कप्तानगंज पुलिस ने नाबालिक के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने पर एक पीड़िता द्वारा शिकायत की गई थी मेरे विपक्षी द्वारा मेरे घर में घुसकर लड़की को शादी करने के लिए बहला फुसलाकर कर भगा ले जाया गया। इसके संबंध में थाने पर शिकायत की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया विवेचना के दौरान पॉस्को एक्ट मे बढ़ोतरी की गई उप निरीक्षक काशीनाथ यादव द्वारा की जा रही थी विवेचना के दौरान आरोपी का नाम प्रकाश में आज पुलिस द्वारा मेहमौनी के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ के बाद कप्तानगंज पुलिस ने जेल भेज दिया।
ए डी एम के अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन,









बूढ़नपुर तहसील सभा सभागार में ए डी एम आजाद भगतकी अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आज समाधान दिवस के अवसर पर कुल 112 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से राजस्व विभाग के 60 प्रार्थना पत्र पड़े ।पुलिस विभाग के 30 प्रार्थना पत्र पड़े ।विकासखंड के 10प्रार्थना पत्र पड़े अन्य 4जिसमें से 8प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग में भेज दिया गया। तहसील दिवस को संबोधित करते हुए ए डी एम आजाद भगत सिंह ने कहा कि हर जिम्मेदार अधिकारी आम जनमानस से संबाद स्थापित करे।उनकी समस्या को सुने उनकी भाषा में समझने का प्रयास करें साथ ही कुछ ऐसे भी जिम्मेदार हैं जो लोग गलत रिपोर्ट प्रेषित कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।जो भी जमीन संबंधित मामले है।उनको राजस्व टीम से रिपोर्ट मंगाने का काम करें।यह जरूर देखें कि कही दी गई रिपोर्ट गलत नहीं हैं।अगर गलत रिपोर्ट है।तो दूसरे टीम को तैयार कर उससे रिपोर्ट मांगे।गलत पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसपी हेमराज मीना एसडीएम पवन कुमार दीक्षित अरुण कुमार वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
बच्चे की प्रतिभा देख गदगद हुआ विद्यालय परिवार, बंटी मिठाईयां किया गया सम्मानित,
आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड के सेनपुर स्थित ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल से बच्चे लगातार नई ऊँचाईयों को छू रहे हैं। इससे विद्यालय प्रबंधन भी लगातार खुशियां मना रहा है । इसी कड़ी में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभिनव शर्मा पुत्र देवीशंकर शर्मा को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। दरअसल ओम कृष्णा कान्वेंट स्कूल पर अध्ययनरत विद्यार्थी अभिनव शर्मा ने फिजिक्स वाला नामक संस्था द्वारा आयोजित परीक्षा में पूरे भारत मे 37वीं रैंक प्राप्त किया है। बताते चलें कि 'फिजिक्स वाला' इंटरनेशनल लेवल पर आईआईटी, नीट जैसी तमाम तरह के परीक्षाओं तैयारी करवाने वाली एक संस्था है। इसी संस्था द्वारा नेशनल लेवल पर परीक्षा कराई गई जिसमें अभिनव ने 37 रैंक हासिल की है। इससे पूरे विद्यालय परिवार में खुशियों का माहौल है। इसे लेकर पूरे विद्यालय में मिठाईयां बांटी गई। मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनव शर्मा ने बताया कि मुझे मेरे अध्यापक और अभिभावक ने परीक्षा में शामिल होने की सलाह दिये और तैयारी कराये जिससे मैं ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में 37वीं रैंक पाया है। मुझे बेहद ही खुशी हो रही है। आगे चलकर मैं नीट के एंट्रेंस एग्जाम में भी सफलता हासिल करने का प्रयास करूंगा। मीडिया से बातचीत करते हुए विद्यालय के कोऑर्डिनेटर पिंटू यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय परिवार के लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि पूरे भारत में आयोजित हुई इस परीक्षा में हमारे स्कूल के विद्यार्थी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। इतनी बड़ी परीक्षा में 37वीं रैंक पाना हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है। विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने सभी लोगों से अपील किया कि आप अपने बच्चों के लिए एक ऐसी संस्था का चुनाव करें जो बच्चे के भविष्य के लिए अच्छी हो। इस दौरान विद्यार्थी के पिता देवी शंकर शर्मा ने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अनिल यादव, आशुतोष, मुबारक, गुलाबचंद, रामचंद्र, शिवम, प्रिंस, प्रतिमा, श्रेया, शशि, निशा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
कप्तानगंज पुलिस ने कुशमहरा गांव निवासी के सूचना पर मारपीट के तहत नये कानून के तहत किया मुकदमा दर्ज
आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुशमहरा गांव निवासी संतराम पांडेय पुत्र राजेंद्र पांडेय द्वारा तहरीर दी गई कि मेरे विपक्षी द्वारा मामूली से विवाद होने पर लाठी डंडे से मारपीट की गई।जिससे मेरे परिवार को गंभीर चोट आई।जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।वही अगल बगल के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया।जाते समय जान से मारने की धमकी दी गई।कप्तान गंज पुलिस ने सूचना के आधार पर नए कानून के तहत विपक्षी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
आर्मी से रिटायर होकर जवान लौटा घर, लोगों ने फूल मालाओं से किया स्वागत
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के धन्धारी गांव निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हवलदार सिंह सेवानिवृत होकर शुक्रवार को अपने घर पहुंचे। इसके बाद लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम समेत कई नारे भी लगाए। तत्पश्चात धीरेंद्र प्रताप सिंह अपने घर पहुंचे तो लोगों ने उनकी आरती उतारी। इसके बाद केक काटकर उन्होंने पूरे गांव के लोगों को खिलाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई। पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया। जानकारी के लिए बता दें कि धीरेंद्र प्रताप सिंह आर्मी के सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं। वह उत्तराखंड के रानीखेर में कार्यरत थे। वह आर्मी में लगभग 30 वर्ष अपनी सेवा दिए। सिपाही के पद से भर्ती हुए धीरेंद्र प्रताप सिंह जब रिटायर हुए तो वह सूबेदार पद पर तैनात थे। बताते चलें कि धीरेंद्र प्रताप सिंह के तीन और भाई हैं। जिसमें सबसे बड़े भाई रामानंद सिंह हैं और दो छोटे भाई जय बहादुर सिंह और आशुतोष सिंह हैं। बड़े भाई रामानंद सिंह गन्ना विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं। जय बहादुर सिंह कृषि का कार्य करते हैं। जबकि आशुतोष सिंह प्राथमिक विद्यालय हुंसेपुर राम जियावन में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। इनके पिता हवलदार सिंह वर्ष 2008 में जूनियर हाई स्कूल पासीपुर में सहायक अध्यापक पद से रिटायर्ड हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए रिटायर्ड फौजी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैं आर्मी में लगभग 30 वर्षों तक सेवा दिया। इस दौरान मैंने कई महत्वपूर्ण जंग में लड़ाइयां भी लड़ी। अब मैं रिटायर हो चुका हूं और गांव के बच्चों को आर्मी की तैयारी कराऊंगा। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि वह लगातार देश की सेवा करते रहेंगे। वहीं उनके बड़े भाई रामानंद सिंह ने बताया कि हम पूरे परिवार के लोग अपने भाई के रिटायर होने पर बेहद ही खुश हैं। हमारे भाई जो भी फैसला लेंगे हम पूरे परिवार के लोग उनके साथ हैं।
नगर पंचायत में भव्य संगीत मय कार्यक्रम का हुआ आयोजन,











बूढ़नपुर में हुआ भव्य संगीतमय कार्यक्रम आज़मगढ़ के नगर पंचायत बूढ़नपुर में देर शाम दीपावली के उपलक्ष्य में नवयुवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति बूढ़नपुर द्वारा भव्य झांकी, भक्ति गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नवयुवक मंगल दल के टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि यह लोग क्षेत्र में भक्ति जागरण एवं झांकी का आयोजन कर लोगों में भक्तिभाव जागृत करने की कोशिश कर रहे हैं। पूर्व प्रधान बूढ़नपुर अमित सिंह ने सभी कलाकारों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि इन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति लोगों के मन को मुग्ध कर लिया। कार्यक्रम का आगाज जौनपुर जिले के कलाकारों ने आकर्षक झांकी एवं मनमोहक भक्तिगीत पस्तुत करके की। इसे देखकर श्रोतागण भी झूमने लगे। कार्यक्रम के आयोजक अजय शर्मा ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर महेश शर्मा, महेश सिंह, संजय शर्मा, कुलदीप, धीरज, गोलू, हिमांशु, सुधांशु, रोहित, राकेश, रविंदर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
तहसील स्तरीय कौड़िया बाजार में मेले का हुआ आयोजन प्रशासन के रहे पुख्ता इंतजाम
आजमगढ़ जिले के कौड़िया बाजार में आज तहसील स्तरीय मेले का आयोजन हुआ मेले में दर्जनों गांव से आए हुए लोगों ने लक्ष्मी गणेश के मूर्तियों का दर्शन किया साथ ही प्रसाद ग्रहण किया मेले में जलेबी केला चाट गट्टा आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।वहीं पर भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासन के कड़े इंतजाम दिखे इस मौके पर ग्राम प्रधान कौड़िया रणविजय राजभर, थानाध्यक्ष कप्तानगंज सच्चिदानंद यादव उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव ,उप निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रिंस मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवकुमार उपाध्याय, कांस्टेबल बृजेश गौड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
बूढ़नपुर चौकी पुलिस बूढ़नपुर नगर पंचायत में किया रूट मार्च किया दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश









आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर नगर पंचायत में चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल वर्मा में हमराह द्वारा नगर पंचायत के दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। व बताया गया कि सभी दुकानदार अपने दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा ले सीसीटीवी कैमरे का मुंह रोड के तरफ हो ताकि अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके वहीं उन्होंने बताया कि धनतेरस दीपावली पवित्र त्यौहार है जिसको सहजता पूर्वक मनाएं उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए पटाखों पर रोक लगाई गई है इस मौके पर चौकी इंचार्ज बूढ़नपुर राम निहाल व कांस्टेबल श्याम मणि कांस्टेबल अजीत कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
प्रशासन के रवैये से नाराज दो समुदाय के ग्रामीण हुए आमने सामने जमकर चले इट पत्थर,
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के धनेश पांडे गांव के ग्रामीणों द्वारा नाराजगी जताई गई एक पक्ष ने बताया कि सरकारी घर गड्ढे की जमीन है जिसे होकर हम ग्रामीण आज सैकड़ो वर्षों से आते जाते हैं लेकिन गांव के विपक्षी द्वारा इस रास्ते को बंद किया जा रहा है और मकान निर्माण कराया जा रहा है ।इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बिना हम लोगों की जानकारी के हल्का लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट प्रेषित की गई इस रिपोर्ट के सहारे विपक्षी निर्माण कार्य करवा रहा है।इस मामले में दूसरे पक्ष ने बताया कि मैं अपनी जमीन में निर्माण कार्य करा रहा।मेरे मजदूर मिस्त्री आज काम कर रहे थे कि अचानक इन लोगों द्वारा हमला बोल दिया गया।जिससे मेरे परिवार के साथ मजदूर भी घायल हो गए। निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीण आज मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे आमने-सामने हो गए खूब जमकर ईट पत्थर चले।दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विपक्षी दबंग होने के वजह से कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर जबरन निर्माण कार्य कर रहा है इसमें एसडीएम थानाध्यक्ष अहरौला के मिलीभगत से निर्माण कार्य हो रहा है हम ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे इसके लिए मुख्यमंत्री का दरवाजा खटखटाया जाएगा।इस संबंध में एसडीएम बूढ़नपुर पंकज दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है मामले की जांच कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जब तक सही पैमाइश नहीं हो जाएगी तब तक हम ग्रामीण मकान निर्माण नहीं होने देंगे तथा हम लोग का रास्ता हमेशा के लिए बरकरार होना चाहिए यदि रास्ता बंद हो गया तो हम सैकड़ो घर दलित बस्ती के लोग किस रास्ते से होकर जाएंगे पीड़ित ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ व संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।
युवक ने नीट की परीक्षा में हासिल की सफलता, अध्यापकों ने किया सम्मानित

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड के जोगीपुर गांव निवासी शिवम प्रजापति पुत्र विनोद प्रजापति ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। शिवम की प्रारंभिक शिक्षा ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल सेनपुर से संपन्न हुई है। सोमवार को ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थी को फूल मालाओं से लाद दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि अभ्यर्थी के बाबा धनेश्वर प्रजापति जूनियर हाई स्कूल बहेरा में हेड मास्टर के पद से सेवानिवृत हैं। यही नहीं अभ्यर्थी के चाचा और चाची दोनों डॉक्टर हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए शिवम प्रजापति ने बताया कि उन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की। इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर से की। इस दौरान वह लगातार ओम कृष्णा कान्वेंट इंस्टिट्यूट से कोचिंग लेते रहे। तत्पश्चात तैयारी के लिए वह उत्तराखंड चले गए और लगभग एक वर्ष तैयारी करने के बाद नीट जैसी बड़ी परीक्षा में सफलता हासिल किये। उन्होंने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है। उनका कहना है कि उन्हें उनके दादाजी और ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक ओमप्रकाश यादव लगातार कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करते रहे। मीडिया से बातचीत करते हुए ओम कृष्णा कान्वेंट स्कूल के कोऑर्डिनेटर पिंटू यादव ने बताया कि युवक की सफलता पर हम लोगों को बहुत ही गर्व हो रहा है। हम लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोग एक ऐसे संस्थान का चुनाव करें जो उनके बच्चे के भविष्य के लिए सही हो। स्कूल के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि इस छात्र ने कड़ी मेहनत की बदौलत आज सफलता हासिल की है। सभी लोगों को इसी तरह कड़ी मेहनत करनी चाहिए और चाहे जिस भी फील्ड में तैयारी कर रहे हों उन्हें सफलता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी विद्यार्थियों को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं और अच्छे तरीके से गाइड भी करते हैं। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अनिल यादव, आशुतोष, मुबारक, गुलाबचंद, रामचंद्र, शिवम, प्रिंस, प्रतिमा, श्रेया, शशि, निशा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।