युवा एनसीसी कैडेटों के अंदर देश सेवा की भावना को जागृत करना ही प्रशिक्षण का उद्देश्य है:कर्नल सुनील कपूर
![]()
नवाबगंज(गोण्डा)। नंदिनी नगर महाविद्यालय में एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, जो 5 नवंबर से प्रारंभ होकर 14 नवंबर तक चलेगा, के अंतर्गत जनपद से आए हुए समस्त एनसीसी कैडेटों को 48 यूपी वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने कैंप ओपनिंग एड्रेस में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में एकता और अनुशासन के साथ भारतीय सेना के प्रशिक्षण की एक छोटी सी झलक एनसीसी ककैडेटों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
देश के लिए युवाओं के अंदर सेवा की भावना को जागृत करना ही एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है। कैंप कमांडेंट ने एनसीसी बी प्रमाण पत्र एवं सी प्रमाण पत्र धारण करने के उपरांत उसके फायदे को भी बताया, सफल प्रशिक्षण तभी संभव होगा जब अनुकूल वातावरण में क्रियाकलाप संपादित होंगे जो कि इस नंदिनी नगर महाविद्यालय में देखने को मिल रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को सैन्य अभ्यास के साथ विभिन्न विषयों पर व्याख्यान की व्यवस्था की गई है जिससे कि अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित हो सके। महाविद्यालय के प्रशासन को भी धन्यवाद व्यापक किया।
48 यूपी वाहिनी एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह ने प्रशिक्षण शिविर की पूरी तैयारी को कैंप कमांडेंट के समक्ष प्रस्तुत किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ यह प्रशिक्षण शिविर एनसीसी कैडेटों के जीवन में एक रोमांचकारी पल के साथ जीवन के उद्देश्य को पूरा करने में सहायक साबित होगा। ओपनिंग एड्रेस के समय एनसीसी अधिकारियों सहित भारतीय सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।










Nov 06 2024, 15:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k