पुलिस अधीक्षक द्वारा पैदल गश्त कर आमजनमानस को कराया गया सुरक्षा का एहसास

गोण्डा। ाुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में आगामी धनतेरस, दीपावली, छठ जैसे प्रमुख त्योहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 नगर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

 उन्होंने जनसंवाद कर शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की, साथ ही बताया गया कि धनतेरस पर्व के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सरार्फा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध किए गए है तथा पर्याप्त संख्या में पुरूष/महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

 संवेदनशील स्थलों पर सी0सी0टी0वी0/ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गयी है। आवागमन के मार्गो, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना सोशल प्लेटफार्म पर यदि किसी के द्वारा फैलायी गयी तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके अतिरिकत यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि धनतेरस पर्व के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रत्येक चौक, चौराहों व यातायात बिंदु पर पुलिस बल को तैनात करें, जिससे यातायात बाधित न हो सकें। 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ वर्मा, प्र0नि0 को0 नगर मनोज कुमार पाठक सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

विधवा ने घर में लगे पंखे के हुक मे साडी का फंदा डाल लगाई फांसी, मौत

मनकापुर(गोडा)। एक चालीस वर्षीय विधवा ने घर में लगे पंखे के हुक मे साडी का फंदा डाल कर आत्म हत्या कर लिया ।

घटना की सूचना मृतका के भाई ने पुलिस को दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है ।

मनकापुर क्षेत्र के ग्राम चांदपुर लखपतराय के मजरा महेशपुरवा के रहने वाले अशोक कुमार चौहान उर्फ पायलट ने पुलिस को फौरी सूचना मे कहा है कि बहन मुक्खा देवी चौहान पत्नी स्व० राम भान चौहान बीते मंगलवार शाम सात बजे घर के कमरे में लगे पंखे के हुक मे साडी के फंदे के सहारे गले मे डालकर आत्म हत्या कर लिया है।

मृतका अपने पीछे एक पुत्री स्नेहा चौहान उम्र 20 वर्ष व एक पुत्र राज चौहान उम्र12वर्ष को रोता-बिलखता छोडकर चली गई । मृतका के पुत्री का विवाह दो वर्ष पूर्व मे क्षेत्र के बल्लीपुर मे हुई थी घटना की सूचना रात मे मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिपा । मृतका का पुत्र राज चौहान अपने नानिहाल गया हुआ था।

पडोसी की सूचना पर घर पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए जीला मुख्यालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है ।

फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज में पढ़ने वाले कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया

नवाबगंज (गोंडा)। अयोध्या के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 68 वीं थांगता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में क्षेत्र के फातिमा मेमोरियल इंटर कालेज में पढ़ने वाले कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

 मार्शल आर्ट्स के देवीपाटन मंडल के कोच इमरान अली के इन शागिर्दों ने खूब मेडल जीते। इंटर कालेज के प्रबंधक मो कलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्शल आर्ट्स की प्रतियोगिता में उनके विद्यालय में अध्ययनरत गुलरोज फातिमा ने अंडर 16 बालिका के 52 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल, अंडर 14 के 44 किलोग्राम भारवर्ग में अब्दुल सलाम ने सिल्वर मेडल, अंडर 17 के 50 किलोग्राम भारवर्ग में अशोक कुमार यादव ने सिल्वर मेडल और अंडर 19 के 56 किलोग्राम भारवर्ग में विजय यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय, क्षेत्र और गुरूजनों का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है।

 वहीं गुलरोज फातिमा और विजय यादव मार्शल आर्ट के नेशनल के लिए चयनित किये गये हैं।

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इन सभी मेडल धारक खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं। मौके पर सुल्तान सिंह सोनू सिंह, पिंकल सिंह प्रधान बहादुरा, हरनाम सिंह दौलतपुर प्रधान कृष्ण लाल यादव बालापुर प्रधान रिशू श्रीवास्तव कनकपुर विपिन सिह गौरीया रंजीत लिदेहना ग्रंट गिरधारी पप्पू सागर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*शमहिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाना मिशन शक्ति का उद्देश्य: सचिव

गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व महिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से श्री लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति पेज 5.0 के अंतर्गत आपरेशन मुक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दानिश हसनैन व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और माता सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की गई। सचिव ने लोगों को विधिक जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकथाम पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है, इसको खत्म करना हम लोगों की अहम जिम्मेदारी है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा ने बालिकाओं को अपने उद्देश्यों को पूरा करने के कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। संरक्षण अधिकारी चंद्र मोहन वर्मा ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप आदि योजनाओं के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आप सभी से मेरी अपेक्षा है कि उक्त योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को जोड़ने में विभाग का सहयोग करें।

महिला थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए जारी टोल फ्री नंबर जैसे 112, 181, 1090, 1098, 108, 102, 1076, 1930 आदि की जानकारी दी गई। सेंटर मैनेजर चेतना सिंह द्वारा जनपद में संचालित वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया गया। श्री लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने सभी बालिकाओं को सशक्त होने के साथ-साथ पूर्ण रूप से जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।

समाज सेवी रुचि मोदी ने बालिकाओं को महिलाओं के अधिकारों के बारे जानकारी दी गई। एलबीएस प्राचार्य डॉ रवीन्द्र द्वारा सभी बालिकाओं को सदैव अग्रसर रहने की प्रेरणा दी गई। नारी ज्ञानस्थली की मोनिका ने भी संबोधित किया। एलबीएस की मिशन शक्ति कार्यक्रम की संचालक ने मिशन शक्ति के बारे में बताया गया।

इस दौरान पंकज राव, देवमणि, हितेश आदि के अलावा डालसा व विद्यालय के पदाधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

बहराइच हिंसा पर लगातार योगी जी की सक्रिय कार्यवाही से बौखलाए हैं अखिलेश - रत्नेश मिश्रा

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव निवासी युवा भाजपा नेता रत्नेश मिश्र ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने के मामले मे उन्होने कहा कि अखिलेश यादव को याद रखना चाहिए कि उनकी सरकार में पुलिस अधिकारियों की हत्याएं हो जाती थी।

चाहे वह मथुरा में मुकुल द्विवेदी की हत्या हो, चाहे वह इंस्पेक्टर संतोष यादव की हत्या हो या प्रतापगढ़ में डीएसपी जिया उल हक की हत्या हो ।

आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पूज्य महंत योगी आदित्यनाथ जी की सरकार लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है।

अखिलेश यादव हिंदू युवक गोपाल मिश्रा की हत्या पर तो चुप रहते हैं लेकिन जैसे ही उनके खास तबके के वोट बैंक के आने वाले अपराधियों पर कार्रवाई होती है तो वह अनाप-शनाप बयान बाजी करने लगते हैं।

उनकी बयान बाजी केवल उपचुनाव में ध्रुवीकरण करवाने के लिए है, उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की सच्चाई को प्रदेश की जनता समझ रही है और अखिलेश यादव को इन नकारात्मक बयानों का कोई फायदा नहीं मिलने वाला। उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी 09 में से सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।

नहरों के सिल्ट सफाई में कार्य प्रारम्भ से पहले तथा कार्य पूर्ण होने के बाद की हो फोटोग्राफी - डीएम

गोण्डा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद में आगामी रबी फसली 1432 में कृषकों को सुचारूरूप से पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उ‌द्देश्य से जनपद की नहरों की सिल्ट सफाई / स्कैपिंग का कार्य कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान एक्सईएएन सरयू नहर खण्ड-4 दुर्गेश कुमार गर्ग के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 190 नहरें तथा 1128 किलोमीटर की है। जिसमें केवल 165 नहरों की 850 किलोमीटर की सिल्ट सफाई का कार्य किया जाना है।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नहरों की सिल्ट सफाई के दौरान कार्य शुरू होने से पहले एवं कार्य पूर्ण होने के बाद का फोटोग्राफ एवं वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से कराया जाय।

साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि जनपद में जितने भी नहरों की सिल्ट सफाई किया जाना है, उन सभी नहरों के लिए संबंधी विभाग से एई एवं जेई की ड्यूटी लगाई जाय, तथा उनको यह निर्देश दिया जाय, कि कार्य प्रारम्भ के समय बराबर निरीक्षण करें तथा अपनी उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण एवं समय से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नहरों की सिल्ट सफाई में यदि कहीं गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

इस बैठक में जनपद की नहरों तथा उस पर विगत वर्ष कराये गये सिल्ट सफाई कार्यों की भी चर्चा के साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में सिल्ट सफाई / स्कैपिंग कार्यों हेतु चयनित नहरों पर चर्चा की गयी। जिसमें जनपद में लगभग 850 किमी० नहरों की सफाई कराने की तैयारी कर ली गई।

बैठक के दौरान डीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसान दिवस की बैठक में किसान बन्धुओं द्वारा अवगत कराए गए शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि नहरों के अवैध कटाने करने वालों के खिलाफ तत्काल करायें एफआईआर।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, नहर विभाग के सरयू नहर खण्ड-1,2,3 एवं 4, गोण्डा के अधिशासी अभियन्ता एवं उनके सहायक अभियन्ताओं सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत ,परिजनों ने किया सड़क जाम

मनकापुर (गोंडा)।कोतवाली मनकापुर के पुलिस चौकी मछली बाजार क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में मछली बाजार निवासी अनूप कुमार पुत्र प्रहलाद (23 वर्ष)की सोमवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई , जिसका शव पोस्टमार्टम के बाद मछली बाजार पहुंचने पर परिजनों व आसपास के लोगों ने आक्रोशित होकर मछली बाजार - सादुल्लाहनगर मार्ग जाम कर दिया । मृतक के परिजनो ने पुलिस पर दुर्घटना आरोपित पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया ।

चौकी इंचार्ज मछलीबाजार ने सड़क जाम की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी‌।सूचना पाकर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा दल बल के साथ पहुंचकर परिजनों को आश्वस्त किया की दुर्घटना करने वाली बाइक पुलिस के कब्जे में है तथा अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस द्वारा की गई करवाई की जानकारी देने तथा क्षेत्रीय लोगों के समझाने बुझाने पर देर शाम परिजन संतुष्ट हुए। जिससे आवागमन बहाल हो सका।देर शाम शव का अंतिम संस्कार मनवर नदी तट पर किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में मौन साधना की महिलाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी

मनकापुर (गोंडा)। सोमवार को नगर पंचायत मनकापुर में मौन साधना का अलख जगाने वाली सैकड़ो महिलाओं को उससे जोड़कर प्रभु भक्ति का मार्ग दिखाने वाली भगवती देवी (ननका चाची) 101 वर्ष के श्रद्धांजलि सभा में मौन साधना की महिलाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी । इसके अलावा नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार (बबलू ) सोनी, सभासद वैभव सिंह एवं अन्य सभासद, रमेश चौधरी, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजकुमार पटवा, दिवाकर सिंह, दिनेश, गोलू मोदनवाल, दुर्गेश कसौधन, सुनील जायसवाल, दीपक, सरपंच आर के नारद सहित अन्य लोगों ने ननका चाची को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

अंगद रावण संवाद के बाद लक्ष्मण जी को लगी शक्ति बाण

नवाबगंज (गोंडा) ।श्री अवध रामलीला समिति कटरा शिवदयालगंज द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के आठवें दिन अंगद रावण संवाद व लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया l मंचन का शुभारंभ शिव परिवार की दिव्य झांकी सजाकर पूजन अर्चन से हुई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाज सेवी डॉक्टर अरुण सिंह ने रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यों को अंग वस्त्र, धार्मिक पुस्तक एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया l उसके बाद रावण के दरबार में अंगद पहुंचते हैं ।

 जहां घोर वाक्य युद्ध होता है l और फिर अंगद के जाने के बाद रावण अपने सबसे प्रतापी पुत्र मेघनाथ को युद्ध भूमि में भेजता है l इधर राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण को हनुमान, सुग्रीव, जामवन्त आदि के साथ युद्ध भूमि भेजते हैं l जहां पर मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच घनघोर युद्ध होता है l मेघनाथ की जब सारी अस्त्र शस्त्र काम नहीं आया l तो ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया l जिसे लक्ष्मण जी को मूर्छा आ गई l लक्ष्मण के मूर्छित होते ही रामा दल में शोक की लहर दौड़ पड़ी l उसके बाद भैया लक्ष्मण के उपचार में विभीषण के बताए गए निर्देशानुसार हनुमान जी लंका में पहुंचते हैं l जहां से राज्य वैद्य को उनके महल सहित रामा दल में ले आते हैं l राज्य वैद्य और राम के बीच धर्म नीति पर काफी वार्ता होती है l जिसके बाद द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी लाने को कहते हैं l हनुमान जी पवन वेग से द्रोणगिरि पर्वत की ओर जाते हैं l जहां रास्ते में रावण द्वारा भेजा गया राक्षस कालनेमि का वध करते हैं l और द्रोण गिर पर्वत लाते समय रास्ते में भरत के बाण से घायल हो जाते हैं l और फिर श्री राम का नाम लेकर पुनः आकाश मार्ग से उड़ते हुए द्रोणगिर पर्वत के साथ रामा दल में पहुंचते हैं ।

 जहां पर वैद्य द्वारा संजीवनी बूटी की औषधि बनाकर पिला देने से भैया लक्ष्मण पुनः सचेत अवस्था में आ जाते हैं l राम का किरदार शक्ति गुप्ता, लक्ष्मण राज गुप्ता, हनुमान परमानंद गुप्ता, अंगद रजनीश कमलापुरी, मेघनाथ रजनीश कमलापुरी, सुग्रीव रंजीत, जामवंत बसंत लाल गुप्ता, कालनेमि अनूप कुमार पॉपुलर , भारत विनय पांडे आदि अभिनय को खूब सराहा गया l निर्देशन कपिलनाथ गुप्ता व संचालन सहनिर्देशक मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने किया l इस अवसर पर आचार्य भोलानाथ तिवारी, जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप यादव , समाजसेवी दिनेश यादव, संतोष निषाद, संदीप सिंह, कृष्ण मोहन यादव, बाबू यादव, विपिन सिंह ग्राम प्रधान कनकपुर, शिवदास गुप्ता, हीरालाल सोनी सहित दर्जनों अतिथि उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किये l

जनपद में स्वच्छ त्योहार की संस्कृति को विकसित करने की दिशा में अनूठी पहल

गोंडा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "जीरो पॉवर्टी" विजन के तहत, इस वर्ष गोंडा जिला प्रशासन द्वारा वनटांगिया महोत्सव 2.0 के रूप में महेशपुर और रामगढ़ गांवों के वनटांगिया समुदाय के परिवारों को दिवाली का विशेष तोहफा प्रदान किया जाएगा। आगामी 27 अक्टूबर को आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य वनटांगिया समुदाय के लोगों को न केवल त्योहार की खुशियां बांटना है, बल्कि उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और गरीबी उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इस आयोजन के माध्यम से जनपद में स्वच्छ त्योहार की एक नई पद्धति विकसित करने की दिशा में पहल भी की गई है।

ग्रामीणों को दिवाली का तोहफा

वनटांगिया महोत्सव 2.0 के तहत, महेशपुर और रामगढ़ के सभी परिवारों को दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएं, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री उपहार के रूप में दी जाएगी। मुख्यमंत्री के "जीरो पॉवर्टी" विजन के अनुरूप, यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने और गरीबी उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देना है, ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकें और दीपावली को सम्मान और खुशी के साथ मना सकें। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि महोत्सव की सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न हों और इसका लाभ हर गांववासी को मिले।

स्वास्थ्य और स्वच्छता शिविर

24 और 25 अक्टूबर 2024 को महोत्सव के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत गांववासियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और साफ-सफाई के महत्व को समझाते हुए, इस अभियान का उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर में सुधार और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।

मेडिकल कैंप का आयोजन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में, गांववासियों के लिए एक मेडिकल कैंप का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें नेत्र परीक्षण सहित अन्य जरूरी स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बेहतर जीवन प्रदान करना है।

प्रशासन की तैयारी

महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सेवाएं सही समय पर गांववासियों तक पहुंचें, जिससे मुख्यमंत्री के "जीरो पॉवर्टी" विजन को साकार किया जा सके।

मुख्यमंत्री के विजन के तहत जीवन स्तर में सुधार

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा,

"वनटांगिया महोत्सव की शुरुआत पिछले वर्ष 2023 में हुई थी, और इस वर्ष भी हम इसे मुख्यमंत्री के 'जीरो पॉवर्टी' विजन के तहत आगे बढ़ा रहे हैं। हमारा उद्देश्य केवल उपहार देना नहीं है, बल्कि गांववासियों के जीवन स्तर को बेहतर करना और उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। महोत्सव के माध्यम से गांववासियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि वे स्वस्थ और आत्मनिर्भर बन सकें।