Mirzapur: चार मंजिला मकान के गैराज से अवैध रुप से भारी मात्रा में 258 किग्रा भण्डारण बारूदयुक्त पटाखा बरामद, एक गिरफ्तार
संतोष देव गिरि
मीरजापुर। चार मंजिला मकान के गैराज से पुलिस व एसओजी टीम ने भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से 258 किग्रा बारूदयुक्त पटाखा बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। दरअसल, थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत घनी आबादी, रिहायशी इलाके में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में अवैध रुप से भारी मात्रा में भण्डारण बारूदयुक्त पटाखा होने की सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने छापा मारकर 258 किग्रा पटाखा बरामद करते हुए गैराज मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया जो इसमें संलिप्त रहा है।
जनपद में अवैध रूप से पटाखा का भण्डारण व बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना कोतवाली शहर पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर धुन्धी कटरा स्थित एक रिहायशी चार मंजिला मकान के गैराज में दबिश देकर विकास केसरी पुत्र भगवान गुप्ता निवासी धुन्धी कटरा थाना कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार के अवैध रुप भण्डारण किया हुआ बारूदयुक्त पटाखा (मात्रा 258 किग्रा) बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में 125/2024 धारा 9 बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा गया है।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार पटाखा कारोबारी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसका दो लाइसेंसी पटाखा की दुकान है। एक थाना कोतवाली देहात व दूसरी थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में है, जहां पर 15-15 किलो तक पटाखा रखते हैं। दीपावली व छठ आदि त्यौहारों के मद्देनजर अधिक लाभ कमाने के नियत से घनी आबादी में स्थित चार मंजिला मकान के गैराज में अवैध रूप से बारूदयुक्त पटाखों का भण्डारण किया गया था। जहां से मांग के अनुसार थोक में बेचने का कार्य करता हूं।
Oct 29 2024, 16:06