राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने बढ-चढकर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए लगायी गयी दौड़
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के उपलक्ष्य में रन फाॅर यूनिटी का भव्य आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में हरी झण्डी दिखाकर रन फाॅर यूनिटी का शुभांरभ किया गया। जिसमें पुरूष/महिला पुलिस कर्मियों ने बढ-चढकर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ लगायी गयी।
रन फाॅर यूनिटी पुलिस लाइन से होकर दीवानी कचहरी, अंबेडकर चौराहा व यातायात कार्यालय होते हुए वापस पुलिस लाइन में समापन हुई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उन्होने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया। उनका संपूर्ण जीवन हमें राष्ट्र सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है। रन फाॅर यूनिटी का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है कि प्रत्येक नागरिक के भीतर "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की भावना को जागृत हो।
यूनिटी और इंटेग्रीटी की भावना केवल एक विचार नहीं, बल्कि प्रत्येक भारतीय का परम कर्तव्य है। यह एक सामान्य दौड़ नहीं, बल्कि यह हमारें देश की एकता और अखण्डता को मजबूती प्रदान करने का एक माध्यम है। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Oct 29 2024, 16:08