मसूद खान ने बहराइच हिंसा पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री
![]()
गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद खान ने आज 13 अक्टूबर को अपने आवास से बहराइच के महाराजगंज व आसपास के इलाकों में हुए सांप्रदायिक हिंसा में आगजनी लूट के शिकार हुए परिवारों को आज नान बच्चा मिश्रा लंबरदार की अगुवाई में एक टीम के साथ राहत सामग्री भेजी, जिसमें राशन, खाने-पीने रोजमर्रा की वस्तुएं, बर्तन, महिलाओं, बच्चों, के कपड़े, जूते, चप्पल, ब्लैंकेट, कंबल, आदि रहे।
इस अवसर पर मसूद आलम खान ने कहा की बहराइच में जो सांप्रदायिक हिंसा हुई वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा चाहे उसमें किसी इंसान की जान गई वह भी दुखद रहा और चाहे सैकड़ो घर और मकान जलाए गए व लूटे गए वह भी दुखद है।
मसूद आलम खान कहा है स्थिति सामान्य होते ही बहुत जल्द महाराजगंज वह आसपास के पीड़ितों के घर हम पर मैं जाऊंगा और मैं जिस व्यक्ति की जान गई है उसके परिवार से भी मिलूंगा
और जिनके घर, मकान, दुकान, लूटे व जलाए गए हैं, मैं उन परिवारों से भी मिलूंगा।
मसूद आलम खान ने बहराइच के लोगों से अमन शांति भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।
इस मौके पर हाजी मोहम्मद आमिर खान, जियाउर्रहमान खान,सुफियान खान प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी सलमान खान हलधरमऊ,कृष्ण चन्द पांडेय विद्यासागर मिश्रा,आसिफ लारी,फरमान खान, इमरान मंसूरी, शकील खान उज्जैनी अरुण मौर्य विशाल गौतम सुकरान खान, अताउल्लाह सिद्दीकी , शाहिद सिद्दीकी अमरेश यादव,खान मोहम्मद एजाज अहमद सलमानी,समेत कई दर्जन संभ्रांत लोग उपस्थित रहे*














Oct 25 2024, 17:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0