मिर्जापुर : पेट्रोल पम्प की छत पर लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला

मीरजापुर। नगर के मुकेरी बाजार इमरती रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प की छत पर आग लगने से हड़कंप मच गया, हालांकि लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा होने से टला है। बताया जा रहा है कि नगर क्षेत्र के मुकेरी बाज़ार स्थित नटवर विट्ठल पेट्रोल पंप के ऑफिस की छत पर आग लग गई।

आग लगने से छत पर रखें कई हस्ती पाइप जलकर खाक हो गए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस और दमकल की टीम ने लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया है।

मौके पर पहुंचें अधिकारी आग लगने के कारण की जहां जांच कर रहे हैं वहीं पेट्रोल पंप मालिक आग लगने के कारणों को बताने से कन्नी काटते नजर आएं हैं। बताते चलें कि जहां पेट्रोल पंप है उसके की छत पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के पाईप इत्यादि रखें हुए हैं इससे आसपास भी खतरा बना रहता है।

बाइक से गिरकर युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

ड्रमंड गंज मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मड़वा धनावल गांव निवासी 28 वर्षीय वेदांत दर्शन शुक्ल की मंगलवार को घर वापस लौटते समय गांव में पहुंचने पर बाइक से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वेदांत दर्शन शुक्ल मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना तहसील से शाम को अपने घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही गांव में बगीचे के पास पहुंचे तो बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने अचेतावस्था में उन्हें बाइक से सड़क पर गिरा देखकर घटना की सूचना परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वेदांत शुक्ल के पिता शंकर भगवान शुक्ल की मौत आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है। वेदांत शुक्ल मध्यप्रदेश के हनुमना तहसील में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। शाम को बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे कि जैसे ही मड़वा धनावल गांव में बगीचे के पास पहुंचे तो बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़े। हेलमेट नही लगाने के कारण सिर में गंभीर चोटें आ गई। हालत गंभीर देखते हुए परिजन उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर पत्नी दिब्यासी शुक्ला का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी मृतक को कोई संतान नही है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मंडलीय चिकित्सालय में मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अवैध विस्फोटक पदार्थ से लदी टाटा मैजिक को पुलिस ने पकड़ा

राजगढ़ मिर्ज़ापुर /राजगढ़ पुलिस ने बिना कागजात की टाटा मैजिक पर लदा विस्फोटक पदार्थ पकड़ा और अभियुक्त का चालान कर जेल भेज दिया।

मंगलवार की रात्रि उप निरीक्षक रामकिशोर अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने बताया कि भावा की तरफ से टाटा मैजिक आ रही है उसमें कुछ विस्फोटक पदार्थ लदा हुआ है ।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर राजगढ़ ब्लाक तिराहे पर मुखबिर के इशारे पर टाटा मैजिक को रोका और उसकी तलाशी ली तो 41 कार्टूनों में और कुछ बोरियों में पटाखे भरे हुए थे। मैजिक को चला रहे ड्राइवर से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंकित केसरवानी 27 वर्ष पुत्र अजय केसरवानी निवासी महेवा थाना नैनी जिला प्रयागराज ने बताया की इन कार्टूनों में विभिन्न प्रकार के पटाखे फुलझड़ी अनार बुलेट बम चिरपुटिया आदि भरे हुए हैं तथा कुछ पटाखे प्लास्टिक के बोरियों में भरकर सीले गए हैं।

पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि इलाहाबाद के कदिर नाम के एक व्यक्ति ने इसे प्रयागराज से रावर्टसगंज पहुंचाने को कहा था पर रास्ते में ही पकड़ा गया।

पुलिस ने गाड़ी का कागजात मांगा तो ड्राइवर के पास गाड़ी का कागजात भी नहीं था जिस पर पुलिस ने विस्फोटक एक्ट के तहत गाड़ी का चालान कर उसको सीज कर दिया और ड्राइवर अभियुक्त को जेल भेज दिया।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि एक अवैध पटाखे से लदी टाटा मैजिक को अभियुक्त के साथ पकड़ा गया है जिसे विधिक कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

स्वच्छता रैली का आयोजन

मिर्ज़ापुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित अभियान "दीवाली माय भारत के साथ" समापन समारोह के अंतर्गत अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यापार महासम्मेलन, नागरिक सुरक्षा विभाग एवं माय भारत मिर्जापुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली चौबेटोला चौराहा से डंकीनगंज चौराहा से होते हुए गिरधर का चौराहा वासलीगंज, घंटाघर, पेहटी चौराहा, चिनिहवा इनारा से डांकीनगंज पर समाप्त हुआ।

जिसमें समस्त राहगीरों, विक्रेताओं एवं खरीददारी से साफ एवं सुगम दिवाली के लिए आग्रह किया गया। रैली में मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी रहे उन्होंने व्यापारियों को जागरूक कर उनसे त्यौहार पर सुरक्षा व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की अपील की। जहाँ उन्होंने स्वयं बाजार में एकल प्लास्टिक का संग्रहण कर माय भारत द्वारा संचालित बाजारों के स्वच्छता अभियान को संबल दिया।

उन्होंने कहा कि नगर मिर्ज़ापुर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका के साथ नेहरू युवा केंद्र, सिविल डिफेन्स, व्यापार मण्डल और अन्य जागरूक संस्थाये आगे आकर काम कर रही हैँ।

साथ में व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि द्वारा मार्केट में आने वाले ग्राहकों एवं व्यापारियों व्यापारियों की सुविधा के अनुसार माय भारत से संबंधित युवा साथियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत आने वाले ग्राहकों को सिंगल प्लास्टिक के रोकथाम हेतु उपाय के बारे में बताया गया एवं बाजार में अनेक सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई युवा साथियों द्वारा की गई।

कार्यक्रम में सिविल डिफेन्स मिर्ज़ापुर के सेक्टर वार्डन डॉ संतोष सिंह ने बताया की माय भारत द्वारा इस अनोखी पहल में सिविल डिफेन्स कार्यकर्ता, व्यापारी बंधु एवं युवा साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे आगामी पर्वोत्सव सभी के लिए एक यादगार अनुभव रहे।

जिला युवा अधिकारी प्रतीक साहू ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए यह भी सूचना दी की यह अभियान 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मिर्जापुर के पांच प्रमुख स्थलों पर क्रियान्वित होगा जहां पर माय भारत से संबंधित युवाओं के द्वारा त्योहार में आने वाली भीड़ के कुशल प्रबंधन हेतु माय भारत से संबंधित युवाओं द्वारा यातायात नियंत्रण में भी प्रशासन के सहयोग में अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी। बाजारों में प्रतिदिन आने वाले जनमानस को विभिन्न अभियानों के बारे में जानकारी माय भारत के संबंधित युवाओं द्वारा दी जाएगी।

इस दौरान जिला जुडो संघ के अध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद, पंकज सिंह, कन्हैया तिवारी, विनोद गिरी, अमन मौर्या, आकाश मौर्या, अतिन गुप्ता, सुरेश केशरी, शैलेन्द्र रस्तोगी, अभिषेक गुप्ता, रवि उमर वैश्य, नयन जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Mirzapur : परचून की दुकान के आड़ में अवैध रुप से चल रहा था पटाखा का कारोबार, 242 किग्रा पटाखा बरामद, दो गिरफ्तार

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली पुलिस ने परचून की दूकान से भारी मात्रा अवैध पटाखा बरामद किया है। अवैध पटाखों के जखीरे के साथ दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए दोनो आरोपी पतंग व्यवसाई भी हैं।

पकड़े गए पटाखों की कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए बताई गई है, सीओ सीटी विवेक जावला ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमरती रोड में पुलिस को यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया है कि त्योहार के नाम पर अवैध कार्यों को कदापि होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से पटाखा का भण्डारण व बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 29 अक्टूबर को 2024 को थाना कोतवाली कटरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्रांतर्गत दत्तू किशन की गली इमरती रोड़ स्थित परचून की दुकान के उपर प्रथम तल पर दबिश देकर शुभम केशरी व सौरभ केशरी पुत्रगण विरेन्द्र केशरी निवासीगण दत्तू किशन की गली इमरती रोड़ को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के अवैध रुप भण्डारण किया हुआ बारूदयुक्त पटाखा (मात्रा 242 किग्रा) बरामद किया गया है। जिनके विरुद्ध 206/2024 धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम-1884 पंजीकृत कर गिरफ्तार युवकों को जेल भेजा गया है।

चोरी-छुपे चल रहा था पटाखा का कारोबार

गिरफ्तार दोनों युवकों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनकी परचून की दुकान है। दीपावली व छठ आदि त्यौहारों के मद्देनजर अधिक लाभ कमाने के नियत से दुकान के उपरी मंजिल पर अवैध रूप से बारूदयुक्त पटाखों का भण्डारण किया गया था। मांग के अनुसार चोरी से थोक में बेचने के लिये भण्डारित किया गया था। जहां छापा मारकर पुलिस ने मौके से

242 किलों ग्राम विभिन्न प्रकार का अवैध पटाखा (बुलेट बम, मिनी बम, हाइड्रो बम, चटाई, फुलझरी, रॉकेट, मिसाइल) बरामद किया है।

Mirzapur : PRD के जवान की सिपाही ने की पिटाई, जवान ने एसपी से की शिकायत

मिर्जापुर। नगर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था में लगे एक पीआरडी के जवान की सिपाही ने बीच सड़क कॉलर पकड़कर की पिटाई कर दी है। इससे पीआरडी जवानों में जहां आक्रोश है वहीं पुलिस सिपाही की पिटाई से आहत जवान ने एसपी से शिकायत कर अपनी आपबीती उन्हें बताई है। आरोप है कि यातायात ड्यूटी में लगे पीआरडी के जवान की विशेष समुदाय के सिपाही ने पिटाई की है।

बताया जा रहा है कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डा का चौराहे पर लगे जाम को हटवाने में पीआरडी का जवान लगा हुआ था। मौके पर पिकेट ड्यूटी पर पहुंचें विशेष समुदाय के सिपाही ने तभी उसकी पिटाई कर दी।

पिटाई से आहत जवान ने एसपी से इसकी शिकायत की है।

जिले के हलिया निवासी पीड़ित पीआरडी जवान शिवमूर्ति मौर्या ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि वह प्रान्तीय रक्षक दल का स्वयंसेवक है, अक्टूबर माह में उनकी ड्यूटी यातायात में लगी है।

26 अक्टूबर को 2024 को उसकी ड्यूटी अपराह्न में 2 बजे से बस अड्डा तिराहे पर थी वह ड्यूटीस्थल पर समय से उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा था, करीब दोपहर 2:30 बजे जाम लग गया था। जाम छुड़वाने में वह लग गया था तभी पिल्बेट पर लगे सिपाही अहमद सिद्दकी ने उसको मां, बहन की भद्‌दी भ‌द्दी गालियां दीं और कालर पकड़ लिये जिससे उसका शर्ट का बटन टूट गया, और उसे मारने के लिए हाथ खींच लिये, उपस्थित पब्लिक द्वारा बीच बचाव कर उसे बचाया गया, अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना उसके साथ घट सकती थी। पूरा प्रकरण रोडवेज बस अड्डे तिराहे के आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड है।

बीच तिराहे पर होता है निजी बस का ठहराव

प्रदेश सरकार ने भले ही निजी वाहन स्टैण्डों पर लगाम कसने का काम किया है, लेकिन कटरा कोतवाली क्षेत्र में इसका असर बेअसर है जहां सरकार और कानून की नहीं दबंगो का राज चलता है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के समीप तिराहे पर जाम लगने का सबसे बड़ा कारण निजी बसों का बीच तिराहे पर खड़ा होना बताया जाता है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के समीप से वाराणसी के लिए प्राइवेट बसें जाती हैं, जिनका ठहराया रोडवेज तिराहे पर बीच सड़क पर होता है। मजे की बात है कि समीप में पुलिस बूथ भी बना हुआ है जहां बराबर पुलिस की पीकेट ड्यूटी होती है बावजूद इसके धड़ल्ले से निजी बसों का बीच सड़क पर ठहराव होता है जिनकी वजह से अक्सर जाम लगने के साथ ही रोडवेज की बसों को भी डिपो में आने जाने में घोर परेशानी होती है।

Mirzapur: प्रकृति साधक लाल बाबा ब्रह्मचारी की वाणी नहीं चेते तो पानी को तरसेंगे लोग

सुधीर सिंह 'राजपूत'

मीरजापुर। भारत ऋषि मुनियों, साधकों का देश रहा है जिनके तपबल के बलपर भारत को न केवल सोने की चिड़िया कहा जाता था, बल्कि भारत देश की हरियाली विविध मौसमों की खुशबू लोगों को भांति रही है, लेकिन शनै-शनै आधुनिकता के बढ़ते प्रभाव ने इनको ध्वस्त करते हुए मौसम के मिजाज को भी उलट पलट कर रख दिया है। जिसका असर यह है कि अक्सर कहीं बाढ़ तो कहीं ब्रजपात का कहर झेलना पड़ता है। विंध्याचल की पहाड़ियों में ऐसे ही तमाम तपस्वी साधकों के स्वरूप देखने को मिल जाया करते हैं।

इन्हीं में से एक हैं लाल बाबा ब्रह्मचारी जो 84 वर्ष की अवस्था पर करने के बावजूद भी पिछले 50 वर्षों से अनवरत नित्य सूर्योदय से पहले गंगा स्नान कर ध्यान पूजा में लग जाते हैं। यह इनकी नित्य दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी के साथ ही वह अष्टभुजा पहाड़ी का भ्रमण कर देवी स्वरूप का दर्शन-पूजन करना भी नहीं भूलते हैं। अष्टभुजा पहाड़ के नीचे पिछले 50 वर्षों से रहकर गुमनामी भरा जिंदगी जीते आए लाल बाबा ब्रह्मचारी साधारण जिंदगी जीते हैं। वह प्रकृति की साधना करने के साथ मौसम के अनुसार अपना कार्य करते हैं।

बाढ़ नियंत्रण से लेकर मौसम के बारे में करते हैं कई दावे

लाल बाबा बह्मचारी की माने तो वह बाढ़ नियंत्रण से लेकर बाढ़ को खतरे से नीचे लाने का प्रयास करते हैं। यह सब कुछ वह अपनी प्रकृति साधना के बल पर करने का दावा करते हैं। एक भेंट मुलाकात के दौरान वह बताते हैं कि 12 सितंबर 2024 को बिजनौर से लेकर बलिया तक बांध और डैम खुलने के कारण भयंकर बाढ़ की आशंका प्रबल हो चली थी। इस परिस्थिति में उन्होंने अपनी प्रकृति साधना के बल पर बाढ़ को नियंत्रित करने का कार्य किया है।

वह आगे भी दावा करते हुए बताते हैं कि जनपद में 5 वर्षों से बरसात के मौसम में सैकड़ों तालाब कुएं सूखने की स्थिति में हैं, ऐसी स्थिति क्यों पैदा हुई के सवाल पर वह इसे सरकारी उदासीनता बताते हुए कहते हैं कि सिर्फ विज्ञान ही नहीं प्रकृति और प्रकृति साधना को भी समझना होगा तभी इसे रोका जा सकता है। वह बताते हैं कि उनके द्वारा निरंतर मौसम को स्थिर बनाएं रखने और मौसम को संतुलित करने के लिए साधना की जाती है। यदि सरकारी संरक्षण मिलें तो इस अभियान को और भी बल मिल सकता है।

पागल कुत्ते के काटने से मां पुत्र सहित तीन घायल

संवाद सूत्र भावा ,राजगढ़ थाना क्षेत्र के गोनइलवा खोराड़ीह गांव में मंगलवार को सुबह घर के सामने झाड़ू लगाते समय एक पागल कुत्ते ने मां पुत्र सहित दो लोगों को काटकर घायल कर दिया दोनों घायलों को राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज करने के बाद उन्हें घर के लिए भेज दिया गया।

उक्त गांव निवासी मीना देवी 56 वर्ष पत्नी शिव बालक अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी तभी एक पागल कुत्ते ने काट लिया ।

उसको पटक कर उस पर झपटने लगा तो उसको देखकर उसका लड़का बुधीराम 24 वर्ष उसको छुड़ाने गया तो उसे भी कुत्ते ने हाथ में काट लिया उसको जब कुत्ता काट रहा था तो एक बालक डंडा लेकर आया और उसको मार कर भगाया तब जाकर मां बेटे दोनों की जान बची। घायल अवस्था में दोनों को लेकर परिवार के लोग राजगढ़ अस्पताल आए जहां उन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया और उनका प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें आराम करने के लिए घर के लिए छोड़ दिया गया।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र पर मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने किया माल्यार्पण

मीरजापुर । लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

इस अवसर आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मण्डलायुक्त द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति शपथ दिलाई गई। आयुक्त कार्यालय में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने ही आई0सी0एस0 का नाम बदलकर आई0ए0एस0 करवाया था, सरदार पटेल ने पंडित जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि भारत को एकजुट रखना आई0सी0एस0 अफसरों के बिना नामुमकिन है, सरदार पटेल ने आईएएस को भारत का स्टील फ्रेम कहा था।

उन्होंने 562 छोटी-बड़ी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाकर भारतीय एकता का निर्माण किया। उन्होंने भारत के संविधान के निर्माण के दौरान अंतरिम सरकार में गृह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के तौर पर काम किया। सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है।

उन्होंने कहा कि यह दिवस विविधता में एकता के महत्त्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं, जैसे धर्मों, भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है। उन्होंने एक राष्ट्र के रूप में भारत के विचार को बढ़ावा दिया और इस बात पर जोर दिया कि विविधता के बावजूद देश को एकजुट रहना चाहिए। इस दिशा में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान ने उन्हें “भारत के लौह पुरुष” की उपाधि दिलाई। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी भूमिकाओं को पहचानने के लिए, गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की एक विशाल प्रतिमा बनाई गई है, जिसे ‘‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’’ के रूप में जाना जाता है। इस अवसर पर अपर आयुक्त, डाॅ विश्राम, अपर आयुक्त न्यायिक सहित अधिवक्तागण व आयुक्त कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखण्डता व देश की सुरक्षा बनाये रखने के दृष्टिगत शपथ दिलायी। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सरदार पटेल चैराहा भरूहना पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी जो जिस पद पर विराजमान है अपने कतव्र्यो का निर्वहन पूरे ईमानदारी व निष्ठा के साथ करे ताकि दूर दराज से आने वाले गरीब जनता को उन्हे अनुमन्य होने वाली योजनाओं का लाभ सही ढंग से समय पर मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर समस्त जनपदवासियों को बहुत बहुत बधाई और आज उसी के उपलक्ष्य में विभिन्न रैलियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं पुलिस लाइन से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल चैराहे तक पुलिसकर्मियों, एनसीसी, होमगार्ड के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया है यह एक प्रतीकात्मक रैली है मार्च पास्ट है जिसके द्वारा ये बताने का प्रयास किया गया है की जो हमारे देश का भविष्य है वो सुरक्षित हाथों में है और हम अपने देश की एकता और अखंडता के लिए सदैव तत्पर हैं। उन्होने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत का एकीकरण ही नही किया बल्कि स्वतंत्रता आन्दोलन एवं सविधान निर्माण में विशिष्ट भूमिका निभाई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर सौम्या मिश्रा, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मिर्जा ग़ालिब सेंटर के तहत लिट्रेचर क्लब का उदघाटन समारोह का हुआ आयोजन

संतोष देव गिरि

वाराणसी। बहुलतावाद के शहर वाराणसी में जनमित्र न्यास एवं मानवाधिकार जन निगरानी समिति के तत्वाधान में बघवानाला स्थित मिर्जा ग़ालिब सेंटर के तहत लिट्रेचर क्लब का उदघाटन इंडो-जर्मन सोसाइटी, रेमसाइड, जर्मनी पूर्व अध्यक्षा हेलमा रिचा के कर कमलों द्वारा किया गया|कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेलमा रिचा ने कहा की भारत में बहुलतावाद का प्रतीक के रूप में बनारस शहर की अपनी विशेष पहचान रही है। इस शहर में मिर्जा ग़ालिब जैसे महान शायर के नाम पर सेंटर होना भी अपने आप में एक बड़ी विशेषता है। उन्होंने अनेकों किताबें क्लब को दान किया देते हुये कहा कि ''हमें बेहद ख़ुशी है कि हमारे सहयोग से इस बहुलतावाद से लबरेज शहर में लिट्रेचर क्लब का उदघाटन मेरे हाथों से हो रहा है।

हमें आशा ही नहीं यह विश्वास भी है की यह क्लब इस क्षेत्र के युवा के विकास के लिए बेहतर परिणाम देगा और यहां के लोग इसका पूरा लाभ उठायेंगे। इसके विकास और बेहतर करने का कार्य मानवाधिकार जन निगरानी समिति जैसे संस्था के द्वारा की जायेगी तो यह बेहतर कार्य करेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक्टर लेनिन ने कहा की इंडो-जर्मन सोसाइटी, रेमसाइड, जैसे संस्था के सहयोग लिट्रेचर क्लब का उदघाटन किया जा रहा है? जो काफी सराहनीय और यहाँ के लोगों के लिए उत्साहवर्धक है। यह सेंटर इलाके में बहुलतावाद के प्रतीक को स्थापित करते हुए इस इलाके से और भी क्षेत्र तक इसका प्रभाव फैलेगा और दूर -दूर तक के लोग इसका लाभ लें सकेंगे। जनमित्र न्यास की ट्रस्टी श्रुति नागवंशी ने कहा की इस इलाके के लिए लिट्रेचर क्लब बेहतर होगा। जिसे जन उपयोगी बनाने का पूरा प्रयास संस्था के द्वारा किया जायेगा।

यह हम लोगों के लिए ख़ास कर बनारस के लोगों के लिए यह अति हर्ष की बात है कि इंडो-जर्मन सोसाइटी, रेमसाइड, का सहयोग से बानारस के बघवानाला में यह मिल का पत्थर साबित होगा।

सुप्रसिद्व कलाकार सुरेश के नायर को शान्ति के लिए कला के आहितीय प्रयोग के लिए जनमित्र सम्मान प्रदान किया गया। वही कार्यक्रम को अनेकों गणमान्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में काशी सेंटर फॉर विकसित भारत, मानवाधिकार जन निगरानी समिति, मेहता आर्ट गैलरी, बनारस स्कूल ऑफ फाइन आर्ट, भारतीय जनता सेवा ट्रस्ट एवं जन जागृति ट्रस्ट एवं समिति के डारेक्टर शीरींन शबाना खान, छाया कुमारी, ज्योति कुमारी, आनंद कुमार, मंगला प्रसाद, राजेन्द्र प्रसाद, अरविन्द कुमार, रिंकू पाण्डेय, सुशील चौबे, दीपक पाण्डेय इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरान्त जर्मनी के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान से सम्मानित हेलमारिचा मानवाधिकार जननिगरानी समिति के कार्यालय कबीर कारूणिक के स्नूकर क्लब के अलावा अमित मेहता व धीरेन्द्र सिसोदिया के साथ मेहता आर्ट गैलरी का भ्रमण किया।