मीरजापुर साहित्य चेतना समाज ने आयोजित की सामान्य ज्ञान व निबंध प्रतियोगिता

मीरजापुर। साहित्य चेतना समाज की मीरजापुर इकाई के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन नगर के भरुहना स्थित विन्ध्यवासिनी महाविद्यालय में रविवार को किया गया। इन दोनों प्रतियोगिताओं में नगर सहित सुदूर ग्रामीण अंचल के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्ष 1985 में गाजीपुर में स्थापित यह संस्था वर्षपर्यंत सक्रिय रहकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओं के भीतर छिपी प्रतिभा को मुखरित व उजागर कर उन्हें मंच प्रदान करती है।संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को आगामी दिसम्बर माह में एक समारोह आयोजित कर स्मृति-चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार भोलानाथ कुशवाहा ने ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इनसे विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है।विन्ध्यवासिनी महाविद्यालय के प्रबंधक डाॅ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है।उन्होंने संस्था द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की।

प्रतियोगिता प्रभारी कु.सृष्टिराज ने बताया कि चार वर्गों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के कनिष्ठ वर्ग में कक्षा चार से छह,मध्यम वर्ग में कक्षा सात व आठ,ज्येष्ठ वर्ग में कक्षा नौ व दस एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा ग्यारह व बारह के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

आयोजन में प्रमुख रूप से कु.पूजा यादव, कु. सृष्टि राज, सचिन श्रीवास्तव,आनन्द केशरी,आनन्द अमित,जय कुमार,मिलन कुमार,कुलभूषण पाठक,मयंक पाठक आदि उपस्थित थे।

*Mirzapur : ट्रेन की चपेट में आने से दो बालकों की हुई मौत, मचा कोहराम*

मिर्जापुर- अदलहाट थाना क्षेत्र के करहट ग्राम के सामने शनिवार को सुबह ट्रेन के चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने बताया कि बरईपुर ग्राम निवासी 10 वर्षीय राम आशीष पुत्र काशी वियार कक्षा चार में पढता था तथा गांव का ही 8 वर्षीय सत्यम सोनकर पुत्र हीरा लाल सोनकर कक्षा दो पढता है। दोनों गोवर्धन पूजा के लिए गूंग, भटकटर्ईया लेने रेलवे लाइन के पास गये थे।

इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दोनों बालकों की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक राम आशीष तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था तथा तीन बहन है। मृतक सत्यम सोनकर चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था।

रेलवे द्वारा मिले मेमो के आधार पर सूचना मिलते ही नरायनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जयदीप सिंह मौके पर पहुंच कर शव का पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

*श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन 51 कुमारी कन्याओं का पूजन कर निकाली गई कलश यात्रा*

मिर्जापुर- क्षेत्र के रेही गांव में श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन 51 कुमारी कन्याओं द्वारा विधि विधान से पुजन कर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गाँव के प्रमुख मार्गों से निकाली गई।

यात्रा का जगह जगह गांव वासियों ने स्वागत किया गया। इसके बाद वृंदावन से पधारे कथावाचक काष्र्णि भरतकृष्ण महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा पुराण में सभी ग्रंथों का सार हैं और यही ऐसा ग्रंथ है जिसमें भगवान की सभी लीलाओं का वर्णन किया गया है। कहा कि कथा सुनने के बाद उन बातों पर अमल करने से ही पुण्य की प्राप्ति होगी। किस प्रकार से नारद जी के माध्यम से भक्ति के दोनों पुत्र ज्ञान और वैराग्य प्राप्त कर फिर जवान हो गए और गोकर्ण ने पिता को भागवत कथा के माध्यम से समझाया कि हमारा जो नश्वर शरीर है। आयोजक परिवार के सदस्य शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा दोपहर 2 बजे से कथा होगी और शाम 6 बजे तक समापन होगा इस अवसर पर शंभू नाथ तिवारी महंगी लाल तिवारी कैलाश नाथ दुबे सीताराम तिवारी आदि भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

*NH-135 पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत*

मिर्ज़ापुर- शिव मूर्ति नगर (पतुलकी) गांव की तरफ़ जाते हुए NH-135 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दोपहिया वाहन पर सवार चार युवकों में से तीन की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार युवकों ने संतुलन खो दिया और उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस भयानक दुर्घटना ने चार परिवारों पर दुःख का पहाड़ तोड़ दिया है, और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

दुर्घटना के शिकार युवकों में 22 वर्षीय सलमान पुत्र इम्तियाज, 22 वर्षीय जावेद पुत्र करीम, और 22 वर्षीय विजय पुत्र स्व. संतलाल थे। ये तीनों घटनास्थल पर ही घायल हो गए थे। जैसे ही पुलिस को इस हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लालगंज पहुँचाया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे घायल साहिल (28) पुत्र आजाद को तुरंत ही गंभीर हालत में मिर्ज़ापुर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।इस हादसे में दो युवकों, सलमान और विजय, की मौत ने उनके परिवारों के लिए भारी संकट खड़ा कर दिया है। सलमान और विजय दोनों अपने घरों के इकलौते वारिस थे, और उनके चले जाने से उनके परिवारों का सहारा टूट गया है। हादसे की खबर सुनते ही उनके घरों में कोहराम मच गया, और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए।

स्थानीय पुलिस स्टेशन लालगंज के थानाध्यक्ष संजय सिंह ने घटना स्थल पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में शामिल तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लिया गया है, और वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना संभवतः तेज गति और संतुलन खोने के कारण हुई है। इसके अलावा, चार युवकों का एक ही बाइक पर सवार होना भी एक बड़ी वजह बन सकती है, क्योंकि बाइक पर क्षमता से अधिक लोगों के बैठने से संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। हादसे के बाद पूरे इलाके में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को लेकर चर्चा हो रही है। इस घटना ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यातायात नियमों का पालन न करने का क्या गंभीर परिणाम हो सकता है।

पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व को पुनः उजागर कर दिया है।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने सफाई मित्रों के साथ मनाई दीपावली

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर नगर के उत्तरी सबरी वार्ड में सुदर्शन बस्ती, दक्षिणी सबरी,हरिजन बस्ती एवं संगमोहल वार्ड में पालिका के स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता मित्रों के साथ उनके घर पर दीप जलाकर दीपावली मनाई।

उन्होंने बच्चों को पटाका देकर एवं मिष्ठान खिलाकर बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी।इस मौके पर उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के साथ दीपावली पर दीप जलाकर त्यौहार मनाया गया है। कार्यक्रम में ऐसा स्नेह और अपनत्व महसूस हुआ,जिसने मन को भीतर तक गदगद कर दिया।नन्हे चेहरों पर सजी निश्छल मुस्कान आज के दिन को अविस्मरणीय बना दिया।

मां लक्ष्मी से यही प्रार्थना है कि इन बच्चों पर उनका आशीर्वाद सदा बना रहे। उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का दीपक अनवरत जलता रहे। इस पावन दीप पर्व पर हर चेहरा रौशन हो और हर हृदय सच्ची खुशी से प्रज्वलित हो।

Mirzapur :शार्ट सर्किट से घर में लगा आग लाखों रुपए का हुआ नुकसान

मीरजापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के सतौहा मोड़ गढ़वा गांव में दीपावली की रात्रि फ्रिज में शार्ट सर्किट हो जाने से घर में आग लग गई और उसमें रखा घर का पूरा गृहस्थी का सब सामान जलकर नष्ट हो गया। परिवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया मौके पर पहुंची पीआरबी की पुलिस ने मौका मुआयना कर वापस चली गई।

उक्त थाना अंतर्गत गढ़वा गांव निवासी प्रिंस सिंह मोनू पटेल पुत्र राजेश्वर सिंह का दो मंजिला घर रोड पर है दीपावली के दिन रात्रि 8:30 बजे प्रिंस सिंह और उनकी पत्नी दीपावली पर घर में लक्ष्मी पूजन करके नीचे आए और कुछ देर बाद खाना खाकर ऊपर सोने के लिए जाने लगे तो देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा है।

उन्होंने दरवाजे को खोलकर देखा तो कमरे में रखा सारा सामान जल रहा था तो पत्नी ने शोर मचा कर परिवार के लोगों और आसपास के लोगों को बुलाकर आग को बुझाया तब तक घर में रखा फ्रिज कूलर श्रृंगार दान सोफा कपड़े और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गए थे।

मकान मालिक प्रिंस सिंह ने बताया कि हम लोग पति-पत्नी पूजन करके खाना खाकर सोने के लिए ऊपर जा रहे थे तो देखा कि कमरे से धुआं निकल रहा था आसपास के लोगों को बुलाकर आग को बुझाया तो पता चला कि फ्रिज के गैस से कमरे में आग लग गई है इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी सूचना हमने पुलिस प्रशासन को रात में ही दे दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए छात्रों ने बताई दीपावली पर्व की महत्वा, यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिवप्रताप सिंह के बच्चों की अनूठी पहल

मीरजापुर। उपरौध क्षेत्र के प्रतिष्ठित यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम, कोटा शिव प्रताप सिंह के बच्चों ने शिक्षकों संग मिलकर धूमधाम से दिवाली के दिन दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही दिव्यता व भव्यता के साथ मनाया है।

इस दौरान छात्रों ने इस दिवस की उपयोगिता और इससे जुड़े हुए विभिन्न कथाओं की चर्चा करते हुए इस पर्व की महत्वा बताई। बताया कि

एक ओर जहां पांच सौ साल बाद अयोध्या में आज राम वाली दीपावली अट्ठाइस लाख दियों से सरयू घाट सजा हुआ है।

उसी भाव को लेकर यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम लगभग ग्यारह सौ दीपक और घी मिट्टी के दियों को जलाकर दिवाली व भगवान राम की झांकी व भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

जब अद्धभूत झांकी निकली तो कोटा ग्राम के सभी ग्रामवासी पुष्पमाला लेकर वहीं पर स्कूल की छात्राओं द्वारा,राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, घर मोरे परदेसिया के गाने पर थिरकते नजर आए। अध्यक्ष सियाराम पाण्डेय बाबू जी, प्रधानाचार्य, विद्यालय के प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय मौजूद रहे। सभी अपने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को दीपोत्सव की बधाई दी। सभी बच्चें द्वीप जलाने में सहयोग किए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र मिश्रा बाबा, एडवोकेट राम सिंह, एसएचओ संजय सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य जन सुरेश पाण्डेय, विपुल सिंह, शिवदयाल सिंह, कमलेश मिश्रा, कोमल प्रसाद तिवारी, नंदगोपाल शिवेन्द्र सिंह, डा अनिल सिंह मौजूद रहे।

छुट्टा पशुओं के खिलाफ नगर में चला अभियान,किया गया जुर्माना

मीरजापुर।जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा नगर में छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया।इस अभियान में कई पशुओं को पकड़कर टांडा स्थित निराश्रित गौशाला भेजा जा रहा है।

इसके साथ ही पालतू गौवंश को सड़क पर खुला छोड़ने पर बुदुल कन्नौजिया पुत्र फ़ेमई पर पांच सौ रूपया का जुर्माना वसूलते हुए पालतू पशु को सड़क न छोड़ने की कड़ी हिदायत दी गई है।ईओ गोवा लाल ने कहा है की जिला प्रशासन के निर्देश पर यह अभियान नगर के कई इलाकों में लगातार चलाया जायेगा।नगर में कई छुट्टा पशु इधर उधर घूम रहे है।

जिन्हे पकड़कर गौशाला भेजा जायेगा।पालतू पशुओं को सड़क पर पकड़े जाने पर जुर्माना भी किया जायेगा।इस मौके पर सीएसआई मनोज सेठ,स्वच्छ भारत मिशन की टीम सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

मिर्जापुर : पेट्रोल पम्प की छत पर लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

मीरजापुर। नगर के मुकेरी बाजार इमरती रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प की छत पर आग लगने से हड़कंप मच गया, हालांकि लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टला है। बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र के मुकेरी बाज़ार स्थित नटवर विट्ठल पेट्रोल पंप के ऑफिस की छत पर आग लग गई।

आग लगने से छत पर रखें कई हस्ती पाइप जलकर खाक हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस और दमकल की टीम ने लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया है।

मौके पर पहुंचें अधिकारी आग लगने के कारण की जहां जांच कर रहे हैं वहीं पेट्रोल पंप मालिक आग लगने के कारणों को बताने से कन्नी काटते नजर आएं हैं। बताते चलें कि जहां पेट्रोल पंप है उसके की छत पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के पाईप इत्यादि रखें हुए हैं इससे आसपास भी खतरा बना रहता है।

बाइक से गिरकर युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी 28 वर्षीय वेदांत दर्शन शुक्ल की मंगलवार को घर वापस लौटते समय गांव में पहुंचने पर बाइक से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वेदांत दर्शन शुक्ल मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना तहसील से शाम को अपने घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही गांव में बगीचे के पास पहुंचे तो बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अचेतावस्था में उन्हें बाइक से सड़क पर गिरा देखकर घटना की सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वेदांत शुक्ल के पिता शंकर भगवान शुक्ल की मौत आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है। वेदांत शुक्ल मध्यप्रदेश के हनुमना तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। शाम को बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही मड़वा धनावल गांव में बगीचे के पास पहुंचे तो बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। हेलमेट नही लगाने के कारण सिर में गंभीर चोटें आ गई। हालत गंभीर देखते हुए परिजन उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर पत्नी दिब्यासी शुक्ला का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी मृतक को कोई संतान नही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मंडलीय चिकित्सालय में मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।