*Mirzapur : ग्राम प्रधान एवं पूर्व सचिव ने किया कार्यों में अनियमितता*
मिर्ज़ापुर। राजगढ़ ब्लाक के मटिहानी ग्राम में पूर्व सचिव एवं ग्राम प्रधान ने मिलकर बिना कार्य कराए पैसे को निकाल लिया इतना ही नहीं पूर्व सचिव ने बिना आरआरसी सेंटर को पूर्ण कराए ही एवं बिना टैंकर से पानी सप्लाई कराए बिना एवं बिना हैंडपंप बनवाए लाखों रुपए निकाल लिया साथ ही पूर्व सचिव ने कैश बुक भी अपने पास रख लिया नए सेक्रेटरी को नहीं दिया जिससे वर्तमान सेक्रेटरी को पुराने कार्यों के भुगतान पर रोक लगाना पड़ा।
जिस पर ग्राम प्रधान ने सेक्रेटरी के खिलाफ डीपीआरओ को जांच के लिए प्रार्थना पत्र दिया की पंचायत अधिकारी ग्राम के विकास में बाधा पहुंचा रहे हैं जिस पर मंगलवार को एडीपीआरओ प्रेमदास ने जांच की तो गांव में काफी अनियमिताएं सामने आई।
गांव में जांच करने को लेकर ग्रामीणों ने कई महीने पहले से डीपीआरओ को प्रार्थना पत्र दिया था मंगलवार को एडीपीआरओ ने पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की और उनकी बातें सुनी तो ग्रामीणों ने बताया कि आरआरसी सेंटर काफी घटिया बना है तो उप जिला पंचायत राज अधिकारी ने आरआरसी सेंटर को दिखा जिसकी लागत 4:30 लाख रुपए थी और उसकी हालत काफी खराब थी केंद्र का गेट टूटा हुआ था मानक के अनुसार दीवाल नहीं बनी थी और कूड़ा रखने वाले गड्ढे और दीवार पर प्लास्टर नहीं किया गया था जबकि ग्राम प्रधान और पूर्व सेक्रेटरी नसीरुद्दीन ने 365000 आरआरसी केंद्र बनवाने के नाम पर निकल लिए हैं मानक के अनुसार कार्य न होने पर उप जिला पंचायत राज अधिकारी काफी नाराज हुए और दोनों के कार्यों को लेकर एडियो पंचायत से शिकायत की और ग्राम प्रधान संतोष मौर्य से कहा आपका कार्य संतोष पूर्ण नहीं है इसमें सुधार लाइए।
इसके बाद उप जिला पंचायत राज अधिकारी ने सन 2022-23 में आए शौचायलयों को दिखा जहां अधिकतर शौचालय अधूरे पाए गए साथ ही एक शौचालय में उपली रखा हुआ पाया गया।
इतना ही नहीं बैठक में पूर्व बीडीसी राजीव चौहान ने आरोप लगाया कि मेरे घर जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं मैंने कई बार प्रधान जी से कहा लेकिन उन्होंने उसको नहीं बनवाया जिस पर 10 ट्राली भस्सी गिराकर ग्राम प्रधान और सचिव ने लाखों रुपए निकाल लिए।
उन्होंने आगे शिकायत करते हुए कहा अप्रैल मई जून में टैंकर से ग्रामीणों को पानी न पिलाकर अपने चहेतो का परवल की फसल सींच रहे थे जबकि ग्रामीण पानी के बिना प्यासे मर रहे थे और उसका पैसा ग्राम सभा से निकाला जा रहा है।
इस मौके पर एडियो पंचायत राजगढ़ धर्मेंद्र दुबे ग्राम पंचायत अधिकारी रवि नंदन सिंह दिव्या सिंह विशाल श्रीवास्तव प्रधान संतोष मौर्य पूर्व बीडीसी राजू चौहान सुरेंद्र मौर्य कंसल्टेंट इंजीनियर सुभाष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इस संबंध में उप जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेमदास ने कहा मैं जांच कर रहा हूं गलत पाए जाने पर कार्रवाई होगी किसी भी प्रकार की कोई गलती पाए जाने पर किसी को छोड़ नहीं जाएगा।
Nov 06 2024, 16:53