मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी एवं भाजपा नेता शैलेश मिश्रा से उनके निज निवास मदरा मुकुन्दपुर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री के प्रिय मित्र अरविन्द दुबे रामनगर मेजा के समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा भान्जा हैं जिस कारण जिला मंत्री भी श्री मिश्रा को अपना भान्जा ही मनाते हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत होने इधर आए हुए थे।इसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की औपचारिक मुलाकात हुई।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है क्योंकि ऐसे व्यक्ति का क्या तहजीब जिसके पास लाख धन दौलत भरी हो परन्तु वह व्यक्ति किसी से प्रेम की बोल भी ना बोल सके।इस संसार में कोई भी व्यक्ति किसी को कुछ भी नही दे सकता।जिसके पास जो कुछ भी है वह केवल उसी के काम आएगा ना कि दूसरों के लिए।एक इन्सान दूसरे इन्सान से केवल प्रेम,दया, परोपकार एवं सहानुभूति से जुड़ा होता है ना कि धन दौलत से।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा बहुत ही मृदुभाषी एवं सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने के अनुयायी हैं।मानवता के गुण श्री मिश्रा में कूट कूट कर भरें हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा की प्रेरणा से ही आज समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा से मिलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।

जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय का पथगामी एवं सहानुभूति से परिपूर्ण मनुष्य ही असिला मानव है,भरा हो लाख धन पर कर्म है रावण का तो वह व्यक्ति ही संसार का सबसे बड़ा दानव है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा,महामंत्री हिन्दु महासभा राकेश तिवारी,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,आचार्य प्रकाशानन्द महराज, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

श्रीमद्भागवत कथा का अयोजन प्रारंभ होने पर निकला गया क्लश शोभा यात्रा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। शहर के वेणी माधव मन्दिर बाई का बाग में सप्त दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें वृन्दावन धाम से पधारे कथावाचक अपर्ण पाण्डेय जी महाराज द्वारा भगवत कथा को सुनाया जाएगा। कथा प्रारम्भ होने से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिसमें पुरुष, बच्चे, युवक के साथ महिलाएं सिर पर क्लश लेकर व साथ में ।

डीजे बैंड-बाजे हाथी आदि भी मौजूद रहे। लोग भक्ति संगीत में के भजन में भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। कार्यक्रम अयोजक के मुख्य यजमान सन्तोष केशरी पत्नी शिव शंकर केसरी,व स्मिता केशरी पत्नी सुशील केशरी द्वारा इस संगीत मय सप्त दिवसीय भव्य भगवत का अयोजन किया गया है जो 3 नवमबर से शुरू हो कर 9 नवंबर तक चलेगा।उक्त क्लश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से, प्रेमशंकर केसरी कार्तिकेय केसरी, अनिल केशरी, गंगा राम केशरी, गोविन्द नारायण केशरी, विष्णु केशरी के आलावा काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।

कार ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर, बाइक सवार और पैदल जा रहे युवक हुए घायल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

घूरपुर,प्रयागराज । घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा बरौली के लसोरे बीर बाबा चौरा के समीप अनियंत्रित कार सवार ने मारी बाइक में जोर दार टक्कर बाइक सवार यूवक हुआ गम्भीर रुप से घायल । पैदल जा रहे एक यूवक को भी टक्कर लगने से हुआ घायल। करमा चौकी प्रभारी को सूचना मिलने पर मौके पर सिपाही को भेज कर घायल को इलाज के लिए भेज दिया । मामले की जाँच में जुटी पुलिस ।

*दुर्घटना में प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र राय लकी की मौत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कुमार राय उर्फ लकी की सड़क हादसे में मौत। देवेंद्र राय प्रयागराज के सिटी टीवी के अलावा कई नेशनल चैनल में काम कर चुके थे। वरिष्ठ पत्रकारों में इनकी गिनती होती थी।

बताया जा रहा है कि बीती रात चकिया से सिविल लाइंस अपने घर वापस आ रहे थे। उस दौरान बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराई जिससे उनकी मौत हो गई। देवेंद्र राय बेहद मिलनसार थे,, कुछ दिन पहले ही वह झूंसी का अपना निजी आवाज छोड़कर सिविल लाइंस में किराए के मकान में लेकर रहने लगे थे। वरिष्ठ पत्रकार के देहांत के बाद अब पत्रकारों में शोक की लहर है।

*प्रयाग गौ सेवा संगठन के कार्यालय पर दीपावली का भव्य उत्सव, गौ माता के नाम जलाए दीप*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- दीपावली के पावन अवसर पर प्रयाग गौ सेवा संगठन के कार्यालय में भव्य पूजा एवं आरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संगठन के सभी गौ सेवकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर गौ माता और प्रभु श्री राम के जय घोष के साथ दीपावली का पवित्र उत्सव मनाया।

गौ माता के नाम एक-एक दीप जलाकर, समर्पण और श्रद्धा के साथ सभी ने संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री शिवम् केशरवानी, करछना ब्लॉक मंत्री श्री रोहित पाल, करछना मीडिया प्रभारी श्री शिवम् मिश्रा, मुख्य गौ सेवक श्री विकाश मिश्र, श्री कुलदीप पांडेय, श्री विकाश पांडेय और गौ सेवक श्री शिक्कू पांडेय, श्री अभिषेक मिश्र, श्री सचिन तिवारी, श्री रिशु केशरवानी और श्री संतोष जी जैसे महत्वपूर्ण सेवक शामिल रहे।

इस विशेष मौके पर सभी ने गौ सेवा और हिंदुत्व के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की और संकल्प लिया कि संगठन के कार्यों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। दीपावली के इस पर्व ने सभी को एकजुट होकर समाज में गौ सेवा के प्रति जागरूकता फैलाने

*शंकरगढ़ रेलवे परिसर में अवैध कब्जा हटाने में प्रशासन नाकाम*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- शंकरगढ़ रेलवे परिसर अवैध कब्जा धारियों का गढ़ बन चुका है। शंकरगढ़ रेलवे पुलिस ने कई बार कब्जा धारियों को अवैध कब्जा हटाने की हिदायत भी दी है, लेकिन कब्जाधारी छोड़ने को तैयार नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने शासन से लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है, ताकि रेलवे की भूमि को सुरक्षित रखा जा सके। कार्रवाई नहीं होने से अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद है।हालांकि, बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन हरकत में आई और जेसीबी के माध्यम से झुग्गी झोपड़ियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की थी, जिसमें कुछ दबंग माफियाओं का अवैध पक्का निर्माण छूट गया था।

बता दें कि शंकरगढ़ रेलवे परिसर में लगभग 50 मीटर पर अवैध पक्का निर्माण बना हुआ है और उन अवैध पक्का निर्माणों में शराब की दुकान से लेकर कई तरह-तरह की कमर्शियल दुकानें भी संचालित हैं। यह सारा खेल रेलवे और आबकारी विभाग की मिली भगत से खेला जा रहा है। जबकि शराब की दुकानों का परिमिशन राजभवन चौराहा और कनक नगर के लिए किया गया था, लेकिन आबकारी और रेलवे विभाग की मिलीभगत से खुलेआम रेलवें परिसर में संचालित हो रही है।

जब कोई समाजसेवी या पत्रकार अवैध पक्का निर्माण के लिए आवाज उठाता है तो कब्जाधारियों में से एक उच्च न्यायालय में वकील के मुंशी होने की धौंस दे कर मनिहानी का दावा करने का डाकघर से फर्जी नोटिस भेजवाने लगता है। जिसमें लिखा रहता है कि नोटिस प्राप्ति के 7 दिवस के अंदर 25 लाख रुपए अदा करें व लिखित रूप से माफी मांगे अन्यथा आपके विरुद्ध माननीय न्यायालय में मनिहानि की कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसको लेकर कई लोग डर कर चुप हो जाते हैं और अपनी-अपनी शिकायतें वापस ले लेते हैं।

अबकी बार कब्जाधारी फर्जी नोटिस भेजवा कर अपने ही बिछाए जाल में फंस गया है। समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने बताया है कि अवैध पक्का निर्माणों में कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय में पीआईएल (पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन ) दाखिल करके माननीय न्यायालय से गुहार लगाएगा। जहां पर अवैध शराब की दुकानों के साथ - साथ विभिन्न तरह के कमर्शियल दुकानें भी संचालित हो रही हैं।

*दिवाली पर पसरा मातम, 3 सगी बहनें गंगा में डूबीं, दो की मौत, एक को बचाया गया*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- दिवाली पर एक परिवार में मातम पसर गया। दिवाली की शाम तीन सगी बहने हंडिया के बढौली गांव में गंगा घाट पर स्नान करने पहुंच गईं। देशराज पांडेय की बेटियां शुभी पांडेय (16), नित्या (10) और रितिका पांडेय (9) गंगा में स्नान करते समय डूब गईं। नहाते वक्त शुभी और नित्या गहरे पानी में समा गईं, जिससे दोनों की मौत हो गई जबकि तीसरी बहन रितिका को मल्लाहों ने बचा लिया।

हादसा गुरुवार शाम को हुआ। पूरी रात शव की तलाश चली। देर रात शुभी और नित्या के शव बरामद हो गए। दो सगी बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। डूबने से बचाई गई तीसरी बहन रितिका को अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे से पूरे गांव में मातम है।

देवाधिदेव महादेव से दयालु इस संसार में कोई अन्य देव नही जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। देवाधिदेव महादेव से दयालु इस संसार में कोई अन्य देव नही यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने देवकुण्ड नाथ(महादेव) के मुख्य पुजारी कृष्ण देव गिरी से देवकुण्ड नाथ माण्डा खास प्रयागराज में कही।

संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ देवकुण्ड नाथ(महादेव) के दर्शन हेतु पधारे थे।अक्सर जिला मंत्री देवकुण्ड नाथ (महादेव) के दर्शन हेतु यहाँ आते जाते रहते हैं।देवकुण्ड नाथ ही जड़कुण्ड नाथ(महादेव) के रुप में भी जाने जाते हैं।इस स्थान पर एक विशाल पीपल का वृक्ष है और इसी वृक्ष के जड़ के नीचे से पूरे साल भर बहुत तेजी के धारा से निरन्तर जल प्रवाहित होता रहता है।जहाँ नित हजारों श्रद्धालुजन मूल कुण्ड के आगे बने स्नान कुण्ड में स्नान कर प्रभू देवकुण्ड नाथ(महादेव) के दर्शन करते हैं।यह देवकुण्ड नाथ(महादेव) का अद्भुत चमत्कार है कि जल केवल उसी पीपल के जड़ से ही प्रवाहित होता है और जल कहाँ से आता है ।

इसका किसी को आजतक कोई पता नहीं और इसी पीपल के वृक्ष के समीप देवकुण्ड नाथ(महादेव) की स्थापना प्राचीन काल से ही है।यहाँ जो सच्चे मन से आकर प्रभू महादेव देवकुण्ड नाथ से वर माँगता है तो उसे इक्षित वर प्राप्त होता है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवाधिदेव महादेव से दयालु इस संसार में कोई अन्य देव नही क्योंकि महादेव यह भलीभांति जानते थे कि यदि भस्मासुर को भस्म करने का वरदान देंगे तो वह पहले उन्हें ही भस्म करेगा परन्तु जो जगत को उत्पन्न एवं भस्म करता है भला उसे इस संसार में कौन भस्म करेगा।

प्रभू महादेव की यह दयालुता की मूल निशानी है कि सबकुछ जानते हुए भी भस्मासुर को ऐसा वरदान दे डाला।जिला मंत्री ने कहा कि भस्मासुर को वर दिया जानत लीला सबहीं,भस्म हुआ भस्मासुर जब लगा महादेव को ठगहीं।प्रभू महादेव की कृपा जिस पर रहे तो एकबार काल भी पीछे हट जाता है।इस आध्यात्मिक वार्ता एवं महादेव दर्शन के दौरान आचार्य प्रकाशानन्द महराज,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,महामंत्री हिन्दु महासभा राकेश तिवारी, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं समाजसेवी एवं किसान नेता शिव शंकर सिंह(मुन्ना) सहित आस पास बहुतायत श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

नगर पंचायत कोराव अंतर्गत यातायात को सुगम बनाने हेतु डी सी पी सी मुस्तैद रहे

विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव प्रयागराज ।जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस उपायुक्त यमुना पार प्रयागराज तथा प्रदेश सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं तहसील सचिव दिग्विजय सिंह के निर्देशन में जिला अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण को थाना प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र कुमार शुक्ला के आदेशानुसार थाना कमेटी प्रभारी नरेंद्र देव मिश्र के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के साथ मार्केट में फ्लैग मार्च किया तथा जाम से निजात पाने के लिए ड्यूटी पर उपस्थित रहे जिसमें सह थाना कमेटी प्रभारी सफात अली शाह संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम रमाकांत सिंह राकेश कुमार केसरी रामचंद्र चिदानंद मिश्रा सुदीप कुमार अजय कुमार राजेश कुमार पुलिस प्रशासन में एस आई श्याम सुंदर शर्मा एस आई शिव शंकर यादव एस आई पूर्णिमा ए एस आई प्रेम शंकर फायर ब्रिगेड से राजकुमार यादव प्रभारी संतोष कुमार आशीष कुमार उपस्थित रहे।

कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गांव में शकुंतला नामक महिला को गांव की महिलाओं ने की जमकर पिटाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज ।पीड़ित महिला की जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।पीड़ित महिला के द्वार पर चढ़कर महिलाओं ने की जमकर मारपीट ।

पास में रखे सामानों को भीफेंका

बीच बचाव करने आया दिव्यांग बेटे को भी मारने की दी धमकी। 

पीड़ित महिला ने थाने पर दी लिखित तहरीर अभी तक नहीं हुई कार्रवाई ।सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वीडियो बनी चर्चा का विषय ।

महिला के साथ महिलाओं ने बर्बरता पूर्वक की मारपीट सामान भी तोड़े।जमकर की गाली गलौज उसके बाद करना शुरू कर दिए मारपीट।