स्वास्थ विभाग के संयुक्त टीम वन टांगिया गांव पहुंच कर स्वास्थ परीक्षण व साफ-सफाई किया
मनकापुर(गोंडा)। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर विकास विभाग व स्वास्थ विभाग के संयुक्त टीम ने शुक्रवार को वन टांगिया गांव पहुंच कर स्वास्थ परीक्षण व साफ-सफाई किया ।
शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर अशरफाबाद जंगल मे निवास कर रहे वन टांगिया वालो के लिए विकास विभाग के एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव व स्वास्थ विभाग की डाङ्म किरन कसौधन के नेतृत्व मे निवास कर रहे लगभग पचास घरो के आस-पास सफाई कर्मियो की टीम ने साफ-सफाई किया और मच्छर के प्रकोप से बचने के लिए फागिग भी कराया और वही दूसरी तरफ स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा वीपी सुगर आंख की जांच आदि रोगो की जांच कर नि:शुल्क दवा, मलहम आदि वितरित किया । गांव के वन टांगिया अध्यक्ष राजा राम, किस्मता देवी, विंन्दु देवी .राम असारे आदि लोगो ने डीएम नेहा शर्मा को साधुवाद की संज्ञा दी ।
इस मौके पर ग्राम सचिव तिलक राम वर्मा दो दिन से वन टांगिया गांव मे अपने देख रेख साफ-सफाई की व्यवस्था संभाल रखी थी
इस मौके पर अमर नाथ नेत्र परीक्षण अधिकारी वंदना पान्डेय एएनएम कंचन देवी शिव कुमार सीएचओ घनश्याम मौर्या एलटी आदि मौजूद रहे ।
Oct 25 2024, 17:45