अवैध विस्फोटक पदार्थ से लदी टाटा मैजिक को पुलिस ने पकड़ा
राजगढ़ मिर्ज़ापुर /राजगढ़ पुलिस ने बिना कागजात की टाटा मैजिक पर लदा विस्फोटक पदार्थ पकड़ा और अभियुक्त का चालान कर जेल भेज दिया।
मंगलवार की रात्रि उप निरीक्षक रामकिशोर अपने हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने बताया कि भावा की तरफ से टाटा मैजिक आ रही है उसमें कुछ विस्फोटक पदार्थ लदा हुआ है ।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर राजगढ़ ब्लाक तिराहे पर मुखबिर के इशारे पर टाटा मैजिक को रोका और उसकी तलाशी ली तो 41 कार्टूनों में और कुछ बोरियों में पटाखे भरे हुए थे। मैजिक को चला रहे ड्राइवर से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंकित केसरवानी 27 वर्ष पुत्र अजय केसरवानी निवासी महेवा थाना नैनी जिला प्रयागराज ने बताया की इन कार्टूनों में विभिन्न प्रकार के पटाखे फुलझड़ी अनार बुलेट बम चिरपुटिया आदि भरे हुए हैं तथा कुछ पटाखे प्लास्टिक के बोरियों में भरकर सीले गए हैं।
पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि इलाहाबाद के कदिर नाम के एक व्यक्ति ने इसे प्रयागराज से रावर्टसगंज पहुंचाने को कहा था पर रास्ते में ही पकड़ा गया।
पुलिस ने गाड़ी का कागजात मांगा तो ड्राइवर के पास गाड़ी का कागजात भी नहीं था जिस पर पुलिस ने विस्फोटक एक्ट के तहत गाड़ी का चालान कर उसको सीज कर दिया और ड्राइवर अभियुक्त को जेल भेज दिया।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि एक अवैध पटाखे से लदी टाटा मैजिक को अभियुक्त के साथ पकड़ा गया है जिसे विधिक कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
Oct 30 2024, 18:28