गौतम गंभीर के एक फैसले पर सभी की नजर,KKR को हो सकता है करोड़ों का नुकसान

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था. ऐसे में उसकी नजर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली है. वहीं, बांग्लादेश की टीम सीरीज में बराबरी करने के लिए खेलेगी. वहीं, आईपीएल की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है.

गौतम गंभीर के एक फैसले पर सभी की नजर

ग्वालियर में खेले गए टी20 मैच के दौरान मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वहीं, अब दिल्ली में मुकाबला होगा, ऐसे में माना जा रहा है कि लोकल बॉय हर्षित राणा को भी भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा पिछली कुछ सीरीज से टीम इंडिया में चुने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि गौतम गंभीर इस मुकाबले में हर्षित को मौका देते हैं या नहीं. हालांकि हर्षित राणा को अगर इस सीरीज के किसी भी मैच में डेब्यू का मौका मिलता है तो कोलकाता नाईट राइडर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

KKR को हो सकता है करोड़ों का नुकसान

दरअसल, हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कोई भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में वह फिलहाल आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं. आईपीएल रिटेंशन के नियमों के मुताबिक, सभी टीमें कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जिसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल करना होगा. अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के लिए टीम को 4 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, हर्षित राणा ने पिछले सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उम्मीद है कि केकेआर की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है.

लेकिन अगर कोई भी खिलाड़ी 31 अक्टूबर से पहले इंटरनेशनल डेब्यू करता है तो वह कैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. यानी हर्षित राणा अगर इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच खेलते हैं तो वह कैप्ड खिलाड़ी हो जाएंगे. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन नहीं कर पाएंगी. हर्षित राणा कैप्ड खिलाड़ी बन जाते हैं तो केकेआर को उन्हें अपनी टीम के साथ बनाए रखने के लिए कम से कम 11 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे.

केन विलियमसन के बिना भारत के लिए उड़ान भरेगी न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम होंगे कप्तान

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 17 सदस्यीय टीम में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन को जगह तो दी है पर उनका खेलना टेस्ट सीरीज में मुश्किल लग रहा है. सबसे बड़ी बात ये कि केन टीम के साथ भारत दौरे पर भी नहीं आ रहे. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी. श्रीलंका में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टिम साउदी की जगह लैथम कप्तान बने थे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है

केन विलियमसन के बिना ही भारत के लिए उड़ान भरेगी न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ अपनी टेस्ट टीम का ऐलान करते हुए केन विलियमसन और टीम के शेड्यूल पर बड़ी अपडेट दी है. उसने बताया कि कीवी टीम शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर को भारत दौरे के लिए उड़ान भरेगी. लेकिन, इस दौरे पर केन विलियमसन के उड़ान में देरी हो सकती है. न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से इसके पीछे की वजह विलियमसन की ग्रोइन इंजरी को बताया गया.

भारत के खिलाफ टेस्ट में केन विलियमसन का खेलना लग रहा मुश्किल

केन विलियमसन को ग्रोइन इंजरी श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले दूसरे टेस्ट में हुई थी. न्यूजीलैंड क्रिकेट की मानें तो वो फिलहाल रिहैब में हैं, जिसके चलते वो टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ रवाना नहीं होंगे. मतलब ये कि केन विलियमसन बेंगलुरु में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में खेलते दिखने की उम्मीद कम है. लेकिन, टेस्ट सीरीज में उनके आगे खेलने को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. क्योंकि, ग्रोइन इंजरी से वो कब तक उबर पाएंगे, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आगे के मैचों के लिए उनके ठीक होने की बस उम्मीद जताई है.

केन विलियमसन का बैक अप, ब्रेसवेल भी सिर्फ पहले टेस्ट तक

केन विलियमसन की इंजरी पर छाए सस्पेंस का ही नतीजा है कि भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम में मार्क चैपमैन को बैक अप के तौर पर रखा गया है. इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल भी बस एक टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे. सीरीज के पहले टेस्ट के बाद बच्चे के जन्म को लेकर वो वापस घर लौट जाएंगे. दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए ईश सोढ़ी को चुना गया है.

भारत दौरे की न्यूजीलैंड टीम में ज्यादातर फिर वही चेहरे हैं जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेली थी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में, जबकि तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान के बाहर हो सकता है फाइनल मैच, भारतीय टीम के हिस्सा लेने की संभावना कम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा है. आईसीसी का ये टूर्नामेंट अगले साल की शुरुआत में खेला जाएगा. हालांकि, टीम इंडिया के हिस्सा लेने को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है. भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना ना के बराबर हैं. इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच पाकिस्तान के बाहर हो सकता है.

बदलेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का वेन्यू

भारत और पाकिस्तान के बीच पीछले कई समय से रिश्ते अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते भारतीय टीम इस देश का दौरा नहीं करती है. इसी के चलते दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज भी नहीं खेली जाती है, भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के दौरान ही मैच खेले जाते हैं. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैंच लाहौर में खेला जाना है. लेकिन टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मैच भी पाकिस्तान के बाहर होगा, इसकी पूरी संभावना है कि ये मैच दुबई में कराया जा सकता है.

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच पाकिस्तान के बाहर ही खेलेगी और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने पर भी वेन्यू में बदलाव किए जाएंगे. फिलहाल दोनों सेमीफाइनल भी पाकिस्तान में ही खेले जाने हैं. एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी. लेकिन तब भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया गया था. टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे और फाइनल भी यहीं हुआ था. यानी एक बार फिर इसी फॉर्मूले को आजमाया जा सकता है.

29 साल बाद पाकिस्तान में ICC इवेंट

करीब 8 साल के इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की फिर से वापसी हो रही है. वहीं, ये टूर्नामेंट पिछले 29 साल में पाकिस्तानी जमीन पर आईसीसी का पहला भी इवेंट है. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को अपने सभी मैच लाहौर में खेलने हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला वो 23 फरवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगी. वहीं, ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच भारत टूर्नामेंट के मेजबान और अपने चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से 1 मार्च को खेलेगी. लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाती है तो इन सब मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

T20 लीग की नई क्रांति: ग्लोबल सुपर लीग में 5 देशों की टीमें होंगी शामिल, 8 करोड़ से ज्यादा रुपये दांव पर

T20 लीग के नाम पर पहले सिर्फ IPL था. लेकिन, अब IPL की देखा-देखी कई सारी T20 लीग हो गई हैं. करीब-करीब हर देश की क्रिकेट लीग की अपनी लीग है. उसी कड़ी में अब एक और T20 लीग का नाम जुड़ने जा रहा है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की पहल पर शुरू होने जा रही ग्लोबल सुपर लीग का आगाज 26 नवंबर से होगा. 11 दिन तक चलने वाली इस T20 लीग में 8 करोड़ से ज्यादा रुपये दांव पर होंगे और जिसे जीतने के लिए 5 देशों की क्रिकेट टीमें मैदान में होंगी.

26 नवंबर से 7 दिसंबर तक ग्लोबल सुपर लीग

5 देशों की टीमों के बीच खेले जाने वाले ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन गयाना में होगा. 26 नवंबर से शुरू होकर ये लीग 7 दिसंबर तक चलेगी. इन 11 दिनों में 11 मुकाबले होंगे, जिससे विजेता का फैसला होगा. इस नई T20 लीग को क्रिकेट वेस्ट इंडीज से मान्यता और गयाना सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है.

5 टीमों में से दो के नाम आए सामने

ग्लोबल सुपर लीग में कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स भी खेलती दिखेगी. इसके अलावा 4 और टीमें दुनिया के दूसरे देशों की लीग से जुड़ी होंगी. ESPNcricinfo की मानें तो ग्लोबल सुपर लीग में खेलने वाली एक और टीम हैम्पशर हो सकती है, जिसने 3 बार इंग्लैंड के T20 ब्लास्ट का खिताब जीता है.

ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच, फिर टॉप-2 के बीच फाइनल

ग्लोबल सुपर लीग में 11 मुकाबले होंगे, जिसमें सभी टीमें ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच खेलेंगी. जो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप टू स्थान पर होंगी, वो फाइनल में जाएंगी. लीग के सभी मुकाबले प्रोविडेंस में गयाना नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. मीडिया रिलीज के मुताबिक ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन हर साल किया जाएगा. हालांकि, हर बार इसमें अलग-अलग देशों से खेलने वाली 5 टीमें अलग-अलग होंगी.

ग्लोबल सुपर लीग की दो अड़चन

ग्लोबल सुपर लीग के आयोजन में हालांकि एक बड़ी अड़चन अबू धाबी T10 लीग से इसका टकराव है. दरअसल, जिस वक्त ये खेला जाएगा, उसी वक्त अबू धाबी T10 लीग भी चल रहा होगा. अबू धाबी T10 लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसके अलावा बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा भी ग्लोबल सुपर लीग का रोड़ा बन सकता है. बांग्लादेश को 22 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद 8 से 12 दिसंबर के बीच 3 वनडे की सीरीज होगी. वहीं 3 T20 मुकाबले 16 से 20 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली अरुंधति रेड्डी पर आईसीसी का एक्शन, जानें क्या है मामला

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने अपना दूसरा मैच पाकिस्तान की टीम के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से बाजी मारी और टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला. लेकिन इस सब के बीच भारतीय टीम की एक खिलाड़ी को बड़ा झटका लगा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेते हुए सजा सुनाई है. बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.

टीम इंडिया की इस खिलाड़ी पर एक्शन

भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाने के चलते आईसीसी की ओर से फटकार लगाई गई. पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर में निदा डार को आउट करने के बाद वह भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और उन्होंने पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया. ऐसे में उन्होंने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट से जुड़े नियम का उल्लंघन किया.

आईसीसी ने सुनाई ये सजा

आईसीसी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘अरुंधति रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. यह किसी इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं और आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं.’

आईसीसी ने आगे कहा, ‘रेड्डी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट प्वॉइंट जोड़ा गया है. यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है.’ बता दें, लेवल एक के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत रकम और एक या दो डिमैरिट प्वॉइंट शामिल हैं.जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमैरिट प्वॉइंट्स तक पहुंचता है, तो उसे बैन का भी सामना करना पड़ सकता है. हालांकि अरुंधति ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली, जो मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और लॉरेन एजेनबैग के साथ तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने लगाया था.

अरुंधति रेड्डी ने किया कमाल का प्रदर्शन

अरुंधति रेड्डी पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन ही दिए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. अरुंधति रेड्डी ने टूर्नामेंट के पहले मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट हासिल किया था.

भारत ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हराया, हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारी ने टीम को जीत दिलाई

टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज के पहले मैच में भी बांग्लादेश को भारतीय जमीन पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. ग्वालियर में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही 3 मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक विस्फोटक पारी खेली और शानदार छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई. मयंक यादव और नीतीश कुमार रेड्डी ने जहां अपने डेब्यू मैच में प्रभावित किया तो वहीं 3 साल बाद टीम में लौटे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी कहर बरपाया और 49 गेंद पहले ही भारत ने ये मैच अपने नाम कर लिया.

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट और शुभमन गिल-यशस्वी जायसवाल जैसे कई खिलाड़ियों को दिए गए रेस्ट के कारण काफी नई-नई सी लग रही भारतीय टीम का अंदाज भी वैसा ही रहा, जिसने उसे वर्ल्ड कप जिताने में मदद की. आक्रामक क्रिकेट खेलने का वादा कर मैदान पर उतर रही कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने निराश नहीं किया और सिर्फ 11.5 ओवर में 129 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

बर्थडे पर बॉलिंग कोच को गेंदबाजों का गिफ्ट

टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग की और अपने गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल के जन्मदिन पर भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन का गिफ्ट दिया. बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह ने पारी की शुरुआत में अपने 2 ओवर में 2 विकेट लेकर बांग्लादेश को परेशानी में डाल दिया था. फिर वो मौका आया, जो हर कोई देखना चाहता था. आईपीएल के पेस सनसनी मयंक यादव ने अपने करियर का पहला ओवर ही मेडन निकाला और फिर अगले ओवर में महमुदुल्लाह जैसे बड़े बल्लेबाज का विकेट हासिल कर लिया. वहीं 3 साल बाद टीम में लौटे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में बांग्लादेशी बल्लेबाजों को ऐसा फंसाया कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 35 रन (नाबाद) जड़े, जिसके दम पर टीम 128 रन तक पहुंच पाई.

पहले ओवर से ही बरस पड़े बल्लेबाज

गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों की बारी थी और एकदम नई ओपनिंग जोड़ी ने आते ही तहलका मचा दिया. संजू सैमसन ने पहले ही ओवर में 2 बेहतरीन चौके जमाए, जबकि अगले ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा (16) ने छक्का जमा दिया.

सिर्फ 2 ओवर में 25 रन की शुरुआत के साथ अभिषेक रन आउट हो गए लेकिन फिर कप्तान सूर्या ने हमला बोल दिया. सूर्या ने सिर्फ 14 गेंदों में 3 छक्के-2 चौके जमाते हुए 29 रन कूट दिए. दूसरी ओर से सैमसन (29 रन, 19 गेंद) भी तेजी से रन बटोर रहे थे. हालांकि वो भी अपनी पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए लेकिन इसके बाद आएग हार्दिक और युवा बल्लेबाज नीतीश (16 नाबाद) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. इस दौरान हार्दिक को खास जल्दबाजी में दिखे और उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 5 चौके, 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन कूटते हुए टीम को 12वें ओवर में जीत दिला दी.

टीम इंडिया की फील्डिंग में बड़ी कमियां, आशा शोभना के दो कैच ड्रॉप ने बढ़ाई मुश्किल

यूएई में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उस हार में बल्लेबाजों का तो खराब प्रदर्शन अहम वजह रहा लेकिन सबसे बड़ी समस्या टीम इंडिया के लिए बनी थी उसकी फील्डिंग, जहां कई आसान मौके गंवाए गए थे. ऐसा लगता है कि उस मैच के बाद भी टीम इंडिया ने सबक नहीं सीखा और पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मैच में भी कुछ-कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. टीम इंडिया ने इस मैच में 2 कैच छोड़े और दोनों कैच ड्रॉप किए आशा शोभना ने, संयोग से दोनों बार गेंदबाज भी एक ही थी.

रविवार 6 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के 7वें मैच में टीम इंडिया जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरी थी. उसके लिए हर हाल में जीत दर्ज करना जरूरी था क्योंकि पहले मैच में भारत को हार मिली थी. वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. पहले मैच की तरह इस बार भी टीम इंडिया को पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां गेंदबाज भी अपनी लाइन को बरकरार नहीं रख पाए थे, वहीं इस मैच में ऐसा नहीं हुआ और इस बार तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई.

आशा की बेहद खराब फील्डिंग

इसके बावजूद खराब फील्डिंग की झलक इस बार भी देखने को मिली और गुनहगार दोनों बार एक ही फील्डर रही. लेग स्पिनर के तौर पर खेलने वाली अनुभवी गेंदबाज आशा शोभना ने दो बार विकेट के पीछे बेहद आसान से कैच ड्रॉप कर दिए और दोनों बार बदकिस्मत गेंदबाज थीं अरुणधति रेड्डी. सातवें ओवर में भारतीय पेसर की दूसरी गेंद पर मुनीबा अली ने स्कूप शॉट खेला लेकिन शॉर्ट फाइनल लेग पर आया सीधा कैच भी आशा नहीं लपक सकीं. अरुणधति ने हालांकि इसी ओवर में हिसाब बराबर करते हुए मुनीबा को शेफाली के हाथों कैच आउट करा दिया.

फैंस को आया आशा पर गुस्सा

अब आशा शोभना का इतने आसान कैच छोड़ना तो किसी को भी बर्दाश्त नहीं हो सकता. जाहिर तौर पर ऐसी फील्डिंग देखकर सोशल मीडिया पर सबका गुस्सा फूट पड़ा. एक यूजर ने तो ‘एक्स’ पर ये तक लिख दिया कि इतनी खराब फील्डिंग के लिए जेल हो जानी चाहिए, जबकि एक ने लिखा कि फील्डिंग के दम पर मैच और टूर्नामेंट जीते जाते हैं.

ऋचा ने लपका हैरतअंगेज कैच

एक गलती के बाद भी आशा की फील्डिंग में कोई सुधार नहीं दिखा और 13वें ओवर में फिर अरुणधति के ओवर में उन्होंने निराश किया. इस बार पाकिस्तान की धाकड़ कप्तान फातिमा सना ने बाहर जाती गेंद को कट करना चाहा लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर तैनात आशा बिल्कुल उसी तरह का आसान सा कैच फिर नहीं पकड़ पाईं. इसका खामियाजा फिर टीम इंडिया को भुगतना पड़ा और अगले ओवर में आशा की गेंदों पर सना ने लगातार 2 चौके जमा दिए. हालांकि आशा ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उनका विकेट हासिल कर खुद को और टीम को राहत दिलाई. अब ये विडंबना ही है कि आसान कैच छोड़ने वाली आशा की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक हाथ से हैरतअंगेज कैच लपका.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन: बीसीसीआई की बड़ी चुनौती, वेन्यू की तलाश में दिक्कत, सऊदी अरब या दुबई में होगा आयोजन?

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस साल नवंबर के अंतिम सप्ताह में कराए जाने का अनुमान है. इसके लिए बीसीसीआई की ओर से नए नियमों को भी जारी किया जा चुका है. इस बीच खिलाड़ियों की निलामी के लिए दो दिनों तक चलने वाले मेगा ऑक्शन से पहले बोर्ड के सामने एक नई समस्या आ खड़ी हुई है. दरअसल, इस इवेंट के लिए बीसीसीआई को जगह ढूंढ़ने में दिक्कत आ रही है. अभी तक कोई भी वेन्यू तय नहीं किया जा सका है. हालांकि, बोर्ड के निशाने पर सऊदी अरब के दो शहर जरूर हैं.

बोर्ड के सामने क्या है चैलेंज?

2023 में आईपीएल का पिछला ऑक्शन दुबई में आयोजित हुआ था. लेकिन बीसीसीआई इस समय सऊदी अरब के रियाद या जेद्दा में से किसी एक शहर में मेगा ऑक्शन आयोजित करने की सोच रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों शहरों में कोई वेन्यू ढूंढना एक चैलेंज बन गया है. ऐसा माना जा रहा है कि दुबई के मुकाबले में सऊदी काफी महंगा पड़ रहा है. हालांकि, दुनिया की सबसे अमीर लीग माने जाने वाली आईपीएल और सबसे अमीर बोर्ड बीसीसीआई के लिए वेन्यू की कीमत को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. अगर रियाद या जेद्दा में कोई वेन्यू फाइनल नहीं किया जा सका तो ऑक्शन फिर से दुबई में देखने को मिल सकता है.

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए पहले लंदन को शॉर्टलिस्ट किया था. लेकिन नवंबर में वहां मौसम काफी ठंड होता है, जो एक बड़ा चैलेंज बन सकता है. इसलिए आईपीएल के अधिकारियों ने उसे लिस्ट से हटा दिया है और अब एक ऐसे वेन्यू की तलाश में है जहां, दो दिनों के ऑक्शन की मेजबानी आसानी से की जा सके. साथ ही वहां पर आईपीएल के सभी अधिकारी, फ्रैंचाइजी की डेलिगेशन के साथ-साथ ब्रॉडकास्टर्स से जुड़े लोगों के लिए भी जगह की क्षमता भी हो.

मेगा ऑक्शन से पहले कई बड़े बदलाव

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने शनिवार 28 सितंबर को मेगा ऑक्शन के नियमों में कई बड़े बदलाव किए थे. रिटेंशन की संख्या को बढ़ाते हुए 4 से 6 कर दिया था. साथ ही सबसे चर्चित अनकैप्ड प्लेयर रुल की भी वापसी हुई थी. ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड की भी वापसी देखने को मिली थी. राइट टू मैच कार्ड के इस्तेमाल करने के नियम में भी बदलाव करते हुए, सबसे बड़ी बोली लगाने वाली फ्रैंचाइजी को बोली बढ़ाने का आखिरी मौका देने की बात कही गई थी. इसे लेकर कई फ्रैंचाइजी ने हाल ही में बीसीसीआई से शिकायत भी की है. इतना ही नहीं पहली बार खिलाड़ियों के लिए मैच फीस की भी शुरुआत की गई है. इसके अलावा ऑक्शन पर्स और कुल सैलरी कैप को बढ़ाया गया. वहीं तमाम विवादों के बावजूद BCCI ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बरकरार रखा.

टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान: जाने आईपीएल में कप्तानी पर क्या कहा?

रविवार 5 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है और इसके साथ ही टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की वापसी होगी. जुलाई में ही भारतीय कप्तान बने सूर्या की पहली सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था. अब पहली बार वो भारतीय जमीन पर बतौर नियमित कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे लेकिन इस सीरीज से पहले ही सूर्या की कप्तानी को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह ये जिम्मेदारी मिली है, जो पिछले साल तक टीम की कप्तानी कर रहे थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी उप-कप्तान थे. इसके बाद से ही ये चर्चाएं होने लगी हैं कि क्या सूर्या अगले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान भी बन सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले सूर्या ने आईपीएल में कप्तानी की संभावनाओं पर अपना जवाब दिया.

IPL में कप्तानी पर क्या बोले सूर्या?

ग्वालियर में मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव के सामने टीम इंडिया की कप्तानी के अनुभव के बारे में पूछा गया और साथ ही आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी की ख्वाहिश के बारे में पूछा गया. जाहिर तौर पर टीम इंडिया के कप्तान ने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अपने एक जवाब से इशारा दे दिया कि वो आईपीएल में भी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या ने कहा कि वो इस नहीं भूमिका को इंजॉय कर रहे हैं. फिर सूर्या ने मुंबई इंडियंस का जिक्र किया और कहा कि जब रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी के कप्तान थे तो उन्हें अगर कुछ भी लगता था तो वो कप्तान को सुझाव देते थे.

इसके बाद सूर्या ने जो कहा वो ज्यादा सिर्फ 2-3 शब्द थे लेकिन उससे ये संकेत भी मिल गए कि उनके पास कप्तानी का प्रस्ताव आया है या फिर आ सकता है. सूर्या ने सिर्फ इतना कहा- ‘बाकी देखते हैं.’ अब इससे ही सवाल उठ गए हैं कि कहीं टीम इंडिया के बाद मुंबई इंडियंस में भी कप्तानी में बदलाव की तैयारी तो नहीं है? पिछले सीजन में ही हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर चौंका दिया था. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर खूब बवाल मचा था और फैंस को भी ये रास नहीं आया था. मुंबई की टीम सीजन में आखिरी स्थान पर रही थी. हालांकि फिर रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और फिर रोहित के संन्यास के बाद हार्दिक की जगह सूर्या को टी20 टीम की कप्तानी मिल गई, जो उससे पहले हार्दिक के उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे.

इन टीमों से भी जुड़ा नाम

वैसे सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं, बल्कि कुछ और फ्रेंचाइजी से भी सूर्या के संपर्क की अटकलें सामने आई हैं. ये तक दावा किया जा चुका है कि कोलकाता को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने के बावजूद श्रेयस अय्यर को मुंबई से ट्रेड किया जा सकता है और सूर्या को फ्रेंचाइजी में लाकर कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स से भी संपर्क की खबरें आई हैं, जो कि केएल राहुल की जगह एक नए कप्तान की तलाश में है. ऐसे में इस बात पर ही सबकी नजर है कि क्या सूर्या मुंबई के कप्तान बनेंगें या फिर वो दूसरी फ्रेंचाइजी का रुख करेंगे? दूसरे सवाल का जवाब अक्टूबर के अंत तक मिल सकता है क्योंकि तब तक ही सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेंशन का ऐलान करना है.

टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका: शिवम दुबे की चोट ने बढ़ाई चिंता, बांग्लादेश सीरीज में उनकी जगह लेगा कौन ?

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से ठीक 24 घंटे पहले टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा है. ग्वालियर में रविवार 6 अक्टूबर से होने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे चोट के कारण बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में दुबे की चोट की जानकारी दी और बताया कि वो तीन मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं. बोर्ड ने बताया कि दुबे को पीठ में तकलीफ है, जिसके चलते वो सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

कब और कैसे लगी चोट? नहीं मिला जवाब

हालांकि बीसीसीआई ने ये नहीं बताया कि शिवम दुबे को ये चोट कब और कैसे लगी. साथ ही फिलहाल इसकी भी जानकारी नहीं है कि ये कितनी गंभीर है? अभी तक टीम इंडिया के साथ ही ग्वालियर में मौजूद थे और प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे थे. नियमों के मुताबिक, बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा होने के कारण शिवम दुबे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेडिकल टीम की निगरानी में फिटनेस पर काम करेंगे

हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे शिवम दुबे श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन वहां वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली थी. पिछले महीने ही शिवम ने दलीप ट्रॉफी के एक मैच में भी हिस्सा लिया था, जहां वो 2 पारियों में सिर्फ 34 रन बना सके थे. ऐसे में उनकी हालिया फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता की वजह बन रही थी.

तिलक वर्मा को मिला मौका

सेलेक्शन कमेटी ने शिवम दुबे की जगह बाएं हाथ के ही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. तिलक को शुरुआत में टीम में न चुने जाने पर हैरानी जताई गई थी लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है. 21 साल के तिलक को इससे पहले श्रीलंका दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था लेकिन तब उनकी फिटनेस इसकी वजह बनी थी. इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला मुकाबला इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. वहीं हाल ही में दलीप ट्रॉफी में उन्होंने दो मैच खेले, जिसमें एक शतक भी लगाया.