पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पूज्य प्रकाश बने सीआईडी का एसपी


रांची : पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत पूज्य प्रकाश को झारखंड सीआईडी का एसपी बनाया गया है. डीजीपी के आदेश के बाद आईजी मानवाधिकार ने यह आदेश जारी कर दिया है. 

जारी आदेश में कहा गया है कि पदस्थापन के इस प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग की सहमति प्राप्त है. गौरतलब है कि बीते दिनों बोकारो एसपी के पद पर पदस्थापित रहे पूज्य प्रकाश का स्वास्थ्य के कारणों तबादला कर दिया गया था.

लोहरदगा में कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ रामेश्‍वर उरांव और आजसू की नीरू शांति भगत के बीच सीधा टक्‍कर,

 दोनों मतदाता को अपने नारों और एजेंडे कर रहे हैं लुभाने का प्रयास

झारखंड डेस्क 

लोहरदगा। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर धीरे-धीरे पारा गर्म होता जा रहा है। लोहरदगा विधानसभा से कई प्रत्‍याशी मैदान में हैं। हालांकि कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ रामेश्‍वर उरांव और आजसू पार्टी की नीरू शांति भगत के बीच सीधा टक्‍कर माना जा रहा है।

एनडीए और इंडी गठबंधन के पक्ष में प्रचार करने के लिए कई राष्‍ट्रीय नेताओं का झारखंड में आगमन हो चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सभा हो चुकी है। वे अपने खास अंदाज में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देकर हिन्‍दू वोटरों को एकजुट करने में लगे हैं।

इस बीच लोहरदगा प्रत्‍याशी डॉ रामेश्‍वर उरांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी बात रखने के क्रम में ‘इंशा अल्‍लाह’ कहते नजर आ रहे हैं। उनके बयान के कई मायने लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह इसके माध्‍यम से मुस्लिम वोटरों को संदेश दे रहे हैं। इंडी गठबंधन के पक्ष में एकजुट करने में लगे हैं।

गढ़वा में हाथियों के झुंड ने एक को मौत के घाट उतारा,फसल भी किया बरबाद


झारखंड डेस्क

गढ़वा में हाथियों के झुंड ने एक को मौत के घाट उतार दिया है. इसके अलावा खेत में लगे फसलों को भी बर् गढ़वा, मुकेश तिवारी: गढ़वा के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय के उपरटोला में मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान हाथियों ने एक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान सीताराम मोची के रूप में हुई है. 

वहीं, खेत में लगे कई किसानों के फसलों को बर्बाद कर दिया है. बीते ढाई माह में हाथियों के झुंड ने 6 लोगों को कुचल कर मार डाला है.

घटना की जानकारी देते हुए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब हाथियों का झुंड अचानक शाम पांच बजे गांव में अचानक आ धमका और खेत में लगे फसलों को बर्बाद करने लगे. जानकारी मिलने के बाद करीब 200 की संख्या गांव के लोग पहुंचे और हाथियों को भगाने लगे. हालांकि, हाथियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इस दौरान हाथी भगा रहे सीताराम मोची को अपनी चपेट में ले लिया. जब वह हाथियों के चुंगल फंसे में फंसे अन्य लोग किसी तरह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

ग्रामीण दहशत में

हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं. उनका कहना है कि बीते ढाई माह में गढ़वा में जंगली हाथियों ने 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. इस दौरान कई कितनों के फसल को बर्बाद कर दिया. कुछ दिन पहले चपलसी गांव एक तालाब से हाथी के एक बच्चे का शव बरामद हुआ था. ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसके बाद वे काफी आक्रोशित हो गये हैं और इसी वजह से वे उत्पात मचा रहे हैं.

जब भाषण ख़त्म होने के बाद मंच से उतरकर सीएम हेमंत सोरेन दौर पड़े, सुरक्षाकर्मी भी सकते में, ऐसा क्यों जानने के लिए पढ़िए पुरी खबर

झारखंड डेस्क 

मनिका विधानसभा क्षेत्र में हेमंत सोरेन एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर जैसे मंच से उतरे अचानक दौड़ परे।

दरअसल हेमंत सोरेन भी ताबड़तोड़ चुनावी सभा ले रहे हैं। इस दौरान वो जहां अपने चुटीले खाटी अंदाज से लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। वहीं जनता से भी दिल खोलकर मिल रहे हैं।

हेमंत सोरेन मंगलवार को मनिका विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान वो अलग ही अंदाज में दिखे। हेमंत मंच से उतरकर दौड़ते हुए हेलीकाप्टर तक पहुंचे। इस दौरान मौजूद लोग तालियां बजाते रहे। मुख्यमंत्री दौड़ते हुए अभिवादन स्वीकार करते हुए आगे बढ़ गये।

उन्होंने खुद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में डाली है। उन्होने लिखा है कि अपने लोगों से मिल कर मुझे रोज नई ऊर्जा और ताकत मिल रही है। मुझे अपने लोगों से मिलने से रोकने के लिए भाजपा को जितनी साजिशें करनी है, कर ले। संस्थाओं को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे!

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को सिर्फ जहर उगलना आता है। हमारे वीर पुरुखों ने जब गोरे अंग्रेजों को नहीं बख्शा, तो इन लोकल अंग्रेजों की क्या बिसात है! भाजपा द्वारा दिए गए महंगाई के दंश से पूरा देश परेशान है।

हमने अपने लाखों लोगों का बिजली बकाया बिल माफ कर उन्हें राहत दिया। 200 यूनिट बिजली भी सभी को निःशुल्क मिल रही है। झारखण्ड के लाखों जरूरतमंदों को पेंशन का अधिकार उनकी अबुआ सरकार ने दिया है।

भाजपा को चिढ़ होती है यह देखकर कि कोई आदिवासी और वंचित समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कर रहा है। इसलिए इन्होंने समय से पूर्व झारखण्ड में चुनाव करवा दिया।

संवैधानिक संस्थाओं को कठपुतली बनाकर यह लोग, इनके खिलाफ आवाज उठाने वाले को जेल में भी डालने का काम करते हैं। भाजपा के लोग झारखण्ड आकर सिर्फ समाज तोड़ने की बात करते हैं। इन्हें रोटी, बेटी, माटी की कोई फिक्र नहीं है।

अगर रोटी की फिक्र होती तो राज्य में पूर्व की डबल इंजन सरकार में लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर भूख से नहीं मरते। पूरे देश में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अपराध कहां है? भाजपा शासित राज्यों में है।

मनिका विधानसभा में चिक बड़ाईक और भुईयां जाति की समस्याएं मेरे सामने आयी हैं। इन समस्याओं का समाधान हो जाता लेकिन समय से पहले चुनाव करा कर भाजपा ने मुझे काम नहीं करने दिया। लेकिन चिंता नहीं।

सरकार बनेगी और इन समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान होगा। फूट डालो और राज करो, अंग्रेजों की साजिश थी। जिसका जवाब हमारे वीर पुरुखों ने तीर-धनुष से दिया था। भाजपा की समाज तोड़ो, घर-घर तोड़ो की राजनीति का जवाब भी तीर-धनुष से देगी झारखण्ड की जनता।

झारखण्ड की आधी आबादी को सशक्त करने का काम अबुआ सरकार में हुआ है। दिसंबर से 2500 रुपए भी लाखों मंईयां के खाते में जायेगा और अगले पांच साल में हम हर गरीब परिवार को 1-1 लाख रुपए की सहायता देने का काम करेंगे।

अपडेट न्यूज़: अवैध खनन मामलाः सीबीआई द्वारा झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में छापेमारी में मिले नगद सहित सोना चांदी

झारखंड डेस्क

रांचीः सीबीआई ने अवैध पत्थर खनन मामले में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में छापेमारी की. इन ठिकानों से 60 लाख से अधिक नकद, 1 किलोग्राम से अधिक सोना और 1.2 किलोग्राम चांदी, 61 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

सीबीआई के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई झारखंड राज्य में संगठित अवैध पत्थर खनन से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में झारखंड (रांची में तीन स्थान, गुमला में एक स्थान और साहिबगंज में 13 स्थान), पश्चिम बंगाल (कोलकाता में दो स्थान) और बिहार (पटना में एक स्थान) सहित 3 राज्यों में फैले लगभग 20 स्थानों पर एक साथ रेड की गयी.

अब तक की छापेमारी में कुल 60 लाख रुपये से अधिक नकद, 1 किलो से अधिक सोना, 1.2 किलो चांदी, सोने के आभूषण, मोबाइल फोन, 61 जिंदा कारतूस (9 एमएम), संपत्तियों से संबंधित बिक्री विलेख, निवेश और शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौते के कागजात और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

झारखंड सहित तीन राज्यों में रेड

झारखंड के साहिबगंज में अवैध खनन व उसके परिवहन के मामले में सीबीआई की टीम ने झारखंड, बंगाल और बिहार में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार सीबीआई की टीम ने मंगलवार को एक साथ झारखंड में अवैध खनन केस में ईडी के केस में संदिग्ध प्रेम प्रकाश के अलावे प्रेम प्रकाश के सीए जे जयपुरियार, साहिबगंज के पूर्व डीएमओ विभूति प्रसाद के साथ साथ कोलकाता में सीटीएस कंपनी के निदेशक संजय जायसवाल और साहिबगंज में पत्थर कारोबार से जुड़े रवींद्र वर्मा, भगवान भगत, टिंकल भगत, पतरू सिंह, प्रकाश यादव समेत दर्जनों कारोबारियों के यहां छापेमारी की.

सीबीआई की टीम ने रांची में तीन, गुमला में एक, साहिबगंज में 13, कोलकाता में दो और बिहार में एक ठिकानें पर छापेमारी की. रांची में अशोक नगर में जे जयपुरियार, प्रेम प्रकाश के ठिकानों के साथ साथ हिनू में सीबीआई की टीम ने डीएमओ विभूति प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी की.

क्या क्या हुआ बरामद

इस छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने रवींद्र वर्मा के यहां से 47 लाख रुपये बरामद किए. वहीं छापेमारी के क्रम में कुल 60 लाख रुपये की बरामदगी सीबीआई ने की है. पत्थर कारोबारी भगवान भगत के यहां से एक किलोग्राम सोना, 1.2 किलोग्राम चांदी और 9 एमएम के 61 जिंदा कारतूस, मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन संपत्तियों से संबंधित बिक्री से जुड़े सेल डीड, निवेश एवं शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौता पत्र और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.

क्या है केस

सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय के 18 अगस्त 2023 के आदेश के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के साथ 34, 379, 323, 500, 504 एवं 506, आर्म्स एक्ट की धारा 27, एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(5) एवं झारखंड खान एवं खनिज रियायत नियम 2004 की धारा 4/54 के तहत दिनांक 20 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था. जांच से पता चला कि साहिबगंज जिला में बड़े पैमाने पर अवैध खनन गतिविधियों के फलस्वरूप सरकार को मुख्य रूप से रॉयल्टी का भुगतान न किए जाने एवं खनन कानूनों के उल्लंघन के कारण काफी नुकसान हुआ.

भाजपा ने पार्टी से बागाबत करने वाले 30 लोगों को दिखाया बाहर का रास्ता, 6वर्षो के लिए सभी बागी हुए पार्टी से निष्काषित

झारखंड डेस्क 

रांची। भाजपा ने पार्टी के निर्देश का उल्लघंन करने वाले 30 बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर महामंत्री व सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने बागी नेताओं को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

इस सम्बन्ध में जो भाजपा द्वारा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये सभी बागी विधानसभा चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन कर चुनाव लड़ रहे हैं। सभी पार्टी की नीतियों के विरुद्ध काम कर रहे हैं। ऐसे 30 भाजपा के बागी नेताओं को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है.

भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती चंद्रमा कुमारी पलामू, श्रीमती कुमकुम देवी हजारीबाग, श्रीमती लक्ष्मी देवी पलामू, श्रीमती जूली यादव दुमका, बलवंत सिंह लातेहार, अरविंद सिंह खरसावां, बटेश्वर मेहता हजारीबाग, भैय्या बांके बिहारी हजारीबाग, चितरंजन साव बोकारो, कर्नल संजय सिंह पलामू, हर्ष अजमेरा हजारीबाग, हजारी प्रसाद साहू रांची ग्रामीण, मिसिर कुजूर गुमला, मिस्त्री सोरेन पाकुड, मुकेश कुमार शुक्ला पाकुड, पुष्परंजन पलामू, राजकुमार सिंह जमशेदपुर महानगर, रामावतार केरकेट्टा रांची ग्रामीण, रामदेव हेम्ब्रम पूर्वी सिंहभूम, रामेश्वर उरांव लोहरदगा, संतोष पासवान लातेहार, शिवचरण महतो पाकुड, शिवशंकर बड़ाइक खूंटी, शिव शंकर सिंह जमशेदपुर, सुरेंद्र मोदी हजारीबाग, उपेंद्र यादव गढ़वा, उमेश भारती चतरा, विकास सिंह जमशेदपुर महानगर, विमल बैठा जमशेदपुर महानगर, विनोद सिंह पलामू को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।

लोहरदगा में एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने के लिए आए थे

डेस्क : लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित अस्थाई कैंप में एक एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कर्नाटक राज्य निवासी अनप्पा दुग्गल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे थे. घटना मंगलवार सुबह 4.30 बजे की है.

जानकारी के मुताबिक मृत जवान अनप्पा दुग्गल अहले सुबह 4.00 बजे तक ड्यूटी करने के बाद दूसरे तल्ला के बाथरूम में गया. इसके बाद तकरीबन करीब 4.30 बजे अपने इंसास राइफल से जबड़े में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वह बीते महीने ही छुट्टी में अपने घर गया था. 

फिलहाल आत्महत्या की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. पुलिस के वरीय पदाधिकारी मृत एसएसबी के जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद उनके शव को पैतृक घर भेजा जाएगा.

आज झारखंड में CBI की बड़ी कारवाई दो जिलों में चल रही छापेमारी, भारी मात्रा में कैश बरामद की सूचना


झारखंड डेस्क 

रांची : झारखंड में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का ताबड़तोड़ ऐक्शन चल रहा है. आज मंगलवार को दो जिलों में सीबीआई ने रेड मारी है। इस दौरान भारी मात्रा में कैश की बरामद होने कि सूचना है । 

जानकारी के अनुसार सीबीआई की यह छापेमारी अवैध खनन केस से जुड़ा हुआ है। रांची और साहिबगंज जिले में रेड जारी है।

 सीबीआई की टीम रांची में प्रेम प्रकाश के यहां पहुंची है। उनके और उनके सीए जयपुरियार के यहां छापेमारी की जा रही है। 

रांची के अलावा साहिबगंज जिले में भी रेड जारी है। इसके अलावा नामकुम की एक यूनिवर्सिटी और अस्पताल में भी पुलिस का छापा पड़ा है।

भारी मात्रा में कैश बरामद

अब तो जो खबर छनकर आ रही है उसके अनुसार सीबीआई की छापेमारी में भारी मात्रा में कैश की बरामद हुई है। नामकुम से अभी तक 70 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह पैसा कहां से निकला है। दरअसल, यूनिवर्सिटी और अस्पताल के अलावा अन्य भी कुछ जगहों पर छापेमारी जारी है।

सीबीआई ने अवैध खनन घोटाला मामले में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर की छापेमारी, 30 लाख रुपए जब्त


डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें झारखंड के 3 जिले शामिल हैं. केंद्रीय एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं.

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से 30 लाख रुपए जब्त की है. टीम झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल, कोलकाता और पटना में छापेमारी की. साहिबगंज में सीबीआई ने 7 ठिकानों पर छापेमारी की. जिनके यहां छापेमारी हुई, उसकी पूरी लिस्ट इस प्रकार है :

राजमहल उधवा के बड़े कारोबारी महताब आलम

मिर्जाचौकी के रंजन वर्मा, संजय जायसवाल

बरहरवा के सुब्रतो पाल

पत्थर व्यवसायी टिंकल भगत

अवध किशोर सिंह उर्फ पतरु सिंह

बरहरवा के भगवान भगत

कृष्णा शाह के यहां

सरायकेला-राजनगर मेन रोड पर कलापत्थर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

झारखंड डेस्क 

सरायकेला-राजनगर मेन रोड पर कलापत्थर गांव के पास भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. यहां रविवार देर रात एक ट्रेलर और 407 ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रेलर में आग लग गयी, जिससे चालक की जिंदा जलकर मौत हो गयी. 

वहीं, इस हादसे में 407 के चालक और खलासी की भी मौत हो गयी. जबकि डाला में बैठे दो लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान छोटू उरांव (पलामू) और सत्येंद्र उरांव (चतरा) के रूप में हुई है. फिलहाल शवों की पहचान नहीं हो पाई है.

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. राहत-बचाव का कार्य किया गया. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं शव को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया.पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है और गाड़ी को जब्त कर लिया है.