भारत के साथ विवाद के बीच जस्टिन ट्रूडो को अपनी ही पार्टी के सांसदों ने घेरा, मांगा इस्तीफा, 28 अक्टूबर की डेडलाइन*
#justin_trudeau_party_mps_give_him_deadline_to_resign
भारत और कनाडा में जारी कूटनीतिक विवाद के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी ही पार्टी में घिरते दिख रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो ने सियासी जमीन मजबूत करने के फेर में भारत से तो बिगाड़ कर ही डाली। हालांकि, जस्टिन ट्रूडो की घरेलू और विदेशी, दोनों मोर्चों पर परेशानी बढ़ती ही जा रही है। उनकी अपनी ही पार्टी लिबरल के सांसद अब उनसे चौथी बार चुनाव न लड़ने का आग्रह कर रहे हैं। पार्टी के सांसदों ने उन्हें अपनी निर्णय लेने के लिए 28 अक्टूबर 2024 तक का समय सीमा जारी किया है।राजनीतिक उथल-पुथल ऐसे समय में हो रही है, जब सांसद ट्रूडो के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लिबरल सांसदों ने जस्टिन ट्रूडो को पद छोड़ने के लिए 28 अक्टूबर तक की समय सीमा दी है। सांसदों ने कहा है कि अगर ट्रूडो टाइमलाइन के भीतर पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें अंजाम के लिए तैयार करना चाहिए। लिबरल सांसदों ने बुधवार को पार्टी की कॉकस मीटिंग के दौरान ट्रूडो के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। रेडियो-कनाडा ने दो सूत्रों के हवाले से बताया है कि 20 सांसदों ने ट्रूडो को चुनाव से पहले पद से हटने के लिए कहने वाले एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में 153 लिबरल सांसद हैं। कनाडा में जस्टिन ट्रूडो और उनकी पार्टी की लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है। यही वजह है कि ट्रूडो पर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव डाला जा रहा है। हाल ही में जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की थी। इस बैठक के बाद ट्रूडो ने कहा था कि लिबरल पार्टी मजबूत और एकजुट है, लेकिन पार्टी के ही 20 सांसदों ने अलग कहानी बताई। दरअसल 20 सांसदों ने एक चिट्ठी लिखकर ट्रूडो से पीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है। इन सांसदों ने अगले चुनाव से पहले ही ट्रूडो से इस्तीफा मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कनाडा की लिबरल पार्टी के एक सासंद केन मैकडोनाल्ड का कहना है कि 'उन्हें सुनना शुरू करना चाहिए और लोगों की बातें सुननी चाहिए।' केर मैकडोनाल्ड भी उन 20 सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने ट्रूडो को पद से हटाने की मांग को लेकर चिट्ठी लिखी है। मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह लिबरल पार्टी की गिरती लोकप्रियता है। वहीं, ब्रिटिश कोलंबिया के सांसद पैट्रिक वीलर ने ट्रूडो के इस्तीफे के लिए तर्क देते हुए अमेरिका का उदाहरण दिया, जहां बाइडन के प्रेसिडेंशियल रेस के बाहर होने के बाद डेमोक्रेट्स को बढ़त मिली और सुझाव दिया कि कनाडा में भी लिबरल्स को इसी तरह वापसी देखने को मिल सकती है। पिछले 100 सालों में कोई भी कनाडाई प्रधानमंत्री लगातार चार बार चुनाव नहीं जीत पाया है। ट्रूडो की लिबरल पार्टी को हाल ही में टोरंटो और मॉन्ट्रियल के दो जिलों में हुए चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, जिस वजह से अब पार्टी के भीतर ट्रूडो के नेतृत्व पर संदेह पैदा हो गया है। जस्टिस ट्रूडो ने अभी तक लिबरल सांसदों की ओर से दिए गए पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सांसदों की मांगों पर विचार करेंगे।
पहले चरण के नामांकन का कल आखिरी दिन,आज पूर्व सीएम, वर्तमान सीएम सहित कई महत्वपूर्ण लोग करेंगे नामांकन

झारखंड डेस्क 

रांची। झारखंड विधानसभा के पहले चरण के नामांकन का कल आखिरी दिन है। आज कई दिग्गज अपना नामांकन दाखिल करने वाले है।

 मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्यमंत्री की पत्नी सहित कई प्रमुख नेता आज नामांकन दाखिल करेंगे।

नामांकन से पहले तमाम नेता अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बरहेट से नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं उनकी पत्नी गांडेय से अपना पर्चा दाखिल करेंगी। उसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी आज पर्चा भरेंगे। 

आज जिन प्रमुख नेताओं द्वारा नामांकन दाखिल किया जायेगा उसमें प्रमुख हैं गिरिडीह सुदिव्य कुमार सोनू, डुमरी से बेबी देवी, जमुआ से केदार हाजरा, भाजपा प्रत्याशी डॉ मंजू कुमारी, गांडेय से भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी हैं जो आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं । 

बाबूलाल के नामांकन रैली में भाजपा के कई दिग्गज शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा और केंद्र मंत्री अन्नपूर्णा देवी धनवार में बाबूलाल मरांडी के नामांकन रैली में शामिल होंगे। वहीं डुमरी में जयराम महतो भी पर्चा भरेंगे।

धनबाद : गलफरबाड़ी पुलिस ने ट्रक से मैदा उतार कर बेचने के क्रम में एक को पकड़ा भेजा जेल

धनबाद,चिरकुंडा : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एनएच टू स्थित फ्यूल्स पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक के चालक की मिलीभगत से मंगलवार को सूजी व मैदा उतारकर बेचने का प्रयास करने के दौरान गलफरबाड़ी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चार लोगों पर मामला दर्ज कर दी है। गिरफ्तार युवक 

का नाम राजपुरा गांव निवासी सागर नाग है। बताया जाता है कि 17 अक्तूबर को सदगुण फुड प्राइवेट लिमिटेड, बरौनी से पांच सौ बोरा मैदा और दस बोरा सूजी ट्रक में लादकर मधुपुर के लिए रवाना हुआ। 

उक्त ट्रक को 18 अक्टूबर को मधुपुर पहुंचना था। लेकिन ट्रक मधुपुर नहीं पहुंचा। उसके बाद ट्रांसपोर्टर ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान पता चला कि उक्त ट्रक गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एनएच टू किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी है। ट्रांसपोर्टर ट्रक के करीब पहुंचकर ट्रक का निगरानी करने लगा। ट्रक में लदे खाद्य सामग्री उतारते देख ट्रांपोर्टर ने की चोरी के संदेह होने पर एक सौ नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पाकर तत्काल गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख चालक व खलासी सहित अन्य मौके से फरार हो गये। 

लेकिन तिरपाल हटाकर माल उतरवा रहे सागर नाग को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। 

साथ ही मैदा व सूजी लदा ट्रक को जब्त कर लिया। ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि ट्रक की जांच पड़ताल करने पर चेचिस व इंजन नंबर गलत पाया गया। चालक के साठगांठ से राजेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति ने सागर नाग से संपर्क किया और ट्रक में लदे सामग्री की बिक्री करवाने के लिए कहा। सागर नाग द्वारा सूजी व मैदा को ट्रक से उतरवाया जा रहा था।

 इस मामले में राजेन्द्र कुमार, ट्रक मालिक, चालक व सागर नाग पर मामला दर्ज किया गया है।

चुनाव को लेकर चलाये जा रहे जाँच अभियान में बाइक से 1.05 लाख रुपए बरामद

धनबाद : जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी है। 

अभियान के तहत बीती रात बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिना चौक के पास बरोरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इस क्रम में एक बाइक सवार के पास से एक लाख पांच हजार रूपए बरामद किए गए। राशि को जब्त कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।

झारखंड में भाजपा को अपने लोगों से ही इस बार मिलेगी कड़ी चुनौती,15 सीटों पर भाजपा के बागी उम्मीदवार,ज्यादा विरोध झेलना होगा चम्पई को*

झारखंड डेस्क रांची :झारखंड में भाजपा द्वारा 66 उम्मीदवारों की घोषणा करते ही पार्टी के अंदर भगदड़ मच गई है. अब तक विधानसभा की 15 सीटों पर 15 से ज्यादा बागी मैदान में आ चुके हैं. दिलचस्प बात है कि इन सभी बागियों की एक ही दलील है- पार्टी दलबदलुओं और परिवारवाद के मोह में घिर गई है. जिसके कारण इस बार भाजपा को अपने लोगों से ही कड़ी चुनोती मिलने की संभावना है ।

सबसे बड़ी बगावत चंपई सोरेन की सरायकेला सीट पर हुई है. यहां बीजेपी के 3 बागी बास्को बेरा, लक्ष्मण टुडु और गणेश महली ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. सभी हेमंत सोरेन की पार्टी में शामिल हो गए हैं.

15 सीटों पर 15 बागी मैदान में

1.नाला विधानसभा सीट पर झामुमो की तरफ से रवींद्र नाथ महतो मैदान में हैं. यहां से बीजेपी ने माधव चंद्र महतो को उम्मीदवार बनाया है. महतो के मैदान में उतरने से यहां पर चुनाव लड़ चुके बाटुल झा बागी हो गए हैं. उन्होंने जल्द ही निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान किया है.

2.सारठ सीट पर बीजेपी ने रणधीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. रणधीर पहले झारखंड विकास मोर्चा में थे. रणधीर के उम्मीदवारी के खिलाफ पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ने बगावत कर दी है. चुन्ना सिंह झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिंबल पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

3.जमुआ सीट पर बीजेपी ने मंजू कुमारी को उम्मीदवार बनाया है. मंजू कुमारी पहले कांग्रेस में थी. पार्टी के इस फैसले के खिलाफ यहां के वर्तमान विधायक केदार हाजरा ने बगावत कर दिया है. हाजरा झारखंड मुक्ति मोर्चा में आ गए हैं. हाजरा के विधायकी लड़ने की चर्चा है.

4.ईचागढ़ सीट को बीजेपी ने आजसू को दे दिया है. यहां से चुनाव लड़ने वाले मलखान सिंह ने इस फैसले के खिलाफ मोर्चेबंदी शुरू कर दी है. मलखान सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. झामुमो से यहां सविता महतो मैदान में है.

5.बिश्नुपुर सीट पर रमेश उरांव बागी हो गए हैं. रमेश उरांव बीजेपी के सिंबल पर लड़ना चाहते थे, लेकिन यहां से पार्टी ने समीर उरांव को उम्मीदवार बना दिया है. समीर उरांव हाईकमान की पसंद बताए जा रहे हैं. ऐसे में रमेश ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. झामुमो यहां से चमरा लिंडा को उतार सकती है.

6.महेशपुर सीट को बीजेपी ने गठबंधन के तहत आजसू को दे दिया है. यहां से मिस्त्री सोरेन चुनाव लड़ना चाहते थे. मिस्त्री सोरेन ने यहां से बगावत कर दी है. सोरेन के निर्दलीय मैदान में उतरने की संभावनाएं है.

7.हुसैनाबाद सीट पर बीजेपी ने एनसीपी से आए कमलेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी टिकट पर तैयारी कर रहे विनोद सिंह ने बगावत कर दी है. विनोद सिंह निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन में यह सीट आरजेडी के खाते में जा सकती है.

8.जमशेदपुर पश्चिम सीट बीजेपी ने जनता दल यूनाइटेड को दे दिया है. इस सीट से कद्दावर नेता सरयू राय मैदान में उतरे हैं. राय के यहां चुनाव लड़ने से नाराज विकास सिंह ने निर्दलीय उतरने का फैसला किया है. एक वक्त में विकास को राय का ही करीबी माना जाता था.

9.रांची सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से सीपी सिंह को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के इस फैसले से नाराज संदीप वर्मा ने अकेले ही दम पर लड़ने की घोषणा की है. रांची सीट पर झामुमो की तरफ से महुआ मांझी मैदान में उतर सकती हैं.

10. 2019 में निर्दलीय जीते अमित यादव को बीजेपी ने बरकट्टा से टिकट दिया है. यादव हाल ही में बीजेपी में आए थे. पार्टी के इस फैसले के खिलाफ स्थानीय नेता कुमकुम ने मोर्चा खोल दिया है. कुमकुम ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

11.जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बीजेपी ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास की बहू पूर्णिणा को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी के इस फैसले के खिलाफ स्थानीय नेता शिवशंकर सिंह ने विरोध किया है. शिवशंकर सिंह ने अकेले ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कांग्रेस ने यहां से कद्दावर नेता अजॉय कुमार को उतारा है.

12.बहरगोड़ा सीट पर बीजेपी ने चंपई के करीबी दिनेश गोस्वामी को प्रत्याशी बनाया है. यहां से चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने बीजेपी छोड़ दी है. वर्तमान में इस सीट से जेएमएम के समीर मोहंथी विधायक हैं. चर्चा है कि समीर की जगह जेएमएम कुणाल को मैदान में उतार सकती है.

13.मधुपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने गंगा नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. यहां से पूर्व विधायक और मंत्री रहे राज पलिवार बागी हो गए हैं. पलिवार ने अकेले दम पर मैदान में उतरने की घोषणा की है. जेएमएम की तरफ से इस सीट पर हफीजुल हसन अंसारी मैदान में हैं.

14.दुमका सीट से चुनाव लड़ने की तैयार में जुटी लुईस मरांडी ने भी बगावत का बिगुल फूंक दिया है. मरांडी झारखंड मुक्ति मोर्चा में आ गई हैं. दुमका से बीजेपी ने सुनील सोरेन को सिंबल दिया है. दुमका से अभी हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन विधायक हैं.

15.सरायकेला सीट से चंपई सोरेन को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. चंपई यहां से 5 बार से विधायक हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री रहे चंपई हेमंत और अर्जुन मुंडा सरकार में मंत्री रहे हैं.

घाटशिला में बोले सीएम हेमंत सोरेन, ‘केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगा, तो जेल में डाल दिया’


डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला के दाहीगोड़ा में झामुमो प्रत्याशी और मंत्री रामदास सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंडी नेताओं को खरीदती है, जो नहीं बिकते उनके पीछे ईडी और सीबीआई छोड़ देती है. फिर भी बात नहीं बनती है तो जेल में डाल देती है. उन्होंने झारखंड का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया मांगा तो जेल में डाल दिया. चुनावी सभा में मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री और झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन अली, राजू गिरी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी वाले उन्हें जमीन घोटाले का आरोपी बताते हैं, लेकिन वे तो ठहरे खतियानी आदमी. वे क्या जमीन लूटेंगे? लूट तो रहे 18 साल से झारखंड को बाहरी लोग. 18 साल में जो बीजेपी नहीं कर पायी, उसे उन्होंने महज तीन साल में किया है. दो साल तो कोरोना काल में ही चला गया.

हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके द्वारा लागू की गयी योजनाओं की पोस्ट डालें तो भाजपाई दब जाएंगे. महिलाओं को उन्होंने सम्मान देने का काम किया है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए भेजे जा रहे हैं. दिसंबर से 2500 रुपए भेजे जाएंगे. चुनाव जीतकर फिर आया तो महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देंगे. किसानों का दो लाख तक कृषि ऋण माफ किया गया है. गरीबों का 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया गया है.

घाटशिला के बंद ताम्र खदानों को खोलने का सरकार पूरजोर कोशिश कर रही है. रामदास सोरेन ने लगातार बंद खदानों पर उनसे बात की. हाल में दो खदानों को लीज दिया गया है. दोबारा सरकार बनी तो और बंद खदानें खुलेंगी और मजदूरों को रोजगार मिलेगा. चुनाव आयोग झारखंड में समय से पहले चुनाव करा रहा है. कोल्हान में झामुमो मजबूत था, है और रहेगा. आप लोग भारी मतों से रामदास सोरेन को जीत दिलाकर फिर विधानसभा भेजें.

राजस्थानी धर्मशाला में मारवाड़ी समाज का शपथ ग्रहण सह दीपावली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

कतरास : मारवाड़ी समाज के तत्वावधान में राजस्थानी धर्मशाला में मंगलवार को राजस्थानी धर्मशाला समिति 2024-27 का शपथ ग्रहण सह दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ बी एन चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ बी एन चौधरी ने कहा कि राजस्थानी धर्मशाला के विकास में हर संभव सहयोग करूंगा. राजस्थानी धर्मशाला समिति 2024-27 का शपथ लेने वालों में अध्यक्ष डॉ बी एन चौधरी, उपाध्यक्ष संतोष जलान,सचिव श्रवण खेतान सह सचिव सुशील कुमार चौधरी टीटू, दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता डीएन चौधरी, सह कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी के अलावे प्रदीप खेमका, सुरेश केडिया, महेश शर्मा, अनिल अग्रवाल, भगवती प्रसाद सोनी, राजकुमार शर्मा, राजकुमार चौधरी को संरक्षक बनाया गया।

मौके पर राजस्थानी समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सुरेश शर्मा, विनोद जलान, अजय चौधरी, रमेश शर्मा, अर्जुन अग्रवाल, नवरंग अग्रवाल, अजय चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, राजेंद्र अग्रवाल अनिल केडिया के अलावे महिला समिति के उषा चौधरी, मीणा खेतान,रितु अग्रवाल, प्रियंका चौधरी, दीपा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, राखी चौधरी आदि उपस्थित थी. मंच का संचालन सुशील चौधरी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन महेश शर्मा ने किया।

मधुबन पुलिस ने अवैध महुआ शराब सहित मोटरसाइकिल किया जब्त

बाघमारा: मधुबन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुदोरा में घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब को जब्त किया।पुलिस को देख शराब धंधेबाज मोटरसाइकिल छोड़ भाग निकला।

पुलिस ने होण्डा मोटरसाइकिल नंबर जेएच10सीके 6037 सहित अवैध महुआ शराब भरा हुआ तीन गेलेन को जब्त किया है।

जब्त मोटरसाइकिल फुलारीटांड़ का बताया जा रहा है।इस संबंध में मधुबन थानेदार पीकू प्रसाद ने कहा 70 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है।पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक सहित अन्य के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड अंकित कर लिया गया है।मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

गलफरबाड़ी पुलिस ने ट्रक से मैदा उतारने के क्रम में एक को पकड़कर जेल भेजा

चिरकुंडा : गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एनएच टू स्थित फ्यूल्स पेट्रोल पंप के समीप खड़े ट्रक के चालक की मिलीभगत से मंगलवार को सूजी व मैदा उतारकर बेचने का प्रयास करने के दौरान गलफरबाड़ी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चार लोगों पर मामला दर्ज कर दी है। गिरफ्तार युवक का नाम राजपुरा गांव निवासी सागर नाग है। बताया जाता है कि 17 अक्तूबर को सदगुण फुड प्राइवेट लिमिटेड, बरौनी से पांच सौ बोरा मैदा और दस बोरा सूजी ट्रक में लादकर मधुपुर के लिए रवाना हुआ। 

उक्त ट्रक को 18 अक्टूबर को मधुपुर पहुंचना था। लेकिन ट्रक मधुपुर नहीं पहुंचा। उसके बाद ट्रांसपोर्टर ने ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान पता चला कि उक्त ट्रक गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के एनएच टू किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी है। 

ट्रांसपोर्टर ट्रक के करीब पहुंचकर ट्रक का निगरानी करने लगा। ट्रक में लदे खाद्य सामग्री उतारते देख ट्रांपोर्टर ने की चोरी के संदेह होने पर एक सौ नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर तत्काल गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख चालक व खलासी सहित अन्य मौके से फरार हो गये। लेकिन तिरपाल हटाकर माल उतरवा रहे सागर नाग को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। 

साथ ही मैदा व सूजी लदा ट्रक को जब्त कर लिया। ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा कि ट्रक की जांच पड़ताल करने पर चेचिस व इंजन नंबर गलत पाया गया। चालक के साठगांठ से राजेन्द्र कुमार नामक व्यक्ति ने सागर नाग से संपर्क किया और ट्रक में लदे सामग्री की बिक्री करवाने के लिए कहा। 

सागर नाग द्वारा सूजी व मैदा को ट्रक से उतरवाया जा रहा था। इस मामले में राजेन्द्र कुमार, ट्रक मालिक, चालक व सागर नाग पर मामला दर्ज किया गया है।

कुम्हार पट्टी में मिट्टी कटाई को लेकर पुलिस व सीआईएसएफ के साथ हुई नोंकझोंक


 

कतरास : बीसीसीएल एरिया चार अंतर्गत कांटापहाडी में संचालित माँ अम्बे आउटसोर्सिंग कंपनी के परियोजना विस्तार को लेकर मंगलवार को बुट्टू बाबू बंगाल के कुम्हार पट्टी में दोबारा से मिट्टी कटाई करने पहुंचे आउटसोर्सिंग कंपनी व बीसीसीएल अधिकारियों व सीआईएसएफ को कुम्हार पट्टी के ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा.

स्थानीय ग्रामीण वहां गोल बंद हो गए और काफी संख्या में महिलाएं वहां जुट गई. स्थानीय ग्रामीण पुलिस व सीआईएसएफ के बीच तीखी नोक झोक होने लगी. इसी दौरान पुलिस ने स्थानीय एक युवक को पकड़ कर पुलिस वाहन में बैठने लगी तभी ग्रामीण इसका जोरदार विरोध करने लगे और जमकर बवाल काटा विरोध होता देख पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. 

विरोध के कारण कुछ घंटे तक आउटसोर्सिंग कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग का कार्य भी ठप था. ग्रामीणो ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी परिजनों विस्तार को लेकर लगातार कुम्हार पट्टी बस्ती के लोगों के जान माल की अनदेखी कर मिट्टी कटाई कर रही है. दीपावली का पर्व भी सामने हैं. जबकि पूर्व में कंपनी अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर मिट्टी कटाई न करने का आश्वासन दिया था. लेकिन कंपनी कुछ अधिकारी मनमानी कर लोगों को बेघर करने का प्रयास कर रहे है. 

यहां के लोग मिट्टी का बर्तन बनाकर अपना जीवनयापन करते हैं कहा कि कंपनी पहले ग्रामीणों को जीवकोपार्जन के साथ सुरक्षित स्थान पर बसाने का कार्य करें तभी हमलोग कंपनी का विस्तार होने देंगे नहीं तो हम ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते है। विरोध करने के लिए काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल थे.