एलबीएस पीजी कॉलेज में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललिता सभागार में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान ललिता सभागार में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं एवं अन्य लोगों को निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी।

वहीं आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी, 2025 की अर्हता के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है, जिसमें दिनांक 29.10.2024 से दिनांक 28.11.2024 तक जनसामान्य से दावे / आपत्तियां प्राप्त की जायेगीं। पुनरीक्षण की इसी अवधि के मध्य जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत 04 विशेष अभियान की तिथियां 09.11.2024 (शनिवार), 10.11.2024 (रविवार), 23.11.2024 (शनिवार) तथा 24.11.2024 (रविवार) निर्धारित की गयी है, जिसमें जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त समस्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा प्रातः 10.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर अनवरत उपस्थित रहकर प्ररूप-6, 7 व 8 में आवेदन स्वीकार किये जायेगें। जनपद में सामान्य रूप से निवासित ऐसे पात्र व्यक्ति जिसकी आयु अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 2025, 01 जुलाई, 2025 या 01 अक्टूबर 2025 में से किसी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, तथा जिनकी आयु अर्हता तिथि 01.01.2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने हेतु प्ररूप-6 में दावा प्रस्तुत कर सकते है, इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम यदि किन्हीं कारण से निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो तो वह भी प्ररूप 6 भरकर जमा कर सकते है। निर्वाचक नामावली में विद्यमान किसी प्रविष्टि के आक्षेप के लिए प्ररूप-7, किसी प्रविष्टि में संशोधन या उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्यत्र स्थान परिवर्तन हेतु प्ररूप-8 में अपना दावा, अपने से सम्बन्धित बी०एल०ओ० को प्रस्तुत कर सकते है।

जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, प्रोफेसर रवींद्र कुमार पांडेय, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा,, उप जिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी सहित सभी संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।

आयुक्त ने कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ

गोण्डा। भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती (31 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिये आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने मण्डलायुक्त सभागार कक्ष में अपर आयुक्त व संयुक्त आयुक्त के साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा के लिए सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक है। यह देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने एवं अक्षुण्य बनाए रखने की प्रतिबद्धता को और अधिक सुदृढ़ करने का एक उत्तम अवसर है, इसलिए राष्ट्रीय एकता की आज जो शपथ ली गयी है, उसके अनुसार सभी लोग राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने में अपना पूरा पूरा योगदान दें। हमारा भारत देश राष्ट्रीय एकता की एक मिशाल है। जितनी विभिन्नताए हमारे देश में मौजूद हैं, उतनी शायद ही विश्व के किसी अन्य देश में देखने को मिलें। यहां अनेक जातियों व संप्रदायों के लोग, जिनके रहन-सहन, खान-पान व वेश.भूषा पूर्णतया भिन्न हैं, एक साथ निवास करते हैं। सभी राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोए हुए हैं। इस मौके पर आयुक्त के व्यक्तित्व सहायक वीरेंद्र बहादुर सहित कमिश्नरेट के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

दरअसल 31 अक्टूबर को दीपावली का पर्व होने के कारण शासन के निर्देशानुसार 29 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मसूद खां ने दीपावली पर बांटे उपहार

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खां ने दलित समाज गरीब व वंचित समाज के लोगों को दीपावली की मिठाइयां व उपहार वितरित किए। इस अवसर पर मसूद आलम खान ने पूरे देश के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि सामाजिक बुराइयों को खत्म करना होगा, देश को अंधेरे से रोशनी की तरफ ले जाने के लिए आपसी भाईचारा व प्रेम की बहुत जरूरत है।

एक सवाल के जवाब में मसूद आलम खान ने कहा कि दलित समाज हजारों वर्षों से उपेक्षा और भेदभाव व छुआछूत का शिकार रहा है, लेकिन आज भी तमाम गरीब बस्तियों में बसने वाले दलित समाज के लोगों को बराबर के सम्मान की आवश्यकता है। इसलिए मैं हर वर्ष विशेष कर दलित समाज और गरीब वंचित समाज के लोगों को दीपावली के पर्व पर उनके साथ दिवाली की खुशियां बांटता हूं और उन्हें उपहार व मिठाइयां देता हूं।

इस अवसर पर राजेश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी लालचंद गौतम प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी नान बच्चा मिश्रा लंबरदार जियाउर्रहमान खान सूर्य प्रकाश गोस्वामी प्रधान हिलाल रिजवी प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड सुफियान खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा पूरन गौतम , पूर्व जिला अध्यक्ष जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ सुकरान खान, आसिफ लारी, ओम प्रकाश गौतम सलमान खां, शरिक खान मैनेजर अताउल्लाह सिद्दीकी तमाम गणमान्य लोगों पर स्थित है उपस्थिति रहे।

नगर क्षेत्र में अवैध विज्ञापन पर नगर पालिका ने कसा शिकंजा

गोण्डा।नगर पालिका परिषद, गोण्डा ने शहर में अवैध विज्ञापन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए तीन प्रतिष्ठानों पर जुर्माना अधिरोपित किया है। नगर क्षेत्र में बिजली के खंभों पर बिना अनुमति के विज्ञापन बोर्ड लगाने पर इन प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है।

पालिका द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, किरण हॉस्पिटल ने 50 बिजली के खंभों पर अवैध बोर्ड लगाए थे, जिसके लिए उन्हें 6000 रुपये का शमन शुल्क देना होगा। इसी तरह बर्गर सिंह, मालवीय नगर ने 30 खंभों पर बोर्ड लगाए, जिसके लिए उन पर 1800 रुपये का शमन शुल्क लगाया गया है। वहीं, आयुष्मान बेबी क्लिनिक के डॉ. रवि एस त्रिपाठी द्वारा 60 खंभों पर बोर्ड लगाए गए थे, जिसके लिए उन्हें 7200 रुपये का शमन शुल्क जमा करना होगा। नोटिस में तीनों इन प्रतिष्ठानों को शमन शुल्क तीन दिन के भीतर जमा करना होगा। निर्धारित अवधि में शुल्क न जमा करने की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ सुसंगत प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। नगर पालिका परिषद ने साफ कर दिया है कि शहरी क्षेत्र में बिना अनुमति के विज्ञापन करना नियमों के विरुद्ध है और भविष्य में भी इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने बढ-चढकर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए लगायी गयी दौड़

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के उपलक्ष्य में रन फाॅर यूनिटी का भव्य आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में हरी झण्डी दिखाकर रन फाॅर यूनिटी का शुभांरभ किया गया। जिसमें पुरूष/महिला पुलिस कर्मियों ने बढ-चढकर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगायी गयी।

रन फाॅर यूनिटी पुलिस लाइन से होकर दीवानी कचहरी, अंबेडकर चौराहा व यातायात कार्यालय होते हुए वापस पुलिस लाइन में समापन हुई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उन्होने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया। उनका संपूर्ण जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है। रन फाॅर यूनिटी का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि प्रत्येक नागरिक के भीतर "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की भावना को जागृत हो।

यूनिटी और इंटेग्रीटी की भावना केवल एक विचार नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतीय का परम कर्तव्य है। यह एक सामान्य दौड़ नहीं, बल्कि यह हमारें देश की एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने का एक माध्यम है। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अधिकारियों औश्र कर्मचारीगणों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई

गोण्डा। आज 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की स्मृति के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधि0/कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार बल्लभ भाई पटेल एक भारतीय बैरिस्टर और राजनेता थे जो ’’सरदार पटेल’’ के नाम से लोकप्रिय थे जिन्होने देश के स्वतंत्रता संग्राम तथा राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृहमंत्री के रूप में कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जिन्होने राष्ट्रहित हेतु अपना जीवन समर्पित किया। सरदार पटेल के ही अथक प्रयासों का परिणाम था कि भारतीय संघ में, भारत की सभी रियासतों का सफलता पूर्वक विलय करा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके अनमोल विचारों को दोहराते हुए कहां गया कि ’’हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।‘‘ इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वीमनोज कुमार रावत द्वारा पुलिस कार्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने कार्यालय व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानो पर अधि0/कर्मचारीगणों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

संतों और महात्माओं के अनुसार सुंदरकांड पाठ का बड़ा प्रतिफल

नवाबगंज (गोंडा)। सिद्ध पीठ कटरा कुटी धाम पर चल रही नौ दिवसीय पावन श्री राम कथा के नौवें दिन कथा समापन पर कथा व्यास पं मिथिलाशरण पांडे ने हनुमत चरित्र सुंदर काण्ड विषय पर बोलते हुए कहा कि रामचरितमानस में कथा के चार घाट और सात कांड है ,हम जब घर छोड़कर तप में लगते हैं तब हमें अपना सहयोगी बनाना पड़ता है । सुंदरकांड की महिमा को बताते हुए महाराज जी ने कहा कि सुंदरकांड हनुमान जी का पावन चरित्र है ।

तुलसीदास जी का हनुमान जी से सहज संबंध सद्गुरु भाव का है ,जो प्रभु राम जी को अतिशय प्रिय भी है ,इसलिए संतों और महात्माओं के अनुसार सुंदरकांड पाठ का बड़ा प्रतिफल है। माता सीता लंका में प्रतिबिंब स्वरूप पधारी थी ,सत्य स्वरूप में नहीं क्योंकि सत्य स्वरूप को बहुत संभाल कर रखना पड़ता है ,मौन रहा जाता है । इसे प्रचारित नहीं किया जाता है। कोरोना कल को याद करते हुए पूज्य महाराज जी ने कहा कि प्रभु की इच्छा के बिना हम एक सांस भी नहीं ले सकते। यदि प्राकृतिक के प्रति हम सचेत नहीं हुए आने वाला समय बहुत गंभीर होगा । प्रभु के बाल लीला का प्रसंग बड़े ही रोचक और मधुर गीत "जमुना के तीर खेलै रघुनंदन लाला "सुना कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया । इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान डॉ सुशीला रानी पांडे पत्नी राममणि पांडे , पीठाधीश्वर स्वामी चिन्मयानंद महाराज , बबलू तिवारी, रिंकू पांडे, नन्हे पांडे, कथावाचक भोला तिवारी,रामगोपाल सिंह ,डॉ अरुण सिंह विनोद सिंह,पंडित चंद्र किशोर शास्त्री ,भुवनेश्वर शास्त्री आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

उद्यमियों को अयोध्या धाम में इन्वेस्ट करने के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध

नवाबगंज (गोंडा) ’ क्षेत्र के विकास व उद्यमियों को अयोध्या धाम में इन्वेस्ट करने के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है, किसी भी उद्दमी के लिए सरकार हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है। उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष सिंह से मुलाकात के दौरान आश्वासन रविवार को दिया ।

क्षेत्र के रेहली गांव निवासी युवा समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अपने सहयोगियों साथ मुलाकात किया रविवार को हुए से इस मुलाकात के बारे मे संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या धाम के पास बसे सभी गांवों के विकास पर जहा चर्चा हुआ वही मुख्यमंत्री ने सभी उद्दमियो को अयोध्या धाम मे इन्वेस्ट करने पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।

वही कटराभोगचंद गांव के वजीराबाद व देयीपुर मे करीब 27 एकड मे बनेगा बनेगी हाईटूक सिटी जमीन पर इन्वेस्टर्स के द्वारा काम करने के दौरान जो भी आवश्यक होगा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया ।नवाबगंज गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह के बडे पुत्र संतोष सिंह के इन प्रयासों को लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है संतोष सिंह ने अपनी दी जानकारी मे बताया कि रघुकुल सिटी नाम से बन रहे इस प्रोजेक्ट से नवाबगंज विकासखंड के आस पास के गांवो मे भी विकास की किरण दिखेगी लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा इन स्थानों पर कंपनी द्वारा ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के 121 भवन पर काम किया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभी मानको को पूरा कर कंपनी निर्माण के लिए तत्पर है।

राम-भरत मिलन प्रसंग सुन भावुक हुए श्रोता

नवाबगंज (गोंडा) ।हनुमान जयंती महोत्सव महोत्सव के उपलक्ष में कटरा कुटी धाम पर चल रही राम कथा के सातवें दिन की कथा में कथा व्यास मिथिला शरण पांडे ने राम भरत मिलन प्रसंग की कथा का रसपान कराया। कथा व्यास ने कहा कि जिन जिन परिवारों में और खासकर भाइयों में यह भाव होता है, कि हम सपने में अपने परिवार में कभी भी विवाद की स्थिति नहीं आने देंगे ,और यदि विवाद की स्थिति बन भी गई तो विवाद को जड़ से ही समाप्त कर देंगे ,इसके लिए हमें जो भी त्याग व तपस्या करनी होगी उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे ! यह वह महामंत्र है जिसे अपनाने वाला सिर्फ महापुरुष नहीं अपितु भगवान तक बन जाता है !भाग्य के भरोसे जिंदगी जीने वाला कायर और निकृष्ट हो जाता है !

कथावाचक ने भरत और राम के मिलन की भावुक कथा से श्रोताओं को अभिभूत किया ! भारत के मन में एक तरफ अयोध्या के घटनाक्रम का प्रभाव तो दूसरी तरफ भाई से मिलने को आतुर मन की आशंकाओं के तरह-तरह के अभाव के कारण चाल डगमगाती दिखाई दे रही थी !चतुरांगनी सेना के साथ भरत के चित्रकूट आगमन की सूचना कोल भीलो से मिलते ही पूर्वाग्रह से ग्रसित लक्ष्मण के आक्रोशित भाव उद्गागार को व्यक्त करते हुए कहा गया कि लक्ष्मण का राम के प्रति अगाध प्रेम के कारण हुआ है !

कथावाचक ने संदेश देते हुए यह बताने का प्रयास किया कि राज्य सुख की प्राप्ति से पूर्व ही बनवास किंतु राम जी में बिना देरी किए ही सहर्ष स्वीकार किया! दुनिया ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण माना , किंतु श्री राम जी ने इस निर्णय को परम सौभाग्य मानकर तत्काल स्वीकार करते हुए पूरी अयोध्या को आश्चर्य में डाल दिया ! युगपुरुष और महापुरुषों का लक्षण होता है कि वे कहीं भी उलझते नहीं सदैव लक्ष्य की ओर ध्यानमग्न रहते हैं , प्रत्येक देवांशी महापुरुष सदैव यह ध्यान रखते है कि मेरी जिंदगी का हर निर्णय स्वयं विधाता का निर्णय है ,इसलिए वह ना तो रुकते है और ना ही विचलित होते है ,परीक्षा चाहे जितनी कठिन हो किंतु प्रसन्न हृदय से धैर्यपूर्वक निरंतर आगे बढ़ते हुए लक्ष्य प्राप्ति तक अनावरत संघर्ष ही व्यक्ति को महान पुरुष नहीं अपितु भगवान तक बनने की कृपा प्राप्त कर अमरत्व को प्राप्त होता है !

पुरुषार्थी ही अमरत्व को प्राप्त करता है! क्रोध ,मोह ,अहंकार लोग से सिर्फ थोड़ी देर के लिए बाहर निकलो तो फिर देखो चमत्कार दुनिया आरती उतारने को विवश हो जाएगी ! सिर्फ कुछ पाने के चक्कर में आप अपना सब कुछ खो देते हैं ! श्रीराम ने सिर्फ कुछ छोड़ा किंतु परिणाम दुनिया ने राम जी को भगवान मान लिया !

राष्ट्रगान के साथ कथा का समापन किया गया ! कथा यज्ञमान डॉ सुशीला रानी पांडे पत्नी राम मणि पांडे ने व्यास पूजन किया ! इस अवसर पर कटरा कुटी धाम के स्वामी चिन्मयानंद महाराज, बबलू तिवारी, उमेश प्रताप सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, भोलेनाथ तिवारी, रिंकू पांडे,रामगोपाल सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता ,विजय सोनी ,डॉ अरुण सिंह ,पं चंद किशोर शास्त्री ,लव महाराज अदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

परिवार परामर्श केन्द्र में 02 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजी

गोण्डा। रविवार को जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछुडे जोड़ो की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 02 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

गंगाधर शुक्ला, संतोष ओझा, शाशी कुमार भारती, राजमंगल मौर्या, यशोदानन्दन त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतीभा सिंह, म0का0नेहा सिंह, म0का0 विनीता यादव, म0का0 बेबीराजू यादव आदि मौजूद रही ।