मांडर : ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, सात छात्राएं घायल

मांडर : टांगरबसली मोड़ के समीप गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे ऑटो को धक्का मार दिया। ऑटो सड़क पर पलट गया। उसमें सवार चालक समेत मांडर कॉलेज की सात छात्राएं घायल हो गयीं।

 घायलों में टांगरबसली निवासी चालक तबारक अंसारी, जोया परवीन (22), गुलनाज खातून (22), गुलशन खातून (21) और सकरा गांव की प्रीति कुमारी (20), इशरत खातून (18), नाजिया परवीन (18), सुरैया खातून (18) शामिल हैं।

 घायलों का प्राथमिक उपचार मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया। ऑटो चालक तबारक अंसारी को रिम्स रेफर किया गया. ऑटो चालक मांडर कॉलेज से अपनी पुत्री जोया परवीन को लेकर घर जा रहा था। ऑटो में सकरा व टांगरबसली की छह अन्य छात्राएं भी सवार थीं। ऑटो को धक्का मारने के बाद 12 चक्का ट्रक फरार हो गया।

रांची विधानसभा सीट से आज दो दिग्गज नेता एक राज्यसभा सांसद तो दूसरा सीटिंग विधायक ने भरा पर्चा दोनों नेताओं ने जताया जीत का भरोसा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : रांची समाहर्यालय में आज उम्मीदवारों के नामांकन का ताता लगा हुआ था। इसी क्रम में आज रांची विधानसभा से दो दिक्कत उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन किया। जिसमें कहे तो एक राज्यसभा सांसद महुआ मांझी थी वहीं दूसरे प्रत्याशी के ही विधायक रहे सीपी सिंह थे।

रांची से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार महुआ माजी ने नामांकन के बाद कहा, मुझे (जीतने की) 200% उम्मीद है क्योंकि रांची के लोग क्षेत्र में बदलाव देखना चाहती है। उन्हें रांची विधानसभा के अंतर्गत कोई विकास नहीं दिख रहा है। राज्य की राजधानी में लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हम रांची को मेट्रो सिटी बनाएंगे, ये हम आज वादा करते है।

10 दिसंबर 1964 को जन्मी महुआ मांझी ने रांची विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि और समाजशास्त्र में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। साहित्य से राजनीति तक का उनका सफर उनके करियर में एक महत्वपूर्ण छलांग है। वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद भी हैं और उनका 3 साल का कार्यकाल अभी बाकी है। 

वहीं दूसरी ओर चुनावी रण में रांची विधानसभा सीट से लगातार छह बार से जीत रहे चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह यानी सीपी सिंह ने नामांकन दाखिल किया। 1997 में हुए उपचुनाव में सीपीह सिंह ने पहली बार जीत दर्ज की। उसके बाद उन्होंने वर्ष 2000, 2005, 2009, 2014 और 2019 में जीत हासिल की। नामांकन दाखिल करते हुए सीपी सिंह ने एसडीएम के समक्ष दो सेट में नामांकन पर्चा भरा। सीपी सिंह को उम्मीद है कि रांची की जनता सातवीं बार जरूर सेवा करने का मौका देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि रोटी, बेटी और माटी के मुद्दे पर जनता के बीच वो जाने का काम करेंगे।

जिसके बाद हुए उपचुनाव में 1997 में सीपी सिंह ने पहली बार जीत दर्ज की।

आज मंत्री बन्ना गुप्ता ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया.

झा.डेस्क

जमशेदपुर : मंत्री बन्ना गुप्ता ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

सूत्रों ने बताया कि झामुमो, कांग्रेस और भाजपा के कुल 51 नेता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

चुनाव के पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से किया नामांकन दर्ज़

झारखंड डेस्क 

जमशेदपुर :कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सूत्रों ने बताया कि झामुमो, कांग्रेस और भाजपा के कुल 51 नेता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव के पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

झा. डेस्क 

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

कल्पना सोरेन से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय निर्वाचन क्षेत्र की जनता की सेवा करने के लिए आज मैंने झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चार जून को गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने प्रतिद्वंद्वी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से हराया था. झामुमो विधायक सरफराज अहमद द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव के पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

झा. डेस्क 

जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा के कुल 51 नेता आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होगा जबकि 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 

चुनाव के पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी और यह 25 अक्टूबर को समाप्त होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई और 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन ने किया नामांकन, सोरेन बरहेट से 2014 से हैं विधायक


झारखंड डेस्क 

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट विधानसभा सीट से आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. झारखंड में कल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. 

जेएमएम के कई प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया है जिसमें हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हैं. उन्होंने गांडेय से नामांकन दाखिल किया है.

नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने 24 अक्टूबर को शिबू सोरेन का आशीर्वाद लिया और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की थी. 49 वर्षीय हेमंत सोरेन झारखंड में तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं. वह 2014 से बरहेट से विधायक हैं.

आज मांडर से भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम और कांके से सन्नी टोप्पो ने किया नामांकन

आज मांडर और कांके से अपने अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने के लिए के लिए भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम और सन्नी टोप्पो पहुंचे.उनके साथ समर्थकों क़ी भीड़ थी.

हटिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल अपने समर्थकों के साथ समहाराणालय पहुंचे.

रांची: हटिया विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल अपने समर्थकों के साथ समहाराणालय पहुंचे. वे आज अपना नामांकन दर्ज़ करेंगे. पुरे आत्म विश्वास के साथ उन्होंने कहा क़ी जनता इस बाऱ मोदी जी के. काम और भरष्ट्राचार के बिरुद्ध अपना जनादेश देगी

नेहा तिर्की पहुंची नामांकन दाखिल करने,जुटी समर्थकों क़ी जभीड़

मांडर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की नामांकन पत्र भरने अपने समर्थकों के साथ पहुंची. पहले बापू वाटिका से अपने हजारों समर्थकों के साथ जुटी.उसके बाद शिल्पी नेहा तिर्की अपने कार्यकर्ताओं के हौसला अफजाई करते हुए आगे बढ़ी.उनके साथ समर्थकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा वे आज नामांकन दर्ज़ करेगी. इस अवसर पर उन्होंने कहा जनता का सहयोग और समर्थन हमारे साथ हैं.