जहानाबाद: प्रथम पुण्य तिथि पर याद किये गये बचानों कुँअरनागरिक विकास मंच के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जहानाबाद नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में याद किये गये अरवल जिले के छक्कनबिगहा निवासी बचानों कुँअर पति स्व रामनरेश सिंह को प्रथम पुण्य तिथि को प्रथम पुण्य तिथि पर याद किया गया । बचानों कुँअर जहानाबाद के प्रसिद्ध लोक कलाकार अंशुमाला कि माता जी के साथ करौना काल में अपनी सेवा से लोगो को जान बचाने वाले दंत चिकित्सक डा एकता कि नानी थी । अपनी बेटी अंशुमाला तथा नातिन डा एकता के हर कार्य में सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लोक कलाकार विश्वजीत अलबेला द्वारा लिखित कविता "नानी जी को सत् -सत् नमन का पाठ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम कि अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान ने किया । जबकि कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
इस अवसर जहानाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी राज किशोर शर्मा , लोक कलाकार अजय विश्वकर्मा , राज कुमार जी , तिलकामाझी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा अरविंद कुमार जी , अनुसूचित जाति / जन जाति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , कवि चितरंजन चैनपुरा , मगही विकास मंच के सचिव अरविंद कुमार आंजाश , मगध विश्वविद्यालय से हिन्दी शोधार्थी कवियत्री मानसी सिंह , युवा कवि गौतम परासर जी ने श्रद्धांजलि सभा में अपनी कविता कि प्रस्तुत किया ।
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में 36 आवेदन प्राप्त हुए, त्वरित निष्पादन का आदेश
जहानाबाद जिला पदाधिकारी  के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर जिले के आमजनों के परिवादों को सुना गया। आज जनता दरबार में कुल 36 परिवाद प्राप्त हुए। आज के जनता दरबार में 22 आवेदन पैक्स चुनाव हेतु मतदान केंद्र से संबंधित, शेष राजस्व, अतिक्रमणवाद, आपसी विवाद, सहित अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित है। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पैक्स चुनाव हेतु मतदान केंद्रों से संबंधित दिशा निर्देशों के निमित्त कार्यान्वयन/ शिकायतों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें। अन्य परिवादियों की समस्याओं को भी सुना गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को जनता दरबार में आए, सभी मामलों को विशेष रुप से ध्यान देते हुए, ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियो एवं अन्य अधीनस्थ कार्यालयों को साफ निर्देश दिया गया है कि जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतो का निष्पादन ससमय करें जिससे की परिवारी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोषजनक जवाब प्राप्त हो सके। जनता दरबार में प्राप्त परिवाद, संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया एवं कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर सूचित करते हुए ,आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। वैसे मामले जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आते हैं उन्हें सुनवाई हेतु पंजीकृत किया गया और ऐसे मामले जो इसके अंतर्गत नहीं है उन पर कार्रवाई हेतु, संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने एवं प्रतिवेदन भेजने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता  ब्रजेश कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच), विनय कुमार, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,  राहुल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, राजीव कुमार सिन्हा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस,  रचना, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना मे युवक की मौत, खुशी के जगह मातम में बदली दीपावली

जहानाबाद : जिले में तेज रफ्तार के कारण एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में मचे चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम महराजगंज निवासी राजेश कुमार बीते दीपावली की रात्रि जहानाबाद से मोटरसाइकिल से पटना जा रहा था कि एन एच 83 पर कड़ौना के आस पास तेज रफ्तार के फलस्वरूप गाड़ी अनिय॑त्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर से टकराते ही बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो पाया,पर॑तु युवक के पास मोबाइल से परिजनों के सम्बंध में जानकारी मिलते ही, सुचना दी गई। वही खबर पाकर परिजन भागे अस्पताल पहुंचे जहां परिजनों की दहाड़ से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया। वही मृतक के मामा ने बताया कि मृतक मेरा भा॑जा है,जो मोटरसाइकिल से पटना जाने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गया और जहानाबाद सदर अस्पताल में है। घटना की जानकारी गांव के ही पंचायत समिति के सदस्य के द्वारा प्राप्त हुआ। वही उन्होंने बताया कि मृतक घोषी थाना क्षेत्र के ग्राम महराजगंज निवासी राजेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष है। हमलोग खबर प्राप्त होते ही अस्पताल पहू॑चे है जहां मृत अवस्था में है। वही परिजनों में चित्कार मच गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है। वही मौके पर पुलिस भी पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
जहानाबाद बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत
जहानाबाद जिले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक किसान की मौत हो गई। बताया जाता है कि जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बौरी निवासी मिथलेश कुमार की मौत ट्रान्सफर के पास गिरे बिजली के तार में प्रवाहित हो रही कर॑ट की चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हुलास॑गज थाना क्षेत्र के ग्राम बौरी निवासी मिथलेश कुमार उम्र करीब 61 वर्ष बीते बृहस्पतिवार को सुबह करीब नौ बजे घर से धान काटने हेतु निकले,पर॑तु शाम तक वापस घर लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन प्रारंभ कर दिया। जहां शाम को करीब पांच छः बजे ट्रांसफार्मर के पास गिरे हुए तार की चपेट में पड़े हुए मिले। आनन फानन में उन्हें पी एच सी हुलासग॑ज लाया, वहां से सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मिथलेश कुमार प्रतिदिन की तरह बीते दिन हरा धान काटने गए,जो वापस नहीं लौटने पर लोगों ने खोजबीन किया शाम को बिजली के 11 हजार वोल्ट की चपेट में ट्रांसफार्मर के पास गिरे हुए मिले, जिन्हें पी एच सी हुलास॑ज लाया। वहां से सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। जहानाबाद से बरुण कुमार
जहानाबाद जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा
जहानाबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी, (स.स.) -सह -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पैक्स चुनाव, 2024 के सफल आयोजन हेतु कोषांगो के नोडल पदाधिकारियो एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार जहानाबाद जिले में 26 नवम्बर, 2024, 29 नवंबर, 2024 तथा 03 दिसम्बर, 2024 को मतदान निर्धारित हुआ है। साथ ही अगले दिन ही प्रखंड स्तर पर मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाएगा। बिहार में पैक्स चुनाव 05 चरणों में सम्पन्न किया जा रहा है जबकि जहानाबाद में तीन चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होंगे, जिसकी विवरणी निम्नवत् है :- प्रथम चरण दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को जहानाबाद एवं काको प्रखंड में मतदान तथा मतगणना 27 नवम्बर, 2024 को सम्पन्न किया जाएगा, जहां नामांकन देने की अवधि 11, 12 एवं 13 नवम्बर, 2024 को, संवीक्षा की तिथि 14 से 16 नवम्बर, 2024 तक तथा अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 19 नवम्बर, 2024 तक/को निर्धारित है। तीसरा चरण दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को मखदुमपुर एवं रतनी फरीदपुर में मतदान तथा मतगणना 28 नवम्बर, 2024 को सम्पन्न किया जाएगा, जहां नामांकन करने की अवधि 16, 17 एवं 18 नवम्बर, 2024 को, संवीक्षा की तिथि 19 से 20 नवम्बर, 2024 तक तथा अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 22 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित है।
ऽ पाँचवा चरण में घोषी, मोदनगंज एवं हुलासगंज प्रखंड में दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 को मतदान तथा 04 दिसम्बर, 2024 को सम्पन्न किया जाएगा, जहां नामांकन देने की अवधि 19, 20 एवं 21 नवम्बर, 2024 को, संवीक्षा की तिथि 22 से 23 नवम्बर, 2024 तक तथा अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन की तिथि 26 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित है। जहानाबाद सदर प्रखंड में 14 पैक्स, काको प्रखंड में 16 पैक्स, मखदुमपुर प्रखंड में 20 पैक्स, रतनी फरीदपुर प्रखंड में 12 पैक्स, घोषी प्रखंड में 09 पैक्स, मोदनगंज प्रखंड में 07 पैक्स तथा हुलासगंज प्रखंड में 09 पैक्स में पाँच-पाँच पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार जारी दिशा निर्देशों का जिले के सभी प्रखंडों में एकरूपता के साथ अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए , चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराया जाए। निर्वाचन कोषांग, (पैक्स चुनाव) के पदाधिकारियों एवं कर्मियों निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्वाचन कार्य को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में निर्देश दिया गया कि पैक्स निर्वाचन में प्रखंड स्तर पर हीं ब्रजगृह का गठन किया जाए तथा प्रखंड स्तर पर हीं मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जाए। नोडल पदाधिकारी, कार्मिक प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्य हेतु कार्मिको का आकलन कर एन.आई.सी. के माध्यम से रेडमाईजेशन कर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मियों का प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नोडल पदाधिकारी, सामग्री प्रबंधन कोषांग को निर्देश दिया गया कि जिला स्तर पर सामग्रियों का निविदा कर सभी प्रखंडों में मतपत्र, प्रपत्र, हस्तपुस्तिका इत्यादि को मुद्रिण करा कर ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वाहनों का आकलन कर वाहनों की व्यवस्था कर लेंगे। नोडल पदाधिकारी, मतपेटिका कोषांग को निर्देश दिया गया कि प्रखंडों से मतपेटिका का आकलन कर उपलब्ध करा दे तथा मतपेटिका को मरम्मति एवं तेलीकरण कर ससमय प्रखंडों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जहानाबाद: धुमधाम से मना जनता दल (यू०) का 21 वां स्थापना दिवस
जहानाबाद जनता दल (यू०) के जिला कार्यालय में बुधवार को पार्टी का 21वां स्थापना दिवस धुमधाम के साथ मनाया गया। जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित समारोह में कार्यकताओं ने सामुहीक रूप से केक काटने का काम किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस उद्देश्य से पार्टी की स्थापना हुई थी उसे आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पुरूष मुख्यमंत्री नितीश कुमार बिहार मे विकास और सुशाषण कि सरकार चला रहे हैं आज इनके नेतृत्व में बिहार हरेक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है । कुशवाहा ने कहा की सभी कार्यकर्ता पार्टी के मजबूती को लेकर संकल्पित भाव से काम करे। आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में फिर बिहार में एनडीए कि भारी जित होगी।कार्यकर्ता पार्टि के मजबूती को लेकर संकल्पित भाव से काम करे। इस समारोह मे विधानसभा प्रभारी डॉ निरंजन अम्बेडकर, संजय कुमार सिंह,जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी,जिला उपाध्यक्ष प्रो० सुशील कुमार सिंहा, राजेश कुमार उर्फ राजू पटेल,अवधेश शर्मा, बैजनाथ शर्मा, जितेश चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, रिंकी मालाकार,मधेश्वर यादव,मुरारी यादव,सुनील पाण्डेय, रणधीर पटेल,कल्पनाथ पटेल,प्रवक्ता अभिजीत आनंद,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार राकेश सह गुड्डू शर्मा,धनंजय कुमार दास,डॉ अजय कुमार प्रजापति,मनीष शर्मा,मनोज पटेल,उपेंद्र सिंह,मदन कुमार,पप्पू दांगी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जहानाबाद जिले के ग्राम कुर्रे के हनुमान मन्दिर के परिसर मे समाज कल्याण के उदेश्य से नौ दिनों का अखण्ड
जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड के कुर्रे गाँव के पवित्र व नवनिर्मित हनुमान मन्दिर के परिसर मे समाज कल्याण हेतु ग्रामीणों द्वारा नौ दिन अखण्ड रामधुन का आयोजन किया गया। इस अखण्ड रामधुन सेंकडो ग्रामीणों द्वारा पिछले नौ दिनों से लगातार श्री रामनाम का संकीर्तन मे उपस्तिथि दर्ज करा पुण्य का का लाभ लिया गया अयोजको ने बताया इस संगीतमय अखण्ड रामधुन की समाप्ति हिंदू धर्म की परंपरा को निभाते हुए यज्ञीय हवन पूजन पूर्णाहुति के साथ महभंडारा का प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण किया गया वही इस मौके पर मौजूद पंडित राकेश जी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इस वृहद आयोजन के लिए कुर्रे ग्राम के सभी बड़े बुजुर्गो सहित सभी युवाओं ने भी भरपूर सहयोग दिया है वही उन्होंने अखंड रामधुन की महत्व को बताते हुए कहा कि हमारे वेद मे हर बिमारी का निदान उपलब्ध है और जो हमलोग शंख और घंटी बजाते है उसके पीछे भी एक उदेश्य होता होता है और वो yh होता है कि घंटी या शंख से जो ध्वनि निकलती है उससे हवा मे मौजूद विषाणु पदार्थ नष्ट हो जाते है अतः यह अखण्ड रामधुन से वातावरण स्वक्ष हो जाता है इसलिए सारे मानव जाति को इसमें भाग लेना चाहिए वही इस अखण्ड राम रामधुन मे गांव के बाहर से भी कई श्रधालु शामिल हो पुण्य के भागी बने
जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने दीपावली के अवसर पर मिठाईयां में हो रही मिलावट की जांच हेतु किया जांच कमेटी की गठन
जहानाबाद जिला पदाधिकारी, अलंकृता पांडे के निदेशानुसार दीपावली एवं छठ महापर्व को देखते हुए विभिन्न होटलों एवं मिठाई कारखानो में खाद्य एवं अन्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु जांच अभियान चालू किया गया। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जहानाबाद जिले के सहबाजपुर ग्राम स्थित सोनू डेयरी प्रतिष्ठा का निरीक्षण कार्यपालक दंडाधिकारी जहानाबाद अनुमंडल, खाद निरीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के संयुक्त टीम ने किया। निरीक्षण में 28 घरेलू सिलेंडर गैस बरामद किए गए। जाँच के क्रम में पाया गया की निर्धारित मापदंड के अनुसार उक्त प्रतिष्ठान में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी एवं गंदगी के बीच, मिठाई का निर्माण किया जा रहा था। खाद्य निरीक्षक द्वारा मिठाई के कुछ सैंपल/नमूनों को संग्रहित करके जाँच हेतु भेजा गया है।  त्योंहारों को देखते हुए जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों में भी धावा दल के माध्यम से जाँच की कार्रवाई की जाएगी । जिला पदाधिकारी ने जिला वासियों से अपील किया है कि जिला प्रशासन के स्तर से चलाई जा रही है मुहिम में साथ दें एवं अग्नि सुरक्षा एवं खाद्य सुरक्षा संबंधी शिकायतें दृष्टिगोचर होने पर प्रशासनिक तंत्र को इसकी सूचना उपलब्ध कराए ,जिससे कि त्वरित कार्यान्वन में जिला प्रशासन को मदद मिल सके
जहानाबाद: बचपन प्ले स्कूल ने मनाया लक्ष्मी गणेश का उत्सव
जहानाबाद पूर्वी गांधी मैदान स्थित "बचपन प्ले स्कूल" में आज अलग ही नजारा था । आज विद्यालय प्रांगण में शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने विधिवत रूप से "मां लक्ष्मी और गणेश" की पूजा अर्चना की । आरती की थाल के साथ दोनों आराध्य के आरती भी गाए गए ।पारंपरिक रूप से खासकर हमारे अपने बिहार में दीपावली से शुरू होकर छठ के पारण तक राज्य के सभी विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान पूर्णरुपेण बंद हो जाते हैं, क्योंकि यह दोनों ही पर्व की खास महत्ता है । महत्ता इतनी कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन दोनों पर्वों को हर्षोल्लास के साथ अपनाते और मानते लोग आज दुनिया के अधिकतर देशों में देखे जा सकते हैं । तो भला आज बचपन पीछे कैसे रहता । बच्चों का बचपन में आज आखिरी दिन था क्योंकि कल से छुट्टी शुरू होने वाली है ।बचपन की शिक्षिकाओं के साथ सारे बच्चे आज नाचे- गाये, पटाखे जलाए साथ-साथ घी के दिए भी जलाए । आज के इस उत्सव में जहां एक ओर आनंद था तो दूसरी ओर संदेश भी था । बच्चों के लिए, हम सबके लिए और समाज के लिए भी ।बचपन अपने हर बच्चे का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाता है । आज भी कुछ बच्चों का जन्मदिन मनाया गया । केक काटे गए, टाॅफियां बांटी गईं और मिठाई खिलाए गए । बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अरुण प्रवाल से पूछे गए एक सवाल की एक साथ इतने सारे एक्टिविटीज को कैसे इतनी सरलता और बिना शिकन के कर पाते हैं ? वह भी इतने व्यवस्थित तरीके से ? तो उन्होंने जवाब दिया कि" हम हमारे बच्चों के उन चार-पांच घंटे के लिए उनकी मां भी होते हैं और उनके पिता भी । ये हमारे बच्चे हैं और हम इनके अभिभावक भी हैं । और हमारी यही सोच यह सारा कुछ हमसे इतनी सरलता से करा पती है। हमारे विद्यालय में एक भी क्लास टीचर नहीं होतीं बल्कि, वे मदर टीचर्स होती हैं । इस कारण एक ऐसा जुड़ाव महसूस होता है कि अगर बच्चे को कोई कष्ट है तो इसका रिफ्लेक्शन आप उनके मदर टीचर्स की आंखों में भी देख सकते हैं । विगत कुछ दिनों से बच्चे अपने अपने टीचर्स के साथ मिलकर अपने-अपने पेरेंट्स के लिए एक सरप्राइज्ड गिफ्ट तैयार कर रहे थे । जिसे बच्चे आज ले जाते हुए भाव विभोर हो रहे थे । वह पल कैसा होगा जब तीन-चार साल के बच्चे घर जाकर अपने हाथों का बना कोई सरप्राइज गिफ्ट अपने अभिभावक को समर्पित करेंगे ? अद्वितीय है सब कुछ ।आज के इस हैट्रिक शेड्यूल को इतनी सरलता से संपन्न कराने में जिन शिक्षिकाओं का अहम योगदान था उनमें हैं विद्यालय की काउंसलर शिक्षा श्रीवास्तव, शिक्षिका रंजू कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, स्वाति कुमारी एवं अनिशा कुमारी
जहानाबाद: एन.एस.एस वालंटियर्स ने ट्रैफिक पुलिस के साथ ट्रैफिक कंट्रोल में किया सहयोग
जहानाबाद दीवाली विद माई भारत कार्यक्रम के दूसरे दिन एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद के एन.एस. एस. वालंटियर्स ने डयूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ कैसे ट्रैफिक का नियंत्रण किया जाता है, जाना तथा उनके साथ मिलकर शहर के व्यस्ततम अरवल मोड़ चौराहा तथा काको मोड़ चौराहा पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने में सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो. कृषणानंद ने एन.एस.एस. के स्वयंसेवी छात्र-छत्राओं को जीवन में समाज सेवा के महत्व को समझाते हुए आज के कार्यक्रम के लिये शुभकामनाएं दीं। एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने बताया कि आज के कार्यक्रम के बाद तीसरे दिन अस्पताल में सेवा का भी कार्यक्रम है। उन्होनें आगे कहा कि ये एन.एस.एस. के सारे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में सार्वभौमिक मानव मूल्य को बढ़ाने में मददगार होते हैं। मौके पर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ जे समन्वयक डॉ. विनोद कुमार रॉय ने स्वयंसेवियों का उत्साहवर्धन करते हुऐ कहा कि जितना जरूरी पाठ्यक्रम तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधि है, उतना ही जरूरी पाठ्योत्तर गतिविधि है।