दो पटेल विधायकों ने मझवां विधानसभा उप चुनाव की संभाली कमान, डोर टू डोर कर रहे प्रचार
मीरजापुर। मझवां उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए जिले के दो पटेल विधायकों को उतरना पड़ा है। पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनार विधायक अनुराग सिंह तथा मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल इन दिनों डोर टू डोर प्रचार करने के साथ घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क साध रहे हैं।
जिनके साथ कार्यकतार्ओं और क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ रही है। बताते चलें कि मझवां विधानसभा का उप चुनाव न केवल पार्टी के लिए नाक का सवाल बन बैठा है अपितु एक जनप्रतिनिधि को लेकर क्षेत्र में नाराजगी और अंदर ही अंदर बुनें जा रहें ताने बाने को भांपते हुए पार्टी ने किसी प्रकार का खतरा मोल न लेते हुए इन विधायकों को पूरी मुस्तैदी से लग जाने को कहा है सो दोनों विधायकों की सक्रियता और मेहनत भी देखते बन रही है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर मझवां विधानसभा क्षेत्र में चुनार विधायक अनुराग सिंह ने कैंपेन शुरू किया। पार्टी सूत्रों की माने तो जिले के एक बड़े जनप्रतिनिधि से नाराज चल रही पटेल बिरादरी को साधने में चुनार विधायक और मड़िहान विधायक लग गए हैं।
मझवां विधानसभा में नाराज पटेल बिरादरी को साधने में जुटे अनुराग सिंह और रमाशंकर सिंह पटेल लगातार लोगों के बीच जाकर सम्पर्क साध रहे हैं। डैमेज कंट्रोल के लिए मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल के साथ चुनार विधायक डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं तो वहीं कार्यकतार्ओं, समर्थकों संग बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए दिखाई दिए हैं। बीजेपी विधायकों द्वारा किए गए विकास कार्य और नीतियों को लेकर आमजनमानस से वोट की अपील कर रहे हैं।
Nov 04 2024, 20:02