हेमंत सोरेन की भतीजी ने हेमंत की बढ़ाई मुसीबत! पापा की सीट पर कर दी दावेदारी, लिया दादा - दादी का आशीर्वाद


रांची: हेमंत सोरेन के सामने एक बार फिर परिवार की चुनौती सामने आ खड़ी हुई है। खबरों के मुताबिक हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की बेटी जयश्री सोरेन ने जामा सीट पर दावेदारी ठोक दी है।

इस सीट से जेएमएम की ओर से लुईस मरांडी को टिकट भी दे दिया गया है। लेकिन जयश्री सोरेन के शिबू सोरेन से मिलने के बाद कहा जा रहा है कि जयश्री सोरेन ने अपना दादा से आशीर्वाद में जामा सीट मांग ली है।

हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें

जयश्री सोरेन बुधवार को अपने दादा शिबू सोरेन से मिली थीं। माना जा रहा है कि जयश्री सोरेन अपने पिता की सीट चाहती हैं। सीता सोरेन अपनी बेटी के लिए बीजेपी से जामा सीट चाहती थीं। लेकिन बीजेपी ने जयश्री को टिकट नहीं दिया है। 

हालांकि जेएमएम की ओर से जामा से लुईस मरांडी का चुनाव लड़ना तय है। इसी बीच जयश्री सोरेन ने शिबू सोरेन से मुलाकात की है। लुईस मरांडी बीते दिनों ही बीजेपी में शामिल हुई हैं।

भाजपा ने दुर्गा सोरेन की पत्नी और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को जामताड़ा सामान्य सीट से उम्मीदवार बनाया है। 

झारखंड में नियम है कि किसी दूसरे स्टेट की महिला राज्य में आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकती है। इसलिए कल्पना सोरेन भी गांडेय सामान्य सीट से चुनाव लड़कर विधायक बनीं और एक बार फिर से गांडेय से चुनाव लड़ रही हैं। सीता और कल्पना दोनों ओडिशा की रहने वाली हैं।

हेमंत सोरेन कैसे फंसे?

जयश्री सोरेन की मुलाकात के बाद शिबू सोरेन अगर अपनी नातिन के पक्ष में खड़े हो जाते हैं तो हेमंत सोरेन के लिए मुश्किलें बढ़ जाएगी। 

लुईस मरांडी झारखंड की बड़ी नेता हैं और वह हेमंत सोरेन को भी चुनाव हरा चुकी हैं। इससे पता चलता है कि लुईस मरांडी का जेएमएम के लिए क्या महत्व है। लुईस ने 2014 के चुनाव में दुमका सीट से हेमंत सोरेन को हराया था। 

बीजेपी ने लुईस को दुमका की बजाय बरहेट से चुनाव लड़ने को कहा था, लेकिन लुईस ने साफ मना कर दिया और जेएमएम में शामिल हो गईं।

 लुईस के साथ होने से संथाल परगना में जेएमएम को आदिवासी वोटों को एकजुट रखने में मदद मिलेगी और इसका कई सीटों पर फायदा देखने को मिलेगा।

देखना ये होगा कि हेमंत सोरेन अपनी भतीजी और पिता को कैसे मनाते हैं। जयश्री को खाली हाथ लौटाना हेमंत सोरेन के लिए मुश्किल होगा, लेकिन सियासी तौर पर लुईस मरांडी को मना करना भी आसान नहीं है।

भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंगल सिंह गिलुवा ने गीता कोड़ा के बिरुद्ध जगरनाथपुर विधानसभा से हुए खड़े, गीता कोड़ा की दिक्क़तें बढ़ी

भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के खिलाफ जाकर शुक्रवार को जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. 

अंतिम दिन व आखिरी समय में मंगल सिंह गिलुवा का नामांकन करना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दौरान जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा से मंगल सिंह गिलुवा की मुलाकात हुई. 

दोनों ने मंगल गिलुवा की जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कोड़ा दम्पत्ति के जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक सोनाराम सिंकु ने भी अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकल मंगल गिलुवा से शिष्टाचार मुलाकात की व एक-दूसरे को सम्मान दिया.

एक होटल संचालक सह जमीन कारोबारी को उसके घर घुसकर अपराधी ने मारी गोली, हुई मौत, केस दर्ज

झारखण्ड डेस्क 

 सरायकेला थाना के चंद्रपुर में जमीन कारोबारी सह होटल संचालक जावेद अख्तर की गुरुवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने उसके घर में घुसकर गोली मारी और फरार हो गये. 

घायलावस्था में जावेद को टीएमएच ले जाया गया, ज़हां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. 

जानकारी के अनुसार, जावेद चंद्रपुर में होटल चलाता था. रात एक बजे होटल बंदकर वह अपने घर जाने के लिए निकला. उसका पीछा करते हुए हत्यारे उसके घर तक पहुंच गये. जैसे ही वह घर का दरवाजा बंद करने लगा. हत्यारों ने उसके घर में घुसकर गोली मार दी. 

हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद जावेद वहीं गिर गया. आनन-फानन में परिजन उसे टीएमएच (जमशदेपुर) ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की मानें, तो हत्यारे कई दिनों से जावेद की रेकी कर रहे थे. 

गुरुवार रात में जैसे ही उसे मौका मिला हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जावेद के मोबाइल डिटेल खंगाल रही है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. मृतक के भाई ने थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

बाहरगोड़ा चेकपोस्ट पर पुलिस ने 2.35 लाख रुपये ने एक बोलोरो से किया जब्त, पुलिस कर रही जाँच




झारखंड डेस्क 

पूर्वी सिंहभूम के .झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार कैश जब्त किये जा रहे हैं. आज दारीसोल स्थित एनएच-49 पर बने चेकपोस्ट बाहरगोड़ा पर शुक्रवार को पुलिस ने बोलेरो में रखे 2.35 लाख रुपये बरामद किया. पूछताछ में संबंधित व्यक्ति ने इस राशि से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया. 

पुलिस ने रुपये जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बोलेरो पर सवार व्यक्ति बंगाल के झाड़ग्राम के रघुनाथपुर निवासी प्रणव सीट है. वह झाड़ग्राम से बहरागोड़ा आ रहा था. जानकारी के अनुसार, प्रणव बहरागोड़ा से राशन खरीदने आ रहा था. 

चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी अभिजीत बेरा ने बताया कि बोलेरो से 2.35 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. मौके पर एसआइ बाबूराम सिंह, आरक्षी शिवतरन गुप्ता, हवलदार पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार मतदाताओं को जागरूक करेंगे महेंद्र सिंह धोनी

51 करोड़ से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज

रिपोर्टर जयंत कुमार 

झारखंड विधानसभा चुनाव में इस बार महेंद्र सिंह धोनी ब्रांड एंबेसडर के रूप में भूमिका निभाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के रवि कुमार ने बताया कि मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे। इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है।

 निर्वाचन आयोग महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा। वहीं मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करनेवाली उनकी अपील का उपयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में होगा।

 उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे शख्सियत के जुड़ाव से मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा। 

के रवि ने बताया कि वह शुक्रवार को हजारीबाग और रामगढ़ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किये और स्वीप की गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम में कुछ त्रुटियां मिलीं, जिनके अविलंब निराकरण के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अवधि खत्म हो गयी है। नामांकनों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को होगी। 

नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज की गयीं हैं। उसमें सर्वाधिक 9 प्राथमिकी गढ़वा जिले में दर्ज हुईं हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 51.17 करोड़ से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त किये गये हैं।

धनबाद के झरिया विधानसभा सीट पर इस बार भी एक खानदान की दो बहुयें आमने सामने, देखिए धनबाद की जनता सर्यदेव सिंह की विरासत किसे सौंपती है

झारखण्ड डेस्क 

धनबाद: धनबाद की झरिया सीट आज एक ऐसा सीट बन गया हैं जहाँ एक हीं परिवार के दो मज़बूत चेहरे हैं. जिनके बीच सियासी जंग हैं.

 2014 के चुनाव में जहां चेचेरे भाई आमने-सामने थे तो वहीं 2019 की जंग जेठानी-देवरानी के बीच थी. इस बार 2024 के विधानसभा चुनाव में भी मुकाबला जेठानी और देवरानी के बीच ही है.

इस बाऱ भी धनबाद की झरिया सीट चुनावी कुरुक्षेत्र फिर से सज गया है और इस बार के चुनाव में भी 2019 वाली लड़ाई का ही रीकैप है. झरिया से मौजूदा विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह कांग्रेस से मैदान में हैं जिनके सामने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उनकी ही देवरानी रागिनी सिंह को उतारा है. कोयलांचल की झरिया सीट पर एक ही परिवार की दो बहुओं की चुनावी फाइट है.

इस सीट पर धनबाद के सबसे पावरफुल सियासी खानदान सूर्यदेव सिंह के परिवार की दो बहुएं आमने-सामने हैं. नीरज सिंह की पत्नी और मौजूदा विधायक पूर्णिमा सिंह के सामने पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह एक चुनौती है. इस सीट पर 2019 के चुनाव में भी जेठानी पूर्णिमा औऱ देवरानी रागिनी सिंह के बीच ही मुकाबला था. तब पूर्णिमा सिंह पांच हजार वोट से अधिक के अंतर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रही थीं.

कभी साथ थी देवरानी और जेठानी, अब दोनों के रहने का ठिकाना अलग है

 दोनों ही के परिवारों के बीच दूरियां भी बहुत बढ़ चुकी हैं. 2009 के चुनाव तक धनबाद की सियासत में दबदबा रखने वाला सिंह मेंशन एकजुट था लेकिन इसके बाद परिवार में बढ़ी दूरियों की वजह से एक शाख और निकली- रघुकुल. एक ही परिवार से निकली इन दो साखों की लड़ाई है.

2014 से ही शुरू हुई सिंह मेंशन-रघुकुल की अदावत

धनबाद की सियासत में 2009 के चुनाव तक सिंह मेंशन का दबदबा था. सिंह मेंशन सिंह परिवार का आवास है जिसे सूर्यदेव सिंह ने बनवाया था. सूर्यदेव सिंह 1977 से 1991 तक झरिया सीट से विधायक रहे और पूरे धनबाद की सियासत में इस परिवार की तूती बोलती थी. सियासत में दबदबा रखने वाला सिंह मेंशन 2009 के चुनाव तक एकजुट था. सूर्यदेव सिंह के निधन के बाद उनकी विरासत उनके भाई बच्चा सिंह ने संभाली. बच्चा सिंह विधायक रहे, झारखंड सरकार में मंत्री भी बने लेकिन सिंह मेंशन में रहने वाले सूर्यदेव सिंह और उनके भाइयों के बच्चे जब बड़े हुए, संपत्ति से लेकर बिजनेस और सियासी विरासत को लेकर टकराव की स्थिति उत्पन्न होने लगी.

साल 2005 में बच्चा सिंह को झरिया सीट सूर्यदेव सिंह की पत्नी कुंती देवी के लिए खाली करनी पड़ी. बच्चा सिंह बोकारो से चुनाव मैदान में उतरे लेकिन हार मिली. यह बात बच्चा सिंह को नागवार लगी और इसी को सूर्यदेव सिंह के परिवार में दरार की शुरुआत कहा जाता है. 

सूर्यदेव सिंह और उनके भाइयों के बच्चे बड़े हुए तो राजनीतिक विरासत से लेकर बिजनेस, ट्रेड यूनियन और संपत्ति को लेकर आपसी टकराव बढ़ने लगा. दरार बढ़ी तो आवास अलग हुए. सूर्यदेव सिंह के भाई राजनारायण सिंह का परिवार सिंह मेंशन छोड़ रघुकुल में रहने लगा. बच्चा सिंह भी रघुकुल समर्थक हो गए.

पूर्णिमा ने करोड़ों की योजनाओं के शिलान्यास का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ पर काम चल रहा है. सभी कार्यों को पूरा कराना है. उन्होंने ये भी कहा कि अभी कई कार्य कराए जाने हैं. झरिया के विस्थापन के सवाल पर पूर्णिमा ने कहा कि अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में बसे लोगों को हटाना जरूरी है लेकिन पिछले पांच साल में किसी के साथ जबरदस्ती नहीं की गई है. डर की राजनीति का इस्तेमाल नहीं हुआ है. विस्थापन ससम्मान होगा. लोग जैसे चाहें, वैसे जाएंगे. उन्होंने अपनी जीत का विश्वास व्यक्त किया.

हाल ही में सिंह मेंशन से पृथ्वी मेंशन भी अलग हुआ है. पृथ्वी मेंशन सूर्यदेव सिंह के छोटे भाई रामाधीर सिंह का आवास है. रामाधीर सिंह के पुत्र शशि सिंह की पत्नी आशनी सिंह भी सियासत में सक्रिय हैं. आशनी ने 2017 के यूपी चुनाव में बलिया जिले की बैरिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह हार गई थीं. सूर्यदेव सिंह का पैतृक गांव बैरिया विधानसभा क्षेत्र में ही पड़ता है.

इनकम टैक्स विभाग ने आज गिरिडीह के दो कारोबारी के यहां छापेमारी की, इस सम्बन्ध में अभी तक गड़बड़ी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं


झा. डेस्क 

आज गिरिडीह जिले में 2 व्यापारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड मारी.

आज शुक्रवार को सुबह-सुबह गिरिडीह जिले के बरगंडा स्थित शारदा बुक के मनीष वर्णवाल और शैलपुत्री कंपनी के आवास में इनकम टैक्स की टीम छापेमारी के लिए पहुंच गई. इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी कई वाहनों में सवार होकर आए.

 आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने दोनों के आवास पर पहुंचकर कर छापेमारी शुरू कर दी. दोनों व्यापारियों के आवास में किसी को दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गयी ना ही अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति थी इनकम टैक्स ऑफिसर्स दस्तावेज खंगाल रहे हैं.

 फिलहाल इस संबंध में कोई गड़बड़ी की पुष्टि नहीं की गयी और ना हीं कोई आधिकारिक बयान आया हैं.

दूसरी टीम राकेश बरनवाल के आवास और फैक्टरी पर पहुंची है. राकेश बरनवाल का सरिया से जुड़ा कारोबार है. दोनों व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए अलग-अलग वाहनों में आयकर विभाग की टीम पहुंची थी.

रांची रिम्स के निदेशक ने गुरुवार को अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण


रांची : रांची रिम्स के निदेशक प्रो. (डॉ) राजकुमार ने गुरुवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में निदेशक द्वारा प्रशासनिक भवन के बाहर बगीचे में गंदगी पायी गयी. साथ ही पेड़-पौधों का भी रख-रखाव ठीक से नहीं था. 

इसके अलावा कई स्थानों पर उन्हें गंदगी दिखी. जिसके बादनिदेशक ने चिकित्सा उपाधीक्षक 1 को साफ-सफाई एजेंसी मेसर्स अन्नपूर्णा युटिलिटी सर्विसेस से जवाब मांगने के निर्देश दिए हैं. 

इसके अलावा मल्टीस्टोरी पार्किंग,बिल्डिंग के आस-पास गंदगी व जाम नालियों को देखकर निदेशक ने नाराजगी जताई, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और साफ-सफाई एजेंसी को इसे तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश दिए हैं.

सड़क दुर्घटना में चंदनकियारी के जैप हवलदार की मौत


बोकारो : बोकारो से लौटने के क्रम में चंद्रा पेट्रोल पंप के समीप घटी घटना, चंदनकियारी के रहनेवाले थे मनोज कुमार बाउरी

चंदनकियारी, बोकारो झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) के हवलदार मनोज कुमार बाउरी (35 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में बुधवार की देर रात हो गयी.

बोकारो से लौटने के क्रम में चंद्रा पेट्रोल पंप के समीप वे दुर्घटना के शिकार हो गये. उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. इससे मनोज बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना बनगोड़िया पुलिस को दी.

आइकार्ड में अंकित पता देख घरवालों को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये.

बनगोड़िया पुलिस जवान को उठाकर अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुरुवार की दोपहर मनोज बाउरी का शव सरकारी वाहन से पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया. इससे पूर्व पुलिस लाइन बोकारो में मनोज बाउरी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सलामी दी गयी. साल 2008 में मनोज कुमार बाउरी व उनके बड़े भाई सुबोध बाउरी की बहाली जैप में हुई थी. मनोज पुलिस लाइन में तैनात थे. एक माह पूर्व उनको पदोन्नति मिली थी.

ग्रामीणों ने एंबुलेंस को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय के समीप गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि 18 सितंबर को कसमार चट्टी निवासी चिकित्सक मधु सेन के छोटे पुत्र रुपेश सेन को इसी एंबुलेंस कुचल कर भाग गया था. सड़क दुघर्टना में रुपेश गंभीर से घायल हो गया था. रुपेश का पैर टूट जाने के बाद उसे बीजीएच में भर्ती कराया गया. इस संदर्भ में रुपेश के पिता ने कसमार थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 18 सितंबर की रात कसमार बाजार टांड़ के सामने इसी एंबुलेंस से उसका पुत्र घायल हुआ है. इस बीच गुरुवार को कसमार में जैसे ही इस एम्बुलेंस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी, पीछा कर प्रखंड मुख्यालय के पास पकड़ लिया.

ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया.

सलमान खान से 5 करोड़ का रंगदरी मांगने वाला निकला जमशेदपुर का सब्जी बिक्रेता, मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर लेकर जायेगा मुंबई


झारखंड डेस्क 

जमशेदपुर। पिछले दिन लोरेंस विश्वनोई के नाम पर 5 करोड़ का रंगदारी मांगने वाला चर्चा में था जिसको महारष्ट्र पुलिस ने ट्रेस कर लिया. वह सलमान खान को जान से मारने और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने पर वाले व्यक्ति को गिरफ्तार महाराष्ट्र पुलिस ने कर लिया.आरोपी को झारखंड के साकची से गिरफ्तार किया। आरोपी शेख होसेन मानगो के आजादनगर गौरा चौक का रहने वाला है। 

जमशेदपुर की साकची पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार करने में सहयोग किया। आज कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर महाराष्ट्र पुलिस उसे मुंबई लेकर जाएगी। जानकारी के मुताबिक आरोपी शेख होसेन पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी का रहने वाला है। 

आरोपी साकची बाजार में सब्जी बेचता था, लेकिन बीते एक वर्ष से वह यह काम छोड़ दिया था। टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को धमकी देने की खबर देखने के बाद उसने सलमान खान से रंगदारी की मांगने की सोची। उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश भेज दिया। मोबाइल फोन बंद कर इंटरनेट कॉल के जरिए लोगों से संपर्क करने के कारण उसके बारे में पता नहीं चल पा रहा था। 

वह बार-बार स्थान भी बदल रहा था।आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी में भी छापामारी की, लेकिन वह पकड़ा नहीं गया।