उद्यमियों को अयोध्या धाम में इन्वेस्ट करने के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध
नवाबगंज (गोंडा) ’ क्षेत्र के विकास व उद्यमियों को अयोध्या धाम में इन्वेस्ट करने के लिए सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है, किसी भी उद्दमी के लिए सरकार हमेशा सहयोग के लिए तत्पर है। उक्त बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष सिंह से मुलाकात के दौरान आश्वासन रविवार को दिया ।
क्षेत्र के रेहली गांव निवासी युवा समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अपने सहयोगियों साथ मुलाकात किया रविवार को हुए से इस मुलाकात के बारे मे संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या धाम के पास बसे सभी गांवों के विकास पर जहा चर्चा हुआ वही मुख्यमंत्री ने सभी उद्दमियो को अयोध्या धाम मे इन्वेस्ट करने पर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।
वही कटराभोगचंद गांव के वजीराबाद व देयीपुर मे करीब 27 एकड मे बनेगा बनेगी हाईटूक सिटी जमीन पर इन्वेस्टर्स के द्वारा काम करने के दौरान जो भी आवश्यक होगा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया ।नवाबगंज गन्ना विकास समिति के चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह के बडे पुत्र संतोष सिंह के इन प्रयासों को लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है संतोष सिंह ने अपनी दी जानकारी मे बताया कि रघुकुल सिटी नाम से बन रहे इस प्रोजेक्ट से नवाबगंज विकासखंड के आस पास के गांवो मे भी विकास की किरण दिखेगी लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा इन स्थानों पर कंपनी द्वारा ईडब्ल्यूएस व एलआईजी के 121 भवन पर काम किया जाएगा। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभी मानको को पूरा कर कंपनी निर्माण के लिए तत्पर है।
Oct 29 2024, 15:08