम के कर्मचारियों, श्रृष्टि संस्था ने मिलकर संपूर्ण घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया।

लगभग चार-पांच गाड़ी पुराने माला - फूल, कपड़े,चित्र, मूर्ति को इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया।

युवाओं की वाजिब चिंताओं को नजरंदाज कर रहा आयोग

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक्स पर पोस्ट के माध्यम से पीसीएस व आरओ-एआरओ परीक्षा तिथियां नार्मालाईजेशन पद्वति लागू करते हुए घोषित करने में लोक सेवा आयोग द्वारा युवाओं की वाजिब चिंताओं को नजरंदाज करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि लोक सेवा आयोग द्वारा नार्मालाईजेशन के पक्ष में दिए गए तर्क उन सवालों का जवाब नहीं है जोकि युवाओं ने उठाए हैं। दरअसल मामला नार्मालाईजेशन को लागू करने में पैदा होने वाली विसंगतियों को लेकर है। फिलहाल अभी तक आयोग के स्पष्टीकरण में इसका कोई ठोस समाधान प्रस्तुत नहीं किया गया है। सीएम से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा गया है कि युवाओं का स्पष्ट मत है कि परीक्षा केंद्र संबधी शासनादेश में उचित बदलाव कर एक शिफ्ट में परीक्षा संभव है।

उदाहरण देते हुए युवाओं द्वारा कहा गया है कि प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थाओं में सरकार नियंत्रित परीक्षा प्रणाली के माध्यम से इन परीक्षा केंद्रों में भी परीक्षाओं का आयोजन निष्पक्ष ढ़ंग से कराया जाना संभव है। ऐसे में निजी संस्थानों के प्रबंधन का कोई दखल परीक्षा आयोजन में नहीं होगा।

शंकरगढ़ में योगी सरकार की उड़ी धज्जियां

विश्वनाथ प्रताप सिंह

बरगढ़/शंकरगढ़ ,प्रयागराज

शंकरगढ़ में योगी सरकार की उड़ी धज्जियां फर्जी जाति निवास के सहारे बने शिक्षक ?

दर्जनों शिक्षकों का बहुत जल्द होगा खुलासा ।

आपको बता दे की फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर उत्तर प्रदेश सरकार का लाभ लेने वालों की कमी नहीं है उनकी यह स्थित है कि एक ढूंढो तो हजार मिलेंगे और नहीं ढूंढो तो अपने आप मिलेंगे : वाली कहावत चरितार्थ कर रही हैं । शंकरगढ़ व बरगढ़ क्षेत्र में तैनात, रीवा जिले के त्योंथर तहसील से विभिन्न गांव के दर्जनों निवासियों ने शंकरगढ़ से फर्जी जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाकर शिक्षक की सरकारी नौकरी हासिल कर ली है ।

उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ का फर्जी तरीके से मध्य प्रदेश के रीवा जिले के दर्जनों निवासियों ने फर्जी जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ व बरगढ़ क्षेत्र में कई वर्षो से सरकारी धन का लाभ ले रहे हैं । फर्जी जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाकर लाभ लेने वालों की संख्या शंकरगढ़ ही नही बल्कि चित्रकूट में भी कमी नही है । आपको बता दे की प्रयागराज और चित्रकूट के विद्यार्थियों ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शंकरगढ़ व बरगढ़ क्षेत्र में कई वर्षों से शासकीय नौकरी करने वालो के मामले में दैनिक अखबार के माध्यम से जिलाधिकारी प्रयागराज व चित्रकूट से कार्रवाई की मांग की है । आपको बता दें कि शंकरगढ़ व बरगढ़ क्षेत्र में लगभग दर्जनों सरकारी कर्मचारी पदस्थ हैं जो फर्जी जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी धन का लाभ ले रहे हैं । शंकरगढ़ निवासी बृजेश सिंह व विनोद सिंह की माने तो इन पर गलत दस्तावेज की मदद से सरकारी नौकरी पाने का आरोप है । दावा किया जाता है कि फर्जी तरीके से शंकरगढ़ व बरगढ़ क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार हर साल करीब तीन करोड़ रुपए वेतन बांटती है । जो इन दोनों कुछ शिक्षक लग्जरी गाड़ियों का शौक पूरा कर रहें हैं । इन सभी शिक्षकों में दो शिक्षक ऐसे हैं जो अपने निजी विद्यालय के प्रबंधक भी हैं और उक्त विद्यालय त्योंथर व जवा तहसील के अंतर्गत संचालित भी है । जो इन दिनों बरगढ़ क्षेत्र में पदस्थ होकर सरकारी धन का लाभ ले रहे हैं ।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने श्री मौजगिरि जूना अखाड़ा का किया भ्रमण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु यमुना बैंक रोड कीडगंज अन्तर्गत यमुना नदी के तट पर नवनिर्मित रामघाट का किया भ्रमण ।

नवनिर्मित घाट पर जूना अखाड़ा मौजगिरि आश्रम के प्रमुख महंत हरि गिरी महाराज व आश्रम के अन्य साधु-संतों की उपस्थिति में अधिकारीगण द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना किया ।

जूना अखाड़ा मौजगिरि आश्रम के प्रमुख महंत हरि गिरी महाराज के साथ कुम्भ मेला में अखाड़ों के व्यवस्थापन को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया।

अधिकारियों द्वारा यमुना बैंक रोड यमुना तट का भ्रमण / निरीक्षण किया गया।

उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला व अन्य प्रशासनिक/पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की दिशा में सार्थक कदम उठाने हेतु अखिल क्षत्रिय महासभा ने रीना एन सिंह को दिया धन्यवाद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।

अखिल क्षत्रिय महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और कौशांबी निवासी वीरेंद्र सिंह टेवा ने सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट रीना एन सिंह को धन्यवाद दिया है। पिछले दिनों एडवोकेट रीना एन सिंह के पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के एक अपर निदेशक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति देश में क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की स्थापना करने हेतु इसकी बारीकियां को समझने के लिए की गई है ।

इसके लिए एडवोकेट रीना एन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी।

उन्होंने कहा था कि क्षत्रियों की अस्मिता और इतिहास के विकृतिकरण को रोकने के लिए देश में सरकार को क्षत्रिय कल्याण बोर्ड की स्थापना करनी चाहिए। यह क्षत्रिय समाज की बहु प्रतीक्षित मांग रही है।

वीरेंद्र सिंह टेवा ने पत्र में लिखा है कि समाज को एडवोकेट रीना एन सिंह पर गर्व है इसके अलावा उन्होंने समाज के लिए सदैव समर्पित रहने वाली और इतिहास विकृतिकरण के मुद्दे को जोर-जोर से उठाने वाली रीना एन सिंह को धन्यवाद दिया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत कुमार सिंह ने एडवोकेट रीना एन सिंह को क्षत्रिय समाज का गौरव बताया है। ज्ञात हो कि राणा प्रताप की सेना के साथ युद्ध करने वाले क्षत्रिय कुल में जन्मे राणा पुंजा सोलंकी को भील बताने पर एडवोकेट रीना एन सिंह ने राजस्थान के दो सांसदों और एक विधायक को राणा पूंजा के 16वें वंशज मनोहर सिंह सोलंकी की ओर से लीगल नोटिस भेजा है।

जिसकी पूरे देश भर में चर्चा है।

DCP यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने की हाई लेवल मीटिंग

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।

कानून व्यवस्था को लेकर डीसीपी ने की मीटिंग।

अपराध एवं अपराधियों पर कार्रवाई करने का दिए आदेश।

शराब माफियाओं पर भी कार्रवाई करने का आदेश।

लंबित विवेचना का समय से निस्तारण करने का दिए आदेश।

मीटिंग में सभी एसीपी और थाना प्रभारी रहे मौजूद।