जहानाबाद: प्रथम पुण्य तिथि पर याद किये गये बचानों कुँअरनागरिक विकास मंच के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में याद किये गये अरवल जिले के छक्कनबिगहा निवासी बचानों कुँअर पति स्व रामनरेश सिंह को प्रथम पुण्य तिथि को प्रथम पुण्य तिथि पर याद किया गया । बचानों कुँअर जहानाबाद के प्रसिद्ध लोक कलाकार अंशुमाला कि माता जी के साथ करौना काल में अपनी सेवा से लोगो को जान बचाने वाले दंत चिकित्सक डा एकता कि नानी थी । अपनी बेटी अंशुमाला तथा नातिन डा एकता के हर कार्य में सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लोक कलाकार विश्वजीत अलबेला द्वारा लिखित कविता "नानी जी को सत् -सत् नमन का पाठ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ने किया । जबकि कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर जहानाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी राज किशोर शर्मा , लोक कलाकार अजय विश्वकर्मा , राज कुमार जी , तिलकामाझी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा अरविंद कुमार जी , अनुसूचित जाति / जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , कवि चितरंजन चैनपुरा , मगही विकास मंच के सचिव अरविंद कुमार आंजाश , मगध विश्वविद्यालय से हिन्दी शोधार्थी कवियत्री मानसी सिंह , युवा कवि गौतम परासर जी ने श्रद्धांजलि सभा में अपनी कविता कि प्रस्तुत किया ।
Nov 04 2024, 22:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.2k