संजय मांजरेकर ने विराट-रोहित की फॉर्म पर उठाए सवाल, बीसीसीआई पर किया हमला
कानपुर टेस्ट से पहले संजय मांजरेकर ने एक ऐसी बात कही है जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ सकता है. संजय मांजरेकर ने बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया कि विराट-रोहित को दूसरे खिलाड़ियों से अलग तवज्जो मिलती है और ये टीम इंडिया के लिए कतई अच्छा नहीं है. मांजरेकर के मुताबिक, भारतीय टीम में कुछ स्टार खिलाड़ियों को उनकी छवि के अनुसार ‘स्पेशल ट्रीटमेंट’ देना बीसीसीआई की एक बड़ी समस्या है और ये लंबे समय से चली आ रही है.
विराट-रोहित पर क्या बोले?
संजय मांजरेकर ने क्रिकइंफो पर कहा है कि विराट और रोहित का दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना भारतीय क्रिकेट लिए अच्छा नहीं है, ना ही उन दोनों के लिए अच्छा है. चेन्नई टेस्ट में दोनों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मांजरेकर ने आगे कहा कि अगर रोहित और विराट घरेलू मैच में रेड बॉल क्रिकेट में थोड़ा समय बिताते तो चीजें थोड़ी अलग हो सकती थीं.
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि दोनों खिलाड़ियों की क्षमता पर शक नहीं किया सकता है और जल्द ही वो बाउंस बैक करेंगे. भारतीय टीम के दिग्ग्ज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था. उन्हें भी दलीप ट्रॉफी खेलने से छूट मिली थी लेकिन उन्हें लेकर मांजरेकर ने उन्हें लेकर कुछ नहीं कहा है.
बीसीसीआई पर साधा निशाना
दलीप ट्रॉफी में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इसमें में केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे कई बड़े नाम शामिल थे. हालांकि, टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को इससे छूट दे दिया गया था. इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कि खिलाड़ियों के कद और प्रतिष्ठा के आधार पर उनके साथ अलग-अलग व्यवहार करने का आरोप लगाया.
मांजरेकर के मुताबिक बोर्ड को खिलाड़ियों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए और भारतीय क्रिकेट के हक में जो अच्छा हो, उसके हिसाब से फैसले लेने चाहिए. मांजरेकर ने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों को उनके दर्जे के हिसाब विशेष सुविधा देने की लंबे समय से समस्या रही है. इससे उस खिलाड़ी को ही नुकसान पहुंचता है.
कैसा रहा प्रदर्शन?
संजय मांजरेकर बीसीसीआई पर सारे सवाल विराट कोहली और रोहित शर्मा के लंबे समय तक रेड बॉल क्रिकेट से दूर रहने के बाद चेन्नई टेस्ट में फेल हो जाने पर उठाए हैं. विराट ने करीब 9 महीने पहले जनवरी में टेस्ट मैच खेला था. वो बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 6 और दूसरी में 17 रन बना पाए थे.
रोहित 6 महीने पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में महज 5 रन बना सके थे.
दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह भी इंग्लैंड सीरीज के बाद अब टेस्ट में लौटे थे लेकिन वो उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में कामयाब रहे.
Sep 26 2024, 09:48