कप्तानगंज पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचे कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में

आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाने के उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव मैं हमाराह द्वारा छाता का पूरा ब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी करके पकड़ लिया गया एक व्यक्ति ने अपना नाम सौरभ कुमार पुत्र बृजेश चौरसिया निवासी मार्टिनगंज थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ बताया पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि 15 जून 2024 को देवपुर कमालपुर से मोटरसाइकिल चोरी की थी अभियुक्त सौरव कुमार के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया एक बाल अपचारी को पुलिस ने अभिरक्षा मे ले लिया दोनों के विरुद्ध थाना कप्तानगंज पर सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा प्रचलित है।
बूढ़नपुर नामांकन प्रक्रिया में जमकर हंगामा, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी पर लगे आरोप ,











आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर गन्ना समिति में डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए आज नामांकन होना था। नामांकन प्रक्रिया प्रातः दस बजे से शुरू हुई जो तीन बजे तक चली। इस दौरान गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन के बीच काफी झड़प देखने को मिली। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन प्रक्रिया में पुलिस द्वारा पक्षपात किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर भाजपा के कार्यकर्ता डटे रहे। वहीं सपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बाहर खड़ा कर दिया गया और उन्हें नामांकन करने से घंटे तक रोका गया। यही नहीं कुछ दबंगों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं के हाथ से पर्चे छीन कर उन्हें फाड़ दिया गया। यही नहीं दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज भी हुआ। गन्ना समिति के चुनाव में क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोदी पर पक्षपात करने का आरोप लगा है। वहीं नामांकन प्रक्रिया में धांधली की सूचना पाकर कुछ मीडिया कर्मी नामांकन स्थल पर पहुंचे तो क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी द्वारा उन्हें भी वहां से भगा दिया गया। पत्रकारों को नामांकन स्थल से भागने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि कहीं न कहीं नामांकन प्रक्रिया में धांधली करवाना था इसलिए क्षेत्राधिकारी द्वारा पत्रकारों को वहां से हटाया गया। इस सूचना पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भारी संख्या बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीएम एसपी से फोन पर वार्ता किये। कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों का पर्चा दाखिला कराया गया। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं। प्रशासन जितना चाहे जोर जबरदस्ती कर ले हम लोग हार मानने वाले नहीं है। सपा नेता प्रभुदीन यादव ने बताया कि जब मैं पर्चा दाखिला करने के लिए समिति पर पहुंचा तो एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती मेरा पर्चा छीन लिया गया। गनीमत यह रही कि मैं ओरिजिनल पर्चा लेकर गया ही नहीं था बल्कि फोटो कॉपी लिया था। भाजपा की सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे क्षेत्राधिकारी को चुनाव की ड्यूटी में लगाया गया था जो पूरी तरह से पक्षपात कर रहा था। वहीं इस संबंध में भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने बताया कि समाजवादी पार्टी अपनी हार की आशंका से नाटक कर रही है। लखनऊ से आना, नामांकन स्थल पर जाना और हंगामा खड़ा करना इनका मकसद है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोकतंत्र के चारों स्तंभ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना-अपना कार्य कर रहे हैं। गन्ना समिति के इस चुनाव में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से हार के कगार पर खड़ी है इसलिए तरह-तरह का आरोप लगा रही है। वहीं जब नामांकन स्थल से पत्रकारों को भागने को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया गया है तो यह गलत है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस संबंध में हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे। इस संबंध में चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि नौ डायरेक्टर पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया कराई गई जिसमें से आठ डायरेक्टर पदों के लिए दो-दो प्रत्याशियों नामांकन किया जबकि एक पद एक डायरेक्टर पद के लिए एक ही व्यक्ति ने नामांकन किया।
मुबारकपुर बड़ा गांव में निकाली गई कलश यात्रा, हजारों महिलाओं व पुरुषों ने लिया कलश यात्रा में भाग,











कलश और शोभा यात्रा के निकाली गई बूढ़नपुर के कोयलसा के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्री रामकथा के सातवें दिन शोभा कलश यात्रा निकाली गई केशवपुर मठ से जल भर यात्रा निकाली गई आज सातवें दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली कर क्षेत्रवासियों को धर्म से जोड़ का काम किया बड़े ही धूमधाम से कलश शोभायात्रा बूढ़नपुर चौक से भीलमपुर छप्परा कोयलसा से ईश्वरपुर पवनी एकडगी भरौली होते हुए पुनः मुबारकपुर बड़ा गांव स्थान पर पहुंची। कथा वाचक बाल किशोर दास जी महाराज द्वारा बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरवाया। जल लेकर श्रद्धालु अनेक स्थान होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे। यहां कलश स्थापित किया गया ।राम कथा परिसर में भी को धूमधाम से निकली कलश यात्रा १५१कुंवरी कन्याओ ने निकली और साथ में हजारों की संख्या में महिलाओ पुरुषो ने हिस्सा लिया यज्ञ के आयोजक अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित राम कथा की आयोजन किन्नर रेशमा दीदी ने आए हुए लोगो का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चंचल मंजू पाठक बाबा छाया मनीष किरण नैना मुस्कान प्रदीप सोनी अंकित गुप्ता अमित सोनी मुन्ना सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
अतरौलिया पुलिस ने साइबर फ्राड के दो हजार रुपये कराए वापस
आजमगढ जिले के अतरौलिया थाने पर एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई कि मेरे द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हुए दूसरे के खाते में दो हजार रुपए चले गए।पीड़ित ने अतरौलिया थाने में साइबर सेल पर शिकायत की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच की तो एक व्यक्ति का नाम प्रकाश में आया पुलिस ने पीड़ित के दो हजार रुपए वापस कराये।
खराब रास्ते को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, हो रहा आवागमन बाधित,








आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक अंतर्गत कौड़िया बाजार चौक से सरैया बाजार को जाने वाले लिंक मार्ग की हालत खराब है मार्ग पर जगह जगह गढ्ढे बन गये है जिसमें वारिस का पानी रूककर सड़क को और खतरनाक बनाता है कौडिया चौक से मात्र दस मीटर की दूरी पर सड़क में लगभग पचास फीट की लम्बाई तक व एक फीट गहराई तक वारिस का पानी लगा हुआ है जिसमे आए दिन मोटरसाइकिल, सायकिल व पैदल चलने वाले आम लोग व स्कूली बच्चे गिरकर घायल हो जाया करते हैं। युवा समाज सेवी बृजेश पटेल के नेतृत्व में आज सैकड़ों की संख्या में बाजार वासी व स्कूली बच्चे मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करके अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहे कि यदि अविलंब पानी निकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनती है तो ये सभी लोग तहसील मुख्यालय पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। युवा समाज सेवी श्री पटेल ने कहा है कि यहां पर पानी इस कदर जमा हुआ है कि पता ही नहीं चलता है कि गढ्ढे में सड़क है कि सड़क में गढ्ढा है । इन्होंने कहा है कभी कभी तो पानीं इतना सड़क पर भर जाता है कि पानी दुकानों में घुसने लगता है। समाज सेवी ने कहा कि यदि नाली का निर्माण करा दिया जाय तो पानी जाम की समस्या खत्म हो सकती है। इन्होंने इस पूरे मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बसपा यूवा नेता राजीव राव, इरशाद अहमद, रमाशंकर यादव, हवलदार, अजय कुमार, राम-लखन माली, राजेश यादव, जयराम यादव, मार्कंडेय यादव, अनिल, डाक्टर मातबर यादव, सौरभ वर्मा, रामकिशन, निखिल राजभर , सदानंद वर्मा,
घूर गड्ढे की जमीन पर हो रहा मकान का निर्माण, प्रशासन मौन










आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थानाक्षेत्र के धनेज पांडेय गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा घूर गढ्ढे की जमीन पर मकान का निर्माण कराने का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस व्यक्ति द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है वह बड़े ही दबंग किस्म का व्यक्ति है और हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मकान का निर्माण हो जाने के बाद हम लोगों को अब आवागमन में काफी समस्या होगी। इस संबंध में हम लोगों ने एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम द्वारा अवैध निर्माण को रोकने का निर्देश दिया गया लेकिन इसके बाद भी लेखपाल और थानाध्यक्ष विपक्षी से पैसा लेकर निर्माण करवा रहे हैं। राजस्व विभाग और पुलिस की कार्यशैली जगजाहिर है। साहब की जेब गर्म होने से मतलब है बाकि जनता चाहे भाड़ में जाए साहब को क्या ही फर्क पड़ने वाला है? जानकारी के लिए बता दें कि अहरौला थानाक्षेत्र के गणेश पांडेय गांव में असलम, अलीम और अजीज द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। बगल में कई घरों की बस्ती है। बस्ती के लोगों का आरोप है कि जहां पर यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसी रास्ते से बस्ती के लोगों का आवामन होता है और वह जमीन घूर गड्ढे की जमीन है। स्थानीय ग्रामीण ममता देवी का कहना है कि यदि मकान का निर्माण कार्य हो गया तो हम लोगों को आवागमन में काफी समस्या होगी। लेकिन तहसील और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन पड़ा हुआ है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने गांव में ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में स्थानीय लेखपाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद काम रुकवा कर दिया गया था। यदि विपक्षी ने पुनः काम शुरू कर लिया है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। वही इस संबंध में उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर से बातचीत करने के लिए सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो उनका फोन नहीं लगा। थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पारसनाथ, बूधा देवी, ममता भारती, सुमन, शहुदरा देवी, सुदामी देवी, निशा, किस्मत्ति, चंदा, सुनीता, आशीष, अजय,लालचंद, सरस समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
मुबारकपुर गांव में किन्नर समाज द्वारा नौ दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ आयोजन,









बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा का आयोजन किया गया है। कथा का आयोजन अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित किया गया।कथावाचक संत शिरोमणि पंडित बालकिशोर दास द्वारा भगवान श्री राम के व्यक्तित्व का वर्णन किया गया उन्होंने कहा कि राम शब्द सुनने से और बोलने से व्यक्ति के सैकड़ों क्लेश कट जाते हैं भारतीय संस्कृति में राम के नाम को उनसे बड़ा बताया गया है उन्होंने बताया केवट राम संवाद में केवट अपने परिवार को इस भवसागर से तारने के लिए भगवान श्री राम के चरणों को धो करके अपने जीवन को धन्य कर लेता है ऐसे राजाराम हम सभी के लिए अनुकरणीय और आदरणीय हैं और रहेंगे भी आज के जमाने में लोग माता-पिता को भूल जाते हैं लेकिन व्यक्ति से बड़ा व्यक्ति का व्यक्तित्व होता है व्यक्ति को अपने आदर्श को स्थापित करना चाहिए तभी आने वाली पीढ़ी उसके पद चिन्हों पर चलकर के एक आदर्श स्थापित करती है राम कथा के आयोजक किन्नर रेशमा दीदी द्वारा क्षेत्र के श्रद्धालुओं से अपील की गई राम कथा हिस्सा लेकर अपने जीवन को धन्य करें।इस मौके पर चंचल मंजू पाठक छाया मनीषा नैना मुस्कान प्रदीप सोनी अंकित गुप्ता मुन्ना प्रमोद सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे
पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से नाराज लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस पर सोपे ज्ञापन









आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थानाक्षेत्र के एदिलपुर ग्रामसभा के लोगों ने ग्राम प्रधान बिहारी प्रजापति के नेतृत्व में आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायती पत्र दिया और तहसील परिसर में ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए बिहारी प्रजापति ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा गलत तरीके से लोगों को नोटिस दी जा रही है। बीएनएस की धारा 124/135 के तहत लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। यह पूरे तरीके से अवैध है। स्थानीय ग्रामीण बसंत सिंह ने बताया कि गांव में आबादी के बीच समुदाय विशेष के लोगों द्वारा कब्रिस्तान का निर्माण कराया जा रहा है जो पूरी तरीके से अवैध है। हम लोगों की शिकायत पर तहसील प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान के निर्माण को तो रुकवा दिया गया लेकिन हम लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है। यहां तक कि बाहर पढ़ने वाले बच्चों को भी नोटिस दी जा रही है। ऐसे में हम लोगों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है। हम लोगों की मांग है कि जिस तरह से लोगों को परेशान किया जा रहा है उसे तत्काल पुलिस प्रशासन बंद करे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से विपिन सिंह, राम सिंह,रामकवल चौबे, सुनील पांडेय, आदर्श सिंह, उमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, हीरा राजभर, लप्पन राजभर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
बूढ़नपुर गन्ना समिति पर गहमा गहमी के बीच हुआ डेली गेट्स का चुनाव हुआ सम्पन्न,










बूढ़नपुर गन्ना समिति पर आज गहमागामी के बीच डेली गेट पद के चुनाव प्रक्रिया की।सदस्य के लिए 346 गांव के सदस्यों ने नामांकन किया बता दे कि प्रातः 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गहमागामी के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई बता दे कि बूढ़नपुर गन्ना समिति के अंतर्गत गन्ना बेचने वाले किसानों को सदस्य बनाया गया है उन्हें सदस्यों में से एक सदस्य डेलीगेट चुना जाएगा।आज सदस्यों का चुना हुआ ।डेली गेट्स समिति का चेयरमैन चुनेंगे। आज सदस्यों द्वारा 9 डायरेक्टर मे चुनाव प्रक्रिया किया गया। हर डायरेक्टर में नौ गांव शामिल किए गए इस तरह से 45 गांव में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।शेष पर निर्विरोध सदस्य चुने ।भारी फोर्स की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि बूढ़नपुर क्षेत्राधिकारी की सर्कल के सभी थाने की फोर्स की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई मतगणना पुनः 5:00 बजे से प्रारंभ कराई गई आज ही जिन सीटों पर सदस्यों ने का चुनाव लड़ा है उसका परिणाम देर शाम तक आ जाएगा अब आगामी 7 अक्टूबर को डेली गेट का नामांकन किया जाएगा और डेली गेट का चुनाव 16 अक्टूबर को होना तय होगा है।
अतरौलिया पंजाब नेशनल बैंक के सामने पोखरी में मिला 45 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति का शव
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के सामने पोखरी में 45 वर्षीय अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तत्काल अतरौलिया पुलिस द्वारा पोखरी से शव को बाहर निकलवाया गया शव की पहचान गुलरहा अंबेडकर नगर राधेश्याम के रूप में हुई जो पिछले तीन-चार दिनों से घर से गायब था उसकी दवा अतरौलिया में ही चल रही थी वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है परिजनों को सूचना दे दी गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।