प्रधानमंत्री सूर्य घर और मुफ्त बिजली योजना की डीएम ने ली बैठक

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण(यूपी नेडा के तत्वाधान में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त विजली योजना के सफल क्रियान्वयन व पर्यवेक्षण के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बिजली विभाग योजना के लाभ के बारे मे उपभोक्ताओं को अवगत करायेगा, उपभोक्ताओं को नेट भी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्त विकास अधिकारी व एल डी एम संयुक्त रूप से लोनिंग के लिये बैंकों का लक्ष्य निर्धारित करे l इस योजना में 14000 का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है, योजना की नई गाइडलाइन में 03 किलोवाट तक के लोन के लिये आई0टी0आर0 की आवश्यकता नही है, पी0ओ0 नेडा को सभी वेंडरो के मोबाइल नम्बर सभी ई0ओ व बी0डी0ओ0 को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा हैंडबिल बाटकर योजना के प्रचार प्रसार के लिये निर्देशित किया l

साथ ही अक्टूबर तक लक्ष्य के 50 प्रतिशत को प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अपर उप जिलाधिकारी सदर एल0डी0एम व संवंधित उपस्थित रहे।

भाकियू श्रमिक जनशक्ति ने पाँच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया

फर्रूखाबाद l भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति का एक दिवसीय महा पंचायत संकेतिक धरना प्रदर्शन 7 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे होगा l ग्राम पंचायत विलावलपुर सोतापुल के पास मंगलीपुर रूपपुर रोड पर होगा। जिसमें पेयजल साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारो की संख्या मे किसान मजदूर मांताये, बहिने एकत्रित होगी l उन्होंने कहा कि मुख्य मांगेः-1-दो पुलिया, 2-गंगा जी के दोनो तरफ तट वन्ध, 3-बाढ़ पीडित क्षेत्र के मुख्य मांग है l उन्होंने कहा कि"किसानो को फसल का मुआवजा दिया जाये l साथ ही किसानो का कर्ज माफ किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत उखरा वीसलपुर थाना नबावगंज में बिना नोटिस व सूचना के यादव समाज के लोगो के घरो को जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्थ किया गया और किसानो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये गये। किसानो पर दर्ज किये गये मुकदमो को वापस लिया जाये l साथ ही पीडित किसानो को मुआवजा दिलाया जाये।

ग्राम पंचायत भोजपुर विकास खण्ड कमालगंज में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा किये गये फर्जी हस्ताक्षर व निशानी अंगूठा बनाकर फर्जी कार्यवाही के सम्बध में कई बार मय शपथ पत्रो द्वारा शिकायत निर्वाचित सदस्यो द्वारा की गयी परन्तु विभागीय अधिकारियो द्वारा कार्यवाही न किये जाने व ग्राम प्रधान व सचिव को बचाया जा रहा है।

रोजगार ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र संगठन ने 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद l ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र बेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पंचायत मित्रों ने मांगों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l बाद में नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत में सहायक सचिव /ग्राम विकास सहायक का पद सृजित कर ग्राम रोजगार सेवकों का समायोजित करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।

मुख्यमंत्री द्वारा 4 अक्टूबर 2021 को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में की गई घोषणा के अनुसार ग्राम रोजगार सेवकों को मानव संसाधन नीति एच0आर0 पॉलिसी रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति के पूर्व श्रम उपायुक्त मनरेगा की समिति ली जाए lसाथ ही उनका मानदेय 24000 रुपए प्रतिमाह किया जाए । इस मौके पर राजकिशोर ,आलोक कुमार, शैलेश कुमार, अभिनंदन सिंह, लाल बहादुर सिंह ,सर्वेश, पुष्पेंद्र सिंह ,गोविंद ,दुर्गेश सिंह, अमित कुमार, अरुण कुमार, राम तीरथ, कल्पना यादव, प्रदीप कुमार, अन्य सभी पंचायत मित्र मौजूद रहे।

वाहनों में लगे रिफ्लेक्टिव टेप की सघन चेकिंग, ट्रैक्टर ट्राली में लगवाए गए रिफ्लेक्टिव टेप

 फर्रुखाबाद। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दूसरे दिन एआरटीओ प्रशासन वी एन चौधरी तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा एआरटीओ कार्यालय पर परिवहन यानों में लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप की सघन चेकिंग की गई, जिन वाहनों में टेप नहीं लगे हुए थे ऐसे 45 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए तथा यह भी सुनिश्चित किया गया कि रिफ्लेक्टिव टेप लगे बिना वाहनों का परिवहन विभाग से संबंधित कार्य ना किया जाए।

 यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत की टीम द्वारा मोहम्मदाबाद तथा जहानगंज रोड पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। टेप ना लगे होने की स्थिति में दो वाहनों के चालान किए गए ,इसके अतिरिक्त 22 ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए तथा चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने पर सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार यदि किसी परिवहन यान पर रिफ्लेक्टिव टीम नहीं लगा हुआ होता है तो उस पर रुपए 10000 का अर्थ दंड लगाया जाता है।

नवरात्रि पर्व को लेकर एफएसडीए ने की छापामार कार्यवाही, जांच के लिए नमूने

फर्रुखाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के आदेश पर नवरात्रि व अन्य पर्वों पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए गुरुवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी।

न्यू कालोनी, भोलेपुर स्थित विपुल कुमार पुत्र राधेश्याम शर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अन्वी इण्टरप्राइजेज से खाद्य पदार्थ सिघांड़ा आटा (ब्राण्ड हिमगोल्ड), पैक्ड एवं कुट्टू का आटा, पैक्ड का एक-एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

ठण्डी सड़क, फरूर्खाबाद स्थित स्मार्ट प्वाइन्ट विक्रेता पंकज कुमार चैहान पुत्र वीरेन्द्र सिंह चैहान से खाद्य पदार्थ साबूदाना पापड़ (ब्राण्ड मदर्स), पैक्ड एवं साबूदाना, (ब्राण्ड गुड लाइफ), पैक्ड का एक-एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

कचहरी रोड, मछली टोला, फतेहगढ़ स्थित रमेश चन्द्र राठौर पुत्र राजाराम राठौर के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ आटा व्रत (ब्राण्ड होम), पैक्ड का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

गुलस्ता कालोनी, सिविल लाइन स्थित जीशान अहमद पुत्र परवेज अहमद के खाद्य प्रतिष्ठान ब्लू मून से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

आवास विकास कालोनी स्थित राजीव कुमार पुत्र पंचम सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान स्पाइस दरबार रेस्टोरेन्ट से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।

भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

फरुर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला अध्यक्ष सत्यभान झा ने अपने पदाधिकारी के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जहानगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत झसी परगना भोजपुर तहसील सदर के न्यायालय उपजिला अधिकारी सदर के न्यायालय सीमांकन पत्थरगड़ी के लिए केदार बनाम केतकी देवी ने न्यायालय में दोबारा पत्थरगड़ी का आदेश पारित किया जा चुका है जिसके अनुपालन अधिकारी द्वारा कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ।

1 जुलाई 2024 को हम लोग धरने पर बैठ चुके हैं ।उपजिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया था कि आप की कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल व कानून गो आए और जो कोर्ट द्वारा आदेश था उसके तहत जमीन नहीं मापी गई । हम लोगों ने आपत्ति जताई तो कहा कोर्ट का आदेश गलत है। मैंने आपकी जमीन पूरी माप दी है। लेखपाल व कानून गो का विपक्षी गणों से मोटी रकम लेकर कार्य नहीं किया गया है ।भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के पदाधिकारी द्वारा फिर धरना दिया गया है । अभी तक कोई न्यायिक कार्रवाई नहीं की गई ।तथा आश्वासन देकर भेज दिया गया ।भारतीय किसान यूनियन ने दोबारा पैमाइश करने की मांग की है । इस मौके पर दीपक शर्मा तहसील अध्यक्ष, धर्मेंद्र सिंह तहसील उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार, घुरई लाल ,राधेश्याम, शिवांक, शिव ,अंशु ,,अन्य सभी भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू डीएम ने किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l स्पोर्ट्स स्टेडियम में म्युनिसिपल इंटर कालेज फतेहगढ़ के संयोजन में आयोजित 69वे जनपदीय माध्यमिक विद्यालयो की क्रीडा प्रतियोगिता 2024 का दीप प्रज्वलित कर डीएम डॉक्टर बीके सिंह ने शुभारंभ किया l

जिलाधिकारी द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से उनका परिचय प्राप्त किया गया।

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक आयोजक व प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने बाले प्रतियोगी भी मौजूद रहे।

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरो में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

फर्रुखाबाद l शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की खासी भीड़ रही थी l मंदिरों की पंक्ति में खड़े महिला पुरुष युवा अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और जय माता जय माता दी के जोरदार नारे लग रहे थे जयकारों से शंकर घंटे शंकर घंटा और घड़ियाल की आवाज से मंदिर गूंज मन था गूंज रहा था वही जयकारों से मंदिर परिसर में गूंज रही थी नवरात्रि के पहले दिन शहर के गुड़गांव देवी शीतला माता मंदिर और माता वैष्णो देवी के मंदिरों में महिलाओं के साथ-साथ युवक युवतीयां और पुरुषों की खासी भीड़ नजर आई l

मंदिर परिसर और आसपास सुरक्षा के इंतजाम भी पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए थे l मंदिर के मुख्य गेट पर आस्था की भीड़ उमड़ने पर भक्तों को प्रसाद के साथ ही साथ उनके मस्तिष्क पर तिलक लगाकर आगे बढ़ रहे थे l

स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने वाले सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित

फरूर्खाबाद । स्वच्छता ही सेवा 2024 के समापन पर गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक भोजपुर,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की गरिमा में उपस्थित में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 01 अगस्त 2024 तक ग्राम पंचायत में चिन्हित "स्वच्छता लक्षित इकाई' ( सी टी यू ) के ट्रांसफार्मेशन और स्वच्छता की भागीदारी के तहत सर्वाधिक जन भागीदारी करने वाली 5 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायकों और 10 सफाई कर्मचारियों, विकासखंड बढ़पुर, कमालगंज और शमशाबाद के खंड प्रेरक और विकासखंड राजेपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजीत पाठक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारीगणों, पंचायत सहायकों और सफाई कर्मचारियों को एक-एक टोपी उपलब्ध कराई गई। सफाई कर्मचारियों को टोपी के अतिरिक्त एक शर्ट भी प्रदान की गयी। समारोह में आये जनप्रतिनिधियों को साल और मोमेंटो को देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को भी शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विकास भवन सभागार में भी आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के आइकॉन सुरेन्द्र पांडे को मोमेंटो एवं एक साल प्रदान कर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने वाले सफाई कर्मचारी हुए सम्मानित

फरूर्खाबाद । स्वच्छता ही सेवा 2024 के समापन पर गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक भोजपुर,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की गरिमा में उपस्थित में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 01 अगस्त 2024 तक ग्राम पंचायत में चिन्हित "स्वच्छता लक्षित इकाई' ( सी टी यू ) के ट्रांसफार्मेशन और स्वच्छता की भागीदारी के तहत सर्वाधिक जन भागीदारी करने वाली 5 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायकों और 10 सफाई कर्मचारियों, विकासखंड बढ़पुर, कमालगंज और शमशाबाद के खंड प्रेरक और विकासखंड राजेपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजीत पाठक को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान, जिला स्तरीय अधिकारीगणों, पंचायत सहायकों और सफाई कर्मचारियों को एक-एक टोपी उपलब्ध कराई गई। सफाई कर्मचारियों को टोपी के अतिरिक्त एक शर्ट भी प्रदान की गयी। समारोह में आये जनप्रतिनिधियों को साल और मोमेंटो को देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अपर जिला अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को भी शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व विकास भवन सभागार में भी आयोजित समारोह में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा के आइकॉन सुरेन्द्र पांडे को मोमेंटो एवं एक साल प्रदान कर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।