पीड़ित व्यक्ति ने बेटी दामाद पर लगाये जमीन बेचवा कर पैसा अपने खाता मे जमा करवाने का आरोप,









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ गांव निवासी दिनेश मोर्य पुत्र स्वर्गीय राम अवध मौर्य ने क्षेत्राधिकार को ज्ञापन सौंपा साथ ही न्याय की गुहार लगाई पीड़ित का आरोप है कि मेरी खुदकी बेटी और दामाद ने मुझे पहले बहला फुसलाकर मुझे मेरी पुश्तैनी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा दी रजिस्ट्री का सारा पैसा हड़प लिया और मुझे जान से मार की धमकी दे रहा है और अपने घर से भगा दिया बता दे की पीड़ित दिनेश मौर्य अतरौलिया थाने के अतरैठ गांव का रहने वाला है प्रार्थी की पत्नी की मृत्यु होने के पश्चात उसकी बेटी और दामाद ने उसे आश्रय देने एवं परवरिश करने का आश्वासन दिया पीड़ित ने बताया कि मेरे दामाद द्वारा मुझे बहला फुसलाकर मेरी पुश्तैनी जमीन पहले बेचवा दी जमीन का सारा पैसा खुद अपने बैंक एकाउंट में डलवा लिया मेरे पास इस समय एक भी रुपए नहीं है जब तक मैं जमीन की रजिस्ट्री नहीं किया था तब तक लोगों ने मेरी खूब सेवा की मैं विकलांग व्यक्ति हूं साहब न्याय के लिए इधर-उधर भटक रहा हूं पीड़ित ने बताया कि 30 लाख रुपया मेरे दामाद द्वारा ले लिया गया 20 लाख रुपया बाय हैंड₹12लाख एकाउंट में लिया गया जब संपूर्ण पैसा ले लिए उसके बाद मुझे मार कर घर से भगा दिया न्याय के लिए मैं दर-दर भटक रहा हूं भीख मांग कर किसी तरह से अपना गुजारा कर रहा हूं ।इस संबंध में क्षेत्राधिकार किरण पाल ने बताया कि पीढ़ी द्वारा तहरीर मिल चुकी है तहरीर के आधार पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित ने एस डी एम से लगाई न्याय की गुहार, जबरदस्ती निर्माण कार्य रोकने का आरोप,











बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थाना क्षेत्र के धनेश पांडे गांव निवासी सलीम पुत्र अजीज का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों द्वारा मेरी खुद की ही जमीन पर मेरे मकान का निर्माण करने नहीं दिया जा रहा है बेवजह मुझे परेशान किया जा रहा है इस संबंधित ज्ञापन पीड़ित ने उपजिलाधिकारी पवन कुमार दीक्षित को सौंपा पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही उदय राज विनोद लालचंद सहित अनेक लोग द्वारा गोलबंदी करके मेरे निर्माणाधीन मकान का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है बेवजह मुझे परेशान किया जा रहा है आरोपी ने बताया कि मेरी जमीन की कई बार राजस्व टीम द्वारा पैमाइश की गई जो सरकारी घूर गड्ढे से काफी दूर है उसके बाद भी विपक्षियों द्वारा अनायास मुझे परेशान किया जा रहा है मैं मुस्लिम समाज का होने के कारण यह लोग हमेशा हमें फर्जी मुकदमे में फंसने की धमकी देते हैं साथी जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं मेरे द्वारा इसकी शिकायत कई बार स्थानीय थाने से लेकर के तहसील के उच्चाधिकारियों से की गई तो राजस्व टीम गठित कर पैमाइश कराई गई लेकिन विपक्षीगण अनायास मुझे परेशान कर रहे हैं और मेरी जमीन पर ही मुझे निर्माण करने नहीं दे रहे हैं इस संबंध में उपजिलाधिकारी पवन कुमार दीक्षित ने बताया कि राजस्व टीम की पैमाइश रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन दबंग पर सरकारी खाद गड्ढे पर मकान निर्माण करने का लगाया आरोप,
आजमगढ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के धनेज पाण्डेय गांव के ग्रामीणों ने आज रविवार को शाम लगभग 6 बजे विरोध प्रदर्शन किया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मेरे गाँव में खाद गड्ढे की 42 एयर जमीन है।उसी से हम गांव वाले सैकड़ों वर्षों से आते जाते है।लेकिन गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा खाद गड्ढ़े की सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।इस संबंध में हम लोगों द्वारा कई बार एस डी एम को शिकायती पत्र लिखकर दिया गया।जिसकी पैमाइश भी हो चुकी है।जितनी बार पैमाइश हो रही है।अलग अलग जगह निशान लगाया जा रहा है।हम गरीबों का रास्ता रोका जा रहा है।जहाँ एक तरफ सरकार सरकारी जमीन पर कब्जा हटवाने का काम कर रही है।इस गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।इस मामले में जब एस डी एम बूढ़नपुर पंकज दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जाँच का विषय है।इस संबंध में कार्यवाही के लिए राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल को निर्देशित कर दिया गया है।वही ग्रामीणों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अविलंब कार्यवाही करने की मांग की है।
ब्लॉक स्तरीय ए ककराही मेले का हुआ आयोजन डेढ़ सौ वर्षो से लगातार लग रहा मेला
आजमगढ जिले के विकास खण्ड कोयलसा के ककरही गांव में aaz ब्लाक स्तरीय मेले का आयोजन किया गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मेला डेढ सौ वर्षो से लगातार लग रहा।इस मेले में दूर से लोग मेला देखने आते हैं।मेले में रावण के साथ कुंभकर्ण का भी पुतला जलाया गया।लोगों ने बताया कि हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत होती है।वही पर महंगाई को दरकिनार करते हुए लोगों ने मेले का जमकर खूब आनंद लिया इस मौके पर कप्तानगंज थाने की पुलिस मौजूद रहे।
बूढ़नपुर गन्ना समिति पर चेयरमैन,उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध हुआ चुनाव,










बूढ़नपुर गन्ना समिति के चेयरमैन पद के लिए नामांकन त्रिवेणी ने किया और उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन चन्द्रजीत तिवारी ने किया इस प्रकार दो पदों पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया अध्यक्ष पद के लिए त्रिवेणी सिंह का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया वहीं उपाध्यक्ष के लिए वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए चंद्रजीत तिवारी को निर्विरोध चुन से लिया गया जीत के बाद लालगंज लोकसभा के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव जीते हुए प्रत्याशियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा कि त्रिवेणी सिंह की जीत अतरौलिया के लिए सुखद संदेश है 20 वर्ष से सपा द्वारा किसानों के हक़ पर डांका डाला जा रहा था अब यहां के किसानों को गन्ना की पर्ची और भुगतान समय से होगा नवनिर्वाचित अध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है मै उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का काम करुंगा। उपाध्यक्ष चन्द्रजीत तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से आज यह समिति सपा के कब्जें से मुक्त हुई जिसका लाभ गरीब किसानो को मिलेगा। पूर्व गन्ना समिति के चेयरमैन बालमुकुंद सिंह ने कहा कि सपा के लोग गन्ना समिति पर कब्जा कर के आपने करीबियों को लाभ पहुंचाने का काम करते थे अब ऐसा भी नहीं होगा सबको समान अधिकार से गन्ना बेचने के लिए पर्ची मिलेगी। प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर जंगबहादुर सिंह आशूतोष चौबे,प्रिन्स सिंह मोंटी, रविन्द्र राजू जय प्रकाश पाण्डेय ब्रह्मदेव सिंह अमरनाथ हवलदार बृजेश पवन उपेंद्र सुनील देवेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
कप्तानगंज पुलिस ने तीन लोगों को अवैध तमंचा कारतूस चोरी के मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार, एक बाल अपचारी को लिया बाल अभिरक्षा में
आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष सचितानंद यादव व हमराह द्वारा रात्रि ग्रस्त की जा रही थी कि बालवर गंज तेरही के पास दो मोटरसाइकिल पर कुछ लोग जा रहे थे कि पुलिस ने वाहन को रोका तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है।उनके पास एक अवैध तमंचा कारतूस,1550 रुपये नगद प्राप्त हुआ।पकड़े गए अभियुक्तों का नाम अमन निषाद, पुत्र हनुमान निषाद, निवासी शम्भुपुर गहजी थाना अहरौला जनपद आज़मगढ़ बताया गया।दूसरे का नाम मुकेश निषाद पुत्र रूदल निषाद, निवासी अलौवा थाना कप्तानगंज ,राकेश निषाद पुत्र जुल्मी निषाद पता उपरोक्त बताया गया।एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया।
बूढ़नपुर सहकारी गन्ना समिति पर डायरेक्टर पद के चुनाव पर बीजेपी को मिली बड़ी जीत,










बुढनपुर गन्ना समिति के 9 डायरेक्टर क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी जीत से बीजेपी के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि अतरौलिया में बीजेपी का झंडा लहर रहा है आगामी चुनाव में हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि जनता सपा के कारनामे से भली भांति परिचित हैं सपा के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी से परेशान हो चुकी है।ए सपा के लोग किसानों के हक पर टांका डालने का काम करते आ रहे हैं आज भारतीय जनता पार्टी की जीत से पता चला है कि अब जनता अतरौलिया में सपा के विधायक और प्रमुख जिला पंचायत सदस्य पद पर नहीं देखना चाहती हैं इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी जंग बहादुर सिंह त्रिवेदी सिंह सीताराम सिंह बालमुकुंद सिंहरविंद्र सिंह रामशंकर वर्मा हरीश तिवारी सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया
भरौली टोडर गांव में ब्लॉक स्तरीय मेले का हुआ आयोजन
आजमगढ़ जिले के भरौली टोडर गांव में ब्लाक स्तरीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के आए हुए दर्जनों गांव के लोगों ने मेले में हिस्सा लिया मेले में दुर्गा मूर्ति भी लगी हुई थी भरौली टोडर समिति द्वारा पंडाल को सजाया गया वहीं मेले में चार्ट फुलकी जलेबी गट्टा केला मुख्य आकर्षण के केंद्र है इस मौके पर बृजेश सिंह बीकू अनु राजन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।मेले में प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे।
कप्तानगंज थाने के चुमुकुनी गांव के पीड़ित ने सीओ कार्यालय में दी तहरीर, थाने के पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप,
आजमगढ़ जिले की थाना कप्तानगंज के चुमुकुनी गांव निवासी विशाल यादव ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई खेत से बाजरा काटकर आ रहे थे तभी गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा घर कर गाली गलौज दी गई बुरी तरह घेरकर मारपीट कर घायल किया गया ।जब इस संबंध में कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी गई तो कप्तानगंज पुलिस द्वारा अनदेखी की गई मुकदमा तो दर्ज किया गया लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं हुई।ना तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी की गई। जिससे हम पीड़ित परेशान हैं वही पीड़ित ने को बूढ़नपुर किरन पाल सिंह से कप्तानगंज पुलिस को निर्देशित कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है व बताया कि मारने पीटने वाले द्वारा अभी भी धमकी मिल रही है। इस संबंध में को बुधनपुर किरन पाल सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुका है जल्द ही कप्तानगंज पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा।
बूढ़नपुर गन्ना समिति पर तीन डायरेक्टर क्षेत्रों के पर्चे खारिज, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी











आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर गन्ना समिति पर बृहस्पतिवार को नौ डायरेक्टर पदों के लिए नामांकन दाखिल कराया गया था। आज यानि कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें तीन डायरेक्टर क्षेत्र के नामांकन को खारिज कर दिया गया। एक डायरेक्ट क्षेत्र से निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना है। शेष पांच डायरेक्टर क्षेत्रों में चुनाव होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत नामांकन स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। यही नहीं एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसपी ग्रामीण चिराग जैन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके मौजूद रहे। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को नामांकन के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज देखने को मिला था। चुनाव अधिकारी तहसीलदार बूढ़नपुर अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की जांच होना था।जिसमें तीन डायरेक्टर क्षेत्र के नामांकन को खारिज कर दिया गया। एक डायरेक्ट क्षेत्र से निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना है। शेष पांच डायरेक्टर क्षेत्रों में चुनाव होना है। तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा से जब पूछा गया कि नामांकन पत्रों को खारिज करने की वजह क्या है तो उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों को खारिज करने की कई वजह है। वहीं भाजपा के पदाधिकारीगण अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में गन्ना समिति का चुनाव कब होता था यह पता ही नहीं चलता था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चुनाव कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही लोकतंत्र की असली रक्षक है। भारतीय जनता पार्टी के साथ रहने में ही सभी किसान भाइयों का भी हित है। भाजपा हमेशा किसानों की हितैशी रही है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि अब हमारा ही प्रत्याशी इस गन्ना समिति का अगला अध्यक्ष होगा और हम लोग सभी किसान भाइयों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, देवेन्‍द्र सिंह, संतोष यादव ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा, हर्षित सिंह, इन्‍द्रभान सिंह, मोंटी सिंह, चन्‍द्रजीत तिवारी, रविन्‍द्र सिंह, जितेन्‍द्र सिंह, हरीश तिवारी, बालमुकुन्‍द सिंह, जितेन्‍द्र मोहन वर्मा, जयप्रकाश पाण्‍डेय सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।