दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु गोंडा-अयोध्या बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा गोण्डा अयोध्या बार्डर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर आमजन से शांति सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में वार्ता की गयी।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय अभिसूचना इकाई के द्वारा हैण्ड हेल्ड मेटेल डिटेक्टर के माध्यम से व डॉग स्क्वायड द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/बस्तुओं एवं वाहनों की जगह- जगह चेकिंग करायी जा रही है। गोण्डा-अयोध्या बार्डर व सीमावर्ती क्षेत्र/गाँवों में ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी कर अराजकतत्वों/संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ड्रोन कैमरो (तीसरी आखं) से अयोध्या बार्डर/सीमावर्ती क्षेत्रों के भवनों, प्रतिस्थानों, संदिग्ध स्थानों पर निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ लगातार नवाबंगज पुलिस द्वारा गोण्डा-अयोध्या बार्डर, कटरा रेलवे स्टेशन, सरयू सीमावर्ती क्षेत्रो में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गाँवों में भ्रमण के दौरान लोगो से वार्ता कर किसी भी नये व्यक्तियों के आने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा बिना पुलिस सत्यापन के नही रखने हेतु हिदायत किया ज रहा है। गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास होटलों, ढाबों, दुकानों आदि की सघनता से चेकिंग व रूट डायवर्जन कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगा दिया गया है तथा पुराने सरयू पूल पर आवगमन पूर्णत: बन्द कर दिया गया है।
गोण्डा पुलिस गोण्डा -अयोध्या सीमावर्ती किनारों की चेकिंग कर शान्ति एंव सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी की जा रही है। साथ ही साथ सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Oct 30 2024, 15:31