पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव: बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान,जाने वजह
बाबर आजम अब वनडे और T20I में पाकिस्तान के कप्तान नहीं होंगे. उन्होंने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. ये दूसरी बार है जब बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने की जानकारी बाबर आजम ने आधी रात सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. बाबर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला इसलिए लिया है ताकि वो अपनी बल्लेबाजी और खेल पर फोकस कर सकें. उन्होंने कहा की बतौर खिलाड़ी वो टीम के लिए अपना योगदान देते रहेंगे.
दूसरी बार छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी
बाबर आजम ने वैसे पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन, फिर PCB ने इस साल अप्रैल में उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बनाए रखने का फैसला किया था. बाबर की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने इस साल का T20 वर्ल्ड कप भी खेला था. अब बाबर आजम ने पूरी तरह से पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है.
सोशल मीडिया के जरिए किया फैसले का ऐलान
बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने के फैसले का ऐलान सोशल मीडिया पर किया, जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि वो ये फैसला क्यों ले रहे हैं. बाबर आजम ने फैंस के नाम अपने संदेश में लिखा कि मैंने तत्काल प्रभाव से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. मेरे लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लीड करना सम्मान की बात रही है. कप्तानी से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. लेकिन, अब मुझे लगता है कि मेरे लिए कप्तानी छोड़ने का सही वक्त है.
इस वजह से कप्तानी छोड़ने का किया फैसला
बाबर आजम ने आगे कप्तानी छोड़ने की वजहों के बारे में भी बताया. उन्होंने लिखा कि वो अब अपनी बल्लेबाजी और खेल पर फोकस करना चाहते हैं. और, इसके लिए उन्होंने कप्तानी से हटने का मन बनाया है. उन्होंने फैंस से कहा कि अब वो कप्तान नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए अपना योगदान देना चाहते हैं.
बाबर ने आधी रात में किया ऐलान
बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने का ऐलान आधी रात में किया. जिस वक्त उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की, उस वक्त भारत में रात के 12 से ज्यादा बज चुके थे. फिलहाल तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें कप्तानी शान मसूद करेंगे. लेकिन, बाबर आजम के इस्तीफे के बाद अब PCB के सामने बड़ा सवाल ये पैदा हो गया है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में अगला कप्तान कौन होगा?
Oct 02 2024, 16:16