Mirzapur : अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश
मीरजापुर। जिले की थाना लालगंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने
अन्तर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5G नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरणों की चोरी करने वाले 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5G नेटवर्क सम्बन्धित उपकरण, बाइक व अवैध तमंचा बरामद किया है।
पुलिस अनुसार
12 अक्टूबर 2023 को प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र जुग्गी लाल श्रीवास्तव निवासी सैदपुर थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध इण्डस टावर में लगे जियो 5G के इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया था। तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर धारा 303(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
इसी क्रम में 26 अक्टूबर 2024 को थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से संदीप पटेल पुत्र सुदर्शन पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, मीरजापुर, राम बाबू उर्फ विक्की पटेल पुत्र लक्ष्मन प्रसाद पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, रामराज पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, सोहन लाल उर्फ सोनू यादव पुत्र बद्रीनाथ यादव निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, सतीश उर्फ बुल्लू पटेल पुत्र शिवशंकर पटेल निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, योगेश चन्द पुत्र धर्मेन्द्र सिंह चौहान निवासी ग्राम जमुहरा थाना संतनगर, कमलेश पटेल पुत्र स्व. राममूरत पटेल निवासी ग्राम सरैया कमरहटा थाना पड़री व मनोज कुमार पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम ओबराडीह थाना संतनगर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 5 जी नेटवर्क से सम्बन्धित उपकरण 2 अदद अजना कार्ड, 6 अदद माड्यूल सिस्टम, 4 अदद सिपरी केबल व चोरी के सामानों की बिक्री का 10,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 4 बाइक, 2 अदद अवैध तमंचा (315 बोर) मय कारतूस व चाकू बरामद किया गया।
घटना में प्रयुक्त उपरोक्त मोटर साइकिलों (बिना नम्बर प्लेट) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो 5G नेटवर्क टावरों से 5 जी नेटवर्क में प्रयुक्त उपकरणों की चोरी कर पार्सल पैक कर प्राइवेट बस के माध्यम से नागपुर (महाराष्ट्र) अपने अन्य साथियों को भेज देते है तथा गूगल पे के माध्यम से अपने खातो में पैसे मगांकर आपस में बाट लेते है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को उन लोगों द्वारा चोरी के पैसे से ही खरीदा गया है। पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने जनपद मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चन्दौली, प्रयागराज में करीब 50 से ऊपर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।


 
						




 
   
 


 
 
 
 
 
Oct 27 2024, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.7k