सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए छात्रों ने बताई दीपावली पर्व की महत्वा, यूओ कान्वेंट स्कूल कोटा शिवप्रताप सिंह के बच्चों की अनूठी पहल
मीरजापुर। उपरौध क्षेत्र के प्रतिष्ठित यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम, कोटा शिव प्रताप सिंह के बच्चों ने शिक्षकों संग मिलकर धूमधाम से दिवाली के दिन दीपोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही दिव्यता व भव्यता के साथ मनाया है।
इस दौरान छात्रों ने इस दिवस की उपयोगिता और इससे जुड़े हुए विभिन्न कथाओं की चर्चा करते हुए इस पर्व की महत्वा बताई। बताया कि
एक ओर जहां पांच सौ साल बाद अयोध्या में आज राम वाली दीपावली अट्ठाइस लाख दियों से सरयू घाट सजा हुआ है।
उसी भाव को लेकर यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम लगभग ग्यारह सौ दीपक और घी मिट्टी के दियों को जलाकर दिवाली व भगवान राम की झांकी व भरत मिलाप का कार्यक्रम आयोजित कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
जब अद्धभूत झांकी निकली तो कोटा ग्राम के सभी ग्रामवासी पुष्पमाला लेकर वहीं पर स्कूल की छात्राओं द्वारा,राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी, घर मोरे परदेसिया के गाने पर थिरकते नजर आए। अध्यक्ष सियाराम पाण्डेय बाबू जी, प्रधानाचार्य, विद्यालय के प्रबंधक ओमकार नाथ पाण्डेय मौजूद रहे। सभी अपने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी को दीपोत्सव की बधाई दी। सभी बच्चें द्वीप जलाने में सहयोग किए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र मिश्रा बाबा, एडवोकेट राम सिंह, एसएचओ संजय सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य जन सुरेश पाण्डेय, विपुल सिंह, शिवदयाल सिंह, कमलेश मिश्रा, कोमल प्रसाद तिवारी, नंदगोपाल शिवेन्द्र सिंह, डा अनिल सिंह मौजूद रहे।
Nov 01 2024, 10:51