छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई का साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया गया
मनकापुर (गोंडा)। बच्चों को स्वावलंबी बनाकर व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि का साप्ताहिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
विद्यालय की कला अनुदेशक पूजा मनमोहिनी छात्राओं को विगत कई सप्ताह से यह हुनर सिखा रही हैं, बच्चों के रुचि के अनुसार यह शिक्षा दी जा रही है जिसमें दर्जनों बच्चे शामिल हो रहे हैं, कला अनुदेशक पूजा मनमोहिनी ने बताया बिना सिलाई मशीन के बच्चों को सुई, द्यागो से यह कार्य कराया जा रहा है।
खुशी, अंतिमा, ममता, शुभी, रोशनी पाल, रश्मि, रोशनी गिरी, अंशिका, माही, महिमा, आरती, शिवा, हिमांशु, राकेश, अमित, दिव्यांशु, पीयूष, मन्नत, गजानंद, शिवानी आदि बच्चे ये हुनर सीख रहे हैं।
Oct 25 2024, 17:34