बूढ़नपुर सहकारी गन्ना समिति पर डायरेक्टर पद के चुनाव पर बीजेपी को मिली बड़ी जीत,










बुढनपुर गन्ना समिति के 9 डायरेक्टर क्षेत्र में बीजेपी की बड़ी जीत से बीजेपी के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि अतरौलिया में बीजेपी का झंडा लहर रहा है आगामी चुनाव में हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कहा कि जनता सपा के कारनामे से भली भांति परिचित हैं सपा के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी से परेशान हो चुकी है।ए सपा के लोग किसानों के हक पर टांका डालने का काम करते आ रहे हैं आज भारतीय जनता पार्टी की जीत से पता चला है कि अब जनता अतरौलिया में सपा के विधायक और प्रमुख जिला पंचायत सदस्य पद पर नहीं देखना चाहती हैं इस मौके पर चंद्रजीत तिवारी जंग बहादुर सिंह त्रिवेदी सिंह सीताराम सिंह बालमुकुंद सिंहरविंद्र सिंह रामशंकर वर्मा हरीश तिवारी सहित अनेक लोगों ने हिस्सा लिया
भरौली टोडर गांव में ब्लॉक स्तरीय मेले का हुआ आयोजन
आजमगढ़ जिले के भरौली टोडर गांव में ब्लाक स्तरीय मेले का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के आए हुए दर्जनों गांव के लोगों ने मेले में हिस्सा लिया मेले में दुर्गा मूर्ति भी लगी हुई थी भरौली टोडर समिति द्वारा पंडाल को सजाया गया वहीं मेले में चार्ट फुलकी जलेबी गट्टा केला मुख्य आकर्षण के केंद्र है इस मौके पर बृजेश सिंह बीकू अनु राजन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।मेले में प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे।
कप्तानगंज थाने के चुमुकुनी गांव के पीड़ित ने सीओ कार्यालय में दी तहरीर, थाने के पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप,
आजमगढ़ जिले की थाना कप्तानगंज के चुमुकुनी गांव निवासी विशाल यादव ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई खेत से बाजरा काटकर आ रहे थे तभी गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा घर कर गाली गलौज दी गई बुरी तरह घेरकर मारपीट कर घायल किया गया ।जब इस संबंध में कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी गई तो कप्तानगंज पुलिस द्वारा अनदेखी की गई मुकदमा तो दर्ज किया गया लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं हुई।ना तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी की गई। जिससे हम पीड़ित परेशान हैं वही पीड़ित ने को बूढ़नपुर किरन पाल सिंह से कप्तानगंज पुलिस को निर्देशित कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है व बताया कि मारने पीटने वाले द्वारा अभी भी धमकी मिल रही है। इस संबंध में को बुधनपुर किरन पाल सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुका है जल्द ही कप्तानगंज पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा।
बूढ़नपुर गन्ना समिति पर तीन डायरेक्टर क्षेत्रों के पर्चे खारिज, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी











आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर गन्ना समिति पर बृहस्पतिवार को नौ डायरेक्टर पदों के लिए नामांकन दाखिल कराया गया था। आज यानि कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें तीन डायरेक्टर क्षेत्र के नामांकन को खारिज कर दिया गया। एक डायरेक्ट क्षेत्र से निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना है। शेष पांच डायरेक्टर क्षेत्रों में चुनाव होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत नामांकन स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। यही नहीं एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसपी ग्रामीण चिराग जैन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके मौजूद रहे। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को नामांकन के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज देखने को मिला था। चुनाव अधिकारी तहसीलदार बूढ़नपुर अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की जांच होना था।जिसमें तीन डायरेक्टर क्षेत्र के नामांकन को खारिज कर दिया गया। एक डायरेक्ट क्षेत्र से निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना है। शेष पांच डायरेक्टर क्षेत्रों में चुनाव होना है। तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा से जब पूछा गया कि नामांकन पत्रों को खारिज करने की वजह क्या है तो उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों को खारिज करने की कई वजह है। वहीं भाजपा के पदाधिकारीगण अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में गन्ना समिति का चुनाव कब होता था यह पता ही नहीं चलता था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चुनाव कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही लोकतंत्र की असली रक्षक है। भारतीय जनता पार्टी के साथ रहने में ही सभी किसान भाइयों का भी हित है। भाजपा हमेशा किसानों की हितैशी रही है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि अब हमारा ही प्रत्याशी इस गन्ना समिति का अगला अध्यक्ष होगा और हम लोग सभी किसान भाइयों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, देवेन्‍द्र सिंह, संतोष यादव ब्‍लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा, हर्षित सिंह, इन्‍द्रभान सिंह, मोंटी सिंह, चन्‍द्रजीत तिवारी, रविन्‍द्र सिंह, जितेन्‍द्र सिंह, हरीश तिवारी, बालमुकुन्‍द सिंह, जितेन्‍द्र मोहन वर्मा, जयप्रकाश पाण्‍डेय सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बूढ़नपुर नगर पंचायत के कोयलसा बाजार में दशहरे मेले का धूमधाम से हुआ आयोजन
आजमगढ़ जिले के कोयलसा बाजार में आज धूमधाम से दशहरे मेले का आयोजन हुआ जिसमें दूर-दूर से लोग मेले को देखने आए प्रशासन के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले मेले में भीड़ को देखकर रूट डायवर्जन किया गया मेले में जलेबी घाट फुल्की पर लोगों ने खूब जमकर पैसे उड़ाए वही माता दुर्गा जी के दर्शन किए।प्रसाद भी ग्रहण किये।
बीटीसी छात्र की नहर में डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम
आजमगढ़ जिले के थाना अतरौलिया के चनैता गांव निवासी विशाल यादव पुत्र रामनयन यादव अपने ननिहाल बसहिया गांव अपने ननिहाल गया हुआ था ।सुबह शौच करने गया था नहर में पैर फिसलने के कारण नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह मैं हमराह मौके पर पहुंच गए उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बी आर सी कोयलसा में प्रतियोगिता का किया गया आयोजन









बूढ़नपुर आजमगढ़ बीआरसी कोयलसा के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम व द्वितीय स्थान कंपोजिट विद्यालय भैरवपुर के छात्रों विभव जायसवाल तथा रिषभ प्रजापति ने प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया वहीं तीसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय कौड़िया की छात्रा अन्नू तथा चौथे व पांचवे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर पासीपुर के शुभम मौर्य व सचिन कुमार ने अपना कब्जा जमाया। गौरतलब है कि जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु पांच बच्चों के चयन के लिए ब्लॉक के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 88 बच्चे प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए जहां विज्ञान विषय के कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों से उनकी प्रतिभा को परखा गया प्रथम चरण में कुल 13 छात्रों को इंटरव्यू के लिए चयनित किया था। इनमें से शेष बचे बच्चों अंशिका यूपीएस कौड़िया, सबा बानो कम्पोजिट भैरवपुर, मोहसम यूपीएस बड़ागांव,अंशिका कम्पोजिट अतरैठ तथा गरिमा कम्पोजिट मड़छाहरिबल्लभ,कम्पोजिट कबीरउद्दीनपुर,यूपीएस शेरवा के बच्चों को प्रमाणपत्र व सामान्य विज्ञान पुस्तक से पुरस्कृत किया गया। चयनित पांच बच्चों को तीन-तीन हजार रुपए, स्मृति चिन्ह,सामान्य विज्ञान पुस्तक तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।क्विज प्रतियोगिता बीईओ पंकज मौर्य, डायट के प्रवक्ता ब्लॉक मेन्टर पुनीत मौर्य, यसआरजी रामबदन यादव तथा जयशंकर सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई।
कप्तानगंज पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने के उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव मैं हमाराह द्वारा छाता का पूरा ब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी करके पकड़ लिया गया एक व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र बृजेश चौरसिया निवासी मार्टिनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि 15 जून 2024 को देवपुर कमालपुर से मोटरसाइकिल चोरी की थी अभियुक्त सौरव कुमार के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा मे ले लिया दोनों के विरुद्ध थाना कप्तानगंज पर सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा प्रचलित है।
बूढ़नपुर नामांकन प्रक्रिया में जमकर हंगामा, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी पर लगे आरोप ,











आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर गन्ना समिति में डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए आज नामांकन होना था। नामांकन प्रक्रिया प्रातः दस बजे से शुरू हुई जो तीन बजे तक चली। इस दौरान गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच काफी झड़प देखने को मिली। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन प्रक्रिया में पुलिस द्वारा पक्षपात किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर भाजपा के कार्यकर्ता डटे रहे। वहीं सपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बाहर खड़ा कर दिया गया और उन्हें नामांकन करने से घंटे तक रोका गया। यही नहीं कुछ दबंगों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के हाथ से पर्चे छीन कर उन्हें फाड़ दिया गया। यही नहीं दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज भी हुआ। गन्ना समिति के चुनाव में क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी पर पक्षपात करने का आरोप लगा है। वहीं नामांकन प्रक्रिया में धांधली की सूचना पाकर कुछ मीडिया कर्मी नामांकन स्थल पर पहुंचे तो क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी द्वारा उन्हें भी वहां से भगा दिया गया। पत्रकारों को नामांकन स्थल से भागने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि कहीं न कहीं नामांकन प्रक्रिया में धांधली करवाना था इसलिए क्षेत्राधिकारी द्वारा पत्रकारों को वहां से हटाया गया। इस सूचना पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भारी संख्या बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीएम एसपी से फोन पर वार्ता किये। कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों का पर्चा दाखिला कराया गया। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं। प्रशासन जितना चाहे जोर जबरदस्ती कर ले हम लोग हार मानने वाले नहीं है। सपा नेता प्रभुदीन यादव ने बताया कि जब मैं पर्चा दाखिला करने के लिए समिति पर पहुंचा तो एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती मेरा पर्चा छीन लिया गया। गनीमत यह रही कि मैं ओरिजिनल पर्चा लेकर गया ही नहीं था बल्कि फोटो कॉपी लिया था। भाजपा की सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे क्षेत्राधिकारी को चुनाव की ड्यूटी में लगाया गया था जो पूरी तरह से पक्षपात कर रहा था। वहीं इस संबंध में भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपनी हार की आशंका से नाटक कर रही है। लखनऊ से आना, नामांकन स्थल पर जाना और हंगामा खड़ा करना इनका मकसद है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोकतंत्र के चारों स्तंभ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना-अपना कार्य कर रहे हैं। गन्ना समिति के इस चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से हार के कगार पर खड़ी है इसलिए तरह-तरह का आरोप लगा रही है। वहीं जब नामांकन स्थल से पत्रकारों को भागने को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो यह गलत है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस संबंध में हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। इस संबंध में चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि नौ डायरेक्टर पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया कराई गई जिसमें से आठ डायरेक्टर पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों नामांकन किया जबकि एक पद एक डायरेक्टर पद के लिए एक ही व्यक्ति ने नामांकन किया।
मुबारकपुर बड़ा गांव में निकाली गई कलश यात्रा, हजारों महिलाओं व पुरुषों ने लिया कलश यात्रा में भाग,











कलश और शोभा यात्रा के निकाली गई बूढ़नपुर के कोयलसा के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्री रामकथा के सातवें दिन शोभा कलश यात्रा निकाली गई केशवपुर मठ से जल भर यात्रा निकाली गई आज सातवें दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली कर क्षेत्रवासियों को धर्म से जोड़ का काम किया बड़े ही धूमधाम से कलश शोभायात्रा बूढ़नपुर चौक से भीलमपुर छप्परा कोयलसा से ईश्वरपुर पवनी एकडगी भरौली होते हुए पुनः मुबारकपुर बड़ा गांव स्थान पर पहुंची। कथा वाचक बाल किशोर दास जी महाराज द्वारा बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया। जल लेकर श्रद्धालु अनेक स्थान होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। यहां कलश स्थापित किया गया ।राम कथा परिसर में भी को धूमधाम से निकली कलश यात्रा १५१कुंवरी कन्याओ ने निकली और साथ में हजारों की संख्या में महिलाओ पुरुषो ने हिस्सा लिया यज्ञ के आयोजक अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित राम कथा की आयोजन किन्नर रेशमा दीदी ने आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चंचल मंजू पाठक बाबा छाया मनीष किरण नैना मुस्कान प्रदीप सोनी अंकित गुप्ता अमित सोनी मुन्ना सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।