महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जीतना होगा, सेमीफाइनल की उम्मीदें दांव पर

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. उसे अपने पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किल हो गया है. टीम इंडिया अब अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच भारतीय टीम के लिए करो या मरो से कम नहीं रहने वाला है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने हैं. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के आंकड़े काफी शानदार हैं.

हर हाल में पाकिस्तान को चटानी होगी धूल

भारत का नेट रन रेट अच्छा नहीं है और उसके लिए अब पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं होती है तो उनकी उम्मीदों को एक बड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की नजर अपना अभियान को पटरी पर लाने की होगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच इसी मैदान पर हारा था.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शानदार आंकड़े

आकड़े देखे जाए तो ये साफ है कि पाकिस्तान की टीम पर भारतीय टीम का दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 15 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 12 मैच अपने नाम किए हैं और सिर्फ 3 मैचों में पकिस्तानी टीम बाजी मार सकी है. वहीं, महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें कुल 7 बार आमने-सामने आईं हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 बार पाकिस्तान को हराया है. दूसरी और पाकिस्तान की टीम को 2 बार ही जीत नसीब हुई है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, यास्तिका भाटिया , पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन.

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन.

मोहम्मद शमी की वापसी में देरी, रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में नहीं चुने गए

मोहम्मद शमी के साथ टीम इंडिया को भी उनकी वापसी का इंतजार है. क्योंकि अगले कुछ महीने भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाले हैं. सबसे पहले 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करना है. इसके बाद टीम 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. इन 7 मुकाबलों से ही टीम की WTC फाइनल की सीट पक्की होनी है. इस बीच टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाली एक खबर सामने आई है. शमी को रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए बंगाल की टीम में चयन नहीं किया गया है, यानि मैदान पर वापसी के लिए उन्हें और इंतजार करना होगा.

क्यों नहीं हुआ चयन?

मोहम्मद शमी ने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था. उसके बाद से 11 करीब महीने हो गए हैं लेकिन शमी क्रिकेट दूर हैं. उन्होंने फरवरी में टखने की सर्जरी कराई थी और अब वो बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. रणजी ट्रॉफी से उनके वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन लगता है अब ऐसा नहीं हो सकेगा. द टेलीग्राफ ने बंगाल की टीम के एक खिलाड़ी से हवाले रिपोर्ट किया है कि उन्हें निग्गल की समस्या है. इसलिए वह रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल सकेंगे. कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी फिलहाल उनके पूरी फिट नहीं होने का जिक्र किया गया है.

कब होगी वापसी?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 22 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेगी, यानि उससे कुछ दिन पहले उसे रवाना है. इस दौरे से 16 अक्तूबर न्यूजीलैंड की सामना करना है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अब शमी के पास वापसी और तैयारी करने का यही आखिरी मौका होगा.शमी अब सीधे इसी सीरीज से वापसी करेंगे

हालांकि, टाइम्स ऑफ इंडिया ने हाल ही में अपने सूत्रों के हवाले से शमी के घुटने में सूजन होने की बात कही थी. साथ ही रिकवरी में करीब 1.5 महीना का समय लगने की अनुमान जताई थी. इसके बाद से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर माना जाने लगा था. लेकिन तभी शमी ने इस खबर खारिज करते हुए सीरीज के लिए जमकर तैयारी की बात कही थी. वहीं उन्होंने एनसीए से अपनी ट्रेनिंग के वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते हुए नजर आ सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन के नए नियम: आरटीएम कार्ड में बदलाव से टीमों की चिंता, बीसीसीआई से शिकायत

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए लीग की गर्वनिंग काउंसिल ने हाल ही में नए नियमों को जारी किया था. इस बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड की वापसी हुई थी. हालांकि, इसके नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे. अब इसमें से एक बदलाव को लेकर बवाल मच गया है. इस बदलाव को लेकर कई टीमें खुश नहीं हैं और उन्होंने बीसीसीआई से शिकायत कर अपनी चिंता भी जताई है. दरअसल, पहले टीमें ऑक्शन में खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली से मेल खाने पर सहमत होकर RTM कार्ड का इस्तेमाल करती थीं और खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल करती थीं. लेकिन अब इस कार्ड के इस्तेमाल के बाद सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को बोली बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. इसी बदलाव को लेकर कई टीमों ने बीसीसीआई से शिकायत की है.

फ्रैंचाइजियों ने शिकायत में क्या कहा?

फ्रैंचाइजी ने RTM कार्ड को लेकर कहा है कि इसका उद्देश्य खिलाड़ी का मार्केट वैल्यू को तय करना है. लेकिन बीसीसीआई ने सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को आखिरी बार कीमत बढ़ाने पर कोई कैप नहीं लगाई है. इससे ऑक्शन के दौरान मनमाने ढंग से बोली बढ़ाई जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब नहीं रह जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक कई टीमों ने इसी चीज को लेकर बीसीसीआई को आधिकारिक रूप से लिखित में शिकायत की है. वहीं कुछ फ्रैंचाइजी बोर्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही हैं.

यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई की इस नियम की वजह से कोई भी फ्रैंचाइजी RTM कार्ड की जगह रिटेंशन का इस्तेमाल करना पसंद करेगी. क्योंकि बीसीसीआई ने इस नियम को लाने पीछे ज्यादा से ज्यादा स्टार खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए आकर्षित करने का टारगेट रखा था. दूसरी ओर नंबर 4 और नंबर 5 रिटेंशन रैंक वाले खिलाड़ियों के लिए 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपए तय कर दिए थे. इससे फ्रैंचाइजी RTM कार्ड के विकल्प के बजाय अधिक रिटेंशन का विकल्प चुन सकती हैं. इससे स्टार खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं आ सकेंगे.

नए नियमों के तहत कैसे काम करता है RTM कार्ड?

आईपीएल 2025 में फ्रैंचाइजियों को ज्यादा से ज्यादा 6 प्लेयर्स को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है. इसमें राइट टू मैच कार्ड भी शामिल रहेगा. फ्रैंचाइजी ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड खिलाड़ियों (भारतीय/विदेशी) और ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. फ्रैंचाइजी जितने कम खिलाड़ी रिटेन करेंगी, उसके पास उतने ही राइट टू मैच कार्ड बढ़ जाएंगे, जिसका वह ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती है.

नए नियम के तहत अगर किसी खिलाड़ी का ऑक्शन हो रहा है और एक टीम ने उसके लिए 6 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई है, तो खिलाड़ी की मौजूदा फ्रैंचाइजी से सबसे पहले पूछा जाएगा कि क्या वे अपना RTM इस्तेमाल करना चाहते हैं. अगर वह सहमत हो जाती है, तो पहली टीम को बोली बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. अगर वह अब इसे बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर देती है, तो खिलाड़ी की मौजूदा टीम अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है और उसे 10 करोड़ रुपए में फिर से साइन कर सकती है. इससे खिलाड़ी को तो फायदा होगा लेकिन मौजूदा फ्रेंचाइजी को इसका नुकसान हो जाएगा.

भारतीय बल्लेबाजी फेल, न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 58 रनों से हराया

ना गेंदबाजी चली, ना ही चली फील्डिंग और बल्लेबाजों ने भी दे दी दगा और फिर मिली हार की कड़ी सजा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में टीम इंडिया बुरी तरह फेल हो गई. दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम एकतरफा अंदाज में 58 रनों से हार गई. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए और जवाब में टीम इंडिया किसी तरह 100 रन के पार पहुंच पाई. एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों से लैस भारतीय टीम छक्के-चौकों के लिए तरस सी गई और नतीजा टीम के खिलाफ गया.

टीम इंडिया की बैटिंग फेल

दुबई में सबसे पहले आउट होने वाली बल्लेबाज रहीं शेफाली वर्मा, जो महज 2 रन ही बना सकीं. मंधाना ने 12, हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाए. जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 13 ही रन बनाए. ऋचा घोष 12 और दीप्ति शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुईं. टीम इंडिया की टॉप 6 में से 4 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 से कम रहा. सोचिए किस कदर न्यूजीलैंड के सामने भारतीय बल्लेबाजी चोक हुई है. भारतीय टीम 19 ओवर ही खेल पाई और उसने 102 रन बनाए. यहां गौर करने वाली बात ये है कि टीम इंडिया की एक भी खिलाड़ी 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी. हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए.

न्यूजीलैंड ने दिखाया कमाल खेल

वैसे न्यूजीलैंड की टीम ने दुबई में बेहद कमाल खेल दिखाया. सबसे अहम बात ये है कि कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीता और सूजी बेट्स और प्लिमर ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 67 रन जोड़े. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कप्तान डिवाइन ने नाबाद 57 रन बनाकर टीम का स्कोर 160 रनों तक पहुंचाया. दूसरी पारी में पिच धीमी हुई और इससे न्यूजीलैंड के स्पिनर्स को फायदा मिला. रोसमैरी मायर ने 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए. ताहुहू को 3 और कार्सन को 2 विकेट हासिल कहुए. एमिलिया कर्र को एक विकेट मिला.

टीम इंडिया की राह हुई मुश्किल

न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया की राह बहुत मुश्किल हो गई है. वो इसलिए क्योंकि अब टीम इंडिया के तीन में से दो मैच मुश्किल हैं. भारतीय टीम को अगला मैच 6 अक्टूबर को खेलना है. 9 अक्टूबर को भारतीय टीम श्रीलंका से खेलेगी. वहीं 13 अक्टूबर को भारतीय टीम का मैच ऑस्ट्रेलिया से है

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज: सबा करीम ने रिंकू सिंह को ओपनिंग करने का दिया सुझाव, जानें क्यों

भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक युवा टीम इस सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी. लेकिन सीरीज से पहले टीम मैनेजमेंट को एक बड़े सवाल का जवाब ढूंढना है. दरअसल, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में रेगुलर ओपनर के तौर पर सिर्फ अभिषेक शर्मा का ही नाम शामिल है. ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा, ये फिलहाल सबसे बड़ा सवाल है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने इस मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है.

सबा करीम ने दिया खास सुझाव

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम बांग्लादेश के खिलाफ रिंकू सिंह को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं. सबा करीम ने अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को ओपनिंग के लिए चुना है. बता दें, रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन सबा करीम का मानना है कि रिंकू को ज्यादा गेंदें नहीं मिलती, अगर उन्हें ऊपर मौका मिलेगा तो वह ज्यादा योगदान दे सकते हैं.

सबा करीम ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा, ‘इसकी काफी संभावना है कि हम भारत के लिए ओपनिंग करते हुए अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को देखें. रिंकू को जो भी मौका मिले हैं, वह छठे या सातवें नंबर पर आया है और उन्हें मुश्किल से कुछ गेंदें खेलने के लिए मिली हैं. ध्यान रहे रिंकू एक कंपलीट प्लेयर हैं. अगर उन्हें और मौके मिले, गेंदें खेलने को मिलें, तो वह टीम के लिए और ज्यादा योगदान दे सकते हैं. इसलिए इस संयोजन के होने की प्रबल संभावना है.’

संजू सैमसन भी एक बड़े दावेदार

इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 टी20 मैचों में भी ओपनिंग की है. इस दौरान संजू सैमसन सिर्फ 105 रन ही बना चुके हैं, जिसमें 77 रन की पारी भी शामिल है, जो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेली थी. टीम इंडिया ने पिछली टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. इस सीरीज के एक मुकाबले में संजू बतौर ओपनर ही खेले थे. हालांकि उस मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे. टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा भी मौजूद हैं, जिन्हें बतौर ओपनर आजमाया जा सकता है.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

महिला टी20 वर्ल्ड कप: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले में किसकी फॉर्म बेहतर? जानें दोनों टीमों का रिकॉर्ड और प्लेइंग XI

महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है. यूएई में गुरुवार 3 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया. वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत मिली.

आज शुक्रवार 4 अक्टूबर को भारत टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत करेगा. टीम इ़ंडिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में आइये जानते हैं दोनों टीमों का रिकॉर्ड क्या है और पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्लेइंग XI कैसी होगी?

न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब रिकॉर्ड

भारतीय टीम अभी तक टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में असफल रही है. यह टीम केवल एक बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम दो बार इस टूर्नामेंट में रनर अप रह चुकी है. हालांकि, वह भी एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड की टीम अभी तक टीम इंडिया पर भारी रही है. दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत को केवल 4 मैचों में जीत मिली है, वहीं 9 में हार का सामना करना पड़ा है.

किसकी फॉर्म बेहतर?

भारत और न्यूजीलैंड ने पिछली बार फरवरी 2022 में एक-दूसरे का सामना किया था. तब न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया था. अब दोनों के बीच करीब 1.5 साल मैच होने जा रहा है. इतने समय में काफी कुछ बदल गया है. न्यूजीलैंड की टीम जहां अपने फॉर्म को लेकर जूझ रही है. वहीं टीम इंडिया एशिया कप का फाइनल खेलकर लौट रही है. 2024 में भारतीय टीम ने जहां 16 में से 11 टी20 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 4 में हार का सामना किया है. वहीं न्यूजीलैंड की लगातार 10 टी20 मैच हारकर आ रही है. इस साल न्यूजीलैंड की टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुआ है.

क्या होगी प्लेइंग XI?

भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच अभी तक दुबई में एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है. दुबई में दोनों पहली बार एक-दूसरे भिड़ने जा रही हैं. यहां अब तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने कुल 4 मैच जीते हैं.

यहां स्पिन गेंदबाजों को मिलने का अनुमान है ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल, दीप्ति शर्मा के साथ लेग स्पिन ऑलराउंडर आशा शोभना को मौका दे सकती हैं. वहीं पेस अटैक में अरुंधति रेड्डी और रेणुका ठाकुर के साथ ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर नजर आ सकती हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी बात करें तो टॉप ऑर्डर में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी के बाद हरमनप्रीत कौर और मिडिल ऑर्डर में जेमिमा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष खेल सकती हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: बांग्लादेश ने 10 साल के इंतजार के बाद जीता मैच, स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराया - जानें मैच की हाइलाइट्स

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच खेला गया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में 16 रनों से बाजी मारी. बांग्लादेश के लिए ये जीत काफी खास रही, क्योंकि बांग्लादेश ने 10 साल के इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला जीता. वहीं, स्कॉटलैंड का ये आईसीसी इवेंट में ये डेब्यू मैच था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उसकी शुरुआत हार के साथ हुई.

बांग्लादेश ने 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जीता मैच

बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच ये मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम इस मुकाबले में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी, बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 119 रन बनाए. लेकिन गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम को जीत मिली. बांग्लादेश ने इससे पहले 2014 टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में ये बांग्लादेश की तीसरी जीत है.

बता दें, बांग्लादेश ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों मैच अपने घर पर जीते थे. 2014 टी20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया था. तब बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका और आयरलैंड को हराया था. ऐसे में ये पहला मौका है जब बांग्लादेश ने अपने घर के बाहर कोई टी20 वर्ल्ड कप मैच जीता है.

120 रन नहीं बना सकी स्कॉटलैंड की टीम

स्कॉटलैंड के बल्लेबाज इस मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे. स्कॉटलैंड ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन वह 7 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. स्कॉटलैंड की ओर से सारा ब्राइस ने सबसे बड़ी पारी खेली. वह 52 गेंदों पर 49 रन बनाकर नाबाद रहीं, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं. इसके अलावा कप्तान कैथरीन ब्राइस और ऐल्सा लिस्टर ने 11-11 रन बनाए. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं, बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

दूसरी ओर बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में सबसे बड़ी पारी सोभना मोस्तरी ने खेली. उन्होंने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए. वहीं, ओपनर शाति रानी ने 32 गेंदों पर 29 रनों का योगदान दिया. कप्तान निगार सुल्ताना ने भी 18 गेंदों पर 18 रन बनाए.

राशिद खान ने की शादी: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बढ़ाई रौनक

अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान ने 26 साल की उम्र में निकाह कर लिया है. उन्होंने गुरुवार 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पख्तून रीति-रिवाजों से शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो अफगानिस्तान टीम के टी20 कप्तान ने अपने रिश्तेदारों में ही शादी की है. राशिद के साथ-साथ उनके तीन भाइयों ने भी निकाह किया. यानि सभी राशिद खान और उनके तीन भाई एक ही दिन शादी के बंधन में बंधे. इस दौरान अफागानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी मौजूद रहे. काबुल में आयोजित हुए इस विवाह समारोह की कई तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि, राशिद ने निकाह करके अपना एक पुराना वादा तोड़ दिया है.

इन क्रिकेटर्स ने बढ़ाई रौनक

राशिद खान की शादी काबुल में मौजूद इम्पेरियल कॉन्टिनेन्टल से हुई. होटल के बाहर शादी की खुशी में पटाखे जलाए गए. राशिद की शादी में अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स ने पहुंचकर समारोह में चार चांद लगा दिए. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान, टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान समेत कई अन्य युवा खिलाड़ी ने शादी में शिरकत की. अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर शादी की बधाई दी.

राशिद ने तोड़ा ये वादा

राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. उनका एक ही सपना है और वो है टीम के लिए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतना. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से पहले जब उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया था. उस वक्त उन्होंने कहा था कि जब तक अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत जाती, वह शादी नहीं करेंगे. हालांकि, अब उन्होंने अपने वादे को तोड़ते हुए शादी कर ली है.

राशिद की कप्तानी में मिली बड़ी सफलता

राशिद खान कई टी20 लीग में हिस्सा लिया और टीम में सबसे ज्यादा अनुभव भी रखते हैं. इसलिए टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंपी गई थी, जिसका फायदा देखने को मिला था. अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के हाथों हारकर उनकी टीम बाहर हो गई थी, लेकिन यहां तक पहुंचना किसी कामयाबी से कम नहीं था.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की जीत का सिलसिला जारी, फैंस ने रोहित के सामने रही ये बड़ी डिमांड,जाने

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन जारी है. हाल ही में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम ही. इस सीरीज के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छोटे से ब्रेक पर हैं. वह अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. इसी बीच रोहित महाराष्ट्र में एक इवेंट में नजर आए. वह यहां एक क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान रोहित को देखने के लिए हजारों की भीड़ भी नजर आई.

फैंस ने रोहित के सामने रही बड़ी डिमांड

रोहित शर्मा ने इस इवेंट के दौरान मराठी में बातचीत करते हुए फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, इसी दौरान महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य रोहित पवार भी उनके साथ नजर आए. उन्होंने रोहित से बातचीत करते हुए कहा कि मैं पूरे देश की तरफ से रोहित से अनुरोध करता हूं कि हमें एक और वर्ल्ड कप की जरूरत है और हम उस वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व किसको करते हुए देखना चाहते हैं? फैंस रोहित-रोहित के नारे लगाने लगते हैं. इसके बाद वह आगे कहते है कि अब जनता आपको एक और वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करते हुए देखना चाहती है. बस इतना ही अनुरोध करना चाहूंगा. धन्यवाद. इस दौरान रोहित सिर्फ मुस्कुराते दिखाई दिए.

बता दें, भारत ने इसी साल रोहित शर्मा की कप्तानी में लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, पिछले साल उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा ने 11 मैचों में 54.27 की औसत से 597 रन बनाए थे.

क्या अगला वनडे वर्ल्ड कप खेल पाएंगे रोहित शर्मा?

वनडे वर्ल्ड कप का अगला एडिशन अब 3 साल बाद यानी 2027 में खेला जाना है. इस हिसाब से अगले वर्ल्ड कप तक रोहित 39 साल के हो जाएंगे. टूर्नामेंट अगर सितंबर से नवंबर के बीच ही खेला जाता है तो वह 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में रोहित शर्मा उस उम्र तक वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं या नहीं ये एक बड़ा सवाल है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में वह अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट में ही खेलने हैं. उन्हें अगर 2027 तक वनडे फॉर्मेट में खेलना है तो अपनी फिटनेस पर काफी काम करना पड़ेगा, जो पिछले कुछ दिनों में दिखा भी है.

पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान कादिर का बड़ा फैसला: नहीं खेलेंगे पाकिस्तान के लिए, घरेलू क्रिकेट में भी नहीं लेंगे हिस्सा

पाकिस्तान के फैंस अभी बाबर आजम के कप्तानी पद छोड़ने के झटके से उबरे भी नहीं थे कि अब उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान के एक बेहतरीन गेंदबाज ने अचानक अपने ही देश के क्रिकेट से नाता तोड़ दिया है. बात हो रही है अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर की जिन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि वो अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेंगे. वो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लेंगे. यहां दिलचस्प बात ये है कि उस्मान कादिर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहीं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की बात नहीं लिखी है. उन्होंने बस पाकिस्तानी क्रिकेट से अपना नाता तोड़ा है.

उस्मान कादिर का प्रदर्शन

उस्मान कादिर ने पाकिस्तान के लिए 25 टी20 और एक वनडे मैच खेला है. उस्मान ने 25 टी20 मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.95 रन प्रति ओवर रहा. वहीं वनडे में उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला. उस्मान कादिर वनडे टीम से 3 साल से भी ज्यादा वक्त से बाहर थे. वहीं टी20 में उन्हें पिछले एक साल से मौका नहीं मिला था, मुमकिन है कि उस्मान ने इसीलिए ये फैसला लिया हो. उस्मान कादिर हाल ही में हुए चैंपियंस कप में भी खेले जिसमें उन्होंने दो मैचों में चार विकेट हासिल किए

उस्मान कादिर का करियर

उस्मान कादिर के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि पाकिस्तान को एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जिताना रही. साल 2010 में हुए एशियन गेम्स में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. उस्मान कादिर इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चले गए थे जहां उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड क्रिकेट क्लब के लिए काफी क्रिकेट खेला. सितंबर 2018 में उन्होंने बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. 26 सितंबर 2018 के लिए उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए भी डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की. हालांकि इसके बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सेलेक्ट किया. वो बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी टीम में सेलेक्ट हुए. इसके बाद उस्मान कादिर पाकिस्तान के लिए ही खेलने लगे. उनका प्रदर्शन भी ठीक ही रहा लेकिन पिछले एक साल से वो टीम में सेलेक्ट नहीं हो पा रहे थे और अंत में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ लिया.