मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने की खबरें पूरी तरह से झूठी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर हैं. शमी को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी. वह फिलहाल बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. इसी बीच खबर आई है कि वह एक बार फिर चोटिल हो गए हैं. उनका घुटना सूज गया है. इससे मोहम्मद शमी की वापसी में देरी हो सकती है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शमी इस साल के अंत में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से भी चूक सकते हैं. ऐसी खबरों पर अब शमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
गलत अफवाह के खिलाफ शमी का पोस्ट
फरवरी में हुई सर्जरी के बाद से ही शमी टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि शमी को ठीक होने में अब ज्यादा समय लगने वाला है. उन्हें करीब 6 से 8 सप्ताह तक का समय लग सकता है. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब महज 2 महीने का समय रह गया है. ऐसे में इस अहम सीरीज में उनके खेलने की उम्मीद काफी कम है. लेकिन मोहम्मद शमी ने इस सब खबरों को खारीज कर दिया है
मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को ऐसी खबरों पर ध्यान ना देने के लिए कहा है. मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं. मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक सूत्रों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें. कृपया रुकें और ऐसी फर्जी, फर्जी, फर्जी खबरें न फैलाएं.’
Oct 03 2024, 13:18