खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किराना दुकान से रसगुल्ला पाउडर जांच के लिए ले गए
ड्रमंड गंज मिजार्पुर
ड्रमंडगंज बाजार स्थित श्रीराम किराना स्टोर पर बुधवार शाम पांच बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने पहुंचकर दुकान में रखा चार पैकेट वरदान रसगुल्ला मिक्स पाउडर का सैंपल सील कर जांच के लिए अपने साथ ले गए। बीते तीन नवंबर को हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी रविंद्र पांडेय घर में रसगुल्ला बनाने के लिए ड्रमंडगंज बाजार स्थित किराना की दुकान से एक पैकेट रसगुल्ला पाउडर खरीद कर घर ले गए थे।
जहां शाम को घर में रसगुल्ला खाने के बाद रविन्द्र पांडेय उनकी पत्नी विनीता पुत्री पायल और पुत्र हर्ष की तबीयत बिगड़ गई। देर रात सभी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में परिजनों ने भर्ती कराया था। मामला संज्ञान में आने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव पीड़ित रविन्द्र पांडेय को लेकर ड्रमंडगंज बाजार पहुंचकर किराना दुकान की जांच कर रसगुल्ला पाउडर के चार पैकेट को कब्जे में लेकर सैंपल सील कर जांच के लिए ले गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदार लालमुनि केशरी से रसगुल्ला पाउडर की खरीदारी के संबंध में जानकारी ली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद मामला को संज्ञान में लिया गया। रसगुल्ला पाउडर को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।





मिर्ज़ापुर। राजगढ़ ब्लाक के मटिहानी ग्राम में पूर्व सचिव एवं ग्राम प्रधान ने मिलकर बिना कार्य कराए पैसे को निकाल लिया इतना ही नहीं पूर्व सचिव ने बिना आरआरसी सेंटर को पूर्ण कराए ही एवं बिना टैंकर से पानी सप्लाई कराए बिना एवं बिना हैंडपंप बनवाए लाखों रुपए निकाल लिया साथ ही पूर्व सचिव ने कैश बुक भी अपने पास रख लिया नए सेक्रेटरी को नहीं दिया जिससे वर्तमान सेक्रेटरी को पुराने कार्यों के भुगतान पर रोक लगाना पड़ा।






Nov 07 2024, 15:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k