आजमगढ़:-पूजा के लिए सफेद फूल लेने पोखरे में उतरे दो किशोरों की डूबने से मौत,अंबेडकर नगर जनपद के थे निवासी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र निवासी दो युवकों की तलब से कोइनी का फूल निकालते समय डूबने से मौत हो गयी। दोनों युवक पूजा के लिए घर से तीन किमी दूर अहरौला थाना क्षेत्र के तालाब से फूल लेने आये थे। 
 शुक्रवार सुबह घर से तीन किलोमीटर दूर अहरौला थाने के सकरकोला गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखरे में महानवमी के पूजा में चढ़ाने के लिए कोइनी का फूल लेने पोखरे में दो लोग उतर गये । तीसरा साथी बाहर खड़ा था। एक साथी को बचाने में दुसरा  भी गहरे पानी में डूब गया। बाहर खड़ा युवक शोर मचाने लगा। कुछ देर बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए। काफी कोशिश के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में दोनों को अंबेडकर नगर के चैनपुर में निजी चिकित्सक के यहां लेकर गये। जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। अंबेडकरनगर के  जैतपुर थाना क्षेत्र के उद्धोपट्टी गांव के रहने वाले अभिषेक उर्फ मोनू शर्मा (22)  पुत्र श्रीनाथ व अमरीश मिश्रा(38) पुत्र नारंग व एक अन्य साथी  सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर से फूल को निकालने के लिए पोखरे में उतरे थे। बहुत कोशिश करने पर   दो फूल पाये  और उसके बाद वापस आने लगे। लेकिन दोबारा कुछ और फूल निकलने के लिए पुनः तालाब में उतर गए और तालाब में गहरें गड्ढे में फस गए। जिससे दोनों डुबने लगे। साथ में तीसरा व्यक्ति इधर-उधर शोर मचाने लगा  कुछ देर बाद  गांव के लोग वहां पर इकट्ठा हुए और उसे बचाने की जुगत में लग गए और काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया दोनों को पास  अंबेडकर नगर के चैनपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया गया अहरौला थानाध्यक्ष मनीष पाल भी मौके पर पहुंच गये। मृतकों में अभिषेक उर्फ मोनू शर्मा (22) पुत्र श्रीनाथ शर्मा  दूसरा अमरीश मिश्रा (38) पुत्र नारंग मिश्रा ग्राम उद्धोपट्टी थाना जैतपुर अंबेडकर नगर के मूल निवासी थे दोनों मृतकों को अंबेडकरनगर के जैतपुर थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए थाने लेकर चली गयी।
आजमगढ़:-ननिहाल में दुर्गा पूजा देखने गए किशोर की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम,गोताखोरों ने निकाला शव
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के पुरसुडी गांव में गुरुवार देर शाम दुर्गा पूजा देखने गया किशोर तालाब में डूब गया। गोताखोरों ने शुक्रवार की सुबह तालाब से शव बाहर निकाला। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 
सचिन विश्वकर्मा 14 पुत्र सतीश विश्वकर्मा निवासी हनुआडीह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर अपने नाना केदार विश्वकर्मा के घर  आया था। गुरुवार की शाम जीवली देवगांव सड़क मार्ग दुर्गामाता पंडाल ग्राम पुणसुडी सामने पोखरे के निकट  गया था। अचानक पोखरे में डूब गया। साथ में गये लड़को ने पंडाल पर आ कर बताया। तत्काल ग्रामीणों ने दौड़कर पोखरा के आसपास देखा तो वहां कोई दिखाई नहीं पड़ा। पोखरा अधिक गहरा एवं ज्यादा पानी होने एवं अंधेरा होने के करण रात में सचिन का कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीण व पुलिस चले गए। परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा । पिता सतीश ने बताया कि दिन में घर से नानी सूरजदेई के साथ ननिहाल आ गया। चार वर्ष से मिर्गी की दवा वाराणसी से चल रही थी। मौके सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। मृतक कक्षा  9 का छात्र था दो भाई में छोटा था। जौनपुर से गोताखोर आए और 7:30 बजे शव को बाहर निकाले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
आजमगढ़:-एक ही घर  में चोरों ने दो बार काटी सेंध, 43 हजार की नकदी सहित आभूषण की कर गए चोरी, दूसरी घटना से दहशत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कौड़ियां गांव में हौसला बुलन्द चोरो ने सेंध काटकर  43 हजार नगदी समेत कीमती सामान और जरूरी कागजात उठा ले गए। फूलपुर कोतवाली की पुलिस एवं फॉरेन्सिक टीम ने पहुँचकर जांच पड़ताल की है। लगातार हो चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है ।
 फूलपूर के कौडिय़ां गांव निवासी सोमारू पुत्र बलराज के घर में बीती रात चोर  दो जगह सेंध काटकर 43  हजार नगदी और कीमती सामान और कागजात उठा ले गए।  गुरुवार की रात एक ही घर मे दो जगह सेंध लगाया है। पहली जगह सेंध काटने पर घर के अंदर ड्रम पड़ जाने के कारण चोर अंदर नही घुस पाए। फिर चोरों ने दूसरी जगह सेंध मारी किया। चोरों ने वहाँ सफलता हासिल करते हुए घर मे घुस गए घर मे रखे। इस दौरान दो बॉक्स को चोर बाहर उठा ले गए। पीड़ित का कहना है कि  चोरों ने एक अटैची में रखे 30 हजार और बॉक्स में रखे 13 हजार नगदी , सोने - चांदी के कीमती सामान और कागजात को चोरी कर लिया । बॉक्स और अटैची घर से 200 मीटर दूर फेका हुआ मिला है । सूचना पाकर फूलपुर कोतवाली की पुलिस और फॉरेन्सिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं कुछ दिन पहले रीवा सुल्तानपुर में 5 अक्टूबर  को लाखो की चोरी हुई थी । एक हफ्ते के अंदर दूसरी चोरी आज हुई है । चोरों के बढ़ते हौसले से पुलिस की नींद उड़ गयी है । लगातार चोरी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है ।  फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि कौड़ियां में चोरी हुई है । जांच पड़ताल किया जा रहा है । पीड़ित की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।
आजमगढ़:-माहुल में रावण के अत्याचार से कांप उठी धरती, ओरिल में हनुमानजी ने जलाई सोने की लंका
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। श्री राम जानकी रामलीला समिति के तत्वाधन में माहुल के रामलीला मैदान चल रहे रामलीला के दूसरे  दिन कलाकारों द्वारा रावण अत्याचार का मंचन किया गया। मंचन के दौरान रावण के अत्याचार से त्रस्त पृथ्वी गो रूप धारण कर इंद्रदेव के दरबार में जाकर अपनी वेदना सुनाती है। इसे सुनकर दर्शकों की आंखें नम हो गई। पृथ्वी के साथ इंद्रदेव अन्य देवताओं के साथ लेकर ब्रह्मा के पास जाते हैं, परमपिता ब्रम्हा पृथ्वी को आश्वस्त करते हैं। सभी मिलकर देवाधिदेव भगवान शंकर के यहां जाते हैं। ब्रह्मा उन्हें रावण के अत्याचार की कहानी सुनाते हैं एवं सभी देवगढ़ मिलकर भगवान विष्णु की स्तुति करते है। तभी आकाशवाणी होती है कि हे देवी देवताओं तुम निश्चिंत रहो हम अयोध्या के राजा दशरथ के यहां जन्म लेकर पृथ्वी को राक्षसों के अत्याचार से मुक्त करेंगे।गोपाल चंद्र अग्रहारी, आशु जायसवाल, सुंदरम अग्रहरि, अमित अग्रहरि, रमेश चंद्र अग्रहारी, तालुकदार यादव, संतोष मोदनवाल, रमेश विश्वकर्मा, विजय मोदनवाल आदि रहे। उधर ओरिल बाजार की रामलीला में लंका दहन का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। राक्षस राजा रावण हनुमान जी पूछ में आग लगा देता है। इस दौरान हनुमान जी सोने की लंका में आग लगा देते हैं। पूरी सोने की लंका जलकर राख हो जाती है। दर्शकों द्वारा लगाए गए जय श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। 
आजमगढ़ः-अहरौला थाना के जमालपुर में पूर्व प्रधान की हुई हत्या की घटना का अनावरण, घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा व कारतूस के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में 29 सितंबर को हुई पूर्व प्रधान की हत्या के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। हत्या का मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान के बगल में सोया व्यक्ति है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 
विगत  30 सितंबर को  विनोद चौहान पुत्र श्रीराम चौहान ग्राम आलमपुर थाना अहरौला पर लिखित तहरीर दी कि 29 सितंबर की रात्रि को शुभम चौहान पुत्र सुरेन्द्र, अभिषेक चौहान पुत्र हरेन्द्र चौहान, रामसेवक चौहान पुत्र छांगुर, सुरेन्द्र पुत्र रामसेवक चौहान, हरेन्द्र पुत्र रामसेवक चौहान, विरेन्द्र पुत्र रामसेवक चौहान, अभिषेक पुत्र रामानन्द, धरमेन्द्र पुत्र राजमन, जयसिंह पुत्र रामप्यारे एवं चन्दन पुत्र जयसिंह निवासीगण ग्राम आलमपुर थाना अहरौला आजमगढ़ द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर उसके पिता श्रीराम चौहान (पूर्व प्रधान) को घर में आकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बुधवार  को थाना प्रभारी अहरौला मनीष पाल मय हमराह शुभम चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी आलमपुर थाना अहरौला, रामसेवक चौहान वर्तमान ग्राम प्रधान पुत्र स्व0 छागुर चौहान निवासी आलमपुर थाना अहरौला,  सतिराम चौहान पुत्र शिवकुमार चौहान निवासी आलमपुर थाना अहरौला को गिरफ्तार किया गया।  सतिराम चौहान  की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा देशी 315 बोर व एक  खोखा कारतूस 315 बोर को अभियुक्त के घर भसवेल से बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।   गिरफ्तार अभियुक्त सतिराम ने बताया कि (मृतक) पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान के घर से मेरे घर वालो का काफी अच्छा सम्बन्ध है। मै श्रीराम चौहान प्रधान जी का विश्वसनी आदमी रहा हुँ,  वर्तमान प्रधान रामसेवक चौहान व पूर्व प्रधान (मृतक) श्रीराम चौहान के मध्य प्रधानी रंजीश को लेकर विवाद चल रहा था। ये लोग एक दुसरे के उपर मुकदमे बाजी कर रहे थे। इसी बीच वर्ष 2024 मे पंचायत सहायक की भर्ती आयी थी जिसमे मेरे छोटे भाई की पत्नी का तीसरा स्थान था जिसकी भर्ती ग्राम प्रधान के माध्यम से होना था जिसको लेकर मै2 माह पूर्व से वर्तमान प्रधान रामसेवक चौहान के घर गया तो ग्राम प्रधान रामसेवक व उनके लड़के सुरेन्द्र चौहान व प्रधान का पोता शुभम चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान मौजूद मिले तीनो मिलकर मुझे मजाक उड़ाते हुये कहे की तुम तो पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान के आदमी हो हम लोग तुम्हारे परिवार को नौकरी क्यो दे जिसपर मेरे द्वारा काफी आग्रह करने पर शर्त रखते हुये कहे कि तुम प्रतिदिन पूर्व प्रधान श्रीराम चौहान के साथ सोते बैठते हो अगर तुम उनकी हत्या कर दो तो तुम्हारे भयहु को पंचायत सहायिका की नौकरी के साथ साथ 50 हजार रुपया भी देगे । शुभम चौहान ने काफी दिन पहले श्रीराम चौहान को मारने की धमकी दिया था और जान से मारने के लिये योजना बनायी थी लेकिन सफल नही हो पाया था।  29 सितंबर को पूर्व प्रधान श्रीराम का बडा लड़का बृजभान घर पर नही दिखा तो मैने प्रधान श्रीराम चौहान से पूछा की आपका लड़का बृजभान नही दिख रहा है तो उन्होने बताया की कही रिस्तेदारी मे गया है तब मेरे दिमांग मे आया की परिवार के अन्य सदस्य गांव के मकान मे सोते है । आज रात्रि प्रधान और मै अकेले मे सोयेगे आज ही इनका काम खत्म कर दिया जाये। तब मैने शाम अंधेरा होते ही वर्तमान प्रधान रामसेवक व उनके लड़के सुरेन्द्र चौहान से मिलकर योजना बतायी तो सुरेन्द्र चौहान ने कहां की तुमको मै आज रात्रि मे ही कट्टा लाकर दुगां आज रात्रि 12 बजे के पास श्रीराम चौहान को सोते समय ही हत्या कर देना ताकि 12 रात्रि मे गांव वालो यह लगेगा की किसी ने बर्थडे मनाते समय पटखा फोरा होगा । इस योजना पर हम लोग राजी होकर अपने अपने घर चले गये मै रोज की भांती उसी रात को 8 बजे प्रधान श्रीराम चौहान के घर गांव के बाहर वाले मकान पर सोने आया जहां पर श्रीराम चौहान उनकी पत्नी चनौता देवी मौजूद मिली उसके बाद हम लोग बात-चीत किये कुछ समय बाद प्रधान श्रीराम चौहान व उनकी पत्नी खाने के लिये गांव वाले घर पर चले गये । प्रधान श्रीराम चौहान समय लगभग 9 बजे रात्रि को गांव वाले घर से गांव के बाहर वाले दुसरे मकान पर सोने के लिये आये हम लोग समान्य तरिके से रोज की भांती बरामदे मे अगल बगल सो गये मुझे योजना के मुताबिक नींद नही आ रही थी मै अपनी मोबाइल चला रहा था करीब 12 बजे रात्रि मे वर्तमान प्रधान राम सेवक चौहान का लड़का सुरेन्द्र चौहान पुर्व प्रधान श्रीराम चौहान के घर कट्टा लेकर आये और मुझे देकर दिवाल की आड़ मे खडे हो गये मै अपने चारपाई से उतर कर प्रधान श्रीराम चौहान के दाहिने तरफ जाकर चारो तरफ देखकर प्रधान श्रीराम चौहान के दाहिने कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दिया और श्रीराम चौहान मौके पर ही मर गये । जिसपर सुरेन्द्र चौहान बिना कट्टा लिये ही वहा से भाग गया मै विकलांगता के कारण मजबूरन कुछ समय तक वही पर सो गया उसके बाद देखा की आस पास के लोग जब वहा पर नही आये तो मै उसी समय अपने घर जाकर कट्टा को अपने भूसवले मे छिपा कर पुनः वापस आकर अपनी चारपाई पर सो गया ।
आजमगढ़:- माहुल में नारदमोह और ओरिल बाजार में सीताहरण का हुआ मंचन,नारद का बन्दर रूप देख लगे ठहाके, सीताहरण पर छलकी आंखें
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत में मंगलवार की रात रामलीला की शुरुआत नारदमोह के साथ हुई। वहीं ओरिल बाजार की रामलीला में सीता हरण का मंचन किया गया। माहुल में नारद का बंदर रूप देख दर्शक हँसते हँसते लोटपोट हो गए। ओरिल बाजार की रामलीला में सीता हरण का मंचन देख दर्शकों की आंखे छलक उठी।
श्री रामजानकी रामलीला समिति के तत्वाधान में नगर पंचायत माहुल की रामलीला के पहले दिन कलाकारों द्वारा नारदमोह का भवपूर्ण मंचन किया गया। नारद के अहंकार को खत्म करने के लिए मायानगरी का भगवान विष्णु ने कराया था निर्माण। 
 मंचन  में नारद मोह भवपूर्ण मंचन किया गया। जब  कामदेव के क्षमा याचना करने के बाद नारद अंहकार में कैलाश पर्वत पर महादेव के पास गए। फिर अपने पिता ब्रह्मा जी के पास ब्रह्मलोक में गये। दोनों लोगों ने कहा कि आप क्षीरसागर में विष्णु जी के पास जाकर यह बात मत कहना। होनी प्रबल थी जो होना था वही हुआ। नारद जी जाकर विष्णु जी से वही बात दोहराई कि मैने कामदेव पर विजय प्राप्त कर लिया। विष्णु जी अहंकार देख माया को बुलाया और कहा तुम मृत्यु लोक में जाकर माया नगरी बनाओ। श्रीनगर और वहाँ के राजा शीलनिधि और लक्ष्मी आप शीलनिधि की बेटी के रूप में विश्वमोहनी के रूप जन्म लो। वहीं पर मैं आप से मिलूँगा क्योंकि ऋषिराज को घमण्ड हो गया है। ऋषियों को अंहकार नहीं होना चाहिए। मायानगरी में नारद का बंदर रूप देख दर्शक हसते हसते लोट पोट हो गए। 
ओम प्रकाश अग्रहरि, आशु जायसवाल, अखिलेश अग्रहरि, सनी सोनी, रमेश विश्वकर्मा, शिव शंकर मिश्रा, इंद्रदेव मोदनवाल, रमेश अग्रहरि, विशाल अग्रहरी, संतोष सोनी आदि रहे। 

आजमगढ़:- ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज फुलेश के छात्र  युवराज तथा कुनाल  राजभर का   चयन प्रदेश खो -खो प्रतियोगिता के लिए
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज के मेधावी खिलाड़ियों ने अंडर-19 ब्वायज खो-खो प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें से दो छात्रों  युवराज व कुनाल राजभर   का चयन प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अंडर-19गर्ल्स खो-खो प्रतियोगता में ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज की छात्राओं नें आजमगढ़ मंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया किया है। जिसमें से चार छात्राओं निधि, नन्दिनी,शिवांगी तथा राशि राजभर का चयन प्रदेश स्तर पर होनें वाली खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्र छात्राओं की इस कामयाबी के लिए ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्श के चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्र नें बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा उन्हें बधाईयां दी है। प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल नें विजेता छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
आजमगढ़:- फूलपुर के सलाहुद्दीनपुर हारुनपुर में सम्पन्न हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  विकास खंड फूलपुर के सलाहुद्दीनपुर हारुनपुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया किया गया। इस दौरान कुल 555 पशुओं का इलाज किया गया।
पशु आरोग्य शिविर मेला का शुभारंभ जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज दिनेश जायसवाल व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह तथा सुनील दूबे  उपाध्यक्ष भाजपा के द्वारा गो माता की पूजा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी फूलपुर डा0अनिल कुमार वर्मा व पशु चिकित्साधिकारी  डा0आलोक कुमार सिंह पालीवाल ने पशओं में होने वाली बीमारी गला घोटू,खुर पका मुह पका, लम्पी त्वचा रोग,लंगड़ी, बकरियों की पीपीआर, बाझपन, थनैली आदि के इलाज एवं बचाव के  विषय में विस्तृत जानकारी के साथ ही  निशुल्क दवा का वितरण पशुपालकों को किया गया। साथ-साथ 120 पशुओं का टीकाकरण भी किया गया। कुल 240बड़े पशुओं, तथा 315छोटे पशुओं का पंजीकरण कर दवा दी गई। 
इस अवसर पर राम सुरेश यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी,  विक्रमा प्रसाद यादव, एवम पशुपालक सुनील दूबे ,संजय यादव, रामसागर यादव, तेजबहादुर यादव, राज बहादुर यादव, हवलदार यादव, संतोष कुमार यादव, केदार यादव, जितेन्द्र गौतम, भोला गौतम, दिनेश गौतम, रामचेत गौतम, मुन्नी लाल आदि लोग उपस्थित थे।
आजमगढ़:-जिलाध्यक्ष बृजेश राय की माता के निधन पर शोकसभा


वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष बृजेश राय की माता के निधन पर बुधवार को जनता इंटर कालेज अंबारी में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति की कामना की गयी। जिलाध्यक्ष की माता का बुधवार की सुबह निधन हो गया था। बृजेश राय जनता इंटर कालेज ठेकमा बिजौली में नियुक्त हैं। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य विजय बहादुर, मनोज पाल, संजीव कुमार प्रमोद शर्मा, लालधारी, राम मूरत यादव, क्रीड़ा प्रभारी परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, देवेश कुमार, मो कासिफ, अंगद सिंह यादव, सुरेश चंद गुप्ता, राहुल, सूर्यबली, मिथलेश, संजय आदि रहे।
आजमगढ़:-तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज अंबारी का दबदबा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी में बुधवार को माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज अंबारी के छात्रों का जलवा रहा। प्रतियोगिता में कई विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य जनता इंटर कालेज अंबारी विजय बहादुर  ने किया। गोला फेंक जूनियर वर्ग में जनता इंटर कालेज अंबारी के छात्र सनी यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर वर्ग में इसी विद्यालय के छात्र सत्यम यादव को पहला स्थान मिला। लंबी कूद में बिंधेश्वरी इंटर कालेज तुलसीनगर के रंजीत को पहला स्थान मिला। लंबी कूद एवं ऊंची कुंद सीनियर वर्ग में जनता इंटर कालेज अंबारी सत्यम यादव को पहला स्थान मिला। भाला फेंक में जन सेवक इंटर कालेज सलारपुर के प्रदीप को पहला स्थान मिला। तहसील क्रीड़ा प्रभारी जनता इंटर कालेज अंबारी परशुराम यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई। बताया कि तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य विजय बहादुर, मनोज पाल, संजीव कुमार प्रमोद शर्मा, लालधारी, राम मूरत यादव, क्रीड़ा प्रभारी परशुराम यादव, प्रदीप कुमार, देवेश कुमार, मो कासिफ, अंगद सिंह यादव, रामनिवास, अरुण कुमार पांडेय, प्रह्लाद यादव, वीरेंद्र यादव आदि रहे।