भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का धरना आंदोलन छठे दिन भी जारी
संभल भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का धरना आंदोलन छठे दिन भी जारी रहा आंदोलन को धार देने के लिए सर्वसम्मति तय किया है कि 8 अक्टूबर को संगठन के भारतीय किसान असली अराजनीतिक संगठन के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी को की अति आवश्यक बैठक 12:00 बजे बुलाई गई है सभी पदाधिकारी को धरना स्थल पर आना आवश्यक है क्योंकि कल नगर भ्रमण होगा शासन प्रशासन की अनदेखी का खुलासा भी किया जाएगा।
जिसमें जन जागरण यात्रा भी निकल जा सकती है जो पदाधिकारी नहीं आ सकते हैं वह फोन से अपनी सूचना संगठन के पदाधिकारी को दें अन्यथा कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए एकजुट रहना एट आवश्यक हो गया है भारतीय किसान के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव ऋषिपाल सिंह यादव ने कहा की तहसील प्रशासन हो रहा है और गुन्नौर का कथा रो रहा है सब अपनी जिम्मेदारियां से बच रहे हैं किसान मजदूर उसमें पिस रहे हैं यह गोरख धंधा नहीं चलने दिया जाएगा ऐसी स्थिति में आंदोलन की रणनीति बदलते हुए आओ पूरी तहसील का भ्रमण किया जाएगा गांव-गांव रैलियां निकाली जाएंगे और तहसील प्रशासन के काले कारनामों का खुलासा गांव गांव जाकर किया जाएगा धरना स्थल पर पांच लोग बैठे रहेंगे धरना जारी रहेगा।
स्वास्थ्य चिकित्सा दूषित पानी सप्लाई राजस्व संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दे हाल होना आता आवश्यक है कोई भी विभाग गंभीरता नहीं दिख रहा है जल्दी ही जिला अधिकारी से मिलकर यह समस्या उठाई जायेगी। युवा मंडल प्रभारी मोरध्वज यादव और तहसील प्रभारी सूरजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पूरी तहसील में युवाओं को जागृत किया जाएगा युवाओं को इकट्ठा कर आंदोलन को गति दी जाएगी शासन प्रशासन की मिली भगत से किसानों को लूटा जा रहा है मोरध्वज यादव ने कहा की आवारा गोवंश किसानों की गले की हड्डी बन चुका है जंगली जानवरों ने किसने की फसल को नष्ट करके रख दिया है वन विभाग सो रहा है इनके बंदर उनके स्वर इनकी नील का इनके जंगली जानवरों ने जीवन जीना हराम कर दिया है वन विभाग द्वारा पैसा लेकर के एक गांव के बंदर पकड़ कर और दूसरे गांव में छोड़े जा रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए धरनारत किसानों में सीपी सिंह महाराज सिंह हरिशंकर सिंह दिलीप कुमार देवेंद्र सिंह सूरजपाल सिंह मुकेश मुगीश अहमद और मुकेश यादव सतीश चन्द्र आर्य मोहन सिंह यादव विमला देवी कविता देवी रक्षपाल सिंह ब्रह्म सिंह आदि।





संभल जनपद के गुन्नौर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पॉलिटेक्निक की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला मुस्लिम युवक बेटी पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।






Oct 07 2024, 19:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k