भाकपा माले के राज्य सचिव ने धौंहा गांव मे मृतक के परिजनों से की मुलाकात विवाद हल करने के लिए जिला प्रशासन उठायें कड़ा कदम
राजगढ़ मिर्जापुर /विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव के नेतृत्व मे एक दर्जनों पार्टी नेताओं का दल चुनार थाना क्षेत्र के धौंहा गांव मे मृतक के परिजनों से की मुलाकात तथा मृतक दलित राम अचल के पीडित परिजनों और घायलों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की।
घटना स्थल से लौटने के बाद जारी बयान में सुधाकर यादव ने कहा 22अक्टूबर को, राम अचल की हत्या और महिलाओ और परिजनों पर जानलेवा हमला पुलिस और खनन माफिया की मिलीभगत का परिणाम हैकी आज भी हमलावर और हत्यारे खुलेआम घूम रहे है तो ऐसा लग रहा है पुलिस से साठगांठ है।उन्होने हत्यारे और हमलावरो को अबिलम्ब गिरफ्तार करने, मृतक आश्रित परिवार को दस लाख तथा दो- दो लाख मुआवजा देने घायलों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था कराने, की मांग की उन्होंने कहा कि प्रदेश में भूमि विवाद में दलितों गरीबो की हत्या आमबात है।
वर्ष 2006 से धौंहा में चले आ रहे भूमि विवाद को जिला प्रशासन और चुनार तहसील के अधिकारियो और योगी सरकार ने गंभीरता से लेकर समस्या का हल किया जाए। उन्होने जमीन का पत्थरगढी कर समस्या का समाधान करने,भूमि विवादों को का निपटारा किया जाए। माले जन अभियान चलाकर आचारसंहिता खत्म होते ही बडा जनादोलन करने को बाध्य होगी। जिसकी सम्पूर्ण जबावदेही जिला प्रशासन की होगी।
खेग्रामस जिलाध्यक्ष जीरा भारती ने कहा कि चुनार थाना प्रभारी हत्यारे और हमलावरो को बचा रहे है चालिस की संख्या में हत्यारे और हमलावर गयें थे अभी तक सिर्फ पांच की गिरफ्तारी हुई नामजद और अज्ञात हमलावरो को गिरफ्तार करने की मांग उठाई उन्हंने कहा कि जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाडी, अनुराग यादव, बलिया मे, ऊभा की,जघन्य हत्याकांड की घटनाओ से प्रशासन ने सबक लेने को तैयार नहीं है। इस मौके पर किसान महासभा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल, जिला सचिव रबिशंकर, एपवा जिला संयोजक मँजू कोल, राजेश भारती, रामकेश भारती,छबिकोल, मनोज कुमार, रोहित कोल, करीमन रहे।
Nov 06 2024, 19:08