आमस के बुधौल में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह उपस्वास्थ्य केंद्र में उद्धघाटन के बाद भी सेवा थप
आमस के बुधौल में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह उपस्वास्थ्य केंद्र में उद्धघाटन के बाद भी सेवा थप


आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र के बुधौल में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सह उपस्वास्थ्य केंद्र को छः सितंबर को उद्धघाटन बहुत धूम धाम से माननीय शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल के कार्य कलमो से किया गया था।लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई सेवा शुरू नहीं किया गया है।ग्रामीण सोनू यादव,वार्ड पति पिंटू कुमार सिन्हा ने बताया की उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगो में बहुत खुशी थी लेकिन उद्धघाटन के बाद कोई सेवा नहीं शुरू होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।वहीं आमस चिकित्सा प्रभारी महेश कुमार ने बताया की बिल्डिंग का काम पूरा नहीं होने के कारण ठिकेदार पिल्डिंग को अभी मेरा हैंड ओवर नहीं किया है।जैसे ही ठिकेदार बिल्डिंग को हैंड ओवर कर देता है वहां सेवा शुरू कर दिया जाएगा।लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह की अगर बिल्डिन का काम पूरा नहीं हुआ है तो बिल्डिंग में काम भी अभी नहीं चल रहा है। और दिन भर ताला लटका रहता हैं।आखिर कब तक सेवा शुरू किया जाएगा की बिल्डीन के काम अधूरा के वजह से यह उपस्वास्थ्य केंद्र शोभा के केंद्र ही बना रहेगा।

रिपोर्टर:-धनंजय कुमार यादव
तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े कंटेनर में मारी टक्कर,चालक जख्मी
तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े कंटेनर में मारी टक्कर,चालक जख्मी आमस :-आमस थाना क्षेत्र के सिमरी नहर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने होटल के पास खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी ।उसके बाद कुछ दूर जाकर ट्रक भी पलटी खा गई।ग्रामीणों ने बताया की शनिवार की सुबह करीब चार बजे ड्राइवर को आंख झपकने के कारण तेज रफ्तार ट्रक ने होटल के पास खड़े कंटेनर में धक्का मार दी। जिसके बाद पास में ही पलटी खा गई। ट्रक औरंगाबाद की ओर से बंगाल जा रही थी उसी दौरान यह घटना घटी हैं।




रिपोर्टर:-धनंजय कुमार यादव
अजय हत्या कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल
अजय हत्या कांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

आमस:-आमस थाना क्षेत्र के बाघमरवा गांव के एक युवक का शव तीन दिन पूर्व एक कुआं से बरामद हुआ था। उस मामले का शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने खुलासा करते बताया की 17 सितंबर को आमस थाना क्षेत्र के बघमरवा गांव के एक युवक अजय सिंह भोक्ता को हत्या कर साक्ष्य छुपाने को लेकर उसके शव कुआं में फेक दिया गया था।जिसे ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया था ,सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम करवाकर कर परिवार को शौप दिया गया था।अजय हत्या कांड में मुख्य आरोपी आमस थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र मुकेश सिंह एवं मृतक की बहन अनिता कुमारी को बनाया गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।बताया जाता है की मृतक के बहन अनिता कुमारी कुछ महीनों से मुकेश सिंह से प्रेम करती थी।जिसका मृतक अजय सिंह भोक्ता विरोध करता था।उसी को लेकर मृतक के बहन अनिता ने अपने प्रेमी मुकेश सिंह के साथ मिलकर हत्या कर दिया है।हत्या करने के बाद घर वाले को भी जाकर बताई की अजय भईया को मुकेश सिंह ने मारकर कुआं में डाल दिया है।


रिपोर्टर:-धनंजय कुमार
प्रेम प्रसंग में भाई को विरोध करना पड़ा भारी,प्रेमी साथ मिलकर बहन ने भाई को की हत्या
प्रेम प्रसंग में भाई को विरोध करना पड़ा भारी,प्रेमी साथ मिलकर बहन ने भाई को किया हत्या



आमस:- जिले के आमस थाना क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत बाघमरवा गांव के एक युवक को हत्या कर साक्ष्य छुपाने को उद्देश्य से शव को कुआं में फेकने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक के पत्नी रीना कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत की है जिसमे बताया गया है की 17 सितंबर को करीब सात बजे मेरी ननद अनिता कुमारी घर आकर बताई की सिमरी गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र मुकेश सिंह ने अजय भईया को मारकर कुआं में डाल दिया है।जिसका जानकारी मिलते ही हम सभी परिवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से अपने पति अजय सिंह भोक्ता के शव को कुआं से बाहर निकाल कर आमस पुलिस को सूचना दिया।जहां आमस पुलिस ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। मृतक के पत्नी रीना कुमारी ने बताई की मेरी ननद को मुकेश सिंह से कुछ महीनो से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका मेरे पति विरोध करते थे उसी को लेकर मुखेश सिंह ने मेरी ननद के साथ मिलकर मेरे पति को हत्या कर कुआं में फेक दिया दिया गया है।
दस सूत्री मांग को लेकर जीविका दीदियों ने गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
दस सूत्री मांग को लेकर जीविका दीदियों ने गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


आमस:-प्रखंड क्षेत्र के बुधौल स्थित जीविका कार्यालय में मंगलवार को जीविका दीदियों ने प्रदर्शन करते हुए सीएलएफ अध्यक्ष को अपने दस सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा।और अपने मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।रामपुर पंचायत के जीविका अध्यक्ष अमरेश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार ने बताया की हमलोग सभी सर्वसहमति से सीएलएफ अध्यक्ष दीदी को दस सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और सभी हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।जब तक हमलोग का मांग पूरी नहीं होती तब तक हरताल जारी रहेगा।दस सूत्री मांग में 1.जीविका कैंडरो को बीस हजार वेतन लागू हो।2.सुरक्षा के साथ साथ पांच लाख के दुर्घटना बीमा हो।3. पोषक के साथ साथ पहचान पत्र मिले।4.सभी जीविका कैंडरो को मेडिकल कलेम एवं पीएफ लागू हो।5.सभी जीविका कैंडरों को सरकारी छुट्टी लागू हो।6.सीएलएफ vo एवं समूहों से मानदेय लेना बंद हो एवं कैंडरो को 60 साल का पदस्थापित हो।7.सीएलएफ vo एवं समूहों के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष को 5000 मानदेय हो।8.असहाय महिलाओं को लोन माफ़ हो।9.पूरे बिहार में समय शिक्षा लागू हो।10.सभी गरीब परिवार के लिए बेहतर चिकित्सा का समुचित व्यवस्था हो।इस दौरान जीविका दीदियों ने हमारी मांगे पूरी करो,दो हजार में दम नहीं बीस हजार से कम नहीं के नारा भी लगाए।इस मौके पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू,नागेंद्र शर्मा,सचिव संजय कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष बबिता देवी,उदय प्रसाद,रिंकू कुमारी,सुभद्रा कुमारी,दीपा देवी,सुदर्शन कुमार चक्रवती सहित सैकड़ों जीविका दीदियों उपस्थित थीं।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने झरी मोड़ के पास से शराब से लदे ऑटो किया जब्त,धंधेबाज गिरफ्तार
आमस पुलिस ने झरी मोड़ के पास से शराब से लदे ऑटो किया जब्त,धंधेबाज गिरफ्तार



आमस:- थाने के पुलिस ने शनिवार को झरी मोड़ के पास से एक ऑटो से शराब तस्करी के लिए जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की झरी मोड़ के रास्ते एक काला पीला ऑटो से शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते पुलिस ने उक्त स्थान पहुंच एक ऑटो को तलाशी लिया।जहां ड्राइवर सीट के नीचे 50 लीटर महुआ शराब रखा पाया गया।जिसके बाद शराब एवं ऑटो को जब्त करते हुए धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान झरी गांव निवासी ननकु यादव के 29 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया गया है।



रिपोर्टर:-धनंजय कुमार यादव
ग्रामीणों ने स्कूल में चल रहे शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप
ग्रामीणों ने स्कूल में चल रहे शौचालय निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप


आमस:-प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत मझौलिया टू गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में हो रहे शौचालय निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है।ग्रामीण राजेंद्र यादव,दिलीप साव,योगेंद्र यादव,प्रमोद यादव,अमीन चौधरी,कपिल यादव,रामप्रवेश यादव,रामाशीष यादव,रविंद्र यादव ने बताया की यहां विद्यालय हो रहे शौचालय निर्माण में ईट,बालू घटिया किस्म का लगाया जा रहा है।इससे संबंधित ठिकेदार से बोलने पर सुधार करने के बजाए उल्टा हमलोग को ही धमकी दे रहा है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला काटकर नगदी समेत लाखों की सामग्री की चोरी
आमस:- आमस थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव में शनिवार के रात्रि अज्ञात चोरों ने किराना दुकान को निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों के समान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।दुकानदार उपेंद्र पाल ने बताया की मैं अपना दुकान शनिवार की शाम बंद कर घर चला गया था।जब रविवार की सुबह करीब छः बजे दुकान खोलने गए तो अपने दुकान का सभी ताला तोड़ा हुआ पाया और सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ा हुआ और सभी समान चोरी किया गया एवं बिखरे हुए पाए जिसके बाद मैं 112 पर कॉल कर आमस पुलिस को सूचना दिया तो आमस थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दुकान को जांच किए।जिसमे मेरा पचास हजार नगदी सहित किराना सामग्री का चोरी किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की आमस थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव के दुकान में चारी होने का आवेदन दिया गया है।जिसे जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ आगे की करवाई की जाएगी।



रिपोर्टर:-धनंजय कुमार यादव
बुधौल में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का विधायिका मंजू अग्रवाल ने फीता काट कर की उद्धघाटन
आमस:- जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत बुधौल में शुक्रवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल एवं आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने फीता काट कर उद्धघाटन किया।इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कही इस सेंटर खुलने लोगो को इलाज करवाने के लिए दूर के हॉस्पिटल में नही जाने पड़ेगा।वहीं प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने कहा इस सेंटर को खुलने से दर्जनों गांव के लोगो को इलाज करवाने के लिए कहीं भटकने नहीं पड़ेगा।इस मौके पर बीडीओ,प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश कुमार,मुखिया महेंद्र पासवान,कृष्ण यादव,कृष्णमुरारी यादव,सरपंच राजकुमार गहलौत,राजेश प्रकाश,बिरेंद्र यादव,धनंजय सिंह एवं सभी वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर:-धनंजय कुमार यादव
आमस प्रखंड क्षेत्र धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

गया/आमस: जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। गुरुवार को महान शिक्षाविद व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

इस दौरान भास्कर कोचिंग सेंटर रेगनिया के प्रांगण में छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया।इस दौरान मौलिक अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष करण राज ठाकुर ने छात्र छात्राओं को कहा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन संघर्षों से भरा था।उन्होंने ने कहा गुरु का स्थान सबसे ऊपर माना गया है।

गुरु ही हमे सत्य और असत्य के भेद बताकर जीवन जीने का कला सीखते है।भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा स्थान दिया गया है।सहित सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संघर्षों से अवगत करवाया।इस मौके पर शिक्षक कवि सर,पिंटू सर सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं उपस्थित थें।

रिपोर्टर:.धनंजय कुमार यादव