शराब बंदी मे यह हाल है तो सोचिए शराब बंदी खत्म होने पर क्या होगा हाल : शीला मंडल
*
* पटना : जहरीली शराब से हो रही मौतों पर मंत्री शीला मंडल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे अवैध शराब के सेवन और कारोबार पर निरंतर कार्रवाई हो रही है। जो दोषी पकड़ा रहे हैं उसको सजा मिली है। वहीं राज्य में शराब लगातार मिल रही है इसपर मंत्री ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि शराब खुलवा देंगे। सोचिए कि कितना खराब चीज है। इससे जान जाती है यह बात समझने वाली है और आज जो भी इसमें दोषी पाया गया है जो भी लोग पकड़ा गया है सबको सजा मिलेगी। सरकार के द्वारा शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी शराब पकड़े जा रहे है। इसपर मंत्री ने कहा कि कोई भी काम होता है उसमें एकदम से हंड्रेड परसेंट नहीं हो सकता है। हमारे नेता ने उसे लागू किया। आप लोग आज देखिये कि कितना खराब चीज है जिसकी वजह से कितने घर बर्बाद हो गए। शराब बंदी होने के बाद भी लगातार मौत हो रही हैं क्या ये सरकार की विफलता है। इसपर मंत्री ने कहा कि ऐसी बात नहीं है सरकार की विफलता नहीं कहीं जा सकती है। लेकिन अगर शराब चालू हो जाएगा तो कितनी मौतें होगी। जबकि आज शराब बंद है तब इतनी मौत हो रही है। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब से हुई मौत पर सरकार का बड़ा एलान, पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा*


पटना : बिहार में शराबबंदी पर बवाल मचा है। सिवान में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई है। जिसको लेकर आज मध्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने इसका जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया है। शराबबंदी से हुई मौत पर अब जदयू के मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। इस पूरे मामले में मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद जो भी शराब बेच रहा है उसपर कड़ी कार्रवाई होगी। सीसीए तक लागू हो जाएगा। वही मंत्री ने कहा कि शराबबंदी फेल नहीं है। लेकिन जिस तरह सिवान में शराबबंदी से लोगों की मौत हुई है उसका जवाब कौन देगा। मंत्री रत्नेस सदा ने कहा कि जो अवूध शराब के कारोबार में लिप्त है। जो भी इसमें शामिल है उस पर कार्रवाई होगी। जिस तरीके से सिवान में जहरीली शराब से मौत हुई है उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। उन पर सीसीए लगाकर करी कार्रवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब से मौत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर बड़ा हमला, लगाया यह गंभीर आरोप*
* पटना : बिहार मे एकबार फिर जहरीली शराब से दर्जनभर लोगों की मौत हो गई है। इधर इस मामले को लेकर सियासत भी गरम है। मौत पर नेता प्रतिशत तेजस्वी यादव का ट्वीट सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार के संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आँखों की रोशनी चली गयी। #बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है। इतने लोग मारे गए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक-संवेदना तक व्यक्त नहीं की। जहरीली शराब से, अपराध से प्रतिदिन सैकड़ों बिहारवासी मारे जाते है लेकिन अनैतिक और सिद्धांतहीन राजनीति के पुरोधा मा॰ मुख्यमंत्री और उनकी किचन कैबिनेट के लिए यह सामान्य बात है। कितने भी लोग मारे जाए लेकिन मजाल है किसी वरीय अधिकारी पर कोई कारवाई हो? इसके विपरीत उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा? अगर शराबबंदी के बावजूद हर चौक-चौराहे व नुक्कड़ पर शराब उपलब्ध है तो क्या यह गृह विभाग और मुख्यमंत्री की विफलता नहीं है? क्या मुख्यमंत्री जी होशमंद है? क्या CM ऐसी घटनाओं पर एक्शन लेने व सोचने में सक्षम और समर्थ है? इन हत्याओं का दोषी कौन? पटना से मनीष प्रसाद
छपरा मे जहरीली शराब से मौत पर सियासत, बीजेपी प्रवक्ता ने कही यह बात*
*
पटना : जहरीली शराब पीने से छपरा में कई लोगों की मौत हो गई है और कोई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए है। उसके बाद बिहार में राजनीतिक गरमाने लगी है। जिसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि बिहार के शराबबंदी के मामले में कोई कुछ भी बोल लेकिन सरकार इसके लिए पूरी तरह से संकल्पित है। बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिन उसके बाद भी कुछ ऐसे लोग हैं जो शराब को प्रश्रय दे रहे हैं। जिससे गरीब गुरबो की मौत हो रही है। कहा कि राजद शुरू से पूर्ण नशाबंदी के खिलाफ था। इन्हीं के गुर्गे इन धंधों में लिप्त हैं। अब तो बिहार में उभरे एक और नेता ने कहा है कि अगर हमारी सरकार आई तो 1 घंटे में हम लोग बिहार से शराबबंदी को खत्म कर देंगे। ऐसे लोगों को समझना चाहिए की बिहार में करोड़ों मां बहनों का समर्थन शराबबंदी को है और जो भी नीतीश सरकार के इस समर्थन का विरोध करेगा उन्हें मां बहनों का श्राप तो लगेगा ही और आने वाले चुनाव में बिहार के जनता ने सबक भी सिखाएगी। पटना से मनीष प्रसाद पटना से मनीष प्रसाद
तेजस्वी के यात्रा रद्द होने पर शुरु हुई सियासत, मंत्री नितिन नवीन ने कसा यह तंज*

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा रद्द होने पर सियासत शुरु हो गई है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने आज तेजस्वी यादव की यात्रा रुकने पर उन पर तंज कसा है। कहा है कि क्या तेजस्वी यादव को पता नहीं था कि चुनाव होने वाली है और वह यात्रा करने की तैयारी में है। नितिन नवीन कहा कि तेजस्वी यादव गंभीरता पूर्वक जनता के बीच नहीं जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कितनी भी चुनाव की तैयारी कर ले जीत एनडीए की ही होगी। बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है और इस घटना में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारी के लापरवाही से यह घटना हुई है या जो इसमें शामिल पाए जाएंगे उन पर जरूर कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में वह बक्क्षे नहीं जाएंगे। पटना से मनीष प्रसाद
कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानिए पूरा डिटेल*
*

हाजीपुर : कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से दिनांक 01.12.24 से 28.02.25 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द/आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है जिनका विवरण निम्नानुसार है - (क) पूर्णतः रद्द ट्रेनें (Trains fully cancelled):- 1. गाड़ी सं. 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 02.12.24 से 08.01.25 तक 2. गाड़ी सं. 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस - 02.12.24 से 08.01.25 तक 3. गाड़ी सं. 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - 06.12.24 से 10.01.25 तक 4. गाड़ी सं. 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 08.12.24 से 12.01.25 तक 5. गाड़ी सं. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस - 02.12.24 से 28.02.25 तक 6. गाड़ी सं. 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़़ एक्सप्रेस - 04.12.24 से 02.03.25 तक 7. गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस - 02.12.24 से 24.02.25 तक 8. गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस - 03.12.24 से 25.02.25 तक 9. गाड़ी सं. 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस - 05.12.24 से 27.02.25 तक 10. गाड़ी सं. 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस - 06.12.24 से 28.02.25 तक 11. गाड़ी सं. 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - 02.12.24 से 09.01.25 तक 12. गाड़ी सं. 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - 03.12.24 से 10.01.25 तक 13. गाड़ी सं. 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस - 02.12.24 से 06.01.25 तक 14. गाड़ी सं. 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस - 03.12.24 से 07.01.25 तक 15. गाड़ी सं. 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - 02.12.24 से 26.02.25 तक 16. गाड़ी सं. 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - 04.12.24 से 28.02.25 तक 17. गाड़ी सं. 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस - 03.12.24 से 01.03.25 तक 18. गाड़ी सं. 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस - 01.12.24 से 27.02.25 तक 19. गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस - 03.12.24 से 25.02.25 तक 20. गाड़ी सं. 14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस - 05.12.24 से 27.02.25 तक 21. गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस - 01.12.24 से 28.02.25 तक 22. गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस - 03.12.24 से 02.03.25 तक 23. गाड़ी सं. 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस - 03.12.24 से 28.02.25 तक 24. गाड़ी सं. 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस - 04.12.24 से 01.03.25 तक (ख) परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें (Reduction in Frequency of trains) :- दिनांक 01.12.2024 से 28.02.2025 तक प्रारंभिक स्टेशन (Originating station) से खुलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन उनके आगे अंकित दिन को रद्द रहेगा :- 1. गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस - प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को रद्द 2. गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस- प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द 3. गाड़ी सं. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल, गुरू एवं शनिवार को रद्द 4. गाड़ी सं. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द 5. गाड़ी सं. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि एवं बुधवार को रद्द 6. गाड़ी सं. 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शुक्रवार को रद्द 7. गाड़ी सं. 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं शनिवार को रद्द 8. गाड़ी सं. 15484दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस - प्रत्येक शुक्र एवं सोमवार को रद्द 9. गाड़ी सं. 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द 10. गाड़ी सं. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द 11. गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक शनिवार को रद्द 12. गाड़ी सं. 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़़ अवध आसाम एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द 13. गाड़ी सं. 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द 14. गाड़ी सं. 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक सोम, मंगल एवं बुधवार को रद्द 15. गाड़ी सं. 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द 16. गाड़ी सं. 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - प्रत्येक रवि, सोम, बुध एवं शुक्रवार को रद्द 17. गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द 18. गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द 19. गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगल एवं शनिवार को रद्द 20. गाड़ी सं. 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस - प्रत्येक बुध एवं रविवार को रद्द 21. गाड़ी सं. 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक गुरूवार को रद्द 22. गाड़ी सं. 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस - प्रत्येक बुधवार को रद्द 23. गाड़ी सं. 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस - प्रत्येक रविवार को रद्द 24. गाड़ी सं. 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस - प्रत्येक मंगलवार को रद्द (ग) आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें (Partially cancelled trains) :- 1. गाड़ी सं. 12177 हावड़ा-मथुरा जं. चंबल एक्सप्रेस- 06.12.24 से 10.01.25 तक आगरा कैंट और मथुरा जं के बीच रद्द रहेगी । 2. गाड़ी सं. 12178 मथुरा जं.-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस- 02.12.24 से 06.01.25 तक मथुरा जं और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी। पटना से मनीष प्रसाद
सीएमडी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग कार्यों की हुई समीक्षा बैठक, उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्

पटना : ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में राज्य में चल रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटरिंग कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक हुई। बैठक में राज्यभर में स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के प्रति जागरूक करने के लिए आईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) गतिविधियों को तेजी से क्रियान्वित किया जाए। इसके तहत सभी अंचलों के वरीय प्रबंधक (राजस्व) को अपने-अपने अंचल के लिए आईसी योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक पंचायत में पर्चे वितरित कर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के उपयोग और लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों को प्रत्येक उपभोक्ता के घर जाकर उन्हें स्मार्ट मीटर ऐप डाउनलोड करने और समय पर मीटर रिचार्ज करने के लिए प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि बिजली कनेक्शन में किसी प्रकार की बाधा न आए। दोनों डिस्कॉम को भी निर्देश दिया गया है कि जब किसी उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर बैलेंस सात दिनों की औसत खपत से कम हो जाए, तो उन्हें सात दिन पहले से ही कम बैलेंस का नोटिफिकेशन भेजा जाए। सीएमडी श्री पाल ने कहा कि जहां भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतें आती हैं, वहां कनीय विद्युत अभियंता/सहायक विद्युत अभियंता उपभोक्ता के परिसर में जाकर उनकी शिकायतों को दूर करने के साथ ही उनकी भ्रांतियों को भी दूर करेंगे। बैठक में राज्य के दोनों विद्युत वितरण कंपनियों, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार व डा निलेश देवरे एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। पटना से मनीष प्रसाद
प्रीपेड मीटर और महंगाई के विरोध में राजद ने निकाला विरोध मार्च*
*
पटना : राजद की ओर से प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने और बढ़ती महंगाई के खिलाफ गायघाट से विरोध मार्च निकाला गया। जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा। जहां पर प्रदर्शन के उपरांत मांगों का ज्ञापन एसडीओ सत्यम सहाय को सौंपा गया। विरोध मार्च में राजद महानगर अध्यक्ष महताब आलम,पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता,सलमान अख्तर, प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता, पूर्व पार्षद बलराम चौधरी, मो जावेद ,उमेश पंडित , दिनेश पासवान शैलेश यादव रतन यादव, मनोज यादव, मुन्ना जायसवाल,युवा के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा, शकुंतला प्रजापति,अमन कुशवाहा, शिव मेहता, अरुण स्वर्णकार ,छोटू राज,मो इकबाल, गिरजा शंकर कसेरा,चंद्रदीप मेहता,संजय रजक राजेश रजक,चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, हिदायत अहमद ,शाहीन अनवर , अभय गोस्वामी, बबलू राम, राम बाबू पाल ,गौरी शंकर मेहता,रंजीत मेहता, मुन्ना मेहता समेत दर्जनों की संख्या मे लोग शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे और पुराने मीटर व्यहवार में लाये। केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है। खाद्य पदार्थो पर टैक्स हटाने और जमाखोरों पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को उठाया।
बिहार के दोनो डिप्टी सीएम हरियाणा के लिए हुए रवाना, नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल*
*

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा हरियाणा मे मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण मे शामिल होने के लिए रवाना हुए। वही विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में जा रहे हैं। लोकतंत्र की यही खूबसूरती और विशेषता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऊपर विश्वास है उस विश्वास को नमन करने जा रहे हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद की जिम्मेदारी बढ़ाने के लिए खड़े हुए हैं। कांग्रेस अपने परिवारवाद से बाहर नहीं निकल सकती है और कांग्रेस परिवारवाद की जिम्मेदारी से लोकतंत्र को कमजोर करते हैं। छपरा मे जहरीली शराब से हुई मौत पर विजय सिंहा ने कहा कि जो भी मौत हुई है सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी और ऐसे लोगो पर एनडीए की सरकार में कहीं से कोई शिकायत आएगी तो शराब माफिया और अधिकारी दोनो पर करवाई होगी दोनो नपेंगे। झारखंड चुनाव को लेकर विजय सिन्हा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जीत से पहले हि ढोल पीटता है और हारने के बाद आरोप लगाता है। पटना से मनीष प्रसाद
तेजस्वी की यात्रा रद्द करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कसा तंज, पीके को भी जमकर सुनाया*
पटना :

नेता प्रतिपक्ष के बिहार यात्रा में बदलाव किया गया है। उनकी 26 अक्टूबर तक चलने वाली यात्रा को रद्द कर दिया गया है। अब वे 18 अक्टूबर तक ही यात्रा पर रहेंगे। इधर उनके यात्रा रद्द किये जाने पर बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कटाक्ष किया है। यात्रा शुरू होने और यात्रा स्थगित होने पर उन्होंने कहा कि जिस समय बाढ़ में जनता थी उस समय वो जनता को पूछने नहीं गए और राजनीतिक दुकानदारी चलाने निकले थे। जनता ने उन्हें नकार दिया है। तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर सवाल उठाए जाने पर भड़के दिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी के स्वास्थ्य पर सवाल नहीं उठाना चाहिए और यह एक दिन ऐसा ना हो कि तेजस्वी यादव के साथ भी यह घटना हो। उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी यादव अपने मां-पिता के बीमार होने पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि उनको भगवान से बचना चाहिए भगवान की मार से बचना चाहिए मैं तो कहता हूं कि सभी लोगों को सद्बुद्धि दो।राजनीति करते-करते इतना घटिया स्तर पर नहीं चले जाओ की मां बाप का भी तबीयत खराब हो तो उसे पर सवाल उठा दिया।उन्होंने कहा कल तक चाचा बोलते थे आज उनके तबीयत खराब होने पर कमेंट कर रहे हैं वह भगवान का मारा नहीं देते हैं जिस दिन भगवान का मार लगता है उसे दिन जवानी में भी बुरा हाल हो जाता है,उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बहुत अच्छे हैं प्रदेश अच्छा चल रहा है और सब कुछ अच्छा है। उन्होंने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला किया और कहा कि भविष्यवक्ता रहे हैं इसीलिए वह प्रोफेशनली सभी चीज को डील करते हैं। इसलिए वह वही काम करते हैं सभी प्रदेश में जाकर किसी को चुनाव में आगे बढ़ाना किसी को पीछे करना उनका यही काम रह गया है। उनका जो प्रोफेशन है उसी हिसाब से वह बोलते हैं। कहा कि झारखंड में जदयू और भाजपा के बीच सीट सहमति हो चुकी है और सब कुछ अच्छे से हो गया है और हम लोग अच्छे से चुनाव लड़ेंगे। पटना से मनीष प्रसाद