बस ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, मौत
.नवाबगंज (गोंडा)। अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर,इलाज के लिए ले जाते समय दोनों की हुई मौत। सूचना मिलते ही परिवार मे मचा कोहराम।
थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के चाईं पुरवा निवासी शुभम् कुमार निषाद उम्र करीब 17 वर्ष पुत्र विजय कुमार तथा गांव के ही साहिल कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र शिव कुमार के साथ सोमवार की सुबह 07 बजे घर से सब्जी बेचने के लिए नवाबगंज मंडी जा रहे थे।
रास्ते में गोंडा-अयोध्या मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज तिराहे से पहले मजहनपुरवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।बस चालक मौके से बस को लेकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया जहां पर दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर कर दिया। मे
डिकल कॉलेज में डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शुभम् तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था।अभी किसी भी भाई की शादी नहीं हुई है।पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। शुभम् हाई स्कूल का छात्र था। साहिल दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। साहिल के पिता एक हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। जिन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है।
साहिल सब्जी की खेती कर परिजन का खर्चा चलाता था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों के मौत की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक प्रेम नरायन पांडे अयोध्या मेडिकल कॉलेज पंहुचे और मृतक युवकों के परिजनों को ढाढस बंधाया साथ ही हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया है।
Nov 04 2024, 17:35