पुलिस अधीक्षक ने श्री लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगतनगर क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम का किया निरीक्षण
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा श्री लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत थाना को0 नगर क्षेत्रांतर्गत भ्रमण कर मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया तथा शान्ति व्यवस्था हेतु लगाई गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये ।
सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे, ताकि जनपद में कोई भी अप्रिय घटना न हो पाये। विसर्जित होने वाले स्थानों व जूलूस के आगे पीछे पुलिस को दंगा नियन्त्रण उपकरण के साथ ड्यूटी लगायी गयी है, तथा जगह जगह वैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है । तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तत्पश्चात् भ्रमण के दौरान महोदय द्वारा आयोजकों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया । तथा अराजक तत्वों व संदिग्ध गतिविधियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया ।
आयोजकों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मार्गो से ही मूर्तियों को ले जाएंगें । स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
Nov 04 2024, 17:07