झांकियों का जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत
संभल वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में हयात नगर बाल्मीकि बस्ती से झांकियां का शुभारंभ हुआ हयात नगर चुंगी होते हुए शाहजीपुरा रोड रामलीला ग्राउंड में फीता काट करके शुभारंभ किया गया वहां से शुरुआत करते हुए शाहजीपुरा रोड बाजार लोहार को चौराया से होते हुए मेन बाजार में होते हुए बाजार में स्वागत हुआ झांकियां का वह सभी लोगों का चौराहे पर स्वागत हुआ।
रिक्शा स्टैंड सरायत्रीन से होते हुए बी रोड पर बी रोड पर स्वागत हुआ वह ऐसे होते हुए हयात नगर यशोदा गन हाउस से होते हुए हयात नगर बाजार में स्वागत हुआ सीधे होते हुए चुंगी से ले जाकर बाल्मीकि बस्ती में समापन हुआ इसमें सम्मिलित झांकियां मां काली का अखाड़ा वाल्मीकि स्वामी की झांकी लव कुश की झांकी बाबा साहब की झांकी शिवजी की झांकी व अन्य बहुत सारे प्रकार की झांकियां उपस्थिति रही मनमोहक झांकियां रही इसका उद्घाटन श्रीमान राजेश सिंघल जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और अर्जुन वाल्मीकि जिला महामंत्री ओर गणेश शर्माजी मंडल अध्यक्ष ने फीता काट के शुभारंभ किया ।
इसमें उपस्थित समिति के लोग अध्यक्ष मुकेश राणा, सोनू चौहान,राजेश मुल्तानी ,मोनू चौहान ,सुधीर चौहान, रमेश मुल्तानी ,कुंदन चौहान, विजय चौहान, अनिकेत चौहान, जतिन चौहान, निक्की वाल्मीकि, रिंकू अतुल, लड्डन ,वाल्मीकि,विनीत वाल्मीकि,रोहित वाल्मीकि, विशेष वाल्मीकि, महेश मनोहर, दीपचंद, रामचंद्र, शशि,आशीष, विशाल,चिराग, रोहित,संजीव, कार्तिक, लोकेश प्रकाश, हरीश, अशोक राज, राहुल, राजीव ,आकाश ,आयुष बाड़ोलिया ,पीयूष बिरोलिया, विकास बाड़ोलिया, गौरव बाड़ोलिया, अनिल , रवि ,प्रमोद भगत , सोहिल मौजूद रहे।
Oct 18 2024, 15:13