Mirzapur : PRD के जवान की सिपाही ने की पिटाई, जवान ने एसपी से की शिकायत
मिर्जापुर। नगर में यातायात सुरक्षा व्यवस्था में लगे एक पीआरडी के जवान की सिपाही ने बीच सड़क कॉलर पकड़कर की पिटाई कर दी है। इससे पीआरडी जवानों में जहां आक्रोश है वहीं पुलिस सिपाही की पिटाई से आहत जवान ने एसपी से शिकायत कर अपनी आपबीती उन्हें बताई है। आरोप है कि यातायात ड्यूटी में लगे पीआरडी के जवान की विशेष समुदाय के सिपाही ने पिटाई की है।
बताया जा रहा है कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डा का चौराहे पर लगे जाम को हटवाने में पीआरडी का जवान लगा हुआ था। मौके पर पिकेट ड्यूटी पर पहुंचें विशेष समुदाय के सिपाही ने तभी उसकी पिटाई कर दी।
पिटाई से आहत जवान ने एसपी से इसकी शिकायत की है।
जिले के हलिया निवासी पीड़ित पीआरडी जवान शिवमूर्ति मौर्या ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि वह प्रान्तीय रक्षक दल का स्वयंसेवक है, अक्टूबर माह में उनकी ड्यूटी यातायात में लगी है।
26 अक्टूबर को 2024 को उसकी ड्यूटी अपराह्न में 2 बजे से बस अड्डा तिराहे पर थी वह ड्यूटीस्थल पर समय से उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहा था, करीब दोपहर 2:30 बजे जाम लग गया था। जाम छुड़वाने में वह लग गया था तभी पिल्बेट पर लगे सिपाही अहमद सिद्दकी ने उसको मां, बहन की भद्दी भद्दी गालियां दीं और कालर पकड़ लिये जिससे उसका शर्ट का बटन टूट गया, और उसे मारने के लिए हाथ खींच लिये, उपस्थित पब्लिक द्वारा बीच बचाव कर उसे बचाया गया, अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना उसके साथ घट सकती थी। पूरा प्रकरण रोडवेज बस अड्डे तिराहे के आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे में रिकार्ड है।
बीच तिराहे पर होता है निजी बस का ठहराव
प्रदेश सरकार ने भले ही निजी वाहन स्टैण्डों पर लगाम कसने का काम किया है, लेकिन कटरा कोतवाली क्षेत्र में इसका असर बेअसर है जहां सरकार और कानून की नहीं दबंगो का राज चलता है। कटरा कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के समीप तिराहे पर जाम लगने का सबसे बड़ा कारण निजी बसों का बीच तिराहे पर खड़ा होना बताया जाता है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के समीप से वाराणसी के लिए प्राइवेट बसें जाती हैं, जिनका ठहराया रोडवेज तिराहे पर बीच सड़क पर होता है। मजे की बात है कि समीप में पुलिस बूथ भी बना हुआ है जहां बराबर पुलिस की पीकेट ड्यूटी होती है बावजूद इसके धड़ल्ले से निजी बसों का बीच सड़क पर ठहराव होता है जिनकी वजह से अक्सर जाम लगने के साथ ही रोडवेज की बसों को भी डिपो में आने जाने में घोर परेशानी होती है।
Oct 30 2024, 15:25