अंगद रावण संवाद के बाद लक्ष्मण जी को लगी शक्ति बाण
नवाबगंज (गोंडा) ।श्री अवध रामलीला समिति कटरा शिवदयालगंज द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव के आठवें दिन अंगद रावण संवाद व लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया l मंचन का शुभारंभ शिव परिवार की दिव्य झांकी सजाकर पूजन अर्चन से हुई l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाज सेवी डॉक्टर अरुण सिंह ने रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्यों को अंग वस्त्र, धार्मिक पुस्तक एवं मिष्ठान वितरण कर सम्मानित किया l उसके बाद रावण के दरबार में अंगद पहुंचते हैं ।
जहां घोर वाक्य युद्ध होता है l और फिर अंगद के जाने के बाद रावण अपने सबसे प्रतापी पुत्र मेघनाथ को युद्ध भूमि में भेजता है l इधर राम अपने छोटे भाई लक्ष्मण को हनुमान, सुग्रीव, जामवन्त आदि के साथ युद्ध भूमि भेजते हैं l जहां पर मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच घनघोर युद्ध होता है l मेघनाथ की जब सारी अस्त्र शस्त्र काम नहीं आया l तो ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया l जिसे लक्ष्मण जी को मूर्छा आ गई l लक्ष्मण के मूर्छित होते ही रामा दल में शोक की लहर दौड़ पड़ी l उसके बाद भैया लक्ष्मण के उपचार में विभीषण के बताए गए निर्देशानुसार हनुमान जी लंका में पहुंचते हैं l जहां से राज्य वैद्य को उनके महल सहित रामा दल में ले आते हैं l राज्य वैद्य और राम के बीच धर्म नीति पर काफी वार्ता होती है l जिसके बाद द्रोणागिरी पर्वत से संजीवनी लाने को कहते हैं l हनुमान जी पवन वेग से द्रोणगिरि पर्वत की ओर जाते हैं l जहां रास्ते में रावण द्वारा भेजा गया राक्षस कालनेमि का वध करते हैं l और द्रोण गिर पर्वत लाते समय रास्ते में भरत के बाण से घायल हो जाते हैं l और फिर श्री राम का नाम लेकर पुनः आकाश मार्ग से उड़ते हुए द्रोणगिर पर्वत के साथ रामा दल में पहुंचते हैं ।
जहां पर वैद्य द्वारा संजीवनी बूटी की औषधि बनाकर पिला देने से भैया लक्ष्मण पुनः सचेत अवस्था में आ जाते हैं l राम का किरदार शक्ति गुप्ता, लक्ष्मण राज गुप्ता, हनुमान परमानंद गुप्ता, अंगद रजनीश कमलापुरी, मेघनाथ रजनीश कमलापुरी, सुग्रीव रंजीत, जामवंत बसंत लाल गुप्ता, कालनेमि अनूप कुमार पॉपुलर , भारत विनय पांडे आदि अभिनय को खूब सराहा गया l निर्देशन कपिलनाथ गुप्ता व संचालन सहनिर्देशक मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने किया l इस अवसर पर आचार्य भोलानाथ तिवारी, जिला पंचायत प्रत्याशी प्रदीप यादव , समाजसेवी दिनेश यादव, संतोष निषाद, संदीप सिंह, कृष्ण मोहन यादव, बाबू यादव, विपिन सिंह ग्राम प्रधान कनकपुर, शिवदास गुप्ता, हीरालाल सोनी सहित दर्जनों अतिथि उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किये l
Oct 22 2024, 14:49