भाजपा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
रामगढ : रामगढ़ के होटल ला मेरीटल में भाजपा के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें कहा गया कि वर्तमान समय में पूरे झारखंड राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की चोरी एवं अवैध कारोबार झारखंड राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है जिसे रामगढ़ एवं हजारीबाग जिला भी अछूता नहीं है। प्रतिदिन सैकड़ों कि संख्या में ट्रक से कोयला चोरी का अवैध कारोबार रामगढ़ जिला में चल रहा है। प्राकर्तिक संसाधनो को चोरी के माध्यम से राज्य को खोखला करने का प्रयास हो रहा है। इस प्रकार आर्थिक संसाधनों से राज्य को राजस्व के रूप में एक मोटी रकम प्राप्त होती जिसे विकास की योजनाओं का क्रियांवयन होता लेकिन कोयला चोरी होने से विकास का काम भी बाधित हो रहा है जो पैसा राज्य के विकास एवं राज्य की जनता के विकास में लगता वो पैसा सत्ता धारी दल के भ्रष्ट नेताओं के पैकेट में एवं सरकार के चहेते पदाधिकारियों के पैकेट में जा रहा है जिसका उपयोग आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने में हो सकता है। इस भ्रष्ट सरकार ने कोयला चोरी एवं अवैध कारोबार करने का कृतिमान स्थापित किया है। ज्ञात हो कि कल ही माननीय झारखंड उच्च न्यायालय ने धनबाद जिला में कोयला चोरी पर सी.बी.आई. जांच का आदेश दिया है। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि पूरे झारखंड राज्य की प्राकृतिक संसाधनों की लूट का काम जोर सोर से चल रहा है उक्त बातें होटल लो मेरीटल रामगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रंजीत पांडे, राजीव जयसवाल, रंजन सिंह फौजी, सरदार अनमोल सिंह, दिलीप सिंह, राजीव पामदत्त, सूर्यवंश श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से कही। भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि हम सभी माननीय झारखंड उच्च न्यायालय से आग्रह करते हैं कि इस तरह के हो रहे अवैध कारोबार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सी.बी.आई.जांच का दायरा कोयला खनन क्षेत्र के सभी जिलों तक बढ़ाया जाए। रामगढ़ जिले में रेलवे साइडिंग में चारकोल बड़े पैमाने पर मिलाया जा रहा है एवं इस कोयले को प्लांटों में खफाया जा रहा है। अवैध कारोबार में टास्क फोर्स बस एक दिखावा है जबकि सच्चाई यह है कि जगह जगह पर अवैध माइनिंग कर कोयला निकालकर दूसरे राज्यों तक भी भेजा जा रहा है कोयला चोरों की सेटिंग ऊपर तक है कुछ संबंधित कोलियरीयों से भी कोयला चोरी किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन इस अवैध कारोबार पर अविलंब अंकुश लगाए अन्यथा बाध्य होकर भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। माननीय हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद मनीष जयसवाल का स्पष्ट निर्देश है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा और किसी भी हालत में यहां के प्राकृतिक संसाधनों को लूटने नहीं दिया जाएगा। वरिष्ठ नेता सहदेव ठाकुर,अमित ठाकुर अंकित सिंह और राहुल पासवान भी उपस्थित थे।
Oct 05 2024, 15:56