अतरौलिया थाना क्षेत्र के दूराजपुर गांव में हल्का लेखपाल,राजस्व निरीक्षक की मनमानी आई सामने सीधा सरकारी चकमार्ग को किया तिरछा कर पैमाइश,










आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के दूराजपुर गांव में चकमार्ग संख्या 166, 167 ,168, की पैमाइस   हल्का लेखपाल द्वारा एसडीएम के आदेश के से की गई वहीं पीड़ित 98 वर्षीय बुजुर्ग देवी प्रसाद पाठक ने बताया कि चकमार्ग कागज में बिल्कुल सीधा है ।जिसको लेखपाल ने अपने रिपोर्ट में तिरछा दिखाया है इस इस संबंध में जब लेखपाल से पूछताछ की गई तो लेखपाल ने कुछ बताने से इनकार किया। वहीं पीड़ित का कहना है कि लगभग 20 कड़ी जमीन छोड़कर नापी की गई ।जब लेखपाल से पूछा गया कि यह जमीन किसकी है तो लेखपाल राकेश अग्रहरि राजस्व निरीक्षक किशोर कुमार ने बताने से इनकार कर दिया ।पीड़ित ने बताया कि विपक्षी महिला होने के साथ-साथ दबंग झगडा करती है इसलिए परेशान करती रहती है वही पीड़ित ने बताया कि हल्का लेखपाल की चर्चा क्षेत्र में तरह-तरह की बनी हुई है जो अपने कारनामों से मशहूर हैं। पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ संबंधित अधिकारियों से अभिलंब कार्रवाई करने की मांग की है।
बूढ़नपुर नगर पंचायत में स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया आयोजन,










बूढ़नपुर नगर पंचायत अध्यक्ष मंशा राम की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया इस अभियान के तहत संचारी रोगों पर नियंत्रण के साथ-साथ नगर पंचायत एवं उसके आसपास सभी बाजरो एवं वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत अध्यक्ष ने खुद ही अपने स्वच्छता कर्मियों के साथ शपथ लिया कि हम ना गंदगी करेंगे ना अपने क्षेत्र को गंदा होने देंगे स्वच्छता ही हमारा उद्देश्य है हमें अपने नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत की तरह से साफ सुथरा रखना है साथ ही उन्होंने नगर पंचायत के लोगों से अपील की स्वच्छता की इस मुहिम में हिस्सा लेकर के अपने नगर पंचायत को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाएं तभी जाकर के हमारा देश स्वच्छ और साफ सुथरा होगा और हम बीमारियों से लड़ सकेंगे गंदगी और कूड़े करकट के डेर के चलते अनेक तरह की बीमारियां फैल रही हैं हमारा पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है हमें अपने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई की अत्यंत आवश्यकता है जिसको लेकर के देश व प्रदेश की सरकार 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चला करके सभी नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत को एक अभियान के साथ जोड़ते हुए साफ सुथरा किया जा रहा है समाजसेवी गुडलक सिंह ने बताया कि स्वच्छता के इस पखवाड़े में हम अपने आसपास और अपने विद्यालय से लेकर के सरकारी कार्यालय एवं मलिन बस्तियों की सफाई पर जोर देंगे साथ ही उन्हें भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे इस अवसर पर मौसम राजभर अविनाश पाठक संजय शर्मा सहित अनेक लोग ने हिस्सा लिया
अतरौलिया मे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुचा मृतक का शव, ग्रामीणों ने काटा बवाल,









अतरौलिया आजमगढ़। अतरौलिया कस्बे में सप्ताह भर पहले कार से कुचलकर घायल युवक की मौत के बवाल हो गया। आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया। उसके घर के बाहर खड़ी तीन बाइकें तोड़ डालीं। एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। आरोपी के घर पर पथराव कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही चार थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। दो समुदायों के बीच का मामला होने से कस्बे में तनाव है। घटना के चलते आजमगढ़-अयोध्या मार्ग देर रात तक बाधित रहा। एसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने में लगे रहे। अतरौलिया कस्बे के खानपुर फतेह मोहल्ला निवासी तेरस सोनकर और सदर बजार मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश चौरसिया छह सितंबर की शाम बाजार में टहल रहे थे। इस दौरान खानपुर फतेह मोहल्ला निवासी मोहम्मद दाउद ने दोनों पर कार चढ़ा दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेरस सोनकर के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। गंभीर रूप से घायल तेरस सोनकर को मड़या स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित हो गए। अस्पताल के सामने जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। कड़ी सुरक्षा के बीच शव को मंडलीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। उधर, मौत की सूचना मिलते ही अतरौलिया में बवाल शुरू हो गया।सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। आरोपी के घर में घुसने का प्रयास किया। सफल न होने पर तोड़फोड़ और पथराव शुरू कर दिया। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि स्थानीय लोग आरोपी का मकान ढहाने की मांग कर कर रहे हैं। राजस्व टीम जांच करेगी। अवैध निर्माण होने पर कार्रवाई होगी।देर रात गहमागहमी, डटे रहे अफसर अतरौलिया कस्बे में बवाल की सूचना मिलते ही सीओ बूढ़नपुर किरनपाल सिंह मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र सिंह के साथ ही कप्तानगंज, अहरौला और महराजगंज की फोर्स को तैनात किया है। इसके साथ ही एक प्लाटून पीएसी भी भेजी गई है। देर रात तक मौके पर गहमागहमी रही। पुलिस और आक्रोशित लोगों में नोकझोंक होती रही। एसडीएम बूढ़नपुर पंकज कुमार दीक्षित भी मौके पर जमे रहे। लोगों ने बताया कि मनबढ़ आरोपी दाऊद पर पहले से ही कई मुकदमे कायम है। आरोपी दाऊद ने हत्या की नीयत से कार से तेरस सोनकर को कुचला।परिजनों का आरोप है आरोपी दाउद ने हत्या करने की नीयत से 6 सितंबर को तेरस सोनकर को कार से कुचल दिया। उस पर कई बार कार चढ़ा दी। घटना के दिन से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश था। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपी के घर की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई। तनाव को देखते हुए घटना के दिन से ही कस्बे में पीएसी तैनात है।
कप्तानगंज पुलिस की मजबूरी आई सामने मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस नहीं कर रही अपराधियों की तलाश पीड़ित लगा रहे थाने तहसील का चक्कर,
आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के जलालपुर जगनंदन पट्टी गांव निवासी सालिक राम यादव पुत्र स्वर्गीय फूलचंद यादव ने बताया है कि मेरा बेटा पवन कुमार 28 वर्ष जो अभियुक्त गण के बहकावे में आकर 17 जून 2021 से घर से कहीं गायब हो गया ।इसके संबंध में कप्तानगंज थाने पर गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं पीड़ित का कहना है। पीड़ित के पड़ोसी श्यामदेव विश्वकर्मा प्रमोद विनोद ,उमेश, द्वारा प्रार्थी के पुत्र की हत्या कर कर लाश को गायब कर दिया गया है। प्रार्थी का कहना है कि 28 जून 2024 को मुकदमा अपराध संख्या 176 बात 2024 धारा 3064 आईपीसी बनाम श्यामदेव विश्वकर्मा प्रमोद विनोद उमेश थाना कप्तानगंज में पंजीकृत कराया गया काफी समय बीत जाने के बाद पीड़ित ने बताया कि हाल ही की घटना है 29 अगस्त 2024 को विपक्षियों द्वारा मेरे पालतू जानवर को घर में घुसकर चोरी करवा दिया गया ।इस संबंध में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई न जाने कप्तानगंज पुलिस की क्या मजबूरी है इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा थाने तहसील का चक्कर लगाया जा रहा है ।लेकिन मेरे साथ न्याय नहीं हो रहा है ।कई बार पुलिस अधीक्षक से लेकर संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित ने बताया कि अब मैं पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री दरबार जाऊंगा और शिकायत करूंगा पीड़ित ने जिले वरिष्ठ संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है अभिलंब दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कप्तानगंज पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज पर अंकित राय पुत्र राम अचल राय निवासी मई खरगपुर थाना गंभीरपुर द्वारा सूचना दी गई की वादी की बहन दीक्षा राय को उसके ससुराल वाले चाचा ,ससुर व चचेरी सास के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। जिससे छुब्ध होकर फांसी लगा ली ।इसके संबंध में कप्तानगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा की विवेचना क्षेत्रा धिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह के द्वारा की जा रही थी ।विवेचना के दौरान डीपी एक्ट को लोप किया गया तथा एक धारा की बढ़ोतरी की गई मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाल द्वारा हमाराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में नाम आए नाम अभियुक्त प्रभात राय श्रीनाथ राय को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छाता का पूरा अंडरपास के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया।
अतरौलिया की छितौनी बाजार में दो दिवसीय जांच शिविर का हुआ आयोजन हजारों की संख्या में लोगों की की गई मुफ्त जांच
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी बाजार में लाल पैथोलॉजी द्वारा दो दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां जांच शिविर में हजारों की हजारों की हजारों संख्या में दूर-दूर से लोग जांच करने आए। वहीं शिविर के आयोजक सुशील पांडे ने बताया कि हर व्यक्ति से यह बताया जाता है कि 1 साल में एक बार अपने शरीर की पूरी जांच अवश्य करा ले ताकि यह पता चल जाए कि कहीं आपको कोई गंभीर बीमारी तो नहीं हो रही है। जो जांच नहीं लोग करते हैं तो कभी ना कभी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं। इस शिविर में लोगों की निशुल्क जांच की जा रही है । 24 घंटे के अंदर उनका रिपोर्ट दे दी जा रही है यह जांच प्रत्येक वर्ष कराई जाती है।
स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली स्वच्छता ही जीवन का मूल मंत्र है :

आजमगढ़ । विकास खंड कोयलसा मुख्यालय पर शनिवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अमरजीत सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व और प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। जिले में 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शनिवार को कोयलसा विकासखंड कार्यालय से स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता रैली निकाली गई। एडीओ (पंचायत) अमरजीत सिंह के नेतृत्व में यह स्वच्छता रैली ब्लॉक कार्यालय से चलकर बूढ़नपुर चौराहे तक पहुंची। खंड विकास अधिकारी सागर सिंह ने कहा गांव, कस्बा, गली को स्वच्छ रखकर हम स्वस्थ रह सकते हैं, स्वच्छता ही जीवन का मूल मंत्र है। प्लास्टिक के कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन में जहर घोल रहा है। हम सभी पॉलिथीन का प्रयोग करना बंद करें, इसके लिए शपथ लें और गांव गली मोहल्ले को स्वच्छ रखें। एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह ने कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए हम सभी को स्वच्छता पर विशेष बल देने की जरूरत है। कूड़े कचरे को इधर-उधर न फेकें जिससे गली मोहल्ले में गंदगी फैले। गांवों को शौच मुक्त बनाने के लिए शौचालय का ही प्रयोग करें बाहर खुले में इधर-उधर शौच न करें, जिससे स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना साकार हो सके। इस अवसर पर सचिव देवेंद्र तिवारी, राजेश कुमार यादव, अभिषेक मिश्रा, आलोक यादव, धनंजय यादव, आलोक कुमार, गौरव सिंह, पूजा यादव, सभाराम वर्मा, केशव यादव आदि मौजूद रहे।
अमारी गांव में चक मार्ग पर कई वर्षों से एक ही व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा बूढनपुर तहसील क्षेत्र के अमारी गांव में चक मार्ग पर पक्का मकान बनाकर मार
बता दें कि अमारी गांव के रामजीत चौहान द्वारा गांव के मुख्‍य मार्ग पर पक्‍का मकान बना लिया गया है। जिससे गांव का मार्ग अवरूद्ध हो गया है। जब कि अमारी गांव के विकास चौहान ने इसकी शिकायत तहसील बूढ़नपुर के आला अधिकारियो से की थी। किन्‍तु १० वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक अमारी गांव का मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध बना हुआ है। बताते चलें कि वर्ष २०१४ में जब चक मार्ग से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो विकास चौहान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। और अथक परिश्रम से ४ साल बाद वर्ष २०१८ मे चकमार्ग से पक्‍का मकान हटाने का फैसला जनहित में सुनाया गया। और जिसकी नोटिस बूढ़नपुर तहसीलदार को भेजी गयी। नतीजन बूढ़नपुर तहसील प्रशासन द्वारा २७ लाख का जुर्माना रामजीत चौहान के उपर लगा दिया गया। और तहसील प्रशासन द्वारा जल्‍द से जल्‍द चकमार्ग खाली कराने की बात कही गयी। किन्‍तु १० वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक चकमार्ग से पक्‍का मकान नहीं हटाया गया। और पीडि़त अधिकारियों के यहां न्याय की गुहार लगा रहा है मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित ने क्या कुछ कहा आप भी सुनिए बाइट- विकास चौहान
ब्लाक में कृषि मेले का किया गया आयोजन, किसानों को किया गया जगरूक,















बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा में आज कृषि मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर दो लालचंद वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक लदौरा ने कार्यक्रम का विधवा शुभारंभ किया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश व प्रदेश की सरकार किसने की आय को दुगना करना चाहती है जिसको लेकर के सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चला करके किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है सब्सिडी के माध्यम से किसानों को उत्तम बीज व खाद उपलब्ध कराई जा रही है विशिष्ट अतिथि वेदव्यास सिंह ने बताया कि धान में अगर खैरा रोग है तो उसकी रोकथाम के लिए जिंक और यूरिया डालने से खैरा रोग समाप्त हो जाएगा इस बार बारिश कम होने के कारण धान में पीलापन और खैरा रोग देखने को मिल रहा है किसान भाइयों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है वह अपने नजदीकी समिति से जिंक और यूरिया लेकर के अपने खेत में छिड़काव कर दे। अध्यक्षता मंडलेश राव सहायक विकास अधिकारी ने की उन्होंने बताया कि मेले में किसानों के लिए 50% सब्सिडी पर छिड़काव मशीन किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए 50% अनुदान पर बाखार नैनो यूरिया खाद डीएपी खाद सहित अनेक उर्वरक उपलब्ध है। मेले में किसानों से ज्यादा समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया। किसानों का आरोप है कि कोयलसा ब्लॉक में किसान मेले में इसकी सूचना किसानों को नहीं दी जाती है बाहर से भीड़ बुलाकर के कुछ चिन्हित लोगों को ही लाभ पहुंचाया जाता है नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि ब्लॉक कोयलसा के कर्मचारी कुछ चिन्हित व परिचित लोगों को लाभ दिया जा रहा है । इस मौके पर रमाकांत यादव चंद्रशेखर राजमान यादव बजरंगी लाल अशोक कुमार प्रमोद कुमार सिंह अभिषेक मौर्य डॉक्टर एमपी गौतम वासुदेव यादव जयप्रकाश राय सहित उपस्थित रहे
ग्राम प्रधान की मनमानी आई सामने 500 मी आरसीसी पर ग्रामीण पानी में चलकर जाते हैं घर आईसीसी पर हुआ जल जमाव नहीं दे रहे शिकायत पर ग्राम प्रधान ध्या
आजमगढ़ जिले के विकासखंड कोयलसा के मठगोविंद गांव में 500 मीटर आरसीसी का निर्माण 10 वर्ष पहले लाखों लाख रुपया विधायक नीति डॉक्टर संग्राम यादव,विधायक अतरौलिया के निधि से हुआ है ।गांव में जाने के लिए मात्र एक ही रास्ता है। वही गांव वालों का कहना है कि ग्राम समाज के तीन गड्ढे हैं जिस पर ग्राम प्रधान के सह से दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। सरकारी नाली जो पटकर खराब हो गई है । जो पहले बनी थी। आरसीसी मार्ग पर जल जमाव हो गया है लोगों का आना-जाना दुर्लभ हो गया है। गांव के ग्राम प्रधान सरिता यादव जो कई वर्षों से ग्राम प्रधान लगातार हो रही हैं। ग्राम प्रधान से जब शिकायत की गई तो ग्राम प्रधान कहते हैं कि मुझे किसी के समस्या से कोई लेना-देना नहीं है। जबकि ग्राम प्रधान भी इसी रास्ते से जाते हैं। वही इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा खंड विकास अधिकारी को शिकायत दी गई है वहीं ग्रामीणों का कहना है। कि ग्राम प्रधान के इस रवैया से हम लोग दुखी हैं इस आरसीसी से जो लोग जाते हैं बड़े बुजुर्ग बच्चे गिरते पड़ते रहते हैं। छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाना दुर्लभ हो गया है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कोयलसा सागर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मामले की जांच कर जल्द ही जल्द कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा इस मौके पर उदयभान यादव, रमेश यादव ,धर्मेंद्र यादव, अमरजीत, बृजराज, शेषनाथ, ओमकार, सत्यदेव उपेंद्र ,चंद्रभान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।