धान की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया एवं डीएम ने स्वयं भी धान कटाई की
संभल । जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने आज विकास खंड बहजोई के ग्राम बेहटा जयसिंह में किसानों की फसल उत्पादकता को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने किसान मुंशी के खेत गाटा संख्या 185 में जाकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग के कार्य का निरीक्षण किया एवं डीएम ने स्वयं भी धान कटाई की।
निरीक्षण के दौरान 10 ़10 ़10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवा कर उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के मानक के अनुसार माप करवाई गईं। 43. 3 वर्ग मीटर में 20.600 कि.ग्रा. धान निकला। इस विषय में जिलाधिकारी ने बताया कि क्रॉप कटिंग सभी जनपदों में किए जाते हैं और इसमें रैंडम आधार पर कुछ खेतों को चुना जाता है जिनकी उत्पादकता का आकलन त्रिकोणीय आकृति में खेत को काटकर उससे कितनी उत्पादकता हुई है वह देखी जाती है ।
इससे दो लाभ होते हैं प्रथम जनपद का जो औसत निकलता है उससे यहां की उत्पादकता का पता चलता है और उसके आंकड़े शासन को भी प्रेषित किए जाते हैं द्वितीय उत्पादकता अगर कम होती है तो उन किसानों को जिन्होंने फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करा रखा है अगर जनपद में उत्पादकता मानकों से कम रहती है तब उन किसानों को फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है अत: किसानों को ज्यादा से ज्यादा फसल बीमा कराना चाहिए।





संभल जनपद के गुन्नौर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पॉलिटेक्निक की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला मुस्लिम युवक बेटी पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।






Oct 07 2024, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k